Miss You Papa Quotes in Hindi - दोस्तों पिता अपने बच्चे के हर कदम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह अपने बच्चों की खुशी के लिए हर लड़ाई लड़ते है। एक पिता का प्यार कभी खत्म नहीं होगा। हालांकि, कुछ बच्चे बिना पिता के बड़े हो जाते हैं, कुछ अपने पिता को मृत्यु के कारण खो देते हैं। हर किसी को अपने पिता के साथ अपना पूरा जीवन बिताने का मौका नहीं मिलता क्योंकि किसी न किसी कारण से वह उनसे कभी कुछ समय केे लिए दुर हो जाते है।
अगर आप भी अपने पिता से दुर है और आप भी अपने पिता को Miss करते हैं, और आप उन्हे महसूस कराना चाहतें है कि आप उन्हें कितना Miss करते है तो आप चिंता मत कीजिए। आज की इस पोस्ट में आपको Miss You Papa Quotes in Hindi में मिलगें। आप इन्हे अपने Social Media पर शेयर कर सकते है और अपने पिता को महसूस करवा सकते है कि आप उन्हे कितना Miss करते है।
I Miss U Papa Status, Shayari & Quotes in Hindi 2024
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है
आप कि कमी खलती है मुझे
ये खालीपन तड़पता है
बस यु ही यादे दिल मे समेट
ये वक़्त गुज़र जाता है
मेरी सफ़लता के हर कदम पर,
आपकी आँखों से,
जो बरबस छलक जाता है,
बरसो से दबा, प्रेम हैं…
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये
पिता एक ऐसी हस्ती है
जो अपनी पूरी उम्र
औलाद की ख्वाहिशे पूरी करने में गुज़ार देता है
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
सक्षम हूँ समर्थ हूँ
फिर भी वो साहस नहीं
जो पापा की उंगली पकड़ कर आता था
पिता की दौलत नहीं
उसका साया ही काफी होता है
जब भी पिताजी बाज़ार जाते हैं
मेरे लिये ज़रूर कुछ लाते हैं
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है
हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है पिता को
न चेहरे पर थकावट देखी
न प्यार में मिलावट देखी
सारी दुनिआ फ़िक्र करना छोड़ सकती है
लेकिन पिता नहीं
Miss U Papa Pics For Whatsapp
हर डाट मे प्यार जो रहता था
वो याद बहुत अब आता है
हर बिता लम्हा अब तो बस
आँखों मे आंसू लता है
तस्वीर बसी है दिल मे जो
जीने का हौसला देती है
इसी तरह से बस अब तो
ये वक़्त गुज़र जाता है
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा,
यही है मेरे पापा की परिभाषा
आप कि मुश्किलों का
मुझे अब एहसास होता है
दुनिया होती है मतलबी और
घर का हर एक शक्श ख़ास होता है
पापा की सलाह मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाती थी, लेकिन उनके जाने के बाद मुझे सही रास्ता दिखाने वाला अब कोई नहीं हैं।
मेरी हर ख़ामोशी को वो समझते थे, मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे। – I Miss You Papa
मेरी कामियाबी का राज़ हैं मेरे पापा, आज वो मेरे साथ तो नहीं हैं लेकिन मेरे दिल के बहुत पास हैं मेरे पापा।
जिंदगी के इस मोड़ में, मैं बहुत भटक रहा हूँ, पापा आप कहा हो आपका साथ पाने के लिए मैं बहुत तड़प रहा हूँ।
हालात चाहे कैसे भी हो मुझे हमेशा खुश रखा करते थे, पापा मेरे कभी भी मुझे दुखी देखना पसंद नहीं किया करते थे।
मुसीबतों से लड़ना मुझे मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है, लेकिन उनके जाने के बाद मैंने एक पल भी चैन से नहीं बिताया है। – I Miss You Dad
Miss You Father Quotes In Hindi
अपने बच्चो की ख्वाहिशो को पूरा करते करते
उस पिता ने खुद को कितना खो दिया पता ही नहीं चला
उम्र भर एक पैर पर दौड़ता है हर पिता
अपने बच्चो को उनके पैरो पर खड़ा करने के लिए
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
