300+ Death Quotes in Hindi 2024

Death Quotes in Hindi - मृत्यु जीवन के अंत को परिष्कृत करती है, हम सभी इस दुखद घटना से गुजरते हैं। हमें मृत्यु को स्वीकार करना होगा, लेकिन जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक आपको अपना जीवन पूरी तरह से जीना चाहिए और इसका आनंद लेना चाहिए। आज की इस पोस्ट में हम आके लिए Death Quotes in Hindi में लेकर आये है। ये मृत्यु कोट्स आपको जीवन के हिस्से के रूप में मृत्यु को स्वीकार करने में मदद करते हैं, आपको दुख से सामना में मदद करते हैं, और दु: ख के कारण होने वाले दर्द से साहमना करने में मदद करेंगे।

300+ Death Quotes in Hindi 2021

300+ मृत्यु पर अनमोल विचार - Death Quotes in Hindi 2024

बना लो चाहे कितने भी महल संग मर्मर के पत्थरों से आखिर में मिलना तो सब को मिटटी में ही है।

 

मौत ईमानदार है वो सबकी क़िस्मत में बराबर आती है।

 

 मौत अपने को नहीं अपनों को दर्द देती है।

 

वो जो मौत से डर जाते है वो जीते-जी मर जाते हैं।

 

कुछ लड़कर मरते है कुछ डर कर मर जाते हैं।

 

जो अपने आगे किसी को खड़ा तक नहीं होने देते याद रखना मौत आएगी तो लेटा कर जाएगी।

 

ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी,

कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी.

 

जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,

हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो.

 

चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी,

इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी.

 

उसको छूना जुर्म है तो​ मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करो,

मेरे दिल की जिद है की आज उसे सीने से लगाना है​ .

 

कमाल है..न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है

चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं.

 

ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर,

'कफ़न' का खर्च दवाओं में निकल जाता है.

 

जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम

हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है.

 

ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ,

मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी.

 

वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..

मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए.

 

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,

मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता.

 

मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,

दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो.

 

ना जाने आखिर इतना दर्द क्योँ देती हैँ ये मोहब्बत,

हँसता हुआ इँसान भी दुआओ मेँ मौत माँगता हैँ.

 

कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नही 

ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका 

फ़िराक़ गोरखपुरी

 Death quotes in Hindi for Whatsapp

दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है 

मौत मिले तो मुफ़्त न लूँ हस्ती की क्या हस्ती है 

फ़ानी बदायुनी

 

बूढ़ों के साथ लोग कहाँ तक वफ़ा करें 

बूढ़ों को भी जो मौत न आए तो क्या करें 

अकबर इलाहाबादी

 

आई होगी किसी को हिज्र में मौत 

मुझ को तो नींद भी नहीं आती 

अकबर इलाहाबादी

 

मौत का भी इलाज हो शायद 

ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं 

फ़िराक़ गोरखपुरी

 

नहीं ज़रूर कि मर जाएँ जाँ-निसार तेरे 

यही है मौत कि जीना हराम हो जाए 

फ़ानी बदायुनी

 

बला की चमक उस के चेहरे पे थी 

मुझे क्या ख़बर थी कि मर जाएगा 

अहमद मुश्ताक़

 

ज़िन्दगी चाहे कितनी ही बड़ी बलशाली और ताक़तवर क्यों ना हो अंत में जीत मृत्यु की ही होती है।

 

यदि इंसान के शरीर और उसके विचारों के बीच की तुलना की जाए तो विचार मानव शरीर से अधिक समय तक जीवित रह सकता है।

 

मानव शरीर, धन, संपत्ति सब ख़त्म हो जाते है परन्तु केवल विचार ही है जो अमर रहते है।

 

इंसान इस धरती पर किरायदार बन कर आता है और कुछ दिन इस धरती पर रह कर चला जाता है।

 

मरने से पहले डरने की नहीं कुछ करने की सोचना आवश्यक है।

 

पैसा कितना भी कमा लो मौत को बेच कर ज़िन्दगी नहीं खरीद सकते।

 

मुझे आज भी यकीन है की तु एक दिन लौटकर आयेगा

चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों ना हो.

 

शुक्र है कि मौत सबको आती है,

वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते,

कि गरीब था इसलिए मर गया

 

ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है 

मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं.

