[Latest] Good Night Wishes & Quotes in Hindi 2024

Good Night Wishes & Quotes in Hindi - दोस्तों आपको अगर आपको रात को सोने से पहले इंटरनेट पर गुड नाईट स्टेटस शेयर करना पसंद है। या फिर आप अपने किसी दोस्त, परिवार या किसी प्रिय को गुड नाईट स्टेटस भेजना चाहते है। तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह पर है आज की इस पोस्ट में आपको बहुत सारे गुड नाईट स्टेटस इन हिंदी में मिल जायगे। आप इन स्टेटस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।

[Latest] Good Night Wishes & Quotes in Hindi 2021

Good Night Wishes in Hindi for Whatsapp

सपनो की तरह तुझे सजा के रखु,

बाहों में अपनी छुपा के रखु,

मोहब्बत करु तुझ से पूरी रात,

ओर हमेशा तूझे अपना बना के रखु।

 

इस से पहले की रात हो जाए,

क्यू ना एक मुलाकात हो जाए,

अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मैसेज ही कर दो,

जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए।

 

ना जाने कौन सी बात आखरी हो

ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,

याद करके इसलिए सोते है हम सब को,

ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखरी हो।

 

तेरे दिल के समंदर में

ना जाने , कितने खजाने हैं

तुम हमें नहीं पहचानते

पर हम तो  तेरे दीवाने हैं

.

.

Good Night........Sweet Dream's 

 

चुप हूँ तो पत्थर ना समझ मुझे

दिल पे असर हुआ है

किसी अपने की बात का 

 

चाँद ने चांदनी  बिखेरी है

तारों ने आसमान को सजाया है

कहने को तुम्हें शुभ रात्रि

देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है

 

जरूर तारो की भी एक कहानी होगी,

चाँद की दुनिया भी बहुत सुहानी होगी,

यू ही नही है सारा आसमान इतना खूबसूरत,

जरूर यह भी किसी के मोहब्बत की निशानी होगी।

 

रात को रात का तोहफा नही देते,

फूल को फूल का तोहफा नही देते,

देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,

लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नही देते।

 

अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,

बाहर निकलकर देख क्या नजारा है,

मैने कहा रुक पहले उसे गुड नाईट तो कह दू,

जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।

 

जिंदगी में हम आपसे नाराज नहीं हो सकते

ऐतबार है हम पे हम बेवफा नहीं हो सकते

क्यों ना आप हमें याद किये बिना ही सो जाओ

पर हम आपको Good Night कहे बिना

नहीं सो सकते

Good Night & Sweet Dreams 

 

बस इतना चाहिए तुझसे ऐ जिंदगी

कि जमीन पर बैठूं तो

लोग उसे बढ़पन कहें

औक़ात नहीं

.

.

शुभ रात्रि 

 

पसंद तो कोई भी

किसी को भी कर लेता है

लेकिन बहुत मुश्किल होता है

किसी की पसंद बन जाना

.

.

.

Good Night 

 

छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो

जो आपके पास ना हो हुसी आवाज में खुश रहो

कोई रूठा हो आपसे तो उसके अंदाज में खुश रहो

जो लौट कर नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहो

क्योंकि कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो 

 

बहुत सुन्दर होते हैं वो पल

जिसमें दोस्त साथ होते हैं

उससे भी खूबसूरत वो लम्हे जब

दूर रहकर भी वो हमें याद करते हैं 

 

कभी सोचते हैं आपको गुलाब भेज दें

कभी चाहते हैं पूरा बाग़ भेज दें

जा रहे हो अगर आप सोने तो

दिल करता है कि

आपकी पलकों में

एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें

.

