[Latest] Pyar/Mohabbat Shayari in Hindi 2024

Mohabbat Love Status Shayari - हैलो दोस्तों,  आज हम आपके लिए Best Pyar Mohabbat Status Shayari in Hindi में साझा कर रहे हैं। इस पोस्ट में हम आप सभी के लिए Pyar Mohabbat Status Shayari in Hindi की Collection लेकर आये है। हमें विश्वास है कि आप उन अरब व्यक्तियों में से एक हैं जो दिन में एक बार व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, इस प्रकार यह आपके लिए पूरी तरह से आम बात है कि आप एक बार व्हाट्सएप पर Status जरूर लगाते होगे।  ऊम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयेगी।

Two Line Shayari on Mohabbat in Hindi

[2024] प्यार / मोहब्बत स्टेटस शायरी - Pyar/Mohabbat Love Status, Shayari in hindi

किस्मत अपनी अपनी है किसको क्या सौगात मिले ,

किसी को खाली सीप मिले किसी को मोती साथ मिले...!!!❣

 

अगर देखनी है कयामत तो चले आओ हमारी महफिल मे. .

सुना है आज की महफिल मे वो  आ रहे हैँ…!!!⚜

जिन्हें फुरसत नहीं मिलती जरा भी याद करने की,

उन्हें कह दो हम उनकी याद में फुरसत से बैठे है...!!

 

चले आओ बिछाए है दिल अपना तेरी राहो मे

यकी ना हो अपनी धड़कनो से पुछो साहिबा..

आज फिर .....उतनी ही मोहब्बत से बुलाओ ना....​?

कह दो..... मिलने का मन कर रहा है ......आओ ना...

 

यु तो मेरी रूह## तलक को छू चुके हो तुम,

फिर भी ##माथे को चूमना ##सुकून दे जाता हैं....

 

 कोई भी नही था और ना ही कोई होगा,

तुमसे ज्यादा मेरे करीब #_दिल के....

 

 रब करे मेरी यादो में तुम कुछ यु उलझ जाओ,

मै तुमको यहाँ सोचूं तुम वह समझ जाओ...

 

 तेरी #खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूं...?

भरी #दोपहर में भी #चमकता_चाँद हो तुम...

 

#तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल..

जिनके चाहने वाले ज्यादा हो..

वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं....

 

अच्छे के साथ अच्छे बनें,पर बुरे के साथ बुरे नहीं।

                ....क्योंकि -

  हीरे से हीरा तो तराशा जा सकता है

लेकिन कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं किया जा सकता ।

 

दीवाने 🥀तेरे 🥀हैं,🥀 🥀इस 🥀बात 🥀से 🥀इनकार🥀 नहीं;🥀

🥀कैसे 🥀कहें 🥀कि 🥀हमें🥀 आपसे 🥀प्यार 🥀नहीं;🥀

🥀कुछ 🥀तो 🥀कसूर🥀 🥀है 🥀आपकी 🥀निगाहों 🥀का🥀

🥀हम 🥀अकेले 🥀तो🥀 🥀गुनेहगार 🥀नहीं

 Beat Pyar/Mohabbat Shayari in Hindi 

आंखों में किनारा कर गई हंसती जिंदगी को बेसहारा कर गई कभी रोकती थी शराब पीने से अाज जाते जाते बोतल का इशारा कर गई

 

मांगी थी दुआएं आशियाने के लिए

    चल पड़ी आंधियां जमाने के लिए....

मेरा ग़म तो कोई समझ ना सका

   क्योंकि हमारी आदत है मुस्कुराने के

                       लिए....!

 

हर दर्द की दवा है इस जमाने में साहब

                  "बस"

किसी के पास कीमत नहीं, किसी के पास किस्मत नहीं..!!

 

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए हमारा क्या है हम तो बादल है प्यार  बन कर किसी और पर बरस जायेंगे

 

आप हमें रुला दो हमें गम नहीं आप हमें भुला दो हमें कोई गम नहीं जिस दिन हमने आप को भुला दिया समझ लेना इस दुनिया में हम नहीं

 

कोन जाने कब मौत का पैगाम आ जाए,

ज़िंदगी की आखरी शाम आ जाए,

हमे तो इंतजार है उस शाम का

जब हमारी ज़िंदगी किसी के काम आ जाए..

 

मेरे "खुश" रहने के लिए बस इतना ही काफी हैं,

के #तुम_हमेशा_## मेरे पास रहो....

 

 इतना [ "प्यार" ] तो कभी खुद से भी नही किया,

जितना तुमसे हो बैठा हैं...!

 

 एक "दिल" ही तो था, जो सिर्फ #हमारा था,

बातों-बातों में #तुमने इसे भी "चुरा" लिया...

 

 मेरी "नब्ज़" की #_रफ़्तार_धीमी पड़ जाती है,

मेरे #_पास से जितनी बार "तुम" गुजरते हो..

 

 मुझे #_जीने के लिए _साँसों_# की नहीं बल्कि #तुम्हारी "जरूरत" हैं...

 

 [ Pyar ] सिर्फ [ i_Love_u ] बोलने से नहीं हो जाता,

[ Feelings ] भी समझनी पड़ती है एक दुसरे की...

 

 #आदत समझो या #ज़रुरत,

तुम्ही हो मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत....

 

 ख़ुशी दे या गम दे दे, मगर देते रहा कर,

तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है.

 

 मुझे बना के वो [ खुदा ] भी सोच में पड़ गया,

के इस #Pagle के लिए #Pagli कैसी बनाऊ...

 Best Two line Mohabbat Shayari in Hindi for facebook status 

मैने दील के दरवाजे पर लीखा अन्दर आना सख्त मना हे. . .

