[2024] गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ - Golden Thoughts of Life in Hindi

Golden Thoughts of Life in Hindi - हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट हम आपके लिए गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी में लेकर आये है। इस पोस्ट में आपको जिंदगी पर बहुत अच्छे अनमोल विचार लेकर आये है। जो आपकी जिंदगी में बहुत काम आएंगे। अगर आप कभी भी परेशान हो तो यह कोट्स आपके बहुत काम आ सकते है। आप इन कोट्स को पढ़ कर मोटीवेट हो सकते है। आज की इस पोस्ट में आपको गोल्डन कोट्स की बहुत सारी कलेक्शन मिल जाएगी। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके काम आएगी।

गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ - Golden Thoughts of Life in Hindi 2021

Golden Thoughts of Life in Hindi - प्रेरणादायक अनमोल विचार

जीवन में आपका असली मुकाबला केवल खुद से हैं, अगर आप आज खुद को बीते कल से बेहतर पातें हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी जीत हैं।  

 

जीवन में कोई भी पीछे जा कर शुरुवात नहीं कर सकता लेकिन हर कोई आज शुरू कर एक नया समापन कर सकता हैं। 

 

जिंदगी केवल एक ही बार मिलती हैं इसलिए इसे चिंता में नहीं बल्कि हसी ख़ुशी रहकर बिताओ।

 

अगर अपनी जिंदगी में कामियाबी के मुकाम तक पहुंचना चाहते हो तो लोगो से उम्मीदे लगाना छोड़ खुद से उम्मीदे लगाना शुरू कर दो।

 

अपनी जिंदगी में कुछ करो या ना करो पर अपने माता-पिता की ख़ुशी के लिए उनके कहे का कार्य का जरूर करो।

 

जिंदगी हसीन लगने लगती हैं जब धीरे-धीरे हर ख्वाहिश पूरी होने लगती हैं।

 

जिंदगी में ऐसी कोई भी मंजिल नहीं हैं जहाँ पहुंचने का रास्ता उपलब्ध ना हो।

 

आपकी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं की आपके पास “परिवार” हैं क्योंकि बिना परिवार के जिंदगी में सुख का आगमन मुश्किल होता हैं।

 

 समय का नाम ही जीवन ही हैं इसलिए इसका सदुपयोग करना सीखे ना की द्रुप्योग करना।

 

 जो समय चला गया वो वापस कभी नहीं आता, इसलिए जो चल रहा हैं उसमे अपना बेस्ट देना सीखे।

 

जीवन में अगर खुद आगे बढ़ना हैं तो नए-नए विचारों से खुद में उर्जां भरते रहिये।

 

नसीब के भरोसे के बजाए अगर आप अपन कर्म पर विश्वाश करते हैं, तो आपको आपके कर्म आपको जरूर सफल बनाएंगे।   

 

लाइफ में वो इंसान आपकी कदर कभी नहीं करेगा जिसके लिए आप हमेशा झुकते हो।

 

भरोसा रखिये आपका आने वाला कल बेहद खूबसूरत होगा।

 

जीवन में रोने से कभी कोई किसी का नहीं होता क्योंकि मिलता सिर्फ वही हैं जो क़िस्मत में होता हैं।

 

 हर व्यक्ति की जिंदगी में एक ऐसा इंसान जरूर होता हैं जिसकी जगह कोई और नहीं ले सकता हैं। 

 

जिंदगी में जीने के लिए नजरो की नहीं बल्कि नजारो की आवश्यकता होती हैं।

 

जीवन में ज्ञान एक खजाना हैं और अभ्यास इसकी चाभी, अगर यह खजाना प्राप्त करना हैं तो अभ्यास करते रहिये।

 

जीवन में उन साथियों को कभी मत छोड़िये जो दिल से अमीर हो जेब से नहीं।

 

जिस व्यक्ति को 1 रुपए की कीमत पता हो वह कभी करोड़ो मिलने पर घमंड नहीं करता।

 Golden thoughts of life in hindi status

जिंदगी एक चुनौती हैं और उसके लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

 

 लोगो की कमजोरियां पहचान ने से बेहतर हैं की आप अपने अंदर के अवगुण और कमजोरियों को पहचाने।

 

“ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते, क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है।

 

“अच्छे कर्म ही लोगो को दूसरो से अलग और मूल्यवान बनाते है।

 

