Christmas Wishes in Hindi - क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। यह मुख्य रूप से ईसाइयों का त्योहार है। लेकिन आज के समय में, क्रिसमस का त्योहार धार्मिक सीमाओं से आगे निकल गया है और समग्र संस्कृति का प्रतीक बन गया है। आमतौर पर, यह उत्सव मुख्य दिन से बहुत पहले शुरू होता है और उसके बाद लगभग 2 सप्ताह तक जारी रहता है। यीशु मसीह के जन्म का सम्मान करने के लिए पुरुष और महिलाएं क्रिसमस मनाते हैं। धार्मिक लोग चर्च जाते हैं और मोमबत्तियाँ जलाकर अपने ईश्वर, ईसा मसीह से प्रार्थना करते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Merry Chrismas Wishes & Quotes in Hindi में लेकर आये है। ऊम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयेगी।
Happy Lohri 2024 Wishes for WhatsApp and Facebook
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है,
Merry X Mas
दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है,
दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है,
दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार है,
Merry Christmas
सबके दिलों में हो सके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें Welcome
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी हैं,
और तारो ने आसमा को सजाया हैं,
लेकर तौहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है...
क्रिसमस आये बनके उजाला ,
खुल जाये आप की किस्मत का टाला ,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला …
खाना खाने को कोई साथी मिल जाये,
कोका कोला पिलाने का दोस्त को बहाना मिल जाये,
और जो समय समय पर दारु पिलाता है,
और उस दारु का बिल भी वही भरता है,
अपने लिए तो उस दिन वही संता क्लाउस है....
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
happy christmas
Merry Christmas Wishes Sms 140 Character
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!
Merry Christmas to All
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार! ,
मेरी क्रिसमस
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाए,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये.
दिल से मनाये क्रिसमस आप ,
मिले आपको सब का साथ ,
दिल में हो जो ख्वाइशें आपके,
पूरी हो जाये आज हाथों हाथ .
**Happy Merry Christmas 2018**
न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी ,
न रहे कोई सपना अधूरा ,
क्रिसमस दे आपको इतनी खुशिया,
की आपके दिल का हर ख्वाब हो पूरा …
X’mas is love,
X’mas is dedication,
X’mas is happiness.
Happy X-MAS to you
And your family with a
Bunch of love and prayers.
Merry Xmas Friends
लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
बच्चों का दिन तौफों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना !
Merry Christmas Quotes in Hindi
प्रभु इशु का पवित्र पर्व,
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का,
अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,
क्रिसमस की बधाई
देवदूत बनके कोई आएगा,
साड़ी आशाएं तुम्हारी,
पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तोहफे खुशियों के दे जायेगा..
****Happy Christmas****
न कार्ड भेज रहा हूँ,
न कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सचे दिल से में आपको,
क्रिसमस और नए साल की
शुभकामनायें भेज रहा हूँ.
क्रिसमस है प्यार का त्योहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
संता क्लॉज़ आयी आपके द्वार,
खुशिया देकर जाए आपको अपार..
!!!...शुभ क्रिसमस...!!!
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस की बधाईयाँ
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!
हैप्पी क्रिसमस
Merry Christmas 2024 wishes SMS in Hindi
ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!
क्रिसमस आये बनके उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा,
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला ,
यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला!
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सैंटाक्लॉज आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सैंटाक्लॉज ने दी आवाज, एनी आओ,
पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।
बच्चो का दिन, तोहफों का दिन,
संता आयेगे कुछ तुम्हे देकर जायेगे,
भूल न जाना उन्हें शुक्रिया कहना,
यही सादगी आपको अच्छा बच्चा बनाएगी.
Christmas की बहुत Shubhkamnaye
लो आह गया क्रिसमस का त्योहार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
अब छाएगी खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो क्रिसमस मेरे यार...
A special festival should be celebrated with special people.
But don’t forget to wish them in a special way.
Send Christmas wishes to the people
who make your life wonderful every day.
Christmas is here.
It is time to take a break from
your hectic schedule and celebrate
quality time with family and friends.
Merry Christmas!
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारो ने आसमा को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से सांताक्लॉस आया है…
I wish you joy all though your holidays,
I wish you good luck that forever stays.
I wish you the love of family and friends,
I wish you happy days that never ever ends.
Wish You Merry Christmas to All
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रस्ते,
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह....
क्रिसमस की शुभकामनाये....
मेरी क्रिसमस संदेश 2024 - Merry Christmas Wishes in Hindi
क्रिसमस न कोई समय है और न कोई मौसम,
बल्कि ये एक मन की स्थिति है.
शांति और मंगल की भावना को संजोना,
दया से पूर्ण होना ही क्रिसमस की वास्तविक भावना है.
जब हम बच्चे थे तब हम उनके आभारी हुआ करते थे
जो क्रिसमस पर हमारे पैरों के लिए मोज़े देते थे.
तो भला हम मोजों के लिए पाँव देने पर भगवान् के आभारी क्यों नहीं हैं ?
लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार...
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे ! Merry Christmas
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस ख़ुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाये
Tags - Merry Christmas Wishes Sms 140 Character, Merry Christmas Quotes in Hindi, Merry Christmas Whatsapp Sms, Merry Christmas Hindi Messages, Merry Christmas Greetings in Hindi, Merry Christmas SMS, मेरी क्रिसमस संदेश Merry Christmas Wishes in Hindi, मेरी क्रिसमस संदेश Merry Christmas Wishes in Hindi for WhatsApp. Facebook, Mobile SMS.
0 टिप्पणियाँ