Dard Bhare Status in Hindi - हेलो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में हम आपके लिए Dard Bhare Status लेकर आयेे है। दोस्तों हर इंसान चाहता है की उसके जीवन में कभी दर्द ना आये, लेकिन सच्चाई तो यही है की ज़िन्दगी हो तो दर्द भी रहेगा और उस दर्द को बाँटने के लिए हम ये स्टेटस लाये है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
115+ दर्द भरे स्टेटस - Best Dard Bhari Status Shayari in Hindi 2024
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है...
सुना था कभी किसी से ,
ये मोहब्बत की दुनिया है ,
हमने भी दिल लगा के देखा तो ये जाना ,
मतलब की दुनिया है और ,ये तो जालिमों से भरा है !!
फूल शबनम में डूब जाते है,
जख्म मरहम में डूब जाते है,
जब आते है ख़त तेरे,
हम तेरे गम में डूब जाते है...
किसी से न करेंगे प्यार इस तरह,
न झेलना पड़ेगा जख्म इस तरह.
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.
जब सीना ग़म से भोजल हो और याद किसी की आती हो..
तब कमरे में बंद हो जाना और चुपके चुपके रो लेना....
लाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ए यार....
दर्द हो तो समझ लेना की मोहब्बत अब भी बाकी है......
समझाया था मैंने उसे की वो ही मेरी ज़िन्दगी है...
चला गया मुझे छोड़ के ये जानते हुए की वो ही मेरा सहारा था...
उसने मेरी हथेली पे अपनी नाज़ुक सी ऊँगली से लिखा मुझे प्यार है तुमसे...
न जाने कैसी स्याही थी की वो.. लफ्ज़ मिटे भी नहीं और आज तक दिखे भी नहीं....
जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से,
उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता,
कांच से होते है यह दिल के रिश्ते,
इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता.
आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू,
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा,
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर,
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा.
मोहब्बत हाँथ में पहनी हुई चूड़ी के जैसी है,
संवारती है, खनकती है, खनक कर टूट जाती है......
मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ ख़ामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की,
लेकिन उसने बी तड़पने की लिए ज़िन्दगी दे दी...
मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही.
आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है..
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है,
रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है.....!
गम न कर हम तेरी राह में नहीं आयेगे,
अगर आह भी गए तो तुझसे नज़रे नही मिलायेगे,
जब होगा तुझे अपनी गलती का एहसास,
तब तक हम किसी और के हो जायेंगे....
आज भी बहता हा उसका दिया हुआ ज़ख़्म,
मियन चाह कर भी उसे सह न पाया,
बस कहने के लिए जिंदा हु मैं तो यारो,
पर मर्ज़ी के साथ कभी जी न पाया....!!!
दर्द बन के दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुबता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखना है इस बार पहले टूटता कौन हो.
दर्द में इस दिल को तरपते देखा,
संन्य हर रिश्ते को बिखरते देखा,
कितने प्यार से सजाये खवाबो की दुनिया,
उसी आँखों से अपने उजरते देखा....!!!!
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है..
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते...
Dard BHari Shayari For Whatsapp
#काश _खुशियों की कही #दुकान होती,
और #हमारी वहा #_पहचान होती,
आपका हर #पल #_खुशियों से भर देता,
#कीमत उसकी _चाहे #मेरी _जान होती !!
#नाराज़गी _चाहे कितनी भी हो #तुझसे,
पर #तुझे _भूल जाने का #ख्याल आज भी नहीं आता !!
#ज़िन्दगी उस #_मुकाम पर आ #रुकी है के अगर,
मैं #रोना भी _चाहू तो #हँसना पड़ता है !!
कल रात मेरी आँख से एक आंसू निकल आया,
मैंने उसे पूछा तू बहार क्यों आया,
तो उसने मुझे बताया की,
तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया,
की चाहकर भी अपनी जगह न बना पाया....
पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाना,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलाती है....
और इसलिए कहते है, कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो, रिश्ते तो मिलते है मुकदर से,
बस उन्हें खूबसूरती से निभाना सीखो...
दुनिया ने हम पे जब कोई इल्जाम रख दिया,
हमने मुकाबिल उसके तेरा नाम रख दिया,
इक ख़ास हद पे आ गई जब तेरी बेरुखी,
नाम उसका हमने गर्दिशे-अय्याम रख दिया....
