150+ एग्जाम शायरी - Exam Status, Shayari & Quotes in Hindi

दोस्तों, Exams से सभी को डर लगता है इस लिए आज की इस पोस्ट में हम आपका मैं बहलाने के लिए Exams पर कुछ शायरी लेकर आये है आप इन Exam शायरी को पढ़े आपको बहुत अच्छा महसूस होगा। 

Exam

150+ एग्जाम शायरी - Exam Status, Shayari & Quotes in Hindi

न गोलियों की बौछार से न तलवार की धार से 

सबसे ज्यादा डर लगता हे रिजल्ट आने 

के बाद बापू जी की मार से। 


विधार्थी के जीवन में एक ऐसा भी मोड़ 

आएंगा पता नहीं था 

Exam में बुक खुली रहेंगी सामने मगर 

लिखने में जोर आयेंगा। 


कमाल की होती हे exam भी 

जो पाठ पढ़ना हम छोड़ देते हे 

वही Exam में जरुरी होता हे। 


परीक्षा होती हे जिंदगी एक 

जिसमे ज्यादातर लोग असफल हो जाते हे 

क्योकि वो ज्यादातर नकल करते हे दुसरो की 

वो नहीं समज पाते की सबके प्रश्न पत्र 

अलग अलग होते हे। 


आज तक कॉपी नहीं की किसी Exam में तो 

ये तेरा Attitude किस खेत की 

मूली हे। 


मैं जानता हूँ तुम हर बाजी जीत जाओगे

मैं जानता हूँ सारी मुश्किलों को तुम फिर हराओगे


मैं एग्जाम में फेल नहीं हुआ बस मेरी डिग्री

कुछ समय के लिए पोस्ट फोन हो गयी हैं


छोटी सी जिन्दगी और लम्बा सा रास्ता,

मेरी जगह कोई एग्जाम देकर आये खुदा का वास्ता.


याद नहीं कब आखरी बार किताब को देखा

था और तुम पास होने की बात करते हो


किस्मत भी उसी का साथ देती हैं;

जो हमेशा हर संकट का सामना,

करने के बाद भी अपने,

लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहते हैं.


मैं सिर्फ ये सोच कर पेपर खाली दे आता हूँ

की कहीं टीचर ये न कहें की बड़ो को जवाब देता है.


पढ़ना-लिखना त्याग दे मित्र

नकल से रख आस.

ओढ़ रजाई सो जा बेटा

रब करेगा पास.


ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिये,

Exam में अपनी नियत साफ़ रखिये.

रात भर पढ़ाई कर आँख कितनी दर्द सहता हैं,

मगर Exam में पेन रूक-रूक कर चलता हैं.


Fire को आग कहते हैं,

Cobra को नाग कहते हैं,

Garden को बाग़ कहते हैं,

और “Exam” के समय जो काम ना आये

उसे स्टूडेंट का “Dimag” कहते हैं.


Exam में मैंने भी बदल दिए अपने उसूल,

जो अपनी कॉपी दिखायेगा वही मेरा देख पायेगा.


समंदर जितना सिलेबस है,

नदी जितना पढ़ पाते हैं,

बाल्टी जितना याद रख पाते हैं,

गिलास जितना लिख पाते हैं,

और चुल्लू भर नंबर आते हैं.


इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,

अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.


मत छीनो इन बच्चों से Mobile

ये अकेले रहने से डरते हैं,

ले लो Exam भी WhatsApp से

क्योकि ये ही वो चीज है जो ये मन लगाकर पढ़ते हैं.

बेस्ट एग्जाम शायरी | Best Exam Shayari

इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,

जितना एग्जाम में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है.