काश उस वक्त में समझ पाता की आपका गुस्सा करना, गुस्सा करना नहीं बल्कि अपना पन जताना था।
खुद पर हमेशा विश्वाश रखना यही कहा करते थे मेरे पापा, इसलिए आज में इन बुलंदियों को छू पाया हूँ।
ख्वाहिशें तो पहले बहुत थी मेरी, लेकिन आपके जाने के बाद केवल आपसे एक बार मिलने की एक ही ख्वाहिश हैं मेरी।
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा, भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए और क्या होगी। – Love You Papa
खुशियां मिलना तय होता हैं जब एक पिता का साया उसके बच्चे के साथ रहता हैं।
कामियाबी होने का पाठ पढ़ाया करते थे, पापा हमेशा मेरा हौसलां बढ़ाया करते थे।
आपकी बदौलत ही तो मैंने खुद को संभाले रखा था पापा, अब आपके बिना में कैस खुद को संभाल पाउँगा।
Miss U Papa Quotes In Hindi After Death
आपकी हर डाट मुझे आज भी बखूभी याद हैं पापा, बस आपसे एक बार और डाटे खाने के लिए मुझे आपका कई सालो से इंतज़ार हैं पापा।
आपके सीने से बस एक बार लगना चाहता हूँ मैं पापा, प्लीज एक बार मुझसे मिलने आ जाओ पापा।
सब यह सोचते हैं की मैंने अपने बाप को खोया हैं, पर उन्हें क्या पता मैंने अपने बाप के साथ-साथ एक सच्चे दोस्त को भी खोया हैं।
पापा हर परिष्तिथि में मेरा साथ निभाते थे, वो मुझे कभी भी अपने से दूर नहीं किया करते थे।
खुसनसीब हैं वो लोग अब भी जिनके पास उनके पिता का साथ हैं।
माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्वा होते हैं.
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है
प्यार का सागर ले आते
फिर चाहे कुछ न कह पाते
बिन बोले ही समझ जाते
दुःख के हर कोने में
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी….
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं
उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है…
मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नही
कोई भूल थी अगर मेरी तो एक दफा कहते मुझे
ऐसे अकेला छोड जाना कोई अच्छी बात नही
आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैं, आज आपके ना होने की वजह से मेरी जिंदगी में अकेला पन छा गया है।
आपकी कही हर बात मुझे याद हैं पापा, आपके बिना मेरा हर दिन अधूरा है पापा।
जब आप साथ में थे तो ज़िन्दगी को मै खुलकर जिया करता था, लेकिन जबसे आपका साथ छूटा हैं तो ज़िन्दगी का हर दिन बस मुझे काटना पड़ता हैं।
मेरे पापा हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया करते थे, मुझे कभी भी किसी चीज की कमी मेहसूस नहीं कराया करते थे। – I Miss You Papa
पापा Please वापस लौट आओ ना, आपके बिना जीना बहुत मुश्किल हो रहा है।
मैं तो केवल अपनी खुशियों में हँसता हूँ, पर मेरी हँसी देख कर कोई अपने गम भुलाऐ जा रहा था ,वो थे पापा। – I Miss You Papa
मेरे लिए हमेशा खुशियों की दुआ माँगा करते थे, वो मेरे पापा ही थे जो मुझे कभी भी दुखी नहीं देख सकते थे।
मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है
जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी
मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
पापा का प्यार निराला है
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं
यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है
पापा कोट्स इन हिंदी
असमंजस के पलों में,
अपना विश्वाश दिलाया
उनके इस विश्वास को
अपना आत्म विश्वास बनाया
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार न पाया
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