मोहब्बत भी क्या चीज़ होती है,
जीत में भी अजीब हार होती है,
अपनों पे किया था भरोसा,
गैरों ने दिया दिलासा,
अपनों से ही खाया है जख्म,
गैरों ने लगाया मरहम,
ये प्यार मोअब्बत ये क्या चीज़ है,
इससे अच्छी तो हमारी ज़िन्दगी की हार है....
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है..!
उनसे दूर जाने का इरादा ना था,
सदा साथ रहने का वादा भी ना था,
वो याद नहीं करेगा जानते थे हम,
पर इतनी जल्दी भूल जायेगा अंदाज़ा न था....
वो जाते जाते अपनी आहट गए,
इन सोयी आखों में अपना सपना दे गए,
रहत मिलती थी उनके आने से,
फिर भी वो तनहा कर गए.....
बैठे बैठे ग़म में गिरफ्तार हो गया,
नशा नशीन था हो गया,
दो गज़ ज़मीन मिल ही गयी मुझ गरीब को,
मरने के बाद में भी ज़मींदार हो गया....
दर्द से दोस्ती हो गई यारों,
जिंदगी बे दर्द हो गई यारों,
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा,
दूर तक रोशनी तो हो गई यारो...
प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं,
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं,
बेरुखी इससे बड़ी और भला क्या होगी,
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नही....
टूटे हुए काँच की तरह
चकना-चूर हो गया हूँ
किसी को चुभ न जाऊँ
इसलिए सबसे दूर हो गया हूँ....
दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं......
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को हम ला न सके,
उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा न सके...
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्हो ने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!
ए खुदा किया चीज़ मोहब्बत तू ने बनाई है,
किसी को यह मिल जाती है और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई है,
साथ चानले के खवाब देखते हैं जो लोग मोहब्बत मैं,
कोई पा लेता है अपनी मंजिल को और कोई सहता उम्र भर की जुदाई है....
बेख़ुदी ले गयी कहाँ हम को,
देर से इंतज़ार है अपना,
रोते फिरते है सारी सारी रात,
अब येही रोज़गार है अपना...
खामोश जुबां पर तल्खी आही जाती है,
दर्द अपनों ने दिया हो तो यह बातें आह ही जाती है....
मत तोल मोहब्बत मेरी अपनी दिल्लगी से
चाहत देखकर मेरी अक्सर तराज़ू टूट जाते हैं
यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे
पता ही नहीं था कि कीमत चेहरों की होती है
याद आ जाये तो बता देना
मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे हैं
साँसो का टूट जाना तो आमबात है
जहां अपने बदल जायें, मौत तो तब आती है
आँसू तेरी यादों की कैद में होते हैं
तेरी याद आने से इन्हें जमानत मिल जाती है
सहने की दर्द, इस तरह आदत सी हो गई
होते हैं जब सुकून में तो भी बैचेन रहते हैं
Dard Bhare Sad Status in Hindi
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है....!
हर किसी की नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें...
कुछ लोग दुनिया में आते है तन्हाईयों की लिए...
मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता हे,
कुछ अपनी तफलीक से डर लगता हे.
जो मुझे तुजसे जुदा करते हे,
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता हे.
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी सक्श की जान थे हम.
गमों की मुझ पर कुछ ऐसी नजर हो गई
जब भी हम हँसे ये आँखे नम हो गई
हम रोऐ भी तो वो जान ना सके और
वो उदास भी हुऐ तो हमें खबर हो गई
प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोड़ा
जब हम उसके गुलाम हो गए
सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हूं आज भी
वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा है
ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की
मेरी फ़ितरत में नहीं, कि अपना ग़म बायाँ करूं
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूं तो महसूस कर तकलीफ़ मेरी
मैंने सीखा है इन पत्थर की मूर्तियों से
भगवान बनने से पहले पत्थर बनना जरूरी है
सर झुकाने की आदत नहीं है
आँसू बहाने की आदत नहीं है
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्योंकि हमारी लौट आने की आदत नहीं है
#ऐसा भी क्या #_जीना मेरा,
की पल-पल #तड़पता हु मै,
किसी की #याद में किसी के इंतज़ार में,
#रोज़ _जीता रोज़ मरता हु मै !!
#मेरी एक _छोटी सी #बात मान लो ना,
#_लम्बा #सफ़र है फिर से हाथ #थाम लो ना !!