“लालच भरे हुए रास्ते अक्सर फिसलन भरे होते है, जो लोगो का अस्तित्व तक मिटा देते है।

 

“हर दिन जिन्दगी से कुछ नया सीखने की कोशिश करो।

 

“जो लोग खतरा उठाने का साहस रखते है, उन्ही का भविष्य दूसरो से ज्यादा अच्छा होता है।

 

“सचमुच में हमारा कोई दुश्मन नहीं होता है, हम खुद समय समय पर अपने दुश्मन बनकर अपना नुक्सान कर जाते है।

 

तुम खुद से पूछो की क्या हो तुम, अगर अपने जवाब से तुम संतुष्ट हो तो समझ जाओ तुम्हारा जीवन सफल हैं।   

 

जीवन में अगर कोई व्यक्ति आपसे सलाह मांग रहा हैं तो उसे सलाह के साथ साथ अपना साथ भी दे, क्योंकि सलाह झूठी हो सकती हैं लेकिन साथ नहीं। 

 

खुद की गलतियां कबूल करना व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट साबित होता हैं। 

 

 जीवन में जो आपकी इज्जत ना करे उससे प्यार की उम्मीद कभी ना रखे।

 

जीवन में विचारो की खूबसूरती आपको जहाँ से भी मिले वहाँ से चुरा लीजिये क्योंकि खूबसूरती तो उम्र के साथ ढल जाती हैं पर विचारो की खूबसूरती हमेशा दिलों में बस जाती हैं।

 

जिस व्यक्ति के जीवन में Struggle नहीं, वह व्यक्ति कभी भी अपने जीवन में सफल नहीं।

 

“सपनो को पूरा करने के लिए काबिल बनना पड़ता है, वरना सपने हमारी जिन्दगी बर्बाद कर देते है।

 

“जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोये थे, जब्कि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोये और तुम जश्न मनाओ।

 

“इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं। हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा।

 

“बीच रास्ते से लौटने से कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करके आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है।

 Motivational Quotes on Life

“सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमें नींद नहीं आने देते।

 

झूठे लोगो पर विश्वाश करके मैने अपनी जीवन में यह तो सीख लिया है की व्यक्ति अब किसी का सगा नहीं रहा।

 

 मेरा जीवन अनमोल है क्योंकि इसको अनमोल बनाने वाले मेरे विचार अभी जिंदा है। 

 

 आपका भविष्य सुनहरा तभी बन सकता है जब आप अपना बेस्ट देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।


नकमियाबी में लोग आप पर हस्ते है, और कामियाबी मिल जाने पर तालियाँ बजाते है, लोग वही होते है बस मुखोटे बदल जातें है।

 

 जीवन में कभी-कभी लोग औरो की हैसियत बताते-बताते ये भूल जातें है की कभी उनकी भी हैसियत वही थी।

 

 कभी-कभी इन तारों को देख लगता है की वो मुझे कहे रहे है की एक दिन तुम भी इस अँधेरे से निकलकर चमकोगे।

 

आपके बहाने कभी भी आपको एक सफल जीवन व्यतीत नहीं करने देंगे। 

 

 जिस दिन आप सहारे ढूंढ़ना छोड़ देंगे उस दिन आपको अपनी ताकत का अनुमान हो जायेगा।

 

जीवन में कभी भी किसी का कर्ज अपने पास ना रखे, क्योंकि वह उसे जताने में जरा भी समय नहीं लगता।

 

 जीवन में सभी के साथ प्रेम की भावना रखना, क्योंकि द्वेष की भावना व्यक्ति को हमेशा ले डूबती हैं।      

 

 थोड़ी कमी रखना खुद में क्योंकि ज्यादा फर्क नहीं होता पूर्ण और शून्य में।

 

 जीवन में जब भी आप सही रास्ते पर चलेंगे तो लोगो की सिर्फ एक ही कोशिश होगी आपको रोकना।

 

 केवल एक छोटी सोच व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ बड़ा करने से रोकती हैं।

 

 अपनी समस्याओं को जरूर पहचान लो, लेकिन अपनी ताकत और ऊर्जा उनके समाधान में लगा दो। 


 कभी भी जीवन के फैसले जल्दबाजी में नहीं करना, क्योंकि जल्दबाजी में अक्सर फैसले गलत मार्ग भी चुन लेते हैं। 