शुभ रात्रि 

 

देखो फिर से दुबारा रात आ गयी,

गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,

हम बैठे थे सितारों की पनाह में,

चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी।

 

दुनिया मे रह के सपनों मे खो जाओ,

किसी को अपना बना लो या फिर किसी के हो जाओ,

अगर कुछ भी नही होता है तो कोई बात नही,

चद्दर लो, तकीया लो और फिर सो जाओ।

 

जब रात को आपकी याद आती है,

सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,

खोजती है निगाहें उस चेहरे को,

याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

 

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,

फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,

सो जाओ रात हो गई है काफी,

निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।

 

जब रात को आपकी याद आती है,

सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,

खोजती है निगाहें उस चेहरे को,

याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

 

किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नही बिगाड़ सकता है,

पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है।

 

हम आपको कभी खोने नही देंगे,

जुदा होना चाहो तो भी होने नही देंगे,

चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,

तो याद रखना, मेरी याद के वो पल आपको सोने नही देंगे।

 

आज आप की रात की अच्छी शुरूआत हो,

प्यार भरे सपनों की बरसात हो,

जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी पलकें,

रब करें सपने में उनसे मुलाकात हो।

 

हर रात मे आपके पास उजाला हो,

हर कोई आपका चाहने वाला हो,

वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,

ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।

 

चाँद ने चाँद को  याद किया

प्यार ने प्यार को याद किया

लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार

इसलिए हमें चाँद जैसे दोस्त को याद किया

.

Good Night Have A Sweet Dreams

 

बेचैन इस कदर था  कि सोया ना रात भर

पलकों से लिख रहा था तेरा नाम  चाँद पर

.

.

शुभ रात्रि 

 

आप जब भी चाँद को देखो याद करना मुझे

यह सोच कर नहीं की खूबसूरत है, वो सितारों में

यह सोच कर कि अकेले हैं वो भी हजारों में

.

.

.

Good Night

गुड नाईट विशेस इन हिंदी

अच्छा लगता है मुझे

रात को सोने से पहले अपने लोगों को याद करना

जो मेरे समक्ष ना होते हुए भी

मेरे हृदय के बहुत पास होने का

.

.

.

अहसास दिलाते हैं 

 

चाँद के पलंग पर तारों की रजाई होगी

अब  सो जा मेरे दोस्त

बरना मम्मी से पिटाई होगी

दुआ है कि सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी

और जिंदगी की खुशियों ने बाहें फैलाई होगी  

 

बहुत रात हो गयी

अब सो जाओ

और बंद करो तुम्हारा

Moblie और WhatsApp

.

.

Good Night And Sweet ड्रीम्स 


दिल की किताब में गुलाब उनका था

रात की नींद में ख्वाब उनका था

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा

मर जाएंगे तुम्हारे बिना, यह ज़वाब उनका था 

 

जो कल है उसे भूलकर तो देखो

जो आज है उसे जीकर तो देखो

आने वाला पल खुद संवर जाएगा

एक कोशिश कर के तो देख

.

.

शुभ रात्रि 

 

अगर जनून होता तो  शायद पा लेता तुमको

बड़ी आसानी से यह इश्क़ था

इसलिए बातें अनकहीं ही रह गयी

कुछ बातें उनकहीं सी

मेरे दिल में ही दबी रह गयी

.

.

शुभ रात्रि 

 

भूल कर कोई भूल हुई तो

भूल समझकर भूल जाना

और भूलना सिर्फ भूल को

भूल से भी ना हमें भूल जाना

.

शुभ रात्रि 

 

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर

प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर

राह में कोई कितने ही काटें क्यों ना हों

आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर

.

शुभ रात्रि   

 

भूल से कोई भूल हुई तो

भूल समझ कर भूल जाना

और  भूलना सिर्फ भूल को

भूल से भी हमें ना भूल जाना 

 

देखो फिर रात आ गयी

Good Night कहने की बात आ गयी

हम बैठे थे सितारों की पनाह में

चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी 

 

जब किसी की याद सताये

हवा जब बादलों सहलाए

कर लो आँखे बंद और सो जाओ

क्या पता जिस का है ख्याल

वो ख़्वाबों में आ जाए

.

.

शुभ रात्रि

 

आँखे केवल दृष्टि प्रदान करती हैं

लेकिन

हम कहाँ, कब और  क्या देखते हैं

यह हमारी मन की भावना पर निर्भर करता है

.

.