#पता नहीं क्या बात है #_मोहब्बत में,
जो #हस्ता _खेलता #इंसान भी #मौत की _चाहत करने लगता है !!
#गुस्सा इतना है की #तुझसे _कभी बात भी ना करू,
फिर भी #दिल में #तेरी _फिकर #कम्भख्त खुद से ज्यादा है !
#क्या _कमी रह गई# होगी #मेरी_ मोहब्बत में,
उसने #जाने से पहले #_बताना भी जरूरी नहीं समझा !!
#कहो तो #_थोड़ा वक़्त #भेज दू तुम्हारे #पास,
#_सुना है तुम्हे मुझसे #बात तक करने की #फुर्सत नहीं !!
#मेरा तुझसे #_मिलना मेरे लिए #ख्वाब सही,
पर मैं #तुझे _भूल जाऊ.. ऐसा #लम्हा मेरे पास नहीं !!
दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती,
हर किसी को मुहब्बत रास नहीं आती,
ये तो अपने-अपने नसीब की बात है,
कोई भूलता नहीं और किसी को याद भी नहीं आती...
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया..
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया..
थक के जब सितारों से पनाह ली..
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया..
आंखे उदास ताश के पते थे हाथ माय,
खेरत की तरह मेरी तकदीर बात गये...
साथ हमारा पल भर का सही,
पर वो पल ऐसे जैसे कोई कल नहीं रहे,
ज़िन्दगी में शायद फिर मिलना हमारा,
पर महकती रहेंगी तुम्हारीं यादें हमारी.....
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें,
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं...
न कसूर इन लहरों का था
न कसूर उन तूफानों था
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में
नसीब में जिसके डूबना था
अफ़सोस होता है उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता है
तुझको मेरी न मुझको तेरी खबर आएगी
ये ज़िन्दगी अब यूँ ही, दबे पाँव गुज़र जाएगी
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता
औकात नहीं थी इस दुनिया में किसी की जो हमारी कीमत लगा सके
लेकिन प्यार में पड़ गया आखिर, और मुफ़्त में खुद बिक गया
अब भी ताजा है जख़्म सीने में, बिन तेरे क्या रखा है जीने में
हम तो जिंदा हैं तेरा साथ पाने को, वर्ना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में
मासूमियत का कुछ ऐसा अंदाज़ था मेरे सनम का,
उसे तस्वीर में भी देखूं तो पलकें झुका लेती थी,
Dard Bhare Sms Status in Hindi
तेरे हाथ से मेरे होंट तक वोही इंतजार की पियास है,
मेरे नाम की जो शराब थी कहीं रस्ते में छलक गई...
न पीछे मुर्र के देखो, न आवाज़ दो मुझको,
बरी मुश्किल से सीखा है मैने अलविदा कहना...
उसकी आंखें झील सी गहरी तो हैं,
उन आँखों मैं लेकिन तेरे लिए कोई बात नहीं....
इश्क की चोट अजीब संग शिकन होती है जाना,
इश्क की दर्द से ही कई यादे अब पुराने निकले,
वक्त के साथ कई दर्द मेरी जान अब पुराने निकले,
कुछ गम ऐसे थे मेरी जान जो तेरे बहाने निकले,
लोगो ने रोज़ कुछ नया ही माँगा खुदा से,
एक हम हैं की तेरे सवाल से आगे नहीं गए....
न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी उस अजनबी के लिए,
के मेरा दिल भी उसकी खातिर, अक्सर मुझसे हु रूठ जाया करता है....
कमाल का शक्स था जिसने ज़िन्दगी तबाह कर दी,
राज़ की बात है दिल उससे आज भी खफा नहीं....
जान कर भी तुम मुझे जान न पाए,
आज तक तुम मुझे पहचान न पाए,
खुद ही की है बेवफाई हम ने,
ताकि तुझ पे कोई इल्जाम न आए...
हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस,
इक शख्स ही बहुत था, जो सब कुछ सिखा गया...
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं...
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते
किसी के ज़ख्म का मरहम, किसी के ग़म का इलाज
लोगो ने बाँट रखा है मुझे दवा की तरह
तुम्हारे जाने का ग़म ही कम नहीं यूं तो
तकलीफ़ और भी होती हैं जब लोग, मुझसे वजह पूछते हैं
#अकेले कैसे #_रहा जाता है.. बस #यही _सिखाने के लिए,
कुछ #लोग _हमारी #ज़िन्दगी में आते है !
