200+ Blood Donation Status, Quotes & Slogans in Hindi 2024

दोस्तों, हम सभी को Blood Donate करना चाहिए क्युकी Blood Donate करकर आप किसी इंसान की जान बचा रहे हो। इस लिए हम सभी को ब्लड जरूर donate करना चाहिए और इस बात को समझना चाहिए। इस लिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको Blood Donation के ऊपर बहुत अच्छे अच्छे Slogans मिलेंगे जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगो को Blood Donation करने के लिए जागरूक कर सकते है। इस लिए इन Slogans को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ता जो सभी Blood Donation के लिए जागरूक हो सके। 

Blood Donation Status Shayari Slogans

रक्तदान पर शायरी - Blood Donation Status, Quotes & Slogans in Hindi 2024

इंसान जरूरत पड़ने पर जब इंसान के काम ही ना आये,

ऐसे इन्सान के पास तो, भगवान् कभी भी न जायें,

जरूरत है दुनिया में लाखों को उनके चेहरे पर धरो मुस्कान,

पहले तुम करो रक्तदान.


व्यर्थ न जाए की हुयी नेकी, कर्मों के फल भी मिलते हैं,

बच जाए एक इंसान तो जाने कितने ही चेहरे खिलते हैं,

किसी मरते हुए अनजान को आज तुम एक जीवन करो दान,

पहले तुम करो रक्तदान.


पहचाने दर्द जो दूसरों का वही तो सच्चा इंसान है,

कोई छोटा-मोटा काम नहीं, ये दान तो बहुत महान है,

करके यह दान इंसानियत का ऊँचा करो नाम,

पहले तुम करो रक्तदान.


जात-पात है इंसानों में, रक्त की कोई जात नहीं,

रक्त की कमी से मरते को, इस से बड़ी कोई सौगात नहीं,

बिना किसी स्वार्थ के तुम अपनी ये सोच करो बलवान,

पहले तुम करो रक्तदान.


रिश्ते हैं कई इस दुनिया में, जिनसे हम हैं अनजान नहीं,

पर किसी भी रिश्ते का आज करता कोई सम्मान नहीं,

अपनी इस छोटी कोशिश से, एक नये रिश्ते का करो ऐलान,

पहले तुम करो रक्तदान.


हर दिल बोले इस बार

रक्तदान करेंगे हर बार


आपके रक्तदान के कुछ मिनट का मतलब

और के लिए पूरा जीवनकाल है


जो अन्न दे वह अन्नदाता,

जो धन दे वह धनदाता,

जो विद्या दे वह विद्यादाता,

लेकिन जो रक्त दे वह जीवनदाता।


रक्तदान कीजिए

क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा


रक्तदान करने वाले भगवान तो नहीं

पर महान जरूर होते है


रक्तदान है सबसे ऊंचा

इसके जैसा दान है ना दूजा


क्यों ना खुद की एक पहचान बनाये

चलो रक्तदान करे और करवाये।


अपने रक्त का दान करे

इस जीवन का कल्याण करे।


रक्तदान भाई है जरूरी

नहीं आती इससे कोई कमजोरी


खून की ये बूंदे है 

दूसरे जीवन का आघार है। 


ब्लड को डोनेट करे 

इंसानियत को प्रमोट करें। 


जो रक्तदान करता है 

दूसरे के जीवन का दिप जलाते है।


आपका खून 

दुसरो का जीवन भी है। 


सुरक्षित रक्त 

जीवन बचाता है।


रक्त दान एक महान सामाजिक कार्य है 

जब भी मौका मिले रक्त दान जरूर करे। 

 

प्यार करने वालों 

कभी भी नस काटकर,

रक्त न बहाओ। 


सभी नौजवानों को बताना है,

रक्तदान को अब अपनाना है…


रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे,

रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे…


रक्तदान से आपका,

कुछ भी खर्च नही होंगा,

लेकिन आपका यही रक्तदान,

किसी के लिए जीवनदान होगा..


चिन्ता में सुखाया रक्त,

क्रोध में जलाया रक्त,

हिंसा में बहाया रक्त,

अब रक्तदान करके,

धन्य कीजिए रक्त..


प्यार से बच्चे खुश,

आदर से बड़े खुश,

दया से पशु खुश,

पर रक्तदान से स्वयं प्रभु खुश..


केवल केसर-चन्दन से ही प्रभु की पूजा मत करते रहिए,

जीवन में एक बार रक्तदान (Blood Donate) करके प्रभु-पूजा का नया आनन्द लीजिए..

रक्तदान पर अनमोल विचार

हजारों वर्षों तक इन्सान ने इन्सान का रक्त (Blood) बहाया,

इतिहास में पहली बार मौका आया कि इन्सान का रक्त (Blood) इन्सान के काम आया..


