Good Night Suvichar in Hindi - हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आपको Good Night Suvichar in Hindi में मिलेंगे। अगर आप भी Good Night Suvichar ढूंढ रहे है तो आज की इस पोस्ट में आपको Good Night Suvichar की कलेक्शन मिल जाएगी। यह शुभ रात्रि सुविचार आपको बहुत प्रेरित करेंगे। आप इन Good Night Suvichar को अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते है। उम्मीद है कि Good Night Suvichar आप सभी को बहुत पसंद आएंगे।
Read Also -
200+ शुभ रात्रि स्टेटस हिंदी - Good Night Status in Hindi
[Latest] Good Night Wishes & Quotes in Hindi
400+ Good Night Status Video Download
Top 250+ Good Night Suvichar in Hindi - शुभ रात्रि सुविचार
अपने सपनों को जीना सीख ले,
सुबह की धूप पर तेरे दस्तखत होंगे।
शुभ रात्री
तू चलना तो शुरू कर,
शहर किसी का भी हो,
नाम तेरा होगा।
Good Night
ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है।
Shubh Ratri
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है।
शुभ रात्री
भूल होना प्रकृति है,
मान लेना प्रवत्ति है,
सुधारना संस्कृति है।
Good Night
बदलाव ही एक मात्र ऐसी मार्ग है जो जीत की ओर जाता है।
Shubh Ratri
जिनके पास इरादे होते हैं,
उनके पास बहाने नहीं होते।
शुभ रात्री
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नजारा है,
मैने कहा रुक पहले उसे गुड नाईट तो कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।
आपसे कभी हम नाराज हो नही सकते,
वादा किया है तो बेवफाई नही कर सकते,
आप हमें भले ही भुलाकर सो जाओ,
लेकिन हम आपको याद किये बिना सो भी नही सकते।
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नही बिगाड़ सकता है,
पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है।
हम आपको कभी खोने नही देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नही देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
तो याद रखना, मेरी याद के वो पल आपको सोने नही देंगे।
आज आप की रात की अच्छी शुरूआत हो,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी पलकें,
रब करें सपने में उनसे मुलाकात हो।
खुद का शिक्षक बन कर खुद को पढ़ना ही सबसे बड़ा ज्ञान है।
Shubh Ratri
दूसरों को सोता देख कर जो आँखें पढ़ती हैं वही इतिहास रचती हैं।
Good Night
ढूंढोगे तो ही रास्ता मिलेगा,
यही मंज़िल की फितरत है।
शुभ रात्री
जिस चीज़ में दिल ना लगे उसमें जान लगा दो।
Shubh Ratri
छोटी सोच शंका को जन्म देती है और बड़ी सोच समाधान को।
Good Night
शुभ रात्रि संदेश - Good Night Suvichar in Hindi
कुछ करने की जूनून ही इंसान को रात भर जगाती है।
Shubh Ratri
हर रात मेरा नाम लेकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
दुआ है की आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
प्यार भरे मीठे सपनों की बरसात हो,
जिनको ढूंढती रही दिन भर आपकी आंखे,
रब करें सपनों में आपकी उनसे मुलाकात हो।
चमकते चांद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेंकते फेंकते मुझे भी नींद आने लगी।
चांदनी लेकर ये रात आपके आंगन में आए,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलाए,
आपके इतने प्यारे और मीठे हो सपने,
की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।
मीठी मीठी याद पलको में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल में बसा लेना,
चाहे ना आओ दिल में,
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनों में बुला लेना।
सवेरे इतनी मेहनत से कार्य कीजिए जैसे सम्पूर्ण सृष्टि का कार्य आपको ही करना है परंतु रात को इतनी आराम से सोइए जैसे आपके पास कोई कार्य ही नहीं है।
रात सपनों को आकार देने के लिए होती है और सुबह सपनो को साकार करने के लिए होती है।