.

Good Night

 

चांदनी लेकर ये रात आपके आंगन में आए,

आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलाए,

आपके इतने प्यारे और मीठे हो सपने,

की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।

 

मीठी मीठी याद पलको में सजा लेना,

साथ गुजरे पल को दिल में बसा लेना,

चाहे ना आओ दिल में,

मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनों में बुला लेना।

 

सितारों से भरी इस रात में,

जन्नत से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये,

इतनी हसीन हो आने वाली सुबह आपकी,

मांगने से पहले ही हर मुराद पूरी हो जाये।

 

रात का चाँद आसमान में निकल आया है,

साथ में तारों की बारात लाया है,

जरा आसमान की ओर तो देखो,

वो आपको मेरी ओर से Good Night कहने आया है।

 

किताब पढ़ने के लिए होती है

उसमें सिर्फ ताकते हो क्यों

रात सोने के लिए होती है

रोज रात जागते हो क्यों 

 

जब रात को आपकी याद आती है

सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है

ढूंढती हैं निगाहें उस चेहरे को

याद में जिसकी सुबह हो जाती है

.

Good Night 


बुद्धिमान चुप रहते हैं

समझदार बोलते हैं

और मुर्ख बहंस करते हैं 

 

हमें सुलाने की खातिर रात आती है

हम सो नहीं पाते और रात सो  जाती है

हमने  पूछा दिल से तो यह आवाज आयी

आज दोस्त को याद करले

रात तो रोज आती है

.

Good Night 

 

जीवन में कभी आस ना छोड़ें

क्योंकि आप कभी यह

नहीं जान सकते

कि आने वाला कल

आपके लिए क्या लेकर आने वाला है 

 

याद उन्हीं की आती है

जो आपको अपना समझते हैं

जैसे की हम

.

.

शुभ रात्रि 

 

जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे

और संबंध ऐसे हों जो

याद करने पर मजबूर कर दें 

 

जो कल था उसे भूलकर तो देखो

जो आज है उसे जीकर तो देखो

आने वाला पल खुद संवर जाएगा

एक कोशिश कर के तो देखो

.

शुभ रात्रि 

 

जिंदगी में ख़तम होने जैसा

कुछ नहीं होता

हमेशा एक नई शुरूआत

आपका इंतज़ार करती है

.

गुड नाईट  

 

तुम्हारे दिल की चुभन

भी जरूर कम होगी

किसी के पांव से काँटा

निकाल कर देखो

.

.

.

शुभ रात्रि 

 Good Night Wishes In Hindi

वो कह गयी कि, लौट कर आउंगी

में इंतज़ार ना करता तो क्या करता

वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से

में ऐतबार ना करता तो क्या करता

.

.

.

Good Night 

 

निकल गया है चाँद

और निखर गए हैं सितारे

सो गए हैं पंछी

और सुन्दर हैं नज़ारे

सो जाओ अब आप भी

और देखो सपने नए निराले 

 

हमेशा हँसते रहिये

एक दिन जिंदगी भी

आपको परेशान करते-करते

थक जायेगी  

 

जीवन के हर मौड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो

जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो

यह अंदाज है जीने का

ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो

.

.

शुभ रात्रि 

 

मशहूर होना मगर

मगरूर ना होना

कामयाबी के नशे में कभी

चूर ना होना

मिल जाए सारी कायनात आपको

मगर इसके लिए कभी अपनों से

दूर ना होना

.

शुभ रात्रि 

 

रात की चांदनी आपको हमेशा सलामत रखे,

परियों की आवाज हमेशा ही आबाद रखे,

पुरी दुनिया को खुश रखने वाला वो खुदा,

हर दिन आप की खुशी का ख्याल रखे।

 

मुझे सुलाने के लिए जब रात आती है,

हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,

पूछने पर दिल से ये आवाज आती है,

आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है।

 

अब तो आंखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,

हर समय आपको ही याद करती है,

जब तक न कह दे गुड नाईट आपको,

ये जालिम आंखे सोने से भी इंकार करती है।

 

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,

कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,

अब तो धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,

मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।

 

कितनी जल्दी से हर एक मुलाकात गुजर जाती है,

प्यास बुझती नही और बरसात चली जाती है,

अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे हमें,

क्योंकि नींद आती नही और सारी रात गुजर जाती है।

 

हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,

हर कोई आपका चाहने वाला हो,

वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,

ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।

 

किसी को चाँद से मोहब्बत है,

किसी को तारो से मोहब्बत है,

हमे तो उनसे मोहब्बत है,

जिनको हमसे मोहब्बत है।

 

भेजा है तारों को तुम्हे सुलाने के लिए,

आया है गगन में चाँद तुम्हे लोरी सुनाने के लिए,

खो जाओ अब इस मीठी रात के सपनों में तुम,

सुबह भेजेंगे सूरज को तुम्हे जगाने के लिए।

 

सोने से पहले उन्हें भी माफ कर दो,

जिन्होंने आपका दिल दुखाया हो,

हो सकता है अगली सुबह उसे इसका एहसास हो।

 

इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,

खुदा से बस यही दुआ है हमारी,

जितनी प्यारी है सितारों की चमक,

उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी।

 

आसमान में निकल आया है चाँद और टिमटिमा रहे है सारे तारें,

गहरी है रात और जगमग है सारे नजारे,

अब सो जाओ तुम भी क्योंकि इंतजार कर रहे है तुम्हारे ख्वाब प्यारे।

 

ईश्वर का संदेश

तुम सोने से पहले सबको माफ कर दिया करों,

तुम्हें जागने से पहले में तुम्हें माफ कर दूंगा।

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींद में ख्वाब उनका था,

कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,

मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।

 

जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,

उन्हें रात छोटी लगती है,

और जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है,

उन्हें दिन छोटा लगता है।

 

जब रात में तुम्हारी याद आती है,

दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नजर आती है,

ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास,

ऐसे ही तनहा हर रात गुजर जाती है।

 

तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये रातें,

तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,

बहुत लम्बी है घड़ियां इंतजार की,

करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।

 

एक अच्छा इंसान

अपनी मीठी बातों के लिए जाना जाता है

नहीं तो अच्छी बातें तो

दीवारों पर भी लिखी होती हैं

.

Good Night Sweet Dreams

 

हम अपनों से ख़फ़ा हो नहीं सकते

प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते

तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ

लेकिन हम तुम्हें याद किया बिना सो नहीं सकते

.

.........शुभ रात्रि......... 

 

काश तुम चाँद और में सितारा होता

आसमान में एक आशयाना हमारा होता

लोग तुम्हें दूर से देखते

पास से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता 

 

जिस चाँद केक हजारों हों चाहने वाले ऐ दोस्त

वो क्या समझेगा एक  सितारे की कमी को

.

शुभ रात्रि 

 

इस दुनिया में आपका

इंसान के रूप में पैदा होना ही

आपके लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है

.

.

.

शुभ रात्रि 

 गुड नाइट कोट्स इन हिंदी

वक़्त दोस्त और रिश्ते वो चीजें हैं

जो हर किसी को मुफ्त में मिल जाती हैं

लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता है

जब यह कहीं खो जाते हैं

.

Good Night Sweet Dreams 

 

नेत्र सिर्फ दृष्टि प्रदान करता है

परन्तु, हम कहाँ, कब और क्या देखते हैं

यह हमारी मन की भावना पर निर्भर करता है

.

शुभ रात्रि 

 

हर किसी के लिए दुआ किया करो

क्या पता किसी की किस्मत

तुम्हारी दुआ का इंतज़ार कर रही हो

.

शुभ रात्रि 

 

आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी

जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी

कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने

तो शायद आपकी आँखों से भी बरसातें होंगी

.

शुभ रात्रि 

 

तन्हाई की यह कुछ

ऐसी अजीब रात है

तुझसे जुडी हुई

हर याद मेरे  साथ है

तड़प रहा है तनहा चाँद

बिना चांदनी के

इस अंधेरी रात में

आज कुछ और बात है 

 

मंजिलें हमारे करीब से

गुजरती गयी जनाब

और हम औरों को

रात दिखाते रह गए

.