महोब्बत हंसती हुई आयी और बडे प्यार से कहा माफ करना मै तो अंधी हु.!!

 

पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर. . .

मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. . .

 

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की…

तुम्हें देखा तो लगा…एक बार और देख लू…!!

 

इंतजार तो बस उस दिन का है

जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा.

 

 मोहताज हु तेरे इश्क़ का, क्या करू तजुर्बा नही है किसी और का...

 

 मुझे नहीं पता तुम मेरे लिए " Perfect " हो या नहीं लेकिन

अगर मेरे लिए इस दुनिया मे हैं तो वो बस तुम हो..

 

 #लड़ते भी "तुमसे" हैं, लेकिन #मोहब्बत भी " सिर्फ तुमसे " करते हैं...

 

 अगर हो #_यकीन तुम्हे तो एक "बात" बोलूं..

बहूत ख़ास बहुत ख़ास बहुत ख़ास हो तुम...


 #सुनो जान,

बेशक हमे भुला दो, पर एक बार तो सीने से लगाकर रुला दो...

 

मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,

इतना इश्क  कैसे हो गया, एक अनजान के लिए !!

 

"तू . नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा  का,

एक तेरा ही चेहरा  खुश देख कर तो हम अपना गम भुलाते है !!"

 Mohabbat Shayari for Girlfriend & Boyfriend

न जाने कोन कोन से

विटामिन है तुझमें

जब तक तेरा दीदार

न करलु बैचनी सी रहती है

 

मेरे अलावा  किसी और को  अपना महबूब  बना कर देख ले

तेरी हर धडकन तुझसे  ये खुद  कहेगी, उसकी वफा  मे कुछ और  बात थी...

✍🏻

 

तक़दीर बनाने वाले तूने "हद" कर दी, "तक़दीर" में किसी और का  "नाम" "लिखा" और "दिल" में "चाहत" किसी और  की भर दी...!!!

 

इसी दुनिया की कड़वाहट ने  मुझको समझाया____

कि हिम्मत हो तो फिर है जहर भी इक चीज खाने की_____

 

कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती हैं,

कि रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती हैं.

 

हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है  शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है…कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है  और एक वो है ….जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है…


बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता

तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता .

जब भी देखता वो अपने हाथों को ,

उसे हमारा ख़्याल तो आया होता

 

वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यू हैं

हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की मिले हैं वे हमसे कहानी बनकर बस गए हैं इस दिल में एक निशानी बनकर जिन्हें हम अपने दिल में जगह देते हैं वह निकल जाते हैं आंखों से पानी बनकर

 

 मुस्करा जाता हूँ..! गुस्से में "तेरा नाम" सुन कर,

तेरे नाम से "मोहब्बत" इतनी है जितनी तूने न हो कभी सोच...

 

जब तक "प्यार" में [ पागलपन ] न हो, तब तक वो प्यार_नहीं हैं....

 

कौन  कहता है हमशकल  नहीं होते, 

देख  ज़रा मेरा_दिल  तेरे दिल  से कितना मिलता_है ।।

 

मोहब्बत उसको मिलती हे जिनका नसीब होता हे,

बहोत कम हातो मे ये मोहब्बत की लकीर होती हे,

 

कभी कोई अपनी मोहब्बत से ना बिछड़े,

कसम से ऐसे हालत मे बहोत तक़लीफ़ होती हे...


रुलाने वाले आखिर हमें रुला देंगे जहर देखकर गहरी नींद में सुला देंगे फिर भी कोई गम नहीं होगा हमें दर्द तो तब होगा जब आप हमें भुला देंगे

 

#मेरे_से पूछती हैं - "किस्मत" होती है क्या..?

अभी किस्मत न होती तो बता तुम मुझे कैसे मिलती....

 Two Line Shayari on Mohabbat in Hindi

 चाहे हज़ार रिश्ते बनाओ, लेकिन उनमें से एक रिश्ता ऐसा बनाओ की जब हज़ार आपके खिलाफ हो तो,

तो वो एक आपके साथ हो..!

 

 #_दिल में #_बहुत_दर्द हे,

#डॉक्टर_# ने तेरी [ कमी ] बताई है..

 

 कभी-कभी तुम्हारी सिर्फ एक झलक देख लेने से ही इतना सुकून मिलता है की मन करता सारा दिन बस देखते ही रहे....

 

 "तेरा साथ है" कितना प्यारा,

कम लगता है "जीवन सारा"...!

 

 मेरी #मोहब्बत की हद न तय कर _पाओगे तुम,

तुम्हे "साँसों" से भी ज्यादा #_मोहब्बत_करते हैं हम..

 

 पहली मोहब्बत का एहसास है तू,

मिट के मिट न पाए वो प्यार है तू..!

 

कसूर तो बहुत किए ज़िन्दगी में,

मगर सज़ा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम

 

थोड़ा मैं , थोड़ी तुम, और थोड़ी सी मोहब्बत

बस इतना काफी है, जीने के लिये….

 

तुम मिले तो लगा मुझे ऐसे,

पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे

 

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे

फिर से आज जीने की वजह मिल गयी

Tags - Pyar Love Status in Hindi, Best Pyar/Mohabbat Shayari in Hindi , Mohabbat Shayari for Girlfriend & Boyfriend, Best Two line Mohabbat Shayari in Hindi, Pyar mohabbat shayari status sms in hindi, Pyar mohabbat shayari for whatsaap facebook , Mohabbat Shayari in Hindi for Love, Mohabbat Bhari Shayari for Girlfriend & Boyfriend,l Two Line Shayari on Mohabbat in Hindi.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