Bhai Dooj 2024 Status, Wishes, Quotes in Hindi

Bhai Dooj Status in Hindi - भाई दूज हर भाई-बहन के लिए बहुत खास दिन होता है। यह खूबसूरत दिन दिवाली के एक दिन बाद मनाया जाता है। इस दिन, अपने सबसे प्यारे भाई-बहनों को भाई दूज की शुभकामनाएँ भेजना बिलकुस न भूलें। भाइयों और बहनों के लिए हम भाई दूज की स्टेटस, शुभकामनाएं और भाई दूज स्टेटस के साथ, सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।

Bhai Dooj 2020 Status, Wishes, Quotes in Hindi

भाई दूज स्टेटस इन हिंदी 2024 - Bhai Dooj Status, Wishes, Quotes in Hindi

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;

भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज

मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।

 

 थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियाँ से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

Happy Bhai Dooj !!!!!!!

 

न सोना न चांदी,

न कोई हाथी की पालकी,

बस मेरे से मिलने आओ भाई,

प्रेम से बने पकवान खाओ भाई..!!

 

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,

मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,

न हो कोई दुःख उसके जीवन में,

बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में..!!

 

प्रेम से सज़ा है ये दिन

कैसे कटे भाई तेरे बिन

अब ये मुस्कान बोझ सी लगती है

तू आजा अब ये सज़ा नहीं कटती है

भाई दूज की बधाई

 

ओए हीरो’ कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!

हैप्पी भाई-दूज

 

खुशनसीब होती है वो बहन

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Happy Bhai Dooj

 

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर

हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर

बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा

देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर..!

 

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।

भाई दूज की शुभकामनायें !

 Bhai Dooj Wishes in Hindi

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियाँ से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

Happy Bhai Dooj !!!!!!!

 

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे

मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे

न हो कोई दुःख उसके जीवन में

बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में

भाई दूज की शुभ कामनायें

 

धनवंतरी आरोग्य दे

दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे

दीपावली सम्पति और वैभव दे

राम राम संपर्क व कीर्ति दे

भाई दूज भाई-बहिन का प्यार दे

 

कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये……….

बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.

छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली……….॥

बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,

छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली………॥

छोटी हो या बड़ी,

छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,

एक बहन होनी चाहिये…….॥

बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,

छोटी हो तो अपनी गलती पर,

साँरी भईया कहने वाली…

खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये…. ….॥

भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

 

खुशनसीब होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

Happy Bhai Dooj

 

 खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी,

दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,

दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,

क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी.

*** Wishes u a very very happy Bhai Dooj ***

 

 भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।

भाई दूज की शुभ कामनायें !

 

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई

मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवन

जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!

Happy भाईदूज to u….

 

हन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,

भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,

भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,

मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज..!!

 

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,

खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,

पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,

तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!

भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!

 भाई दूज स्टेटस इन हिंदी

बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.

Happy भाईदूज

 

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,

एक हजारों मैं मेरी बहना हैं.

भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें

 

 यह त्योहार है कुछ ख़ास,

बनी रहे हमारे प्यार की यही मिठास.

*** Happy Bhai Dooj ***

 

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो,

उससे तुम पाओ भाईदूज का त्यौहार है,

भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाऊ.

हैप्पी भाईदूज.

 

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे

मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे

न हो कोई दुःख उसके जीवन में

बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में

 

बहन मांगे भाई का प्यार, नहीं चाहे उपहार

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

Happy Bhai Dooj

 

भैया दूज का त्यौहार है

भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है

जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया

आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है

 

धनतेरस मई आप धनवान हो,

रुप्चौदास मई आप रूपवान हो,

दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो,

भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए.

आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनायें

 

लाल गुलाबी रंग है जाम रहा संसार,

सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,

चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार.

मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.

