Navratri Wishes & Status in Hindi - हैलो दोस्तों, 27 अक्टूबर से नवरात्रि मनाई जा रही है। नवरात्रि का नौ दिवसीय त्योहार हिंदू चंद्र मास में शुरू होता है। यह अक्टूबर या सितंबर के महीने में पड़ता है और इसे बहुत जोश के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि को महा नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह एक बड़ा और लोकप्रिय त्योहार है जो पूरे देश में प्रचलित है। यह गुजरात और बंगाल जैसे राज्यों में अधिक प्रमुख है।
शक्ति की देवी-माँ दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए हिंदू इस त्योहार को मनाते हैं। नौ दिनों के प्रत्येक दिन देवी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के दसवें दिन को दशहरा या विजय- दशमी के रूप में जाना जाता है। यह दिन श्रीलंका के राजा-रावण पर राम की विजय का प्रतीक है। इसका अर्थ है जीत बुराई पर जीत। इस पोस्ट में आपको बहुत सारी नवरात्रि की स्टेटस Collection मिल जाएगी। आप इसे Social Media पर शेयर कर सकते है। ऊम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयेगी।
नवरात्रि स्पेशल स्टेटस 2024 - Navratri Status, Wishes in Hindi
देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके...
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ..!
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!
क्या पापी, क्या घमंडी,माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,झोली भरके सभी जाते हैं..!
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,सरस्वती जी का साथ हो,गणेश जी का निवास हो,औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..!
सारा "जहान" है जिसकी "शरण" में,"नमन" है उस "माँ" के "चरण" में,हम हैं उस माँ के "चरणों की धूल",आओ "मिलकर माँ" को चढ़ाएं "श्रद्धा के फूल"
बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,वो चौखट ही है तेरी "माँ" जहां यह बंदा सुकून पाता है..!
दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं...
माँ व्रत रखने से ज्यादाआशीष दे देंगीशुभ नवरात्री
Navratri Fb Status In Hindi
जगत पालन हार हैं माँ,मुक्ति का धाम हैं माँहमारी भक्ति का आधार हैं माँ,हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
प्यार का तराना उपहार हो,खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,ना रहे कोई गम का एहसासऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!!
पग-पग में फूल खिले,ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,कभी ना हो दुखों का सामना,यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।शुभ नवरात्री
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहारWish You a Very Happy Navratri
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
1..2..3..4.. माता जी की जे जेकर,इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे....जय माता दी...!!
"माँ" की "आराधना" का ये "पर्व" है,_माँ की "9 रूपों की भक्ति" का ये पर्व है,बिगड़े काम बनाने_का ये पर्व है,"भक्ति" का "दिया_दिल_में_जलाने" का पर्व है…नवरात्रि...शुभ नवरात्रि..!
पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी...!
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है... जय माँ दुर्गा..
Navratri Wishes Sms 140 Character
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!शुभ नवरात्रि
सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उस मां के चरण में,हम हैं उस मां के चरणों की धूल,आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!शुभ नवरात्रि
पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार....
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,मेरी पहाड़ों वाली माता की आवाज आती हैंरुक मैं अभी आती हूँ।
जब जब याद किया तुझे ए माँतूने आँचल में अपने आसरा दिया।कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया।
इन नवरात्रों मेंउपवास अन्न का ही नहींबल्कि बुरे विचारों का भी करें ….
सरल बनो स्मार्ट नहीं,क्यूँकि हमें ईश्वर ने बनाया हैसैमसंग या ऐप्पल ने नहीं ॥
Navratri Quotes in Hindi
॥ॐ श्री दुर्गे नमः॥जयकारा शेरावाली दा ।बोल साँचे दरबार की जय॥आप सभी को नवरात्री की बहुत बहुत बधाई हो॥
हे माँ ,इन नवरात्रों मे मुझे कुछ ना देना,बस पापा को अच्छी क्वालिटी की बहु ज़रूर देना !~आपका आज्ञाकारी बेटा
दुर्गा माता का है आया त्योहारखुश रहे सदा आपका परिवारमाँ दुर्गा का वैभव बरसे आप परफूले फले सदा आपका परिवार नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
माता का जब पर्व है आता;ढेरों खुशियां साथ है लाता;इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे;जो कुछ आपका दिल है चाहता।नवरात्रि की शुभ कामनायें!
सुबह सुबह लो मां का नाम,पूरे होंगे अधूरे बिगड़े काम!शुभ नवरात्रि
जननी है वो तो वो ही काली,दर पर उसके ना रहता,किसी का दामन खाली!शुभ नवरात्रि
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयीहोगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी
Navratri wishes Images in Hindi
“या देवी सर्वभूतेषुदुर्गा रुपेण संस्थिताः।नमस्तस्यैनमस्तस्यै नमस्तस्यैनमो नमः।।ॐ श्री दुर्गे नमः।आपको नवरात्रि की शुभकामनाएँ।
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार.....इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ... "जय माता दी"
बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन कादामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरीमुझे अपना माना है..! जय माता दी
माता रानी वरदान ना देना हमे !!बस थोडा सा प्यार देना हमे !!तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा !!एक बस यही आशीर्वाद देना हमे !!शुभ नवरात्रि
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैंमाँ तेरे आशीष में प्रेम हैंमाँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं..माँ तेरी आराधना में शांति हैं..शुभ नवरात्रि
नवरात्रों परमाँ का व्रत रखने से पहलेअपनी माँ से पूछ लेना“माँ क्या हाल हैकुछ चाहिए तो नही “
लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वादसे आपके जीवन मेंप्रकाश ही प्रकाश होHappy Navratre
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!
0 टिप्पणियाँ