नींद उन्हें अच्छी नहीं आती जिनके घर पर शोर कम होता है, बल्कि उन्हें अच्छी आती है जिनके घर और सर में संतोष ज्यादा होता है।
नींद हो संतोष हो आराम हो आपके जीवन और जुबां पर बस प्रभु का नाम हो।
सुबह की शुरुवात भले फिर से चलने का मौका देती है पर रात ठोकर खाए हुए राही को सँभालने का मौका देती है।
जीवन ऐसे जियो जैसे हर दिन आखिरी हो और हर रात्रि शुभरात्रि हो।
मेरी आँखे फिर मुझे नया ख़्वाब दे गई पर अब क्या करू, अब तो मेरी हिम्मत भी जवाब दे गई।
एक रात ने रात-रात में ख़्वाब कई देख लिए पर ना जाने कब उन्हें पूरा करने वाला सवेरा कब आएगा।
गुड नाइट कोट्स इन हिंदी
रात सोच कर गुज़ारने के लिए नहीं सो कर गुज़ारने के लिए बनाई गई है।
रिश्ते वही सबसे बेहतरीन होते हैं जिनमे साथ रहना नहीं साथ देना धर्म हो।
खुदा से दुआ है मेरी आपके ख़्वाब खूबसूरत हो जाए और जब सुबह हों तो वो सच हो जाएं।
मेहनत दिनभर इतनी कीजिए की थकान से नींद आ जाए और नींद से सुकून आ जाए।
थक कर भले ही सो जाइए पर हर सुबह जल्दी भी जाग जाइए।
भले एक छोटा सा मकान हो मेरे पास पर बस ना तनाव हो मेरे पास ना थकान हो मेरे पास ।
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है।
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है। Good Night
सपनों से प्यार करने वालों को अक्सर रात को नींद नहीं आती। Good Night
ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है। Good Night
कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ,
खुद को इस दुनिया में आज़माओ,
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ
फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है। Good Night
सपनों की कीमत वही समझता है, जो उसे पूरा करना चाहता है। Good Night
सपने पूरे करने के लिए नींद की बलि देनी पड़ती है। Good Night
अगर आप कुछ सीखना चाहते हैं,
तो काम करना सीखिए।
Shubh Ratri
ना हारने से डरिये
ना जीतने से डरिये,
ज़िंदगी में चलते रहिये
और हर दिन कुछ सीखते रहिये।
शुभ रात्री
जहाँ जलता है वहाँ रौशन करता है,
दिये का अपना मकान थोड़ी होता है।
Good Night
अच्छे निर्णय लेना अनुभव से आता है और अनुभव बुरे निर्णय लेने से आता है।
Shubh Ratri
सफर वो है जिसमे पाँव नहीं जिसमें हम खुलते हैं।
शुभ रात्री
गुड नाईट सुविचार इन हिंदी
कसूर नींद का नहीं है,
कसूर तो सपनों का है,
जो सोने नहीं देते।
Good Night
बेहतरीन दिन बनाने के लिए बुरी रातों से लड़ना पड़ता है।
Good Night
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।
Shubh Ratri
तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा जिस दिन तुमने अपने आप को ढूँढ लिए इस दुनिया के भीड़ में।
शुभ रात्री
रात हो या दिन अपने आप को अच्छा बनाने में ही अपना वक्त खर्च करो।
शुभ रात्रि
जिस दिन तुम अपनी गलती ढूंढ लोगे,
तो समझ लेना की तुम सही रह पे चल रहे हो।
Shubh Ratri
नफरत से नफरत खत्म नहीं होती है,
प्रेम से होती है।
शुभ रात्रि
जो आसानी से मिले वो ज्यादा समय के लिए नहीं रहता।
Good Night
जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की है,
उसने कभी कुछ नहीं सीखा है।
शुभ रात्रि
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाओ रात हो गई है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
कितनी जल्दी से हर एक मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही और बरसात चली जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे हमें,
क्योंकि नींद आती नही और सारी रात गुजर जाती है।
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिंदा,
आज की रात का ये ही पैगाम है हमारा।
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है।
गुड नाईट सुविचार इन हिंदी
सपनो की तरह तुझे सजा के रखु,
बाहों में अपनी छुपा के रखु,
