Mothers Day Wishes in Hindi - प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। यह एक ऐसा दिन है जो दुनिया भर में उत्साह के साथ मनाया जाता है ओर माताओं को सम्मानित करता है। एक माँ हमें जीवन का उपहार देती है, हमें उस उपहार को देने के लिए अकल्पनीय पीड़ा से गुज़रती है। एक माँ का प्यार और पोषण की उपस्थिति एक खुशहाल परिवार की रीढ़ है और यह एक ऐसी चीज है जो एक बच्चे को जीवन भर याद रहती है। इस दिन बुहत से लोग मोठेर्स डे विशेस ढूँढ़ते है। इस लिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए में लेकर आये है। उम्मीद है के आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
मदर्स डे की शुभकामनाएं - Happy Mothers Day 2024 Wishes in Hindi
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर,
लेकिन इक औलाद की तकलीफ से,
माँ टूट जाती है।
दुःख तो हुआ था जब बोली तुझ जैसे बहुत मिलेंगे,
पर जब माँ ने कहा "तेरा जैसा बेटा सबको मिले"
सारी खुशियाँ मिल गयी।
माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
मैं किसी हसीना की बेवफाई में उँगलियाँ क्यों काटूँ,
न जाने कौनसी ऊँगली पकड़ कर,
माँ ने चलना सिखाया होगा।
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
Happy Mother’s Day !!!
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
जो आपकी खुशी के
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत
नही सकते… मदर्स डे की शुभकामनाये! !!
माँ के लिए क्या लिखूँ दोस्तों, माँ ने खुद मुझे लिखा है |
🌹हैप्पी मदर्स डे🌹
प्यार करना कोई तुम से सीखे, दुलार करना कोई तुम से सीखे,
तुम हो ममता की मूरत, दिल में बिठाई है मैंने यही सूरत,
मेरे दिल का बस यही है कहना, ओ माँ तुम बस ऐसी ही रहना !!
मेरी हर गलती को माफ़ किया है तूने,
मेरे मन से बेर साफ़ किया तूने,
समझाया मुझे मतलब दुनिया का,
माँ तू ही हैं मेरी दुनिया लव u माँ !!
माँ तू जन्नत का फूल हैं,
प्यार करना उस का उसूल हैं,
दुनिया की मोहब्बत फजूल हैं,
माँ की हर दुआ क़ुबूल हैं,
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल हैं,
माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धुल हैं !!
माँ तू कितनी अच्छी है, मेरा सब कुछ करती है,
भूख मुझे जब लगती है, खाना मुझे खिलाती है,
जब मैं रोने लगता हूँ, चुप तू मुझे कराती है,
माँ मेरे होठों मैं सबसे पहले तेरा ही नाम आता है !!
तुझसे बढ़कर ना है कोई,
ना तुझसा कोई प्यारा,
माँ तू ही है खुदा हमारे लिए,
जिसने हमें प्यार से पाला।
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार,
कभी कम नहीं होता।
बेहद मीठा कोमल होता है,
माँ के प्यार से ज्यादा,
कुछ नहीं अनमोल होता है।
वो जमीं मेरी वो ही आसमान,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान्,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़,
माँ के क़दमों में सारा जहां हैं।
हैप्पी मदर्स डे शायरी विशेष इमेजेज
माँ है मोहब्बत का नाम,
माँ को हजारों सलाम,
करदे फ़िदा जिंदगी,
आए जो बच्चों के काम।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा !!
हर पल में ख़ुशी देती है माँ,
अपनी ज़िन्दगी से जीवन देती है माँ,
भगवान् क्या है..? माँ की पूजा करो जनाब...
क्युकी भगवान् को भी जन्म देती है माँ !!
लव यु माँ...
मेरा अस्तित्व तुझी से है माँ,
तेरी हँसी से मिलती है मुझे ताकत और विश्वास,
तेरे आंसू ही मेरी कमजोरी है,
तू कभी मुझे से नाराज ना होना माँ !!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं
हैप्पी मदर्स डे
वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है
हैप्पी मदर्स डे
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे
सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना.