 True Line about Life in Hindi

“सीढियाँ उनके लिए बनी होती है जिनको छत पर जाना होता है, आसमान पर हो जिनकी नजर उन्हें तो रास्ता खुद बनाना है।

 

“इंतजार मत करो, जितना तुम सोच रहे हो जिन्दगी उस से कही तेज़ी से निकल रही है।

 

“सफलता पाने के लिए पहले हमें खुद पर विश्वास करना होगा कि हम यह कर सकते है।

 

“इंसान कहता है कि पैसा आये तब मै कुछ करके दिखाऊ, लेकिन पैसा कहता है कि तू कुछ करके दिखाए तब मै आऊ।

 

“अगर निखारना है तो बिखरना ज़रूरी है।

 

“पहले कठिन काम करने की कोशिश करे, आसान काम अपने आप हो जायेंगे।

 

“शब्द तो दिल से निकलते है, दिमाग से तो सिर्फ मतलब निकलते है।

 

“अपने सपनो को जिन्दा रखे, अगर आपके सपनो की चिंगारी बुझ गई तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।

 

“बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो अच्छाई के सामने हमेशा छोटी ही रहती है।

 

“जिन्दगी में यहाँ सबकुछ हासिल नहीं होता, किसी का “काश” किसी का “मगर” रह ही जाता है।

 

“जिन्दगी में जब भी बड़ा मिल जाये तो, छोटे को कभी मत भूलना, क्योकि जहा सुई का काम है वह तलवार काम नहीं करती।

 

“हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो, धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकते है।

 

“विश्वास उन्ही पर करो जो आपकी तीन बाते जान सके, आपके चुप रहने की वजह, आपकी हंसी के पीछे का दर्द, आपके घुस्से के पीछे का प्यार।

 

कमजोर लोग हमेशा बहाने बनाते रहते है और मेहनती लोग सफल हो जाते है।


“अगर आपके अन्दर हुनर है, तो आपसे आपका काम कोई नहीं छीन सकता।

 

“किसी भी चीज़ को सीखना हमेशा कठिन काम होता है।

 

“हमेशा लम्बी असफलता के बाद बड़ी सफलता मिलती है।

 

“विश्वास में वो शक्ति है जिस से उजड़ी हुई दुनिया में फिर से प्रकाश लाया जा सकता है।

 Attitude Thoughts of Life in Hindi

“दूर से हमें सफलता के सभी रास्ते बंद नजर आते है, क्योकि सफलता के रास्ते तभी खुलते है जब हम उनके बिलकुल पास पहुँच जाते है।

 

“जिन्दगी में ऊँचा उठने के लिए किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं, अच्छे शब्द ही इंसान को बादशाह बना देते है।

 

ये वक़्त भी तेरा होगा और सवेरा भी तेरा होगा, बस खुद को तराशने का हुनर सिखले।

 

आज फिर ज़िन्दगी कुछ सिखाएगी बस शर्त एक होगी, मेरे दोस्त तू सिखने के लिए तैयार रहना।

 

बिना मांगे तो कुछ भी नहीं मिलता तू बस ज़िन्दगी से खुशियों को मांगना सिखले बाकि तो रब देख लेगा।

 

आरज़ू ऐसी कर कर के देने वाला भूले ना, मांगना है तो खुशियां मांग ताकि लेने वाला भूले ना।

 

वो महोब्बत ही क्या जो एक दम से मिल जाऐ, जनाब तड़प के मिलने का मजा ही कुछ और है।

 

हर आशिक़ खुद को राँझा बताता है, अरे एक बार रांझे से तो पूछो राँझा बनकर कैसा लगा।

 

हर हीर का अपना ही राँझा होता है, पता नहीं तड़प भी वही है के नहीं।

 

जीवन में सफल होने का एक मात्र उपाय यही है है की आपके हौसले हमेशा बुलंदियों को छुए। 

 

 जिंदगी में आप जितनी बार प्रयास करेंगे उतनी ही बार आप कुछ नया प्राप्त करेंगे।

 

 व्यक्ति का जीवन साधारण तब तक रहता हैं जब तक उसने अपना कोई भी लक्ष्य निर्धारित नहीं किया हुआ होता।

 

 व्यक्ति का सिर्फ एक दृड़ संकल्प ही उसकी जिंदगी बदलने के लिए काफी होता हैं।

 

 जीवन में अगर महानता पानी हैं तो उसके लिए संघर्ष करना होगा।

 