 मृत्यु पर अनमोल विचार

अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले,

वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे.

 

ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा 

मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं 

जिगर मुरादाबादी

 

मौत का इंतिज़ार बाक़ी है 

आप का इंतिज़ार था न रहा 

फ़ानी बदायुनी

 

मृत्यु और समय ना किसी के लिए रुकते हैं एवं ना किसी के आगे झुकते हैं।

 

आपसे हर शक़्स मिले ना मिले पर मृत्यु हर शख्स से ज़रूर मिलती है।

 

जन्म देने का तरीक़ा समान होता है परन्तु मृत्यु को प्राप्त होने के सो तरीके हैं।

 

मृत्यु कब मिलेगी कोई नहीं जानता पर ज़रूर मिलेगी यह हर कोई जानता है।

 

मृत्यु से बड़ी शख्सियत और किसकी होगी भला बड़े से बड़ा आदमी इसके नाम से ही घबराने लगता है।

 

मृत्यु का नाम इतना खराब है की उससे कोई मिलना नहीं चाहता।

 

धन इंसान को जानलेवा बीमारी से ज़रूर बचा सकता है परन्तु मौत से तो आपको धन भी नहीं बचा सकता।

 

हमारी ज़िंदगी तो मुख़्तसर सी इक कहानी थी 

भला हो मौत का जिस ने बना रक्खा है अफ़्साना 

बेदम शाह वारसी

 

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं 

इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं 

रईस फ़रोग़

 

मौत न आई तो 'अल्वी' 

छुट्टी में घर जाएँगे 

मोहम्मद अल्वी

 

कायर व्यक्ति अपने मृत्यु से पहले कई बार मरता हैं और शूरवीर मृत्यु का स्वाद केवल एक बार ही चखते हैं. – शेक्सपियर

 sad death quotes in hindi

मृत्यु से डरना क्यों? यह तो जीवन का सर्वोच्च साहसिक अभियान हैं. – चार्ल्स फ्राहमैन

 

एक कीड़े और एक राजा को जीने की समान इच्छा है और दोनों को मृत्यु का भय भी समान है. – अज्ञात

 

संसार में जो वस्तु पैदा होती है वह समाप्त होती है. उसके लिए शोक नहीं करना चाहिए. – ब्रह्मपुराण

 

दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह

जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं.

 

मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से,

कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये

 

ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा,

मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं.

 

मौत से तो दुनिया मरती है,

आशिक तो प्यार से ही मर जाता है.

 

थक गई मेरी जिन्दगी भी लोगो के जवाब देते

अब कही मेरी मौत न लोगो का सवाल बन जाऐ.

 

अच्छाई अपनी जिन्दगी, जी लेती हैं,

बुराई अपनी मौत, खुद चुन लेती है.

 

जिंदगी गुजर ही जाती है तकलीफें कितनी भी हो,

मौत भी रोकी नहीं जाती तरकीबें कितनी भी हो.

 

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई

तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं

 

“मृत्यु एक महान विजेता है, लेकिन इसके बावूजद वह केवल तभी जीत सकती है, जब हम सुस्ता रहे हों”

-फेदरीको लोर्का

 

मृत्यु तो प्रभु का आमंत्रण है। जब वह आए तो द्वार खोलकर उसका स्वागत करो और चरणों में हृदय-धन सौंप अभिवादन करो। –प्रवी. ठाकुर

 बेस्ट डेथ कोट्स | Death Quotes in Hindi

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा

आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

 

ज़िन्दगी तो एक ख़्वाब है इसकी असल हकीकत तो मृत्यु है।

 

ये जीवन ज़िन्दगी और मौत के बीच का एक खूबसूरत सफर है।

 

हर चीज़ जो इस धरती पर उपस्तिथ है उसका अंत उसके जन्म से पहले ही निश्चित हो जाता है।

 

जिस व्यक्ति की भी मृत्यु से आँख मिलती है उसके बाद उसकी सिर्फ राख मिलती है।

 

 इंसान का शरीर नश्वर है परन्तु आत्मा अमर है।

 

आप बारिश से बच सकते हैं बरसात से नहीं उसी तरह आप बीमारी से बच सकते मौत से नहीं।

 