रक्त (Blood) को पसीने के रूप में हर कोई बहाता है,

बड़भागी है वो, जो किसी का जीवन बचाने के लिये अपना रक्त (Blood) बहाता है..


जाना चाहते हो अगर किसी के दिल मे, तो एक ही रास्ता हैं, वो है रक्तदान करके।


आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।


सोचा नस काट कर प्यार का इज़हार कर आता हूँ

फिर सोचा छोड़ो यार

इससे अच्छा तो रक्त दान कर आता हूँ।


लगा दो जाति धर्म का निशान लहू की बोतल पर

फिर देखते हैं कितने लोग रक्त देने से मना करते हैं


आपका रक्तदान लेने वाले को जीवन भर याद रहेगा।


अगर आप मरने के बाद भी जिंदा रहना चाहते हैं तो रक्तदान कीजिए।


आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे।


जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान करना है, रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत।


मैं 100 साल जियूँ या ना जियूँ। लेकिन अपने जीवन काल में 100 बार रक्तदान करके हजारों दिलों पर राज जरूर करना चाहूंगा।


दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।


अगर आपके चंद मीठे बोलों से भी किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान ही है।


अगर आज आप को अवसर मिला है तो रक्तदान जरूर करें। यह मौका हाथ से ना जाने दें।


रक्तदान कीजिए और हमेशा किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहिये।


रक्तदान करने से आपका कुछ भी खर्च नही होंगा लेकिन यही रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन जायेगा।


मौका मिला हैं रक्तदान का

इसे यूं ना गंवाइए

देकर के दान रक्त का

आप पुण्य कमाइये।


रक्तदान आसान है, कठिन नहीं है यार

हर एक दिन हमको, रहना है तैयार


यदि करनी हो जन सेवा,

रक्त-दान ही है उत्तम सेवा


मिले खून मेरा तुम्हारा

तो खून बने हमारा


अगर सच में करना है मानव कल्याण तो तुम करो अब रक्तदान..


रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे..


भगवान का दिया अल्प नहीं होता रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता..


रक्तदान है प्राणी पूजा,

इसके जैसा दान है न दूजा.


रक्तदान सबसे बड़ा दान,

जो है एक पुण्य का काम.


यदि करना हो मानव सेवा,

रक्तदान है उत्तम सेवा.


रक्तदान को बनाइये एक अभियान,

रक्तदान करके बचाइये जान…


मेरा दिल कहता है एक बात,

रक्तदान करो हर बार…


रक्तदान मानव कल्याण,

रक्तदानी है महान…


रक्तदानी मौत को भी ढेर किया करते हैं,

रक्तदान सा कर्म बस शेर किया करते हैं,

मजबूर को देख कर नजर फेरने वाले,

सुन…

कभी कभी हालात किसी को भी घेर लिया करते हैं….


आपका रक्तदान निश्चय ही किसी की जिन्दगी बचाएगा,

सचमुच, आपका यही पुण्य आपके बेवक्त काम आएगा….


बहुतों ने दिया है बहुतों को 

जीवन दान,

क्या आपने कभी किया है 

रक्तदान। 


वक्त का हर क्षण और

रक्त का हर कण अमूल्य 

होता है। 


रक्त दान सबसे बड़ा दान है 

जो है एक पुण्य का काम।


इस दुनिया में बहुत सी चीजे 

इंतजार कर सकती है 

लेकिन एक मरते हुए रोगी के लिए 

रक्त की जरूरत इंतज़ार

नहीं कर सकती है।


रक्तदान है प्राणी 

पूजा इसके जैसा ना 

दान दूजा।


रक्तदान है जरूरतमंद के लिए 

जीवनदान। 


रक्त का दान करो 

जीवन का कल्याण करो।

Raktdan Par Slogan in Hindi

रक्तदान में आपका कुछ भी 

खर्च नहीं होगा

लेकिन यही रक्तदान किसी के लिए 

जीवनदान है।


आपके रक्तदान के 

कुछ मिनट का मतलब 

किसी और के लिए पूरा 

जीवनकाल है।


में 100 साल जियूं या न जियूँ 

लेकिन अपने जीवन काल में 100 

बार रक्तदान करके हजारों दिलो

पर राज जरूर करना चाहूंगा।


रक्तदान कीजिए,

मानवता के हित में काम कीजिए। 


रक्त देने के लिए आपको न तो 

अघिक बल और नाही अघिक भोजन 

की जरूरत होती और आप फिर 

भी किसी का जीवन को बचा लेंगे। 


अब करना है कुछ काम 

चलो पहले करें कुछ रक्तदान। 


अगर करना हो पुण्य काम 

देरी न करिये,

कीजिये रक्तदान। 


जब कोई इंसान रक्तदान करने के 

लिए कागज पर साईन करता है

तो वह किसी की जिन्दगी के लिए

साईन कर रहा होता है।


मौका दीजिये अपने खून को किसी 

की रगों में बहने का

ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में 

ज़िन्दा यहने का।


सोचा नस काट कर प्यार का 

इजहार कर आता हूं

फिर सोचा छोड़ो यार इससे

अच्छा तो रक्त दान कर आता हूं।


रक्तदान को बनाये अभियान

रक्तदान करके बचाइए जान।


रक्तदान की राह पर,

निकला पूरा देश,

सारे जग में भेज दो,

भारत का सन्देश..