 अपने जीवन में उन लोगो की कदर जरूर करे, जो आपके बुरे रवैये के बाद भी आपसे प्रेम की भावना रखते हैं।

 

 जीवन में कुछ लोग अपनों को भी गिरा देते हैं किसी ग़ैर व्यक्ति की नजर में उप्पर उठने के लिए।

 

सुना हैं जो देर से मिलता हैं वह देर तक चलता हैं।

 

जीवन में एक डरा हुआ व्यक्ति या तो कायर बन जाता हैं या फिर निडर।

 

जीवन में उस ज्ञान का कोई फायदा नहीं जिसे आप उपयोग में नहीं ला सकते।

 

 जीवन में अच्छे जरूर बने पर साबित करने की कोशिश कभी ना करे।

 Emotional Golden Thoughts of Life in Hindi

व्यक्ति अपनी जिंदगी को तभी सफल बना सकता हैं जब उसके इरादों में उससे भी ज्यादा जान हो  

 

इस जिंदगी ने मुझे क्या दिया है और क्या नहीं यह तो में लोगो को वक्त आने पर बता ही दूंगा।     

 

अपनी जिंदगी को सवारना चाहता हूँ, इसलिए में इस फरेबी दुनिया से नाता नहीं रखता।

 

 हूँ आज क्योंकि जिंदगी के हर मोड़ पर मेने अपनी चुनौतियों से लड़ना सीखा है। 

 

 अपने आदर्शों का पालन करना ही मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।

 

 मुझे अपना जीवन शांत और सरल बनाना है इसलिए आज मुश्किलों का सामना करना सीख रहा हूँ।

 

“किसी चीज़ की कीमत तब होती है जब वह हमे मिल जाती है लेकिन किसी इंसान की कीमत हमे तब समझ आती है जब वह हमारी जिन्दगी से चला जाता है।

 

“अगर आप जीवन में बड़े मुकाम पर आ गए है तो छोटे लोगो को कभी मत भूलना क्योंकि जिन्दगी में जो काम एक सुई कर सकती है वह तलवार कभी नहीं  कर सकती।

 

“प्रेम एक ऐसा बंधन होता है जिसमें दुख पहले को होता है और आंखों से आंसू दूसरे के निकलते हैं।

 

“वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है।

 

“दिल को संभाल के रखा था सालो से, पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया।

 

चुनौतियां हमारे जीवन में कच्चे माल की तरह होती हैं, जो हमें सपने बुनने और जीवन के उद्देश्य निर्धारित करने में सहायक होती हैं।   

 

अगर अपनों को हर बात का अहसास दिलाने की नौबत आये तो समझ लेने की वह अब अपने नहीं रहे।

 Real Life Golden Thoughts of Life in Hindi

जीवन में तकलीफ केवल उसी व्यक्ति को आती हैं जो हमेशा जिम्मेदारियां उठाने को तैयार रहता हैं।

 

 हार मत ये मंजिल तेरी परीक्षा तो लेगी, तू मेहनत करेगा दिल से तो शोर तेरी सफलता खुद मचा देगी। 

 

जिनके पास बड़े इरादे होते हैं, उनके पास उनके पास कोई बहाने नहीं होते हैं।

 

आजकल कम होने लगे हैं मेरे चाहने वाले लगता हैं अपनी मंजिल वाले राते पर हूँ।

 

जीवन में मिली असफलता से कभी निराश ना होये बल्कि इस असफलता से मिला अनुभव उसे प्राप्त करे। 

 

“मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, बल्कि मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए।

 

“पढाई की उम्र में समय को ख़राब करने वाले लोग, अक्सर बाद में पछताते है।

 

“अच्छी जिन्दगी बिताने के लिए हमें वर्तमान को अच्छे तरीके से बिताना पड़ता है।

 

“लगातार मेहनत करने से ही हमारी जिन्दगी सफलता की और बढ़ती है।

 

“दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है, सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती।

 

“मौन रहना एक साधना है, और सोच समझकर बोलना एक कला है।

 

“उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़े, लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

 

“अगर किसी इंसान को अच्छे से समझना चाहते हो तो उसे बोलने दो क्योंकि हर इंसान की सच्चाई उसकी जुबान के पीछे छिपी हुई है।

 

मेरी आज की मेहनत ही मेरी जिंदगी को सफल बनाने का सामर्थ्य रखती है।

 

मेरे विचार ही मुझे जिंदगी में आगे बढ़ने की राह दिखाते रहते है।

 

 व्यक्ति जिस प्रकार से सोचता है उसका जीवन भी उसी प्रकार से व्यतीत होता है। 

 गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी

 हर सुबह व्यक्ति को अपना उज्वल भविष्य बनाने का अवसर मिलता है।

 

 जीवन में कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो असंभव हो, बस फर्क आपकी सोच का होता है।

 

आपकी जिंदगी तभी अच्छे से सवर पायेगी जब आपके पास कुछ कर दिखने की हिम्मत आ जाएगी।

 

जीवन में हर कार्य आसान लगने लगेगा, अगर आपको उसे पूरा करने का मन होगा।

 

Life में Success तभी मिल पाती हैं जब दिन-रात की मेहनत रंग ले आती हैं।

 

“सफल लोग कभी भी बिस्तर पर आराम नहीं करते, बल्कि उनके लिए उनका काम ही आराम होता है।

 

“गुलामी की तरह जीवन जीना, जीवन का अपमान है।

 

“जिंदगी में लोग अक्सर दूसरो की नक़ल करते है, इसलिए वो लोग असफल हो जाते है।

 

जीवन में खुद को कमजोर समझ लेना व्यक्ति की सबसे बड़ी हार साबित होती हैं। 

 

 जीवन में केवल उसी व्यक्ति से मित्रता करना जो आपके सुख एवं दुःख दोनों परिस्तिथियों में आपके साथ खड़ा रहे। 

 

जो लोग समझदार होते हैं वो दूसरों के साथ उलझने के बजाए खुद को सुधारने में अपना समय बिताते हैं।

 

 प्रसन्त्ता तो चन्दन हैं दूसरो के माथे पर लगाइये आपकी उँगलियाँ अपने आप महक उठेंगी। 

 

ख्वाहिश चाहे कितनीं भी बड़ी क्यों ना हो उसे पूरा करने के लिए दिल हमेशा जिद्दी होना चाहिए। 

 

जिंदगी में आपकी कामियाबी इस बार निर्भर करती हैं की आप कामियाबी के लिए कितने भूखे हो, क्योंकि एक शेर जब भूखा होता हैं तो दुगनी रफ़्तार से भागता हैं।  

 

ये जिंदगी सिर्फ एक बार ही मिलती हैं इसलिए इसे युही जाया ना जाने दे।

 

जिस तरह की आपकी संगती होगी उसी तरह के विचारों का वातावरण आपके समक्ष बन जायेगा।

 

जिसे कोई नहीं सुधार पता उसे अक्सर वक्त सुधार देता हैं।

 

आज का कठिन परिश्रम आपको एक सुखी जीवन व्यतीत करने का सामर्थ्य रखता हैं। 

 

हर तरफ तेरा ही सरूर होगा, जब लोगो में तेरे नाम का गरूर होगा।

 

“प्यार में पागल लोग अक्सर उनके साथ ज़िन्दगी बिताना चाहते हैं जो कोई कसर नहीं छोड़ते उनकी जिंदगी को मौत से बदतर बनाने में।

 

“तुझे जो भरोसा है मुझपे

मैं इसे कभी टूटने न दूँगी

चाहे कितनी भी मुसीबत आए

मैं तेरा हाथ छूटने ना दूंगी

 

“पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर की साथ में आंखे भी बरसने लगी।

 

“सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूमने किया

इसलिए शायद प्यार मुझे बस तुमसे हुआ

 

“अब खुद को तेरे सामने खोलने का दिल करता है

तुझसे मोहोब्बत है 24 घंटे यही बोलने का मन करता है’

 Golden Thoughts Of Life In Hindi Two Lines

“7 दिन में वो एक रात, रहते हो जब तुम मेरे साथ, उसमें भी मैं सो जाउंगी, तो मुझे पता है मैं बहुत पछताऊंगी।

 

“एक वक़्त था जब मरने की दुआ करती थी। अब किसी के लिए और किसी के साथ जीने की इच्छा हो गई है।

 

“रात भर हम उनकी बाहों में सिमट के रह गए

जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए

 

“वो प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये

वो इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये

 

“इतनी नज़दीकिया न बढाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए।

 

“प्यार की सबसे अच्छी बात ये है प्यार मिल जाए तो ज़िंदगी अच्छी बन जाती है अगर ना मिले तो शायरी अच्छी बन जाती है।