ईश्वर ने इंसान को अमर नहीं बनाया क्यूंकि अमर इंसान राक्षश से भी हानिकारक बन जाता।

 

मृत्यु नदी के समान है उसे कोई पर्वत नहीं रोक सकता।

 

यदि मृत्यु ना होती तो धरती ही नरक बन जाती।

 

मौत वह मेहमान है जो अमीर और गरीब सभी के घर का अतिथि बन जाता है।

 

मौत का काल अचानक ही आता है इसका कोई समय या स्थान निश्चित नहीं होता।

 

कितने ही अंगरक्षक खड़े हो जाए मौत अंग को ख़त्म कर के ही दम लेती है।

 

कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगी,

मैं तो नदी हूँ समुंदर में उतर जाऊँगी.

 

अपनी मौत भी क्या मौत होगी

एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते.

 Maut Shayari 2 Lines Hindi 

शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे

जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे.

 

वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो,

जो एक बार अपना बना ले फिर किसी का होने नहीं देती.

 

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी,

पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।

 

साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने,

मौत को ले कर जवानी आ गई.

 

मौत से क्या डर मिनटों का खेल है,

आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है.

 

मौत ख़ामोशी है चुप रहने से चुप लग जाएगी 

ज़िंदगी आवाज़ है बातें करो बातें करो 

अहमद मुश्ताक़

 

मौत का एक दिन मुअय्यन है 

नींद क्यूँ रात भर नहीं आती 

मिर्ज़ा ग़ालिब

 

कैसे आ सकती है ऐसी दिल-नशीं दुनिया को मौत 

कौन कहता है कि ये सब कुछ फ़ना हो जाएगा 

अहमद मुश्ताक़


मृत्यु से भयभीत होना कायरों का काम है, कारण वास्तविक जीवन तो मृत्यु ही हैं. – सुकरात

 

मृत्यु साथ-साथ चलती तथा उठती-बैठती है और लम्बी डगर पर भी साथ-साथ चलकर लौट आती हैं. – बाल्मीकि

 

मृत्यु भयानक इसलिए है कि हमने इससे घनिष्ठ परिचय करने का प्रयास ही नहीं किया. – मेरी वेळ


केवल मृत्यु ही वह वस्तु है जिसको हम पूरी तरह से सहज सामान्य नहीं बना पायें हैं. – ओल्ड्स हक्सले

 मौत  पर शायरी 

जीवन में प्रथम हमारी प्रसन्नता नष्ट होती है और तब हमारी आशा, भय भी चले जाते हैं. इनके समाप्त होते ही धरा अपना ऋण माँगती है और हम भी चिरनिद्रा में लीन हो जाते हैं. – शैली

 

मौत सभी दायित्यों से हमें मुक्त कर देती हैं. – मौनतेन

 

मृत्यु थकावट के सदृश है, परंतु सच्चा अंत तो अनंत की गोद में है। – रवीन्द्रनाथ ठाकुर

 

मृत्यु से हमें इतना सरोकार नहीं, क्योकि जब-तक हम जीवित हैं, मृत्यु नहीं है और मृत्यु आने पर हम होते ही नहीं”

-Epicuru

 

मृत्यु का दूत अंधा और बहरा है। यदि उसके नेत्र और कान होते तो जगत में बहुत से विनाश के हृदयवेधक दृश्य न दिख पड़ते। –सुदर्शन

 

“चिरस्थाई शांति तो केवल कब्र में ही मिल सकती है”

-Immanuel Kant

 

मौत इंसान में भेदभाव नहीं करती फिर चाहे वो इंसान अमीर हो या फिर गरीब एक दिन सभी को आती है।

 

कहते हैं की हर इंसान को सच का सामना करना ही पड़ता है उसी सच को मौत कहते हैं।

 

 ज़िन्दगी के इस सफर में मौत और अच्छा वक़्त बिन बुलाए मेहमान की तरह आते हैं।

 

जिस वक़्त व्यक्ति धरती पर जन्म ले लेता है उस क्षण से ही उस व्यक्ति के सर पर मृत्यु का ख़तरा मंडराने लगता है।

 

मृत्यु का भय जल्दी मृत्यु होने का सबसे बड़ा कारण है।

 

इंसान अमर नहीं है उसका मरना निश्चित है।

 

