Dussehra Quotes in Hindi for WhatsApp & Facebook
पाप बड़ गया दुनिया में, आ गया रावण राज
शरण में जा श्री राम की, अब वही रखेंगे लाज।।
आज के इस संसार में बुराई के होते काम,
हर घर में रावण बसता, कही ना दिखते श्री राम ।।
तेरे भीतर रावण ज़िंदा हैं ज़माने से,
और तू खुश हैं फकत पुतला बाहर जलाने से।
न्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा.
मंगलमय हो दशहरा
आज दशहरे का दिन आया,
असत्य पर सत्य ने जीत पाया,
रामचंद्र जी ने रावण को हराया,
नीति का पूरी दुनिया को एक पाठ पढ़ाया.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ तहे दिल से
एक रावण की खातिर तूने त्रेतायुग में अवतार लिया,
कलयुग में लाखों रावण हैं, कभी ना तूने सार लिया।।
Vijaya Dashami Wishes in Hindi
रावण के रिश्तेदारों को दशहरे की बधाईया 😛
बुराइयों का नाश हो.. सब का विकास हो। शुभ दशहरा।।
मोहल्ले से दस रावण, और बीस मेघनाथ वापस आ रहे थे,
बहुत हसी आयी जब वह बोले की दशहरा जला के आ रहे हैं।
ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो|
!! जय श्रीराम – दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें।।
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा.
अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याए पर न्याय की विजय,
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार, यही है दशहरे का त्यौहार
दशहरे की शुभकामनायें.
आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा.
अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो,
अन्याय पर न्याय को मिले विजय,
ह्रदय से हो श्री राम का जय-जयकार
यही हैं दशहरे का त्योंहार.
आपके जीवन में कभी-भी कोई गम ना आएँ,
आपको दशहरा की ढेरों सारी शुभ कामनाएँ.
दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
जैसे राम जी ने रावण को मारा करके लड़ाई,
वैसे आप भी मारे अपने अंदर के छुपे बुराई,
हैप्पी दशहरा ( Happy Dussehra )
होती जीत सत्य की और असत्य की हार,
यही सन्देश देता है दशहरा का त्यौहार।।
Quotes On Dussehra Festival In Hindi
हम भी राम बनें और रखें मर्यादा और मान,
सत्य और सत्कर्म से जीत ले सारा जहान।।
जैसे राम जी ने रावण को मारा करके लड़ाई,
वैसे आप भी मारे अपने अंदर के छुपे बुराई।।
खुश हो गया मन, जब देखा रावण दहन,
कब जलेंगे भीतरी रावण, पूछे हैं ये मन।।
– Shiwanshee
अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
अज्ञान पर ज्ञान की विजय
रावण पर श्रीराम की विजय
के प्रतीक पावन पर्व
विजयादशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ।
बुराई का होता है विनाश,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनायें .
दशहरे की आपको,पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है.
आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है.
शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा
मेरा तो बस एक कागज़ का पुतला जल रहा हैं,
असली रावण तो दिल ओ दिमाग में पल रहा हैं।।
दशहरा शुभकामनाएँ
इस दशहरे मेरे भाई बस इतना तू काम कर,
मन में बैठा है जो तेरे, उस रावण का सर्वनाश कर।।
हैप्पी दशहरा।
दिन आएगा सबका सुनेहरा… इसलिए मेरी और से हैप्पी दशहरा।
आज मेरा सभी मित्रों से अनुग्रह् है की अपने घरों से बहार न निकले..।
कोई रावण समझ के दहन ना कर दे।। हैप्पी दशहरा।
मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था.. तुम में से कोई राम है क्या?
मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था..
तुम में से कोई राम है क्या?
असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं… ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे.
Dussehra Quotes in Hindi
आप सभी को रामनवमी एवं दशहरा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए.
मेरे अंदर का रावण डरता हैं श्री राम से,
और मेरे अंदर का गाँधी डरता है नाथूराम से।।
~ A.AG
कैसे लिखू मैं राम पर क्युकी मुझमे थोड़ा रावण छिपा हैं,
कैसे लिखू मैं रावण पर क्युकी मुझमे अब भी राम बचा हैं।
अच्छाई के लिए लंका पर चढ़ाई करू तो करू कैसे,
खुद रावण हूँ तो रावण से लड़ाई करू तो करू कैसे।।
~ Mayank Tiwari
जरूरी है अपने जहन में राम को ज़िंदा रखना दोस्तों
पुतले जलाने से कभी रावण नहीं मरा करते..।।
दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत
गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत
सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल.
रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो.
हैप्पी दशहरा ( Happy Dussehra )
Two Line Happy Dussehra Status in Hindi Langauge
बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में ईश्वर का सदा वास.
दशहरे की हार्दिक बधाई !!!
हर ख़ुशी आपकी कदम चूमे, कभी ना हो दुखों का सामना,
इस दशहरे पर हमारी ओर से आपको ये शुभकामना.
दशहरे की शुभ कामनाएँ !!!
ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो.
जय श्रीराम – दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
देखो देखो केसा हैं ये तमाशा,
रावण हैं जलता और दुशासन हैं जलाता।।
अजीब विडंबना हैं,
हर साल रावण जलाने से पहले रावण बनाया जाता हैं।।
– Shikha Mishra
कल रात फिर हर शख्स मुस्कुराता हुआ गया
चलो अब चैन से जियेंगे, रावण मर गया..।।
– Sandeep Vyas
वाकिफ तो रावण भी था अपने अंजाम से
जिद तो अपने अंदाज़ से जीने की थी..।।
Tags - दशहरा शुभकामनाएँ, Dussehra Wishes, Quotes, Status, Messages In Hindi | Vijayadashami Wishes in hindi, Quotes On Dussehra Festival In Hindi, Dussehra Thoughts In Hindi, Vijaya Dashami Wishes in Hindi, Happy Dussehra Quotes, Vijaya Dashami Wishes in Hindi, Dussehra Quotes, Two Line Happy Dussehra Status in Hindi Langauge.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