 

Behen Chahe Bhai Ka Pyaar,

Nahi Chahe Mahange Uphar,

Rishta Atoot Rahey Sadiyon Tak,

Mile Mere Bhai Ko Khushiyan Apar.

Happy BHAI DOOJ.....!!!!

 Bhai Dooj Images Quotes in Hindi

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;

जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;

भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।

भाई दूज की शुभ कामनायें!

 

नासमझ है तेरी गुड़िया, गुस्ताखी उसकी माफ कर

पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर..!!

 

भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,

और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो…..

**** हैप्पी भाईदूज ****

 

बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.

शुभ भाईदूज

 

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो,

उससे तुम पाओ भाईदूज का त्यौहार है,

भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाऊ.

हैप्पी भाईदूज.

 

घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहिन ,

होती है अजीब सी कैफियत चली जाती है बहिन,

 

भाई की शिकायत किया किसी से करू ,

भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,

मैं भी उसे भाई कहती हु ,

वो भी मुझे बहिन कहता है..!!

 

आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,

कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,

आ गया है दिन रक्षाबंधन का,

मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!

 

लाल गुलाबी रंग है जाम रहा संसार,

सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,

चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार.

मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.

 

बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम ,

भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम ,

ततुझी से है सुबह की शुरुआत ,

और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम..!!

 

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;

भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;

भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज

मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज

 Bhai Dooj Shubh Kamnaye Messages

आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी

फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी

वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर

और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर

अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी

एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी..!!

 

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई

मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवन

जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!

Happy भाईदूज to u..

 

भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन,

प्रेम और विश्वास का बंधन,

तेरे माथे पर लगाऊ चंदन,

मांगु दुआएं तेरे लिए हर पल।

हैप्पी भाई दूज

 

प्यारे भैया घर मेरे आना,

मुस्करा कर गले मुझे लगाना,

मिठाई और खाना खा कर जाना,

दुआएं लेकर मेरी जाना।

Happy Bhai Dooj..!

 

फूलों का तारों का सबका कहना है,

एक हजारों में मेरा भईया है

WISH YOU A VERY HAPPY BHAIDOOJ

 

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ,

भैया मेरे छोटी को न भूलना ,

देखो ये ना निभाना , निभाना..!!

 

ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का ,

पावन जैसे नीर नदी का,

भाई के उजले माथे पर ,

बहिन लगाए मंगल टीका,

झूमे यव सावन सुहाना सुहाना..!!

 

बाँध के हमे रेशम की डोरी ,

तुम से वो उम्मीद है जोड़ी,

नाज़ुक है जो कांच के जैसी ,

पर जीवन भर जाए न तोड़ी,

जाने ये सारा ज़माना , ज़माना भैया मेरे..!!

 Bhai Dooj Wishes Sms in Hindi 140

शायद वो सावन भी आये ,

जो बहिन का रंग न लाये।

बहिन पराये देश बसी हो ,

अगर वो तुम तक पहुंच न पाए,

याद का दीपक जलना , जलना..!

 

उपहार नहीं प्यार चाहिए,

भाई तेरी बहना को तेरा साथ चाहिए।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!!

 

राजा भैया जल्दी से आजा,

मिलकर अपनी बहन से,

कर ले पुरानी यादें ताजा,

लगवा कर तिलक माथे पर,

भाई दूज का फर्ज निभाजा।

भाई दूज की शुभकामनाएं!!

 

ये त्योहार है कुछ खास,

बनी रहे हमारे प्यार की मिठास

HAPPY BHAI DOOJ

 

बहिन चाहे भाई का प्यार

नहीं चाहे महंगे उपहार

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक

मिले मेरे भाई को खुशिया अपार

हैप्पी भाई दूज

 

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,

खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,

पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,

तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो...!!!

भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!

 

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई

मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवन

जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!

Happy भाईदूज to u....

 

बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.

Happy भाईदूज

 Happy Bhai Dooj Status In Hindi

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,

एक हजारों मैं मेरी बहना हैं.

भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें

 

बोहत चंचल बोहत खुशनुमा है बहिन ,

नाजुक सा दिल रखती है , मासूम सी होती है बहिन,

बात बात पर रोटी है , झगरती है लड़ती है , नादाँ सी होती है बहिन,

है रेहमत से भरपूर अल्लाह की रेहमत होती है बहन..!!

 

आज मुझे उन क्षणों

की याद आ रही है

भैया जब हमने आपके

साथ वक़्त बिताया था

हैप्पी भाई दूज

 

अभी नहीं आये तो चली जाऊंगी मैं

फिर शायद ना कभी लौट के आ पाऊंगी मैं

माना के तू दूर है बॉर्डर पर कहीं

मगर तेरे बिन ना तेरा घर छोड़ पाऊंगी मैं

Happy Bhai Dooj

 

दिल की यह कामना है कि तुम्हारी जिंदगी में खुशियां भरी हों,

तुम्हारे कदम चूमे कामयाबी, घर में कभी ना कोई कमी हो,

अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन, कभी ना प्यार में कमी हो.

हैप्पी भाई दूज

 

आसमां में है जितने तारे उतनी खुशी मिले तुम्हें,

सूरज की रोशनी जितना नाम हो तुम्हारा,

उन्नति की राह मिले तुम्हें।

इसी दुआ के साथ भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं

 

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;

जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;

भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।

भाई दूज की शुभ कामनायें!


अभी नहीं आये तो चली जाउंगी मैं ,

दिर शायद न कभी लौट के आ पाऊँगी मैं,

माना के तू दूर है बॉर्डर पर कही ,

मगर तेरे बिन न तेरा घर छोड़ पाउंगी मैं..!!

 

किया खूब उसकी चल ढाल है ,

वो देखने में भी बेमिसाल है,

अपने भाई की किया तरफ करू मैं ,

वो लड़का तो सबसे कमाल है..!!

 

जान’ कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं लेकिन…

.

.

.

.

.

‘ओए हीरो’ कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!

हैप्पी भाई-दूज

 

प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,

मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,

लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

 

खुशनसीब होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

 Bhai Dooj Wishes for Whatsapp

खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी,

दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,

दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,

क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी.

*** Wishes u a very very happy Bhai Dooj

 

धनतेरस मई आप धनवान हो,

रूपचौदस मई आप रूपवान हो,

दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो,

भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए.

आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनायें


प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,

भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ.

*** हैप्पी भाईदूज **

 

जान कहने वाली #गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नही,

लेकिन….#ओए _हीरो कहने वाली एक #बहन जरुर होनी चाहिए..

 

फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,

आ रहा है भाई बहन से मिलने,

लेकर प्रेम और उपहार,

चलो बहनों करें भाई का सत्कार।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.!!

 

प्रेम से सज़ा है ये दिन

कैसे कटे भाई तेरे बिन

अब ये मुस्कान बोझ सी लगती है

तू आजा अब ये सज़ा नहीं कटती है

भाई दूज की बधाई

 

भाई दूज के शुभ अवसर पर

आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

आपके जीवन में सुख शांति और

समृद्धि हमेशा बनी रहे

 

 भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,

और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो.....

**** हैप्पी भाईदूज ****

 

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,

भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ.

*** हैप्पी भाईदूज ***

Tags - Bhai Dooj Wishes fo Whatsapp, Bhai Dooj Quotes for Brother, भाई दूज स्टेटस इन हिंदी, Happy Bhai Dooj Status In Hindi, Bhai Dooj Wishes Sms in Hindi 140, Bhai Dooj Quotes In Hindi, Bhai dooj Behan ji images hd, Happy Bhai Dooj Wishes Photo, Bhai Dooj Shubh Kamnaye Messages, Bhai Dooj Images Quotes in Hindi, Bhai dooj Wishes Images Hd, Bhai Dooj Festival Hindi Sms.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