.

.

Good Night & Sweet Dreams 

 

यूँ खाली पलकें झुका देने से

नींद नहीं आती

सोते वही लोग है जिनके पास

किसी की यादें नहीं होती

.

.

Good Night

 

आज जिन्दा हैं कल गुजर जाएंगे

कौन जानता है कब बिछड़ जाएंगे

नाराज ना होना हमारी शरारतों से

ऐ दोस्त यह वो पल है

जो कल बहुत याद आएंगे

.

शुभ रात्रि 

 Best Good Night Message in Hindi – शुभ रात्रि संदेश

हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे

सो गए हैं पंछी शांत हैं सब नज़ारे

सो जाइये आप भी इस महकती रात में

देख रहें हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे

.

.

.

Good Night 

 

एक पल से बनते हैं अहसास

अहसास से बनते हैं विशवास

विशवास से बनते हैं रिश्ते

और रिश्तों से बनते हैं

कोई ख़ास

और वो हैं आप

.

.

शुभ रात्रि 

 

वो दोस्त मेरी जिंदगी में

बहुत मायने रखते हैं

जो वक़्त आने पर मेरे सामने

आयने रखते हैं

.

.

Good night 

 

आप तो हो ही एक फूल की तरह

कोमल खूबसूरत और प्यारे

इसलिए ये आपके लिए

.

.

.

Good Night 

 

कल को मिलने की आस रहने दो

जिंदगी की बाकी प्यास रहने दो

अपनी खुशियां समेट लो जाना

मुझको यूँ ही उदास रहने

.

.

.

सुभ रात्रि

 

मोमबत्तियां नही जलती है लाइट के बिना,

चांद भी नही चमकता है रात के बिना,

तो हम कैसे सो सकते है,

आपको गुड नाईट कहे बिना।


रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,

चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,

माना कुछ देर हमने आपको मैसेज नही किया,

तो क्या आप हमे गुड नाईट कहना भूल गये।

 

जिंदगी एक रात है,

जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है,

जो मिल गया वो अपना है,

जो टूट गया वो सपना है।

 

आपसे कभी हम नाराज हो नही सकते,

वादा किया है तो बेवफाई नही कर सकते,

आप हमें भले ही भुलाकर सो जाओ,

लेकिन हम आपको याद किये बिना सो भी नही सकते।

 

चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,

ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,

दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना,

क्योंकि मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।

 

चमकते चांद को नींद आने लगी,

आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,

देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,

अब तो फेंकते फेंकते मुझे भी नींद आने लगी।

 

हम कभी तुमसे खफा हो नही सकते,

वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते,

आप भले ही हमें भूलाकर सो जाओ,

मगर हम आप को याद किये बिना सो नही सकते।

 

मोमबत्तिया नही जलती लाइट के बिना,

चाँद नही चमकता है नाईट के बिना,

तो हम कैसे सो सकते है,

आपको Good Night कहे बिना।

 

कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था

वो ही ख़ूबसूरती

वो ही नूर

वो ही गरूर

और

आपकी तरह ही हमसे दूर 

 

एक वक़्त था जब हम सोचते थे कि

हमारा भी वक़त आएगा

और एक यह वक़्त है की

हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक़्त था

.

.

शुभ रात्रि

 

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है

और जिंदगी की हर रात कोई ना कोई

तजुर्बा देकर जाती है

.

शुभ रात्रि 

 

हो चुकी है रात अब सो भी जाइये

जो है दिल के करीब उनके ख़्वाबों में खो जाइये

कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका

खवाबों में  सही उनसे मिल तो आईये 

 

रजाई ओढ़ कर मेरा नाम बोलकर सोया करो

हम भी आएंगे आपके सपनों में इसलिए

थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो  

I Miss You

 

आपको मिस करना रोज की बात हो गयी

आपको याद करना आदत की बात हो गयी

आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गयी

मगर इतना समझ ऐ मेरे प्यारे अजीज कि

आपको भूलना, बस के बाहर की बात हो गयी

.