मोहब्बत करु तुझ से पूरी रात,
ओर हमेशा तूझे अपना बना के रखु।
सोने से पहले उन्हें भी माफ कर दो,
जिन्होंने आपका दिल दुखाया हो,
हो सकता है अगली सुबह उसे इसका एहसास हो।
इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी।
आसमान में निकल आया है चाँद और टिमटिमा रहे है सारे तारें,
गहरी है रात और जगमग है सारे नजारे,
अब सो जाओ तुम भी क्योंकि इंतजार कर रहे है तुम्हारे ख्वाब प्यारे।
तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह आपकी,
मांगने से पहले ही हर मुराद पूरी हो जाये।
रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
जरा आसमान की ओर तो देखो,
वो आपको मेरी ओर से Good Night कहने आया है।
हम कभी तुमसे खफा हो नही सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते,
आप भले ही हमें भूलाकर सो जाओ,
मगर हम आप को याद किये बिना सो नही सकते।
मेहनत कर नींद अच्छी आती है परन्तु किसी का भला कर नींद के साथ संतुष्टि और आनंद भी आता है।
जब भक्त ने ईश्वर से पुछा की दिन ज़रूरी है या रात ज़रूरी है, तब ईश्वर ने कहा दिन दौड़ने के लिए ज़रूरो है रात ठहरने के लिए ज़रूरी है।
रात्रि को शुभ करने के दो नियम है एक सोने से पहले जेब में धन ना रखें और भारी मन ना रखें।
चिंता एक चक्रव्यूह के सामान है जिसके भीतर जा कर व्यक्ति जीवन में भटक जाता है।
भविष्य के भंवर में व्यक्ति बस परेशान ही रहता है प्रसन्न तो वह रहता है जो आज के राज में जीता है।
जब क़दम लड़खड़ा जाते हैं तब व्यक्ति लोगों की नज़रों के सामने गिर जाता है, परन्तु जब जुबां लड़खड़ाती है तब व्यक्ति नज़रों से गिर जाता है।
मेहनत करने की ताकत अक्सर जिद्दी बनाने पर मिलती है।
Good Night
काबिल लोग न तो किसी को दबाते है,
और ना ही किसी से दबते है।
Shubh Ratri
मोमबत्तियां नही जलती है लाइट के बिना,
चांद भी नही चमकता है रात के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना।
गुड नाईट कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
रात की चांदनी आपको हमेशा सलामत रखे,
परियों की आवाज हमेशा ही आबाद रखे,
पुरी दुनिया को खुश रखने वाला वो खुदा,
हर दिन आप की खुशी का ख्याल रखे।
मुझे सुलाने के लिए जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से ये आवाज आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है।
अब तो आंखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर समय आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे गुड नाईट आपको,
ये जालिम आंखे सोने से भी इंकार करती है।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,
अब तो धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है।
हर रात मे आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना,
क्योंकि मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।
ईश्वर का संदेश
तुम सोने से पहले सबको माफ कर दिया करों,
तुम्हें जागने से पहले में तुम्हें माफ कर दूंगा।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है,
और जिन्हें सपने पूरे करना अच्छा लगता है,
उन्हें दिन छोटा लगता है।
जब रात में तुम्हारी याद आती है,
दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नजर आती है,
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास,
ऐसे ही तनहा हर रात गुजर जाती है।
Good Night Suvichar in Hindi for Girl Friend
अपने और अपने सपने पर भरोसा रख,
जो देखकर छिपते हैं वो छिप छिप कर देखेंगे।
शुभ रात्री
कुछ वक्त खुद को भी दे,
वरना सारा वक्त दुनिया छीन लेगी।
Good Night
अपने आप से लड़ेगा,
तभी तो आगे बढ़ेगा।
Shubh Ratri
ज़िंदगी वो नहीं जो आपको मिलती है,
ज़िंदगी वो है जो आप बनाते हैं।
Good Night
वक्त पर अपनी गलती ना मानना बहुत बड़ी गलती है।
Shubh Ratri
जिद्द करना सीखो!