मौत वहां भी पहुँच जाती है जहाँ सूरज की किरणे नहीं पहुँच सकती।

 

 इस संसार में जो वस्तु पैदा होती है वह समाप्त होती है उसके लिए रोना नहीं चाहिए।

 

ज़िन्दगी मिली है तो मरना भी तय है।

 

मृत्यु के बाद मरे हुए व्यक्ति को दर्द नहीं होता बल्कि उसके सबसे करीबियों को दर्द होता है।

 

हर एक दिन आपको आपकी मौत के क़रीब ले जाता है।

 

ज़िन्दगी भले परेशानियों के कारण टल जाए मौत किसी वजह से नहीं टलती।

 

 ज़िन्दगी जीने के लिए वक़्त निकालना पड़ता है मौत अपने लिए बेवक़्त भी वक़्त निकाल लेती है।

 

अधूरे सच कई सारे हैं इस दुनिया में पूरा सच केवल एक है मौत।

 

हमसे पहले भी कई आए इस दुनिया में रहने, पर मौत के आगे एक ना टिक सका।

 

 सज़ाएं यूँ तो कैदियों को बहुत मिलती है पर ख़त्म हो जाता है वजूद उनका जिन्हे सजा-ऐ-मौत मिलती है।

 

जिनका दिल भारी रह जाता है वो ज़िंदा लाश बन कर जीते हैं।

 

जहर पीने से कहाँ मौत आती है,

मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए....

 Death Status in Hindi Two Lines 

इश्क से बचिए जनाब,

सुना है धीमी मौत है ये.

 

बे-मौत मर जाते है,

बे-आवाज़ रोने वाले.

 

एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,

ये जो मेरी मौत पर रो रहे है, अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे.

 

करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी

जहाँ होगी दोस्तों की महफिलें, मेरी रूह वहाँ मिलेगी.

 

सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती,

मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना.

 

मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, 

मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए.

 

तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,

मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते.

 

सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है 

अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता.

 

किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि,

मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं.

 

कैद है कुछ ख़्वाब इन खुली आँखों में,

न जाने कब जागती रातो का सवेरा होगा.

 

ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत,

आदमी मजबूर है और किस क़दर मजबूर है.

 

वो तो मौत की जिद थी, सो उसकी ही चली,

वरना टक्कर अच्छी दी थी मेरे मुल्क के सिपाही ने.


न मौत आती है न कोई दवा लगती है,

न जाने उसने इश्क में कौन सा जहर मिलाया था.

 

हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे...

लकीरें देख कर बोला, तु मौत से नहीं, किसी की याद में मरेगा.

 

मरते हैं आरज़ू में मरने की 

मौत आती है पर नहीं आती 

मिर्ज़ा ग़ालिब

 

माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज 

हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले 

कैफ़ भोपाली

 

बे-तअल्लुक़ ज़िंदगी अच्छी नहीं 

ज़िंदगी क्या मौत भी अच्छी नहीं 

हफ़ीज़ जालंधरी

 

बहर-ए-ग़म से पार होने के लिए 

मौत को साहिल बनाया जाएगा 

जलील मानिकपूरी

 

मौत से किस को रुस्तगारी है 

आज वो कल हमारी बारी है 

मिर्ज़ा शौक़ लखनवी

 

जो आत्मा को अमर नहीं जानते वे ही मृत्यु से काँपा करते हैं. – हुनमान प्रसाद पोद्दार

 

मृत्यु वह सोने की चाबी है जो अमरता के महल को खोल देती हैं. – मिल्टन

 

मृत्यु के कुछ समय पूर्व स्मृति बहुत साफ़ हो जाती हैं. जन्म-भर की घटनाएँ एक-एक करके सामने आती है, सारे दृश्यों के रंग साफ होते है. समय की धुंध बिल्कुल उन पर से हट जाती हैं. – गुलेरी

Tags - Death Quotes in Hindi, Death quotes in Hindi for Whatsapp, मृत्यु पर अनमोल विचार, sad death quotes in hindi, die quotes in hindi, after death quotes in hindi, death thought in hindi, बेस्ट डेथ कोट्स | Death Quotes in Hindi, Maut Shayari 2 Lines Hindi, Death Status in Hindi Two Lines, मौत  पर शायरी.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