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है।
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
जिंदगी की खूबसूरती की एहसास मुझे तब होता है,
जब मैं मेरी माँ को मुस्कुराते हुए देखता हूँ।
दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के,
अगर जाननी है अहमियत माँ की,
तो उनसे पूछिए जिनके पास सब कुछ है
सिवाए माँ के प्यार के।
माँ के बारे में क्या लिखूं।
उसने मुझे खुद लिखा है।
तेरे पैरों के निचे है जन्नत मेरी,
उम्र भर सर पे साया तेरा चाहिए,
प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए,
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए।
माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है।
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है।
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
माँ अपने बच्चों पर सब न्योंछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान् का दूसरा रूप है मेरी माँ,
जो हर दुःख में मेरा साथ देती है।
मत कहिये मेरे साथ रहती है माँ,
कहिये की माँ के साथ रहते है हम।
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैं,
मुझको उस तरह मेरी "माँ" अच्छी लगती हैं,
अल्लाह सलामत और खुश रखे मेरी Maa को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं !!
दिन भर काम करने के बाद पापा पूछते है की कितना कमाया..?
बीवी पूछती है कितना बचाया..?
बच्चे पूछेगे क्या लायें..?
लेकिन 'माँ' ही पूछेगी बेटा कुछ खाया..?
i Love u Maa i Love u...
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है 'माँ 'मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है !!
Best Hindi Wishes For Mother Day in hindi
मेरी प्यार की लिस्ट में सिर्फ तुम्हारा नाम माँ,
मेरी सपनो की दुनिया में भी सिर्फ तुम आती हो माँ,
दिन हो या रात सिर्फ तुम सिर्फ तुम माँ !! हैप्पी मदर डे
माँ आपकी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ...
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल में छुपा लो...
हाथ अपना फेर कर मेरे बालों में एक बार फिर से बचपन वाली कहानियाँ सुना दो !!
पूछता है जब कोई,
दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ।
काश मेरा नसीब लिखने का हक़ मेरी माँ को होता,
तो आज मेरे नसीब में कोई गम ना होता।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे से रोटी खायी है।
हजारों गम हो फिर भी,
मैं ख़ुशी से फुल जाता हूँ,
जब हंसती है मेरी माँ,
मैं हर गम भूल जाता हूँ।
मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ,
उंगलियां फैर कर बालों में एक बार,
फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ।
माँ के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तनहा सफ़र में हर रह सूनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में माँ का होना ज़रूरी हैं,
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है !!
लव u माँ... Forever
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मर डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है !!
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,
मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
वो तो असर है मां की दुआओं में,
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।
दास्ताँ मेरे लाड़ प्यार की,
बस एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इस लिए है मुझे,
ये मेरी माँ के कदम चूमती है !!
मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती है,
बहुत गुस्से में होकर भी प्यार देती है,
उसके हौठो पे हमेशा दुआ होती है,
ऐसा करने वाली सिर्फ और सिर्फ मेरी माँ है !!
Love u..Maa
माँ की ममता कौन भुलाये, कौन भुला सकता वो प्यार,
किस तरह बताऊँ कैसे जी रहे हम, तू तो बैठी परदेश में,
गले तुजे कैसे लगाऊ, लेकिन भेज रहा हूँ प्यार इस SMS में,
तेरा बेटा मेरी प्यारी माँ i लव u माँ....!!
मुझे तो अपने हाथ की हर एक ऊँगली से बहुत प्यार है,
पता नही कौन से ऊँगली पकड़ कर माँ ने चलना सिखाया था !!
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई, माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
चलती फिरती आँखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी,
लेकिन माँ देखी है।
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छूपा लेती है।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
सालों-साल से देखा है माँ को,
न उसके चेहरे पर थकावट देखी,
न ममता कोई कोई मिलावट देखी।
सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था।
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना।
Mother Day Wishes in Hindi
जन्नत का एक टुकड़ा,
जमीन पर भी है,
जो मेरी माँ के क़दमों में है।
रुके तो चाँद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है,
जो धुप में भी छाँव जैसी है।
किस्मत जब लिखी गई मेरी,
गम ही गम शामिल हुए तकदीर में,
फिर ख्याल आया खुदा को इन गमों की दवा लिखने का,
तब जाकर मां शब्द लिखा मेरे हाथ की लकीर में।
जब जब कागज पर लिखा मैंने "मां" का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
खूबसूरती की इंतेहा देखी,
जब मुस्कुराती हुई मां देखी।
कोई नहीं चुप कराता मुझको रातें यूं ही कट जाती हैं,
आंखें रोती रहती है मां बस तेरी याद आती है।
बड़ी ही मुश्किल आ गई बंटवारे के किस्से में,
जब माँ ने पूछ लिया हम हैं किसके हिस्से में।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाए मां को श्रद्धा के फूल।
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए।
ज़मीन से उठाकर आसमान तक पहुंचाया,
मेरी माँ थी वो जिसने मुझे चलना सिखाया।
सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
किसी को घर मिला हिस्से में या दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।
घुटनों से रेंगते रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
मां तेरी ममता की छांव में, जाने कब बड़ा हो गया।
फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है।
लेके प्यार हम माँ के दीवाने है,
हम अमीर है क्योंकि हमारे हिस्से में,
आशीर्वाद के खजाने हैं।
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए एक समंदर बनाने के लिए,
पर माँ अकेली ही काफी है,
बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में माँ होना जरूरी होता है,
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
माँ सबकी जगह ले सकती है,
लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां,
कहीं बिकती नहीं,
माँ महंगे होटलों में आज भी,
भूख मिटती नहीं।
रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
Happy Mothers Day Status Hindi
ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया…
हमें जन्म देने के बाद माँ अपनी अंतिम सांसों तक हमें ममता की छांव तले रखती है कि हमें एक खरोच तक न लगे यही महानता है उनकी!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ…
मेरे रब के बाद… मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ !!!
