दीपावली स्टेटस इन हिंदी - Happy Diwali Status, Quotes in Hindi
दीपावाली है रौशनी और उजालो का त्यौहार,
और लाये हरेक चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ और मुस्कान,
अपनों का प्यार और साथ इस पावन अवसर पर
आप सभी लोगो को दीवाली का प्यार.
आज से आप के यहा धन दौलत की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, शंकाटो का नाश हो
हर दिल पर आपका ही राज हो, उन्नति का आपके सर पर ताज हो
घर पे शांति का वास हो
* शुभ दीवाली *
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
Happy Diwali
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
Happy Diwali
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है…
Happy Diwali !!
हर घर मे हो
उजाला
आए
ना रात काली
हर घर मे
हो खुशिया हर
घर😊😊
मे हो दिवाली
दिए की रौशनी से सब
अँधेरा दूर हो जाये हुआ है
की जो चाहो
आप वो खुशी मंजूर हो जाये!
शुभ दिवाली
happy Diwali wishes in Hindi
झिलमिलाते दीपों की आभा
से प्रकाशित यह
दिवाली आपके घर आंगन
में धन-धान्य सुख
समृद्धि और
ईश्वर का अनंत आशीर्वाद
लेकर आई
शुभ दीपावली
हरदम खुशियां हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको..
शुभ दीपावली!
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार!
वो सरफिरी हवा थी संभालना पड़ा मुझे,
मैं आख़िरी चिराग था जलना पड़ा मुझे ~बशीर_बद्र
हवा से कह दो कि खुद को आजमा के दिखाये.
बहुत चिराग बुझाती है, एक जला के दिखाये।
चिराग दिल का जलाओ बहुत अँधेरा हैं,
कहीं से लौट के आओ बहुत अँधेरा हैं। ~Majrooh
“दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाको की बौछार, धन की बरसात;
हरपल हर दिन आपके लिए लाये,
‘दीपावली’ का त्योहार!
शुभ दीपावली!”
“कोयल को आवाज ‘मुबारक’;
आवाज को सुर ‘मुबारक’;
सुर को संगीत ‘मुबारक’;
और आपको हमारी तरफ से;
दिवाली मुबारक!”
आई आई दिवाली आई, साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई.
“पल पल सुनहरे फूल खिले; कभी ना हो,
कांटो का सामना;
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे; यही है,
इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!
शुभ दीपावली!”
happy Diwali 2021 wishes
“रोशन हो जाए घर आपका, सज उठे आपकी पूजा की थाली,
दिल में यही उमंग है मेरे, खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली”
'धनतेरस’ में आप धनवान हो; ‘रूपचौदास’ में आप रूपवान हो;
‘दिवाली’ में आपका जीवन जगमगाता हो; ‘भाईदूज’ पर रिश्तों में मिठास हो…
शुभ दीपावली!”
आशीर्वाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले अपनों से;
खुशिया मिले जग से, दौलत मिले रब से;
यही दुआ करते हे हम दिल से;
वैरी हैप्पी दिवाली !!
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार; परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार;
होती रहे सदा अपार धन की बौछार; ऐसा हो आपका दिवाली का त्योंहार।
हैप्पी दिवाली!”
डरती हैं उजालो से रात, चाहे हो कितनी भी काली
जलाकर प्रेम का दीपक, मनाएं अपनी दिवाली..।।
तू पटाखा हैं किसी और का, तुझे फोड़ता कोई और हैं।
दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की आप जो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।
दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है,
छोडो सब प्रोब्लेम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है।
चारो और दिया जलाओ, अपने घर को खूब सजाओ,
आज की रात पटाखें जलाओ, दिवाली को अच्छी तरह मनाओ।
वो लौंडे जो सुतली बम के फ़ुस्स होने पर,
उसका अनार बनाकर जलाना जानते हैं,
उन्हें जिंदगी में कोई बाधा नहीं रोक सकती।
भगवान का दिया हुआ सब कुछ हैं,
दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है, पर दीपावली की छुट्टी नहीं हैं।
मैं दीयों की भला कैसे हिफाज़त करता,
वक़्त सूरज को भी हर रोज़ बुझा देता हैं।
हर घर में हो उजाला, आये ना कभी रात काली,
हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली।
happy diwali wishes in hindi font
दिवाली पे तुम खुशिया खूब मनना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना।
त्याग दो सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ ‘श्री राम’ बनने के लिए !
मैंने खाया हैं चिरागों से इस कदर धोखा,
मै जल रहा हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती।
ज़िन्दगी में तेरी यादों को भुला दूं कैसे,
रात बाकी हैं, दीयों को बुझा दूं कैसे।
आँधियों के इरादे तो अच्छे ना थे,
ये दिया कैसे जलता हुआ रह गया। ~वसीम बरेलवी
शब-ए-इंतज़ार की कशमकश न पूछ कैसे सहर हुई,
कभी इक दिया जला दिया, कभी इक दिया बुझा दिया।
-मजरूह सुल्तानपुरी
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली।
रात थी काली, लाइफ थी खाली,
फिर सब कुछ बदला..जो आयी दिवाली।
दीपावली में दीपो का दीदार,
खुशियो के साथ मुबारक हज़ार।
हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली।
मैं दिया हूँ, मेरी फितरत हैं उजाला करना,
और वो समझते हैं मजबूर हूँ जलने के लिए।
जब जरुरत हो तभी जलाओ अपने आप को,
उजालो में दीयों की अहमियत नही होती हैं दोस्त।
उनकी रोशनी से बहुत शिकायत थी हमें,
याद आते हैं वो दिये अब बुझ जाने के बाद।
जलाये जो दिये, तो अँधेरे बुरा मान बैठे,
छोटी सी जिंदगी है साहब किस-किस को मनाएँगे हम।
नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता।
short diwali sms
तेरी यादों के दिये अब भी इस दिल में जलते हैं,
सुनो किसी को अकेला कर देने से कोई तनहा नहीं होता।
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली
इस दिवाली पर ये प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फेलायेंगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे..।।
*मिठास* रिश्तों की बढ़ाये तो कोई बात बने,
*मिठाईयां* तो हर साल मीठी ही बनती हैं।
आई आई दिवाली आई,साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई.
खुशियाँ हों overflow,मस्ती कभी न हों low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
जिसकी गाढ़ी कमाई से, कभी घर के दिये रौशन थे,
वो बूढ़ा, मकान के कोने में, पुराने सामान सा बैठा हैं।
जलते दीयों की रोशनी में खुदको जलता पाया हैं,
तुझसे जुदा होकर, रूह को भी मैंने जुदा होता पाया हैं।
– आरती वाढेर
तुने जो दिया दिल के अँधेरों में जलाया था,
वो दिया आज भी सीने में जला रखा हैं।
Read Also -
100+ Royal Nawabi Attitude Status in Hindi
Tags - Diwali Sad Status in Hindi | दिवाली के दर्द भरे स्टेटस, happy Diwali 2021 wishes, Diwali wishes in Hindi, happy Diwali wishes in Hindi, happy Diwali wishes in Hindi font, Diwali messages in Hindi , happy diwali in hindi, best diwwli status, whatsapp Diwali, best diwali sms ,short diwali sms,hd diwali images,diwali greetings,happy Diwali 2019.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियां