[Latest] 2 Line Desh Bhakti Status, Shayari in Hindi

2 Line Desh Bhakti Status - हैलो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में देशभक्ति व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टेटस के लिए देशभक्ति दो लाइन शायरी का एक अच्छा संग्रह, व्हाट्सएप और फेसबुक के लिए देशभक्ति शायरी लेकर आये है। ऊम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयेगी।

Read Also -

Indian Army Status Video Download

Indian Army Girls Status Videos Download

Indian Army Status, Shayari in Hindi

[Latest] Desh Bhakti Status Shayari in Hindi Download

2 Line Desh Bhakti Status Shayari in Hindi

Desh Bhakti Status Shayari in Hindi 2 Line

वतन की खाक को चंदन समझकर सर पे रखतें है

कब्र में भी खाके वतन कफन पे रखते हैं


वतन की सर बुलंदी में, हमारा नाम हो शामिल

गुजरते रहना है हमको, सदा ऐसे मुकामो से


भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले


आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है

खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है


आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं

तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं


न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं


अनेकता में एकता ही इस देश की शान है

इसीलिए मेरा भारत महान है\


शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले

वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा


वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है

मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं

 2 Line Desh Bhakti Shayari For Facebook

मन को खुद ही मगन कर लो

कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो


वतन की आबरू का पास देखें कौन करता है

सुना है आज मक़तल में हमारा इम्तिहाँ होगा


शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे

भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे


अनेकता में एकता ही इस देश की शान है

इसीलिए मेरा भारत महान है


शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले

वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा


चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा

यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में


चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो

लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो


पगली तेरी याद तो बहुत आती है

मगर वतन की मोहब्बत में दम ज्यादा है


फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती

ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती


गुमनाम बहुत हैं आज भी वतन पर जान देने वाले

कुछ लोग वतन को कोस कर मशहूर हुए जा रहे हैं


अब दो ही बात होगी, मुहब्बत से पहले माँ

और माँ से पहले वतन की बात होगी


सीने में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ

दुश्मन की साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ

 2 Line Desh Bhakti Shayari For Whatsapp

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं

तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं


न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं


अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं


जो भरा नही है भावों से, जिसमे बहती रसधार नही

वो हृदय नही है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं


हमें पसंद नहीं जंग में भी मक्कारी

जिसे निशाने पे रक्खें बता के रखते हैं


सो गये जो ओढ़ तिरंगा भारत माँ की गोद मे

होंगे ऐसे वीर पैदा फिर से माँ की कोख में


चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो

लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो


फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोचकर

के जो शहीदों का बहा वो खून मेरी नींद के लिए था


आजाद, भगत सिंह जैसे इस देश में जन्में वीर यहाँ

कुर्बानी की इनकी गाथाएं गाता है ये सारा जहाँ


सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है


वतन की सर बुलंदी में, हमारा नाम हो शामिल

गुजरते रहना है हमको, सदा ऐसे मुकामो से


भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले


आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है

खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है

 2 Line Desh Bhakti Shayari In Hindi

जो भरा नही है भावों से, जिसमे बहती रसधार नही

वो हृदय नही है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं


हमें पसंद नहीं जंग में भी मक्कारी

जिसे निशाने पे रक्खें बता के रखते हैं


सो गये जो ओढ़ तिरंगा भारत माँ की गोद मे

होंगे ऐसे वीर पैदा फिर से माँ की कोख में


फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोचकर

के जो शहीदों का बहा वो खून मेरी नींद के लिए था


यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी

और पूजे न गए वीर, तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी


दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी


जलते भी गये कहते भी गये आजादी के परवाने

जीना तो उसी का जीना है, जो मरना वतन पर जाने


मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है

देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है


अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं


आजाद, भगत सिंह जैसे इस देश में जन्में वीर यहाँ

कुर्बानी की इनकी गाथाएं गाता है ये सारा जहाँ


मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है

देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है

Famous 2 Line Desh Bhakti Shayari

सीने में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ

दुश्मन की साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ


चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा

यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में


मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ

जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ


जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को


चलो चलते हैं मिलजुल कर वतन पर जान देते हैं

बहुत आसान है कमरे में वंदेमातरम कहना


चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए

मेरी हर साँस इस देश के नाम हो जाए

Read Also - 

[Latest] Love Status in Hindi for Girlfriend

200+ Royal Fauji Army Status in Hindi

150+ Fauji Army Love Status, Shayari in Hindi

Tags - 2 Line Desh Bhakti Shayari For Facebook, 2 Line Desh Bhakti Shayari In Hindi, 2 Line Desh Bhakti Shayari Pics, 2 Line Desh Bhakti Shayari Images, Latest 2 Line Desh Bhakti Shayari, 2 Line Desh Bhakti Shayari For Whatsapp, 2 Line Desh Bhakti Shayari For Facebook, 2 Line Desh Bhakti Shayari, Famous 2 Line Desh Bhakti Shayari.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