जो लिखा नहीं मुकद्दर में उसे पाना सीखो।
शुभ रात्री
दिन कैसा भी हो अपने मन में शान्ति जारी रहनी चाहिए ज़िन्दगी कैसी भी हो अगर ज़िंदा हो तो ईश्वर का आभारी रहनी चाहिए।
सेहत सोने से नहीं खुश रहने से स्वस्थ रहती है।
रात जितनी गहरी और काली होगी सवेरा उतना शानदार और सफ़ेद होगा।
रात जितनी ज्यादा होगी सितारे उतने ही ज्यादा चमकते हैं।
जिसने रात बीतने का सब्र नहीं किया उसने आज तक सवेरे का उजाला नहीं देखा।
रात मुश्किल में तू बस कही ना कहीं बसेरा कर ले कल का सवेरा सिर्फ तेरा होगा।
अगर अन्धकार ना आता तो कोई उज्ज्वलता के महत्व को नहीं समझ पाता।
एक बात याद रहे की हम किसी भी मुकाम पर हों अपने अपनों को ना भूलें।
ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं।
मैंने देखा है पेड़ों को छाव देते हुए। Shubh Ratri
जिनको सफल होने का जूनून होता है वो हमेशा समय पर उठते हैं। Good Night
उनके लिए उठना बहुत आसान होता है जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते हैं। Good Night
Good Night Status in Hindi for Facebook
जो लोग पाँव से नहीं दिमाग से चलते हैं,
उनकी सफलता निश्चित है। Shubh Ratri
अपनी मेहनत की रोटी का स्वाद सबसे अलग और सबसे अच्छा होता है। Good Night
जिसने भी रात की परवाह नहीं की,
उसी की जिंदगी में सवेरा आया। शुभ रात्रि
दिन उसी की होती है,
जिसने रात बिना सोये गुजारी होती है। Shubh Ratri
दुनिया मे रह के सपनों मे खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या फिर किसी के हो जाओ,
अगर कुछ भी नही होता है तो कोई बात नही,
चद्दर लो, तकीया लो और फिर सो जाओ।
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।
इस से पहले की रात हो जाए,
क्यू ना एक मुलाकात हो जाए,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मैसेज ही कर दो,
जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए।
ना जाने कौन सी बात आखरी हो
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
याद करके इसलिए सोते है हम सब को,
ना जाने जिंदगी में कौन सी रात आखरी हो।
रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको मैसेज नही किया,
तो क्या आप हमे गुड नाईट कहना भूल गये।
जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है।
ज़िन्दगी ही कक्षा है शिक्षक है, ज़िन्दगी ही तमाशा है ज़िन्दगी ही दर्शक है।
जिसकी रातों ने कभी ख़्वाब ना देखा हो उस इंसान का कभी दिन नहीं आता।
ज़िन्दगी बीत जाएगी ऐशो-आराम ढूंढते-ढूंढते, जिस दिन ढूंढना बंद कर दोगे आराम आ जाएगा।
एक शाम बैठ सुकून से एक रात बिता तू भी राहत से।
Good Night Suvichar for Whatsapp in Hindi
गुज़ारो ख़ुशी से कुछ पल आराम आ जाएगा, जी भर के जी लो इस पल को क्या पता कल फिर क्या काम आ जाएगा।
ज़िन्दगी बीत जाती है कुछ लोगों की काम करते-करते, ना नाम मिल पाता है और ना मुकाम मिल पाता है।
हसरत-हसरत रहे तब तक ठीक है, कहीं वो नींद का सरदर्द ना बन जाए।
शुक्रगुज़ार हूँ खुदा तेरा तूने एक दिन और दिया दौड़ने को एक दिन और दिया आराम करने को।
रात सपने देखने के लिए आती है और सुबह उन सपनों को पूरा कर दिखाने के लिए आती है।
रात मुसीबत से भरी हुई है तो परेशान मत होना वक़्त की एक बात अच्छी है वो अच्छा हो या बुरा कभी रुकता नहीं है।