रक्तदान इक यज्ञ है,

मानवता के नाम,

आहूति अनमोल है,

लगे ना इसमें कोई दाम..


ब्लड डोनेशन कीजिये,

समय समय पर आप,

मन में आये पुण्यता,

तन होगा निष्पाप..


आप है ईश्वर की अमूल्य कृति,

रक्तदान करने की सदैव रखिये प्रवृत्ति..


मानवता के हित मे काम कीजिये,

रक्तदान मे भाग लीजिये..

ब्लड डोनेशन हिंदी कोट्स

अगर करना हो पुण्य काम,

देरी न करिये, कीजिये रक्तदान..


हँसते हँसते कीजिये, रक्तदान का काम,

ताकि दुखियों को मिले, जीवन का आराम…


अन्धविश्वास की छोड़िये बात,

रक्तदान की करिये शुरुआत…


रक्तदान सबसे बड़ा दान,

जो है एक पुण्य का काम…


रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान…


अन्धविश्वास की छोड़िये बात, रक्तदान की करिये शुरुआत…


अगर करना हो पुण्य काम, देरी न करिये, कीजिये रक्तदान…


लोग नसें काटते हैं, प्यार साबित करने के लिये,

पर सूई कोई नही चुभने देता, रक्तदान करने के लिये….


रक्तदान इन्सानियत की पहचान, आओ करें रक्तदान।


रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है,

जब भी मौका मिले रक्तदान जरुर करे…!!


रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी,

रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी…!!


मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का,

ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…!!


बच्चो के लिये कीजिए विद्यादान,

बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,

समाज के लिये कीजिए योगदान,

पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान…


जो अन्न दे वह अन्नदाता,

धन दे वह धनदाता,

जो विद्या दे वह विद्यादाता,

पर जो रक्त दे वह जीवनदाता…


रक्तदान कीजिए,

शिविर लगाइये,

इस तरह पूरी दुनिया में,

मानवता के मन्दिर बनाइये…


रक्तदान मानव कल्याण,

रक्तदानी है महान…


अगर करना हो पुण्य काम,

देरी न करिये, कीजिये रक्तदान…


रक्त का दान करो,

जीवन का कल्याण करो…


रक्तदान को बनाइये अभियान,

रक्तदान करके बचाइये जान…


रक्त ही जीवन हैं

रक्तदान जरुर करे..


जीवन को बचाने के समय,

रक्त लाल सोना है..


रक्तदानी महादानी,

अन्धविश्वास की छोड़िये बात,

रक्तदान की करिये शुरुआत..!


रक्त का दान आपके लिए,

कुछ मिनट का मतलब है,

लेकिन किसी और के लिए,

यह जीवनकाल है..


एक माँ की उम्र,

उसके बच्चे को नहीं बचा सकती,

लेकिन आपका रक्तदान,

किसी का भी जीवन जरुर बचा सकता है..


क़तरा क़तरा खून का,

जीवन की रसघार खून 

अपना दे कर करो जीवन 

का संचार। 


जाना चाहते हो अगर किसी के 

दिल में, तो एक ही रास्ता है, वो है 

रक्तदान करके। 


आपकी खून की बूंदे 

किसी के लिए, 

खुशियों का सागर बन 

सकती है।


आपका रक्तदान किसी के लिए 

वरदान साबित हो सकता है। 


जीवन का एक बेहतरीन कार्य 

रक्तदान करना है,

रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत। 


रक्तदान करके किसी की 

जिन्दगी ही बचाओ।


मेरा दिल कहता है 

एक बार 

रक्तदान करो हर बार।


एक माँ की उम्र 

उसके बच्चे को नहीं बचा सकती 

लेकिन आपका रक्तदान 

किसी का भी जीवन जरुर बचा 

सकता है।


रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं।


रक्तदान एक खुबसूरत एहसास है।


आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।


वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं।


रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हैं।


जीवन की रक्षा के लिए रक्त एक तरह का लाल सोना हैं।


आपके रक्तदान से वह रक्त पाने वालो में एक दिन कोई व्यक्ति आपका करीबी रिश्तेदार, मित्र, प्रिय या खुद आप भी हो सकते है।

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