मैं ही नहीं,
बड़े बड़े सूरमा भी याद करते हैं…
‘दर्द’ जब हद से ज्याद होता है तो,
सब “माँ” याद करते हैं |।।
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है, मेरे देर से घर आने की.,
माँ थी तो उसे िफक्र रहती थी, मेरे देर से घर आने की.!
वो हाथ✋सिर पर रख दे तो 🙏आशीर्वाद बन जाता है..
.
.
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है..
.
.
माँ का ❤️दिल ना❌ दुखाना ☝️कभी..
.
.
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है..
बेपनाह हो या बेइंतहा,
हर लफ्ज़ छोटा है,
मां के दुलार के आगे।
दास्तान मेरे लाड-प्यार की,
एक हस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी मां के कदम चूमती है।
एक मुद्दत से मेरी मां नहीं सोई,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है।
जब भी कभी जिंदगी में खुशियों की बात आती है,
भर जाती है मेरी आँखे और बस माँ याद आती है।
क्यों भूल जाते हैं हम उस मां को वक्त के साथ साथ,
नहीं रहता हमको उनका कोई ख्याल,
क्या होता होगा उस मां के दिल का हाल,
जिसने हमारे लिए भुला दिया अपना हर एक ख्वाब।
मिलने को तो हजारों
लोग मिल जाते हैं,
पर मां जैसा
दोबारा कोई नहीं मिलता!
हैप्पी मदर्स डे
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.
हैप्पी मदर्स डे
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तु भगवान!
happy mothers day quotes in hindi
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
Happy Mothers Day
रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
हैप्पी मदर्स डे
उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती।
Happy mother day
प्यार करना कोई तुमसे सीखे,
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो,
तुम जैसी भी हो "माँ" तुम हमेशा ऐसी ही रहना !!
Happy Mother's Day "Maa"
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते हैं,
और इस जहाँ में जिसके प्यार का अंत नहीं उसे "माँ" कहते हैं !!
और आज उसी प्यारी माँ का दिन हैं. Happy Mother's Day
प्यार के एहसास को मैंने समझा तुझी से है,
मेरे हौसलों को उड़ान भी तूने ही दी है,
तू ही वो शख्सियत है जिसके बिना मै कुछ नहीं,
मुझे इस भीड़ भरी दुनिया मै पहचान तुझी ने दी है MAA !!
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
हैप्पी मदर्स डे
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
हैप्पी मदर्स डे
मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है..
हैप्पी मदर्स डे
तपते बदन पर
बिगर माल लगती है मां…
कितनी शिद्दत से मेरा
ख्याल रखती है मां!!
हैप्पी मदर्स डे
मांग लूँ यह मन्नत की
फिर यही “जहाँ” मिले…💫
फिर वही गोद ,
फिर वही ✨माँ ✨मिले…
माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है..
.
.
बिना लालच उन्हें प्यार करती है..
.
.
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ..
.
.
जो हर दुख में हमारा साथ देती है..
👩💐👩💐👩💐👩💐👩
😘Happy Mumma Day😘
Tags - हैप्पी मदर्स डे शायरी विशेष इमेजेज, mother day quotes in hindi, mothers day shayari in hindi, Best Hindi Wishes For Mother Day in hindi, Mother Day Wishes in Hindi, Happy Mothers Day Status Hindi.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