रात में सपने भी इतने बड़े देखो की उन्हें पूरा करने के लिए आँख खुद ब खुद खुल जाए।
दिन भर इतनी मेहनत कीजिए की सोने में मेहनत ना करनी पड़े, थकान ही आपका काम कर दे।
ईश्वर ने दिन की शुरुवात सुबह से इसलिए की है ताकि मनुष्य को नींद से पहले सीख मिले।
धनि वो नहीं जिसके पास बहुत सारा सोना रखा है. बल्कि वो है जिसकी क़िस्मत में सुकून से सोना लिखा है।
रात को अच्छी नींद उन्हें नहीं आती जो दिन भर खुली आँखों से सपने देखते हैं।
तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना,
तुम्हारी सो के गुजरी है और हमारी कुछ कर के गुजरी है। Good Night
काम और मेहनत वाले रात पर विश्वास करो,
जीत की सुबह जरूर होगी। Shubh Ratri
अपने हिसाब से काम करने पर ही,
सही नींद आती है। शुभ रात्रि
काम वही करो जिससे दिल और दिमाग दोनों को सुकून मिले। Good Night
रात को अच्छी नींद उसी को आती है,
जो दिन में अच्छी मेहनत करता है। शुभ रात्रि
अगर आज पर विश्वास करोगे तभी कल अच्छा होगा। Shubh Ratri
जो समझ जाता है वो बदल जाता है।
Good Night
खुद से लड़ो और अपने best के पीछे भागो।
Shubh Ratri
कुछ पाने के लिए जिद्दी होना अच्छी बात है।
शुभ रात्री
मैं टूट जाऊंगा लेकिन अपने सपने नहीं टूटने दूँगा।
Good Night
नींद आती रही उसकी आँखों में पर अपने ख़्वाब पूरे करने की खातिर सोया तक नहीं।
बाप सोया नहीं सालों से चैन की नींद क्यूंकि वो मखमल का गद्दा खरीद कर अपने बच्चे को उस पर सुलाना चाहता था।
सबसे बुरा कुछ नहीं होता ज़िन्दगी में, काली रात में भी चाँद की रौशनी रास्ता दिखा ही देती है।
सवेरे का उजाला भी मुझे वो ना दिखा सका जो काली रातों ने मुझे देखना सीखा दिया।
रिश्तों को निभाते समय एक बात ज़रूर याद में रखें, अपनों को पहले और अपने को बाद में रखें।
ईश्वर उन्हें माफ़ कर देता है जो सोने से पहले सभी को माफ़ कर देते हैं।
हर घर की हर बात बन जाए अगर छोटों की नज़रों में बड़ों की इज़्ज़त बन जाए।
दवा दावा नहीं करती ठीक करने का, लेकिन प्रेम सब कुछ ठीक कर देता है।
ख्वाहिशों का पीछा किया पर देखते ही देखते सुकून पीछे छूट गया।
Good Night Message for Wife
टल जाएंगी ये मुसीबतें भी उस क़दर ये दिन और ये शाम ढल गई।
ये वक़्त भी बाकी वक़्त की तरह ही बीत जाएगा अगर तू हार नहीं माना तो एक दिन ज़रूर जीत जाएगा।
आपके अपने की और से आपके खूबसूरत सपनों के लिए मेरी तरफ से मेरे अपनों के लिए शुभ रात्रि।
दौड़ते भागते रहिए, उठते जागते रहिए कुछ कहिए चाहे ना कहिए पर ईश्वर का नाम बेझिछक होकर कहिए।
ना किसी से नफरत ना किसी से बैर सबसे रिश्ता इंसानियत का अब कोई नहीं है गैर।
बीते कल से साथ है आने वाले कल तक साथ रहेंगे हर मुसीबत में साथ खड़े है हर हल तक साथ रहेंगे।
साथ रहने वाले सच्चे साथी नहीं होते साथ निभाने वाले सच्चे साथी होते हैं।
कुछ अजब सा समा चल रहा है अमीर बिस्तर पर भी सो नहीं पाता और गरीब ज़मीन पर भी पैर फैलाए सोता है।
जब वक़्त बुरा हो तो इन दो चीज़ों को चलने से रोक लेना एक जुबां और गलत रास्ते पर जाते क़दम।
सुकून भी ज़रूरी है थकान भी ज़रूरी है बेघर होना भी ज़रूरी है मकान भी ज़रूरी है।
दुनिया तुझमे दखल दे इस से पहले तू अपनी दुनिया बदल दे।
