Amazing School Life Status & Shayari in Hindi
बिगड़ी हुवी जिन्दी की इतनी सी कहानी है,
कुछ तो मै पहले से ही था कमीना
बाकि मेरे दोस्तों की मेहरबानी है |
वो स्कूल के दिन मै कभी नहीं भुला पाउँगा,
वो मस्ती और दोस्तों की दोस्ती |
गुजर गया वो स्कूल के दिन, वो मीठी यादे
मगर वो दिन याद रहेंगे हमेसा मेरे जहेन मे |
खास चुनिंदा स्टेटस आपको पसंद आयेंगे
हमेसा याद रहेंगे वो स्कूल के दिन
वो स्कूल की यारी |
ये दोस्ती संभाल कर रखना मेरे दोस्त
क्योंकि ये दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती |
कौन कहता है दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
अगर सच्चा दोस्त मिल जय, तो जमाना याद करती है |
वो पुराने दिन भी क्य दिन थे,
ना किसी की टेंशन ना किसी के डर |
मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिए नहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।
जब स्कूल जाते थे तब सुबह देख लेते थे जब स्कूल से आते थे तब दिन देख लेते थे और जब खेलते थे तब शाम भी देख लेते थे, पर अब आँख खोलो तो सुबह होती है और ऑफिस से निकलो तब सीधा रात हो जाती है।
School life Status & shayari
हर पल बस मस्ती और खेलने का जज़्बा था, तब गावं का वो छोटा सा स्कूल ही हमारा क़स्बा था।
कन्धों पर बस्ता था पर वो कभी आज की ज़िम्मेदारियों की तरह बोझ नहीं लगा करता था।
पहले स्कूल के वक़्त आराम था इसलिए छुट्टी के दिनों में भागदौड़ किया करते थे, आज छुट्टी के मायने आराम करने तक ही रह गए हैं।
पहले स्कूल एक बहाना था रोज़ मिलने का आज दफ्तर एक बहाना है कभी ना मिलने का।
बहाने बनाते थे स्कूल ना जाने के अब सोचता हूँ ना जाने क्यों बहाने बनाते थे।
हज़ारों दोस्तों का आना जाना हुआ, पर स्कूल के दोस्तों जैसा दोस्त मिले ज़माना हुआ।
अजीब बात थी ये स्कूल के समय की सोमवार बीतते सदियाँ लग जाती थी और रविवार पालख झपकते ही ख़त्म हो जाता था।
जिन दोस्तों की दोस्ती स्कूल के कई साल बाद भी बरकरार होती है, उस दोस्ती में एक अलग ही बात होती है।
दोस्ती के लिया मै दिल तोड़ सकता हूँ
पर दिल के लिया वो दोस्ती नहीं |
कही अंधेरा तो कही साम होगी
मेरी हर खुसी आपके नाम होगी
मैं ये नहीं सोचता की बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने
बस मै इतना सोचता हो की मेरे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने |
मेरे जिंदिगी के पन्ने पलट कर देख मेरे दोस्त
सबसे मजेदार वो स्कूल के पल मिलेंगे |
पहले पता नहीं लगता था स्कूल में दिन कब बीत जाता था, अब पता नहीं लगता स्कूल के दिन कब बीत गए।
गर्मियां तो आज भी आती है पहले की तरह बस अब स्कूल के दिनों की तरह गर्मियों की छुट्टिया नहीं आती पहले की तरह।
स्कूल स्टेटस हिंदी मै
होमवर्क ना कर पाने का डर भी ख़ुशी में बदल जाता था, जब पता लगता था आज किसी दोस्त ने भी होमवर्क नहीं किया है।
वो स्कूल का दरवाज़ा वो लोहे का दरवाज़ा था या फिर जन्नत का दरवाज़ा।
स्कूल में पढ़ा क्या था सही से याद नहीं पर स्कूल का हर एक दिन अच्छे से याद है।
एक छोटे से कमरे में हम चालीस बच्चे रहते थे, वो मेरा दूसरा घर स्कूल थोड़ा छोटा था पर कमाल का था।
कन्धों पर ज़िम्मेदारियाँ नहीं बस बस्ते थे, तभी स्कूल के दिनों में हम जी खोल कर हसते थे।
भले कुछ इम्तेहानों में Fail हो जाएं पर दोस्ती के इम्तेहान में स्कूल में कोई Fail नहीं होता था।
खेलते-खेलते लड़ाई और खेल-खेल में दोस्ती ऐसा कारनाम सिर्फ स्कूल के दोस्तों में हुआ करता था।
उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी यादों के पन्नों में स्कूल के दिन ही ढूंढता है।
खेल खेलने के लिए खेल इतने ज़रूरी नहीं थे बस दोस्त ज़रूरी थे।
पढ़ने लिखने में ध्यान कम था ज़रा, पर स्कूल ने मुझे दोस्ती का मतलब पढ़ाया है।
पहले स्कूल में कैसे भी खेलने के लिए वक़्त ढूंढ लेते थे, अब ज़िम्मेदारिया इतनी हैं वो वक़्त ढूंढने का भी वक़्त नहीं है।
