Commando Status in Hindi - कमांडो स्टेटस इन हिन्दी
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का ।।
इश्क तो करता है हर कोई…
महबूब पर मरता है हर कोई…
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई…
जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है।
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए!
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए!
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.
जय हिन्द
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
जय हिन्द
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम
जय हिन्द
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
जय हिन्द
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.
जय हिन्द
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा.
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा.
जय हिन्द
आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै.
जय हिन्द
आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.
जय हिन्द
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.
वो फौजी होया करै.
जय हिन्द
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।”
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.
लिपट कर बदन तिरंगे में कई आज भी आते हैं,
यूं ही नहीं दोस्तों हम आज़ादी का ये जश्न मनाते हैं!!!
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के #दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें.
Bharat Mata Ki Jai
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे 🚩 का नसीब बसता है
जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क़ ❤️ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.
जब घर पर रहता था तो मिट्टी
#जब_घर_पर_रहता_था__तो_मिट्टी_लगती_थी_तो_100_ड्रामा_करता_था,
#जब_से_फौज_में_आया_मिट्टी_की_खुशबू_जान_से_प्यारी_लगने_लगी…!
Commando Whatsapp Status
#जय_हिंद 🇮🇳🙏 जय भारतीय #सेना
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई
ये बात हवाओ को भी बताए रखना
ये बात हवाओ को भी बताए रखना..
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की..
ऐसे तिरंगे हमेशा दिल मे बसाए रखना
🇮🇳 🇮🇳 #INDIAN__ARMY 🇮🇳 🇮🇳
हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो
हर वक़्त मेरी आँखों में देशप्रेम का स्वप्न हो,
जब कभी भी मृत्यु आये तो तिरंगा मेरा कफन हो,
और कोई ख़्वाहिश नही ज़िन्दगी में,
जब कभी जन्म लू तो भारत मेरा वतन हो।
@Indian Army, Jai Hind 🇮🇳
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
रिव्वायत सी बन गयी हैं
देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.
जय हिन्द
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं.
जय हिन्द
कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है
कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है
तो अफजल अंदर से चिल्लाता है,
“भारत माता की जय” 🇮🇳 Indian Army 🇮🇳
Commando Shayari | Shayari for Army Man
जिनके होठों पे हंसी और पांव में छाले होंगे
जिनके #होठों पे #हंसी,
और #पांव में #छाले होंगे।
हां वही लोग मेरे
#वतन के #चाहने वाले #होंगे…।
#फौजी #दिल 💞 Indian Army 🇮🇳
जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे….
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे… 💞
खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है
Indian Army 🇮🇳 Zindabad
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
न झुकने दिया #तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं
अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं!
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे.
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिंदी
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।”
#फौजी 💪 भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में #परिवार,
और #दिल ❤️ मे सारा #हिंदुस्तान 🌎 रखते हैं,
अभिनंदन #Indian #Army 🙏🙏
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army
जय हिन्द
Commando attitude Status in hindi
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं
जय हिन्द
दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे.
जय हिन्द
जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.
जय हिन्द
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
जय हिन्द
दुश्मन की छाती पर तिरंगे 🚩 को लहराऊंगा,
या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा.
दूध मांगोगे तो #खीर देंगे,
अगर उंगली उठाई हमारे #हिन्दुस्तान 🌎 पर तो #चीर देंगे
जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदुस्तान 🌎 के वीरों का होगा।
ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक
डायरेक्ट दिल ❤️ से
करता है तू छिपकर हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏🇮🇳
जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
जय हिन्द
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.
जय हिन्द
Best कमांडोा शायरी, देशभक्ति सन्देश
जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है!!
हौसला #बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं….
हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की
हम #फौजी 💪 है फौलादी #जिगर रखते हैं।
जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत ❤️ का कर्ज चुका रहा हैं
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द 🙏 #Indian_Army 🚩
बॅाडर पे क्या खुब कहा हमारेvएक जवान ने
पाकिस्तानी जवान को..
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो।
हमे तो रोज कुते मारने पडते है।
कोई छूटा हुआ भारत का
कोई छूटा हुआ, भारत का टुकड़ा,
कश्मीर पाने की कोशिश कर रहा है.!
जैसे कोई टूटा हुआ नाखून, फिर
हाथ पाने की कोशिश कर रहा है…!!
आओ झुक कर करें सलाम उन्हें
आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका खून वतन के काम आता हैं…
#जय_हिंद
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता
नोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
कभी सरहद पर चल कर देख लेना
आर्मी तो है देश की शान
आर्मी तो है देश की शान,
न झुकने दिया तिरंगे को
न झुकने दिया #तिरंगे🇮🇳 को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं👮
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.
जय हिन्द
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.
जय हिन्द
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
जय हिन्द
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