हक़ीक़त बंधी हुई है बेड़ियों से, एक ख़्वाब की उड़ान लो और आज़ाद हो जाओ।
तकलीफ और ख्वाहिशें कभी कम नहीं होती।
नज़दीकी घर के पास रहने वालों को नहीं कहा जाता, बल्कि दिल के पास रहने वालों को कहा जाता है।
जब तक साँसे और ज़िन्दगी चल रही है उम्मीद छोड़ना फ़िज़ूल है।
सब कुछ संभल जाएगा अगर तू थोड़ा ठहर कर फिर से चल जाएगा।
बस एक बात ज़ेहन में लेकर चलें या तो अपनों के साथ चले या फिर अपनों को साथ ले कर चलें।
ऐसी दौलत का कोई फायदा नहीं जो आपको सोने की Chain तो दिला दे पर आप से आपका चैन ही छीन ले।
ईश्वर मुझे सोने की चैन मिले न मिले बस चैन से सोने को मिल जाए।
हर जगह दस वजह से परेशान हो तो तुम बेवजह की सजा से परेशान हो।
कोई सोए ना सोए रात हमेशा वक़्त पर सोती है, और सुबह हमेशा वक़्त पर जागती है।
नींद आराम से लीजिएगा पता नहीं कब और कौन सी नींद आखिरी हो।
जागना ज़रूरी है सोना ज़रूरी है, पाना ज़रूरी है खोना ज़रूरी ,है ये जीवन है साहब यहाँ गलती भी ज़रूरी है सही होना भी ज़रूरी है।
रात भर ख़्वाब सजा लो और सुबह उठ कर उन्हें साकार बना लो।
बोझ कन्धों पर पूरा दिन उठा कर चलता हूँ फिर रात को आँखों में ख़्वाब और ताकत भरता हूँ।
Good Night Status in Hindi
लाखों पंखे खुली आँखों के सामने बेकार हो ग,ए हम पेड़ की छाव में क्या लेटे सो भी लिए और सपने साकार भी हो गए।
ज़िन्दगी में चलते रहे फिर भी कुछ सपने अधूरे हो गए हमने दो पल पलके क्या झपकाई ख़्वाब में सारे सपने पूरे हो गए।
इस दुनिया में बस इंसान की सांस रूकती है ना दिन रुकता है ना दुनिया रूकती है ना रात रूकती है।
दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है
तभी उजाला करता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो। Good Night
रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है। Good Night
आगाज़ तो कर,
आज नहीं तो कल,
जीत की सुबह होगी। Shubh Ratri
सुबह वही जगते हैं जो सपने पूरा करना चाहते हैं। शुभ रात्री
शौक नहीं ख्वाब हैं,
जो रात को सोने नहीं देते। Good Night
जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं। Shubh Ratri
"अतीत पर ध्यान मत दो,
भविष्य पर ध्यान दो।" शुभ रात्री
"जो मेहनत का सूर्य अस्त नहीं होने देते,
वही सफलता का सूर्य उदय देखते हैं ।" Good Night
हमारा एक छोटा बदलाव,
एक बड़े कल को जन्म देता है। Shubh Ratri
हर एक नयी सुबह एक नए चमत्कार की सम्भावना रखती है। शुभ रात्री
आप नए कल में संभावना देखिये,
मुश्किलें नहीं । Good Night
जिस काम की शुरुआत आज होगी वही कल पूरा होगा । Shubh Ratri
जो अपने ख़्वाबों को ऊँचा दर्जा देते हैं,
उनका नाम इतिहास में दर्ज होता है। Good Night
भविष्य
यकीन रखिये,
ऊपर वाले का फैसले हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं। शुभ रात्री
रात को मेहनत करने वाला ही,
दिन के इम्तिहान में सफल होता है। शुभ रात्रि\
जिन्हें आपने काम से बहुत प्यार होता है,
वो अक्सर रात जाग कर गुजारते है। Shubh Ratri
अक्सर खुली आँखों से सपने देखने वाले ही इतिहास देखते हैं।
Shubh Ratri
वक्त मुझे नहीं मैं वक्त को बदलूंगा।
Good Night
जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो अपने हिसाब से जीने के लिए दो बार क्यों सोच रहे हो?