ना जाने क्यूँ हमे अक्सर सताती है,
वो School Life हमे बड़ी याद आती है |
वो Teacher की डाट, वो शुशु का बहाना
हमेसा याद रहेगा वो School life वो याराना |
school life friends quotes in hindi
ना दौलत मांगता हूँ, ना सोहरत चाहता हूँ,
मैं तो बस वो स्कूल लाइफ दुबारा चाहता हूँ |
स्कूल की बात ही निराली है,
ये हमे जीना सिखला जाती है |
अगर कोई मुझसे कुछ मांगना को कहे,
तो मे वो पुराने स्कूल के दिन मांगूंगा |
वो दिन भी क्य दिन थे |
बेहतरीन मे से
स्कूल ऐसा भंडार है, जहा
आपको तरह तरह के दोस्त
और उनकी दोस्ती नसीब होती है |
समुंदर ना हो तो कस्ती किस काम की,
ये जिन्दी कुर्बान है, दोस्तों के लिया |
अगर दोस्ती नहीं तो जिंदिगी किस काम की |
स्कूल का पहला दिन और आखिरी दिन एक जैसा था, दोनों बार आँखों में आंसू थे पर दोनों बार रोने की वजह अलग थी।
स्कूल हमेशा मैं देर से पहुँचता था, अगर पता होता की स्कूल के दिन इतनी जल्दी निकल जाएंगे तो हर दिन समय से पहले पहुंच जाता।
स्कूल सिर्फ विद्या का घर नहीं होते वो हर बच्चे का दूसरा घर होता है।
बचपने की वजह से स्कूल खराब लगता था, अगर तब दिमाग होता तो छुट्टी के दिन भी स्कूल चले जाते।
स्कूल लाइफ स्टेटस
स्कूल की दोस्ती में एक बात ख़ास होती ,है इसमें पैसों की कोई अहमियत नहीं होती दोस्ती ही सबसे ज्यादा कीमती होती है।
याद आते है वो स्कूल के यार जो साथ मार खाने को भी रहते थे हमेशा तैयार।
स्कूल की दोस्ती की सबसे बड़ी खासियत ये थी की यहां हैसियत नहीं बस मज़ाक और हसी देखी जाती थी।
किताब हाथों में पर ध्यान दोस्तों की बातों में।
एक वक़्त था जब स्कूल न जाने के लिए झूठ-मूठ सोया करते थे, और आज स्कूल के दिनों को याद कर रोया करते हैं।
दिन तो स्कूल में काटते थे, अब तो रातें काटना भी भारी पड़ रहा है।
हर बात को बाद में देखने की बात करते थे, मैं और मेरे दोस्त निकम्मे हुआ करते थे स्कूल में बस बात किया करते थे।
दिखावा नहीं था स्कूल में अच्छे कपड़ों का, वहां हर बच्चा एक ही वेश में एक सा लगता था।
याद है मुझे उस गर्व का एहसान होना एक रात पहले पढ़ कर भी इम्तेहानों में पास होना।
काश एक दफा फिर स्कूल के दिन लौट आए, पक्का इस बार ना जाने का कोई बहाना नहीं बनाऊंगा।
कैसी पलट गई है ज़िन्दगी, पहले स्कूल ना जाने का बहाना ढूंढते थे अब स्कूल जाने का मौका तक नहीं मिलता।
काश एक दफा फिर वो दिन हसीन मिल जाए, चाहे कुछ दिन के लिए ही सही एक बार फिर से स्कूल के दिन मिल जाएं।
बस एक बार और मिल जाएंगे जो मुझे स्कूल के दिन वापस तो इस बार स्कूल के दिन काटूंगा नहीं खुल कर जियूँगा।
School life Status & shayari
स्कूल में कुछ तो बात थी तभी स्कूल की बातें स्कूल के बाद भी याद आती है।
हर सुबह उठ कर स्कूल को जाना, बड़ा खूबसूरत था वो स्कूल का ज़माना।
वो राह आज भी याद है जहाँ था स्कूल मेरा, वही मेरी नन्ही सी दुनिया थी वही खूबसूरत जहाँ था स्कूल मेरा।
बस एक दिन लौटा दो वो दोस्तों का साथ वो छोटी क्लास वो मैदान की घांस।
मनो ये ना मनो, जो हमे स्कूल सीखा जाती है,
वो कोई और कभी नहीं सीखा सकता |
भूल मत जाने वो दोस्त ये दोस्ती,
ये अक्सर वो स्कूल की याद दिलाती है |
हर रोज बस मौज होती थी समंझ नहीं आता वो स्कूल था या जन्नत।
अब कौन करे इंतज़ार लंच के होने का ये सोच कर स्कूल शुरू होते ही अपना लंच ख़त्म कर लेते थे।
स्कूल से दूर हो गए पर स्कूल दिल से कभी दूर नहीं हो सका।
वही अच्छे थे स्कूल के इम्तेहान ये ज़िन्दगी के इम्तेहान में सवाल बहुत कठिन आते हैं।
बड़े-बड़े मसले आसानी से हल हो जाते थे, स्कूल के दिनों में दिलों में मेल इकठ्ठा नहीं हुआ करता था।
स्कून के दिनों में सबसे बेहतर दिन वो होता था जब हर क्लास का पहला दिन होता था।
Tags - School life Status & shayari,best school life quotes in hindi, स्कूल स्टेटस हिंदी मै, school life friends quotes in hindi, स्कूल लाइफ स्टेटस.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