.

शुभ रात्रि 

 

जीवन में अगर किसी का भला करोगे तो लाभ होगा

क्योंकि भले का उल्टा लाभ होता है

और जीवन में किसी पर दया करोगे तो

तो वो जिंदगी भर आपको याद करेगा क्योंकि

दया का उल्टा याद होता है

.

शुभ रात्रि 

 

बादल चाँद को छुपा सकता है

आसमान को नहीं

 हम सबको भुला सकते हैं

आपको नहीं

.

Good Night And Sweet Dreams 

 फ्रेंडशिप डे पर शायरी – Friendship Par Best Shayari in Hindi

कल को मिलने की  आस रहने दो

 जिंदगी की बाकी प्यास रहने दो

अपनी खुशियां लपेट लो जाना

मुझको यूँही उदास रहने दो

.

.

.

शुभ रात्रि 

 

जब किसी की याद सताए

हवा जब बादलों को सहलाये

करके आँखें बंद अब सो जाओ

क्यापता जिसका है ख़याल

वो ख़्वाबों में आ जाए

.

Good Night 

 

जिंदगी लम्बी है

दोस्त बनाते रहो

दिल मिले ना मिले

हाथ मिलाते रहो

.

.

.

शुभ रात्रि 

 

वक़्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पहुंचाएं

तो इंसान बाहर से ही नहीं

अंदर से ही पत्थर बन जाता है

.

.

शुभ रात्रि 

 

किसी का यह सोच कर साथ मत छोड़ना कि

उसके पास कुछ नहीं उनके पास  तुम्हें देने के लिए

बस यह सोच कर साथ निभाना की

उसके पास  कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए 

 

जिस चाँद के हजारों हों  चा

हने वाले दोस्त

वो क्या समझेगा एक

सितारे की कमी को

.

.

.

शुभ रात्री 

 

उड़ने में बुराइ नहीं  है

आप भी उड़ें

लेकिन उतना ही जहाँ से

जमीन  साफ़ दिखाई दे

.

.

.

शुभ रात्रि 

 

मेरी चाहत का

इस तरह मजाक ना बना

कि तेरी आँखें ही तरस जाएँ

मुझे देखने के लिए

.

Good Night & Sweet Dreams 

 

सच्चा प्यार कभी

यकीन दिलाने का मौहताज नहीं होता

एक दिल धड़कता है तो दूसरा

अपने आप समझ जाता है

.

.

शुभ रात्रि 

 

पता नहीं कौन सी रात आखरी हो

ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखरी हो

याद करके इसलिए सोते हैं सबको

ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखरी हो

.

Good Night And Sweet Dreams 

 

जिंदगी एक रात है

जिसमें जा जाने कितने ख़्वाब हैं

जो मिल गया वो अपना है

 जो टूट गया वो सपना है

.

.

शुभ रात्रि 

 

भरोसा बहुत बड़ी पूंजी  है

यूँ ही नहीं बांटी जाती

इसे खुद पर रखो तो ताक़त और

दूसरे पर रखने पर मजबूरी बन जाती है

.

शुभ रात्रि 

 

रिश्ते वो नहीं, जिसमें रोज बात हो

रिश्ते वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो

रिश्ते तो वो हैं, जिसमें कितनी भी दूरियां क्यों ना हों

लेकिन दिल में हमेशा उनकी याद हो

.

.

.

Good Night 

 

नींद भी क्या गज़ब चीज है

अगर आये तो सबकुछ भुला देती है

और ना आने पर सब याद दिला देती है 

 

दूर रहते हैं मगर दिलसे दुआ करते हैं हम

प्यार का फर्ज घर बैठे अदा करते हैं हम

आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम

ख़ुशी हो या गम आपको याद करते हैं हम 

 

सपने वो होते हैं

जो सोने नहीं देते

और अपने वो होते हैं

जो हमें रोने नहीं देते

.

.