Shubh Ratri
जंग हथियार को लगता है,
इरादों को नहीं।
शुभ रात्री
जो हारने के लिए तैयार हो,
उसे जितने से कोई नहीं रोक सकता।
Shubh Ratri
Best Good Night Suvichar in Hindi
देखो फिर से दुबारा रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी।
जरूर तारो की भी एक कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी बहुत सुहानी होगी,
यू ही नही है सारा आसमान इतना खूबसूरत,
जरूर यह भी किसी के मोहब्बत की निशानी होगी।
रात को रात का तोहफा नही देते,
फूल को फूल का तोहफा नही देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नही देते।
मोमबत्तिया नही जलती लाइट के बिना,
चाँद नही चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको Good Night कहे बिना।
ईश्वर से प्रार्थना है की आप अपने जीवन के सफल यात्री बनें और आपके जीवन की हर रात शुभरात्रि बने।
कल आपकी सुबह रोशन हो और आज की रात आपके लिए शुभ हो।
नींद ईंधन के सामान होती है रात को जीवन की गाड़ी में जितना बेहतर ईंधन डलेगा सुबह गाड़ी उतनी ही रफ़्तार से चलेगी।
ईश्वर से आशीर्वाद मांग कर अपने दिन की शुरुवात करें और माफ़ी मांग कर अपने दिन का अंत करें।
चाँद की रौशनी के साथ सो जाइए और सूरज की रौशनी के साथ एक नई शुरुवात कीजिए।
ऐशो-आराम से कभी उतना आराम नहीं मिलता जितना ईश्वर के बस नाम से मिल जाता है।
सोने जाने से पहले यह मत सोचिए की कब अच्छा होगा, बस ईश्वर का नाम लेकर बोलिए सब अच्छा होगा।
एक अच्छी नींद वह नहीं होती जो लम्बी हो अपितु वह होती है जो आराम की हो।
इतना धन कमा कर कोई फायदा नहीं जिस से सोने के लिए महंगा गद्दा तो मिल जाए पर उस पर सोने का वक़्त ना मिले।
नींद दो कारणों से खुल जाती है एक जब सूरज की रौशनी ज्यादा हो, दूसरा तब जब मोबाइल की रौशनी ज्यादा हो।
आपके रिश्ते अगर आपके पास है तो आप अपने आप में ही सबसे ख़ास है।
दुनिया के झूठे वादों में मैं कहीं खो गया उन्हें बेहला फुसला कर थपकी दी और मैं सो गया।
अच्छे दिन देखने के लिए कई काली रातों को काटना पड़ता है।
हर दिन बड़ा हो जाए, अगर हर हर दिल बड़ा हो जाए।
अपने ख़्वाब का भी एक अंदाजा लगा लो कहीं बह ना जाओ भावनाओं में सोने से पहले इन पर दरवाज़ा लगा लो।
कोई ख़्वाब हक़ीक़त करना चाहते हैं किसी के लिए, वो बस सपना है हर इंसान अलग है यहाँ सबका अंदाज़ अपना-अपना है।
आँख लगी तो बादलों पर सवार ख़्वाब हसीं थे, उठे तो पाया खुद को ज़मीन पे।
कामियाबी दौलत के तराजू से नहीं संस्कारों के तराजू से तौली जाती है।
Tags - good night suvichar wallpaper, Good Night Message in Hindi – शुभ रात्रि संदेश, cute good night quotes in hindi, motivational good night quotes in hindi, good night suvichar, good night message in hindi, good night images for whatsapp in hindi,, शुभ रात्री फोटो, good night status wishes in hindi with images, Best Good Night Message in Hindi, Good Night Status in Hindi, गुड नाईट कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, गुड नाईट सुविचार इन हिंदी, गुड नाईट मैसेज इन हिंदी, गुड नाइट कोट्स इन हिंदी, Good Night Status in Hindi for Facebook.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