#हिम्मत मत _हारना.. तुम्हे भी #तुम्हारे _हिस्से की #खुशियाँ _नसीब होगी !!
#मोहब्बत अब नही रही #_ज़माने में,
अब #लोग _इश्क़ नहीं #मजाक किया करते है !!
#ज़िन्दगी _जीने के लिए मिली थी,
मैंने #उसके #इंतज़ार में _गुज़ार दी !!
एक #बात _बोलू.. लोग आज कल #मोहब्बत
#जिस्म से _करते है, #दिल से नहीं !!
कैसे बयान करू अपने दर्द को,
सुनने वाले बहुत है पर महेसुस करने वाला कोई नहीं !!
कल रात मैंने अपने सारे ग़म कमरे की दीवार पर लिख डाले,
बस फिर हम सोते रहे और दीवारें रोती रही !!
सामान बाधें हुए इस सोच में गुम हुँ,
जो कहीं के नहीं रहते वो कहाँ जाते है !!
काट कर मेरी जुबां कर गया खामोश मुझे,
बेखबर को नहीं मालूम की मन बोलता है !!
लगी प्यास गज़ब की थी और पानी में जहर भी था,
पीते तो मर जाते और न पीते तो भी मर जाते !!
नए लोग से आज कुछ तो सीखा है,
पहले अपने जैसा बनाते है फिर अकेला छोड़ देते है !!
लोग अकसर पूछते है किसके लिये लिखते हो,
अौर अकसर दिल यही केहता है काश कोई होता !!
तकदीर ने यह कहकर बङी तसल्ली दी है मुझे की,
वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे,जिन्हें मैंने दूर किया है !!
ऐ कलम रुक रुक के चल एक अदब का मुकाम है,
तेरी नोक के नीचे मेरे महबूब का नाम है....
तुम ने मोहब्बत में एक पल खोया है,
मैंने उस पल में साडी ज़िन्दगी खो दी...
कभी ज़रूरत पड़े तो आवाज़ दे देना,
में गुज़रा वक़्त नहीं जो वापिस न आऊ...
रात की तन्हाई में उसको आवाज़ दिया करते हैं,
रात में सितारों से उनका ज़िक्र किया करते हैं,
वोह आयें या ना आयें हमारे ख्वाबों में,
हम तोह बस उन्ही का इंतज़ार किया करते हैं....
बहुत कोशिश की मगर न भुला पाया main तुझको,
याद तुम्हारी सताती रही, चैन भी न आया मुझको,
सोते वक़्त भी चेहरा सामने नज़र आए,
क्या मिल जायेगा मुझको प्यार मेरा,
बस यही सोचते सोचते रात गुज़र जाये..
ये दिल भी कितना पागल है,
हंमेशा उसी की फिकर में डुबा रहता है जो इसका होता ही नहीं है !!
हमने तो सिर्फ अपने आंसुओं की वजह लिखी है,
पता नहीं लोग क्यों कहते है की वाह ! क्या ग़ज़ल लिखी है !!
जिस परिंदे को अपनी उड़ान से फुरसत ना थी कभी,
आज हुआ तनहा तो मेरी ही दिवार पे आ बैठा !!
किसे परवाह है बिजलियों के गिरने की,
खाक होने को जब आशियाना ही न रहा !!
उनको डर है की हम उन के लिए जान नही दे सकते,
और मुझे खौफ है की वो रोएंगे बहुत मुझे आज़माने के बाद !!
यूँ ही नहीं आ जाता शायरी का हुनर,
किसी की मोहब्बत में खुद को तबाह करना पड़ता है !!
उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना,जो हमने साथ बिताये थे,
क्यूंकि हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं !!
Read Also -
90+ Best Akad Aukat Attitude Status or Shayari in Hindi
75+ Latest Cool And Stylish Attitude Status for Boy's and Girl's
100+ Best Brahman Pandit Attitude Status Shayari in Hindi
Tags - Dard BHari Shayari For Whatsapp, Dard Bhari Shayari For Girlfriend, Dard Bhari Shayari Aansoo Hindi me, Dard Bhari Shayari and Quotes, Broken Heart Dard Bhari Status in Hindi, Life Quotes In Hindi, Sad Hindi Emotional Status, Best Sad Feeling Status in Hindi, Status Hindi Lines Very Sad, Love Sad Status Hindi, Hindi Whatsapp Sad Status.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