सब उल्लू बनके Exam की रात को पढ़ते हे 

इसलिए मिलता हे सबको बाबाजी 

का ठुल्लू। 


न वफ़ा की बात होंगी न वफ़ा होंगी 

मोहोब्बत जिससे भी होंगी Exam 

के बाद होंगी। 


लम्बा सा रास्ता और छोटी सी जिंदगी 

खुदा का वास्ता मेरी जगह कोई

एग्जाम देकर आये। 


पढाई का छाया चारो और हे 

सारे पेपर में जीरो आया हे 

यु ही चल देते हे हम तो बिना मुँह धोये 

Exam देने और कहते हे दोस्त 

रात भर पढके आया हे। 


अजीब रिश्ते होते हे ये एग्जाम के भी 

जो प्रश्न न आये वही कम्पलसरी 

होता हे। 


अच्छी ही जाती हे हर विधार्थी की परीक्षा 

मगर क्यों रिजल्ट ही ख़राब आती हे। 


उन्ही की लेता हे ईश्वर परीक्षा जो 

अंत तक हार नहीं मानते 

और साबित करते हे खुदको। 


बहोत पीड़ा देता हे इस Exam का सितम 

अच्छे अच्छो को बना देता हे 

किताबी कीड़ा। 


Exam की रात को जो नींद आती हे वो 

नींद तो नींद की गोली खाने के 

बाद भी नहीं आती। 


त्याग दे मित्र पढ़ना लिखना और 

नकल से रख आस 

ओढ़ रजाई और सो जा बेटा रब 

करेंगा पास।


इलेक्शन की तरह होता काश Exam भी 

तो पांच साल बाद तो आता। 


न सिलेबस पुरे किये जाये न वक्त इतना हे 

न तरकीब कोई की परीक्षा पास की जाये 

इस पढाई ने न जाने कौन सा दर्द दिया हे 

न रोया जाये न सोया जाये। 


छोड़ दे बन्दे लिखना पढ़ना और नेकियों पर रख आस 

चादर उठा और आराम से सो जा भगवान 

करेंगे पास। 


फैल नहीं हुआ में Exam में बस कुछ 

समय के लिए मेरी डिग्री 

पोस्टपोन हो गई हे। 


कि परीक्षा में आया कठिन सवाल हूँ मैं।

कि हर किसी ने छोड़ दिया बिना समझे मुझे।

Exam Motivational Shayari in Hindi

ईश्वर परीक्षा भी उन्ही की लेता हैं

जो अंत तक हार नहीं मानते

और ख़ुद को साबित करते हैं।


पढ़ने वालों के लिए परीक्षा और परिणाम

ख़ुशी की बात होती हैं.


ये एग्जाम के रिश्ते भी अजीब होते हैं,

जो प्रश्न न आये वही करना जरुरी होते हैं….


या तो RISK उठाओ और आगे बढ़ो

या फिर RISK न उठाकर

अपने लिए खुद एक RISK बन जाओ ।


इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,

जितना Exam में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है….


सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है,

असली मज़ा तो काम में होता है ।


ना वक़्त ही इतना की सिलेबस पूरा किया जाए

ना तरकीब ही कोई ऐसी की एग्जाम पास किया जाए

ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने

ना रोया जाए ओर ना सोया जाए


तू जो चाहे वो पा जाए

चांदनी तेरे दामन में रोशनी फैलाए

हर बार की तरह इस बार भी तू

फिर सफलता की सौगात पा जाए.


ना वक्त है इतना कि Syllabus पूरा किया जाएँ,

ना तरकीब कोई की Exam पास किया जाएँ,

न जाने कोन-सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने

ना रोया जाए और ना सोया जाएँ.


एग्जाम का साया हैं,

Exam के दिनों में सुख किसने पाया हैं,

दुनिया वाले कहते हैं अच्छे नम्बर लाओ

इन्हें कौन समझायें ये सब मोह माया हैं.


एग्जाम के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,

इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू.


लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,

चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.


ना वफ़ा होगी, ना वफ़ा की बात होगी,

मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी.


Exam सबके अच्छे जाते है,

न जाने Result क्यों ख़राब आते हैं.


Exam की रात को Book मेरी मुझे देखती रही,

नींद मुझे अपनी तरफ खींचती रही,

नींद का झोका मेरा मन मोह गया

और Exam रात को फिर ये Genius बिना पढ़े सो गया.


इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,

अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.

Shayari On Exams in Hindi

Exam के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,

इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू….


कठिन परिश्रम हमें वहाँ पहुंचा सकता है,

जहाँ किस्मत हमें नहीं पहुंचा सकता है.


ये Exam के रिश्ते भी अजीब होते हैं,

जो प्रश्न न आये वही Compulsory होते हैं


जिंदगी की परीक्षा भी कितनी वफादार हैं

इसका पेपर कभी लीक नही होता!!!


परीक्षा का परिणाम तो तब आता है,

जब आप परीक्षा देना सीख जाते हैं !


कुछ विद्यार्थी इतने महान होते हैं

उन्हें परीक्षा के समय ही सबसे ज्यादा नींद आती हैं.


ये Exam के रिश्ते भी अजीब होते हैं,

जो प्रश्न न आये वही Compulsory होते हैं.


छोटी सी जिन्दगी और लम्बा सा रास्ता,

मेरी जगह कोई एग्जाम देकर आये खुदा का वास्ता.


प्यार साथ हो तो तन्हाई नहीं होती,

सच्चे प्यार में कभी बेवफ़ाई नहीं होती,

लेकिन ! एक बार सच्चा प्यार हो जाए तो,

कितने ही कोचिंग ज्वाइन कर लो

पर पढ़ाई नहीं होती.


परीक्षा हर विद्यार्थी का अच्छा जाता हैं,

पर ना जाने क्यों रिजल्ट ही खराब आता हैं.


जो नींद एग्जाम की रात आती है वो

नींद तो नींद की गोली खाने के बाद भी नहीं आती है


लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,

चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास.


ना वफ़ा होगी, ना वफ़ा की बात होगी,

मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी.


दुनिया की हर एक परीक्षा में पास हो गया

सिवाए प्रेम की परीक्षा में।।


इम्तेहान- जो ज़िन्दगी रोज़ लेती है

परिणाम- जो ज़िन्दगी छुपाए बैठी है


मेहनत से लकीरें बनती हैं

मेहनत से तकदीरें संवरती हैं

मेहनत से हीं मुश्किलों का हल मिलता है

मेहनत से हीं सफलता का कमल खिलता है.


दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो,

आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,

आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों

हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हो…


हद है मेरी जिंदगी तुझसे दिया तो कुछ नहीं

बस छिनती रही मुझे आजमती रही हर मोड़ पर

और मेरी परिक्षा लेती रहीं मैं पूछती रहीं क्या चहिये

तुझे मुझसे और तू मुझसे तिनकों मे मेरी जान मांगती रहीं


सुख किसने पाया हे Exam के दिन 

दुनिया वाले कहते हे अच्छे नंबर लाओ 

सब मोह माया हे इन्हे कोन समझाये। 


सिलेबस समंदर जितना हे और हम 

नदी जितना पढ़ पाते हे 

और याद रख पाते हे बाल्टी जितना 

गिलास जितना लिख पाते हे 

और चुल्लू भर नंबर आते हे। 


कितने दर्द सहता हे आँख रात भर 

पढाई करके। 

मगर Exam में पेन रुक रुक 

के ही चलता हे। 


Book मुझे देखती रही Exam की रात को 

और नींद मेरी मुझे अपनी और 

खींचती रही 

मेरा मन मोह गया नींद का जोका और 

exam रात को ये बिना पढ़े 

ही सो गया। 


मोबाईल मत छीनो इस बच्चो से 

ये अकेले रहने से डरते हे 

फेसबुक की भी लेलो कई बार Exam 

क्योकि ये वो चीज हे जो बच्चे 

मन लगा के पढ़ते हे। 


Exam में लम्बे उत्तर लिखने में जितना 

सुकून मिलता हे उतना कही 

नहीं मिलता। 


इतने महान होते हे कुछ विधार्थी की 

उन्हें परीक्षा के समय ही 

नींद आती हे। 

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