 

वक़्त तब तक साथ देता है जब तक आप में आत्मविश्वास है।

 

दुनिया को समझने से पहले खुद को मजबूत कर लो, नहीं तो ये दुनिया कुचल के रख देगी आपके होंसलो को।

 

रोना मत असफलता पे, नहीं तो दुश्मन ख़ुशी से मर जाएंगे।

 

आपके जीवन का निर्णय आपके आलावा कोई और बेहतर नहीं ले सकता।

 

 व्यक्ति अपने जीवन में हर वह कार्य कर सकता हैं जो वह चाहता हैं, बस फर्क उसकी सोच का होता हैं। 

 

 व्यक्ति जिस तरह के वातावरण में अपना जीवन व्यतीत करता हैं उसकी सोच भी उसी वातावरण के अनुसार ढलती रहती हैं।

 

 जीवन को सरल बनाना हैं तो सरलता से कार्य करो ना की हड़बड़ी से। 

 

जीवन में धन समय से अधिक मूलयवान हैं आप अधिक धन तो पा सकते हैं लेकिन अधिक समय कभी नहीं पा सकते।  

 

बुरे समय में अगर नकारात्मक विचारों से बचेंगे तो आप हमेशा सुखी रहोगे।

 

जीवन में अपने आपको इतना मजबूत कर लीजिये की हर समय आपको सिर्फ अपना लक्ष्य ही नजर आये।

 

जिंदगी में सही-गलत शक्श की पहचान व्यक्ति तभी ठीक से कर पता हैं जब वह धोखा खा लेता हैं।

 

“चुप रहकर जो इंसान कुछ कह सकता है वह बोलकर नहीं कह सकता और जो इंसान दिल से दे सकता है वह अपने हाथो से कभी नहीं दे सकता।

 

“आजकल लोग मुझसे मिलते कम है और झाकते ज्यादा है।

 

“अगर आपको मंजिल पानी है तो अपने पैरो पर खड़े हो जाओ, गैरो के पैरो पर खड़े होकर आप कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुच सकते।

 

“पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।

 

“वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे।

 

“तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा है

तू जहर दे दे, मेरे लिए वो भी अमृत जैसा है।

 

“तू मुझे छोड़ दे कोई तो गम नहीं

बस मेरी जिंदगी उस पल ही खत्म हुई

 

“प्यार का ऐसा अंजाम, जानता है जमाना

एक के भूल जाते ही दूसरे का ख़ाक हो जाना

 

“बाहों में उनके मैं खोने लगा

प्यार हमको बेपनाह होने लगा

 

जीवन की यही तस्वीर है , हर किसी की अपनी तक़दीर है।

 

 झुकना मत बुराई के आगे ना जाने कितनो के होंसले टूट जायेगे।


 हुआ अगर तेरा जूनून कम तो कामयाबी तो दूर की बात असफलता भी तुझसे कतराएगी।

 

होंसले बड़े करले कामयाबी की रात उजालो से भर जाएगी।  COPY COPY दीवानगी इतनी बढ़ाले ऐ दोस्त की तुझे मंज़िल ही पास बुलाले।

 

वक़्त तो लगेगा जिंदगी इतने सारे मोड़ जो लेके आती है साथ में।

 

एक बार तो तेरे अपने भी साथ छोड़ देंगे, जब तू उनके लिए जीना शुरू करेगा।

 

सपने और अपने कुछ वक़्त के लिए बदल भी जाते है, पर तू साथ मत छोड़ना क्यूंकि अपने तो अपने होते है।

 

अपने और अपनापन बढ़ने लगते है, जब आप उनके लिए जीना शुरू कर देते है।

 

अक्सर लोग कहते है रब मैहर करें वो अपने ही होते है, क्यूंकि दुआ दिल से दी जाती है।

 

जीवन को जीना सिखले दोस्त नहीं तो उम्र यूँही गुजर जाएगी।

Tags - Golden thoughts of life in hindi status, Motivational Quotes on Life, True Line about Life in Hindi, Attitude Thoughts of Life in Hindi, Emotional Golden Thoughts of Life in Hindi, Reality Thoughts on Life in Hindi, Positive Life Thoughts in Hindi, Heart Touching Life Quotes in Hindi, गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी, Golden Thoughts Of Life In Hindi Two Lines, Good thoughts in hindi about life, जीवन के अच्छे विचार.

 हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