शुभ रात्रि 

 

I Miss You

आपको Miss करना रोज की बात हो गई

आपको याद करना आदत की बात हो गई

आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई

मगर इतना समझ ऐ मेरे अजीज कि

आपको भूलना अपने बस से बाहर की बात हो गयी

.

.

.

शुभ रात्रि

 गुड नाईट कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज

चिरागों के अपने घर नहीं होते साहिब

जहाँ जलते हैं वहीँ रौशनी बिखेर देते हैं

.

.

.

शुभ रात्रि 

 

किस्मत की एक आदत है

कि वो पलटती जरूर है

और जब पलटती है तब

पलटकर रख देती है

.

शुभ रात्रि 

 

अच्छे ख़्वाबों के साथ सोना

नई उमीदों के साथ उठाना

.

.

.

शुभ रात्रि 

 

आखिर क्यों रिश्तों की

गलियां  इतनी तंग हैं

शुरुवात कौन करे

यही सोच कर बात बंद है

.

शुभ रात्रि 

 

ईश्वर का समरण

सबसे अच्छी

औषधि है

.

.

.

शुभ रात्रि 

 

जब किसी की याद सताए

हवा जब बादलों को सहलाए

कर लो आँखें बंद और सो जाओ

क्या पता जिसका है ख्याल

 वो ख़्वाबों में आ जाए

.

.

Good Night 

 

खुश रहने का

बस एक ही मंत्र है

उम्मीद बस खुद की रखी

किसी और इंसान की नहीं

.

.

शुभ रात्रि 

 

धनवान वो नहीं

जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो

धनवान वो है

जिसकी तिजोरी रिश्तों से भरी हो

.

.

शुभ रात्रि 

 

आप तो एक फूल की तरह हो

कोमल, खूबसूरत और प्यारे

इसलिए आपके लिए

.

.

.

Good Night 

 

दोस्ती एक रिश्ता है

जो निभाए वो

फरिश्ता है

 

पसंद तो कोई भी

किसी को भी कर सकता है

लेकिन बहुत मुश्किल होता है

किसी की पसंद बन जाना

.

.

शुभ रात्रि

 

जब किसी की याद सताए

हवा जब बादलों को सहलाए

करके आँखें बंद अब सो जाओ

क्या पता जिसका है ख्याल

वो ख़्वाबों में आ जाए

.

.

शुभ रात्रि 

 

चेहरे तो बहुत मिल जाते हैं

मगर जिनके दिल खूबसूरत हों

वैसे लोग सिर्फ

किस्मत से ही मिलते हैं

.

.

.

Good Night 

 

एक दिन हम एक दूसरे को

सिर्फ यह सोच कर खो देंगे

कि जब वो मुझे याद नहीं करते

तू में क्या करूँ

.

.

शुभ रात्रि


समुन्द्र बेबसी अपनी

कह नहीं सकता

हजारों मील तक फैला है

पर वह कह नहीं सकता

.

.

.

शुभ रात्रि 

 

साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहाना चाहिए

जो बहाना चाहते हैं वो मौत की

दहलीज तक साथ नहीं छोड़ते

.

.

शुभ रात्रि 

 

खुश रहने का बस एक ही मंत्र है

उम्मीद बस खुद से रखो

किसी एक इंसान से नहीं

.

.

शुभ रात्रि

 

हर रात मेरा नाम लेकर सोया करो,

खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,

हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,

इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।

 

दुआ है की आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,

प्यार भरे मीठे सपनों की बरसात हो,

जिनको ढूंढती रही दिन भर आपकी आंखे,

रब करें सपनों में आपकी उनसे मुलाकात हो।

Tags - Good Night Wishes In Hindi, गुड नाईट विशेस इन हिंदी, Best Good Night Message in Hindi – शुभ रात्रि संदेश, Good Night Status in Hindi for Girl Friend, गुड नाइट कोट्स इन हिंदी, गुड नाईट सुविचार इन हिंदी, गुड नाईट कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, फ्रेंडशिप डे पर शायरी – Friendship Par Best Shayari in Hindi, Good Night Suvichar in Hindi.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