नींद अपनी भुला के सुलाया है हमको
आंसू अपने गिरा के हसाया हमको
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को
ज़माना माँ-बाप कहता है जिसको
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है
पिताजी साथ हैं, तो खुश हर पर्व है
मुझे छाँव में रखकर खुद जलता रहा धूप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में
सिमटती दिखे उन्हें मेरी ख्वाहिशे अगर
दाल देते है पापा परदे अपनी निजी ज़रूरतों पर
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
जाते-जाते वो मुझे रोने का गम दे गए, मेरे पापा मुझे हमेशा के लिए अकेला छोड़ गए।
खुश रहने के लिए मुझे कभी भी किसी की जरुरत नहीं पड़ती थी, बस मेरे पापा की चेहरे की ख़ुशी ही मुझे हमेशा खुश रखा रखती थी। – Miss You Papa
छोटे-छोटे संकट के वक्त माँ याद आती है, लेकिन बड़े संकट के वक़्त केवल पिता की याद आती हैं।
याद आपकी मुझे आज भी बहुत आती हैं पापा, आपका आशीवार्द लेने के लिए आज भी मै बहुत तड़प रहा हूँ पापा।
आपकी कमी खलती है मुझे, ये खालीपन तड़पता है, बस यूह ही यादे दिल मे समेटे मेरा वक़्त गुज़रता हैं।
Miss U Papa Shayari In Hindi
खुद को बेसहारा सा मेहसूस करने लगा हूँ, जब से अपने पापा से दूर हुआ हूँ।
क्या बताऊ मै अपनी ज़िन्दगी का हाल, बस पापा के जाने का गम ही तो हैं मेरे पास। – मिस यू डैड
ज़िन्दगी के इस दौर में मेरा अपना अब कोई नहीं, जो था वो अब इस दुनिया में रहा नहीं। – I Really Miss U Dad
प्यार का सागर ले आते
फिर चाहे कुछ न कह पाते
बिन बोले ही समझ जाते
दुःख के हर कोने में
खड़ा उनको पहले से पाया
न हो तो रोती है जिदे
ख्वाहिशो का ढेर होता है
पिता है तो हमेशा
बच्चो का दिल शेर होता है
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है
कि उसके पापा मुस्कराते रहे
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा
बाजार में सब कुछ मिलता है बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहने का तरीका सिखाते थे, मेरे पापा मुझे अपने से भी ज्यादा चाहते थे।
अपने दुखों को छिपाना वो बहुत अच्छे से जानते थे, क्योंकि पापा हमें कभी भी दुखी नहीं देखना चाहते थे।
अब तो हर लम्हा केवल आसुओं में ही गुजरता है, क्योंकि मेरे पापा का साथ अब नहीं रहा हैं।
I Miss You Papa Images Hindi
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
जब तक पापा का साथ था तब तक हर गम मुझसे दूर था, लेकिन जब से पापा का साथ छूटा हैं तब से हर गम मेरे करीब हैं।
जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता
लगते हैं वो बाहर से थोड़े सख्त
पर हमेशा देते हैं मुझको अपना वक़्त
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये
मज़िल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी ज़िन्दगी की फ़िक्र बहुत है
मार डालती दुनिया कब की हमे
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता
माँ अगर मैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं
कभी रोटी तो कभी पानी है पिता
कभी बुढ़ापा तो कभी जवानी है पिता
माँ अगर है मासूम सी लोरी
तो कभी ना भूल पाऊंगा वो कहानी है पिता
कभी हंसी तो कभी अनुशासन है पिता
कभी मौन तो कभी भाषण है पिता
माँ अगर घर में रसोई है
तो चलता है जिससे घर वो राशन है पिता
कभी ख़्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता
कभी आंसुओं में छिपी लाचारी है पिता
माँ गर बेच सकती है जरुरत पे गहने
तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता
क्यूं कि छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं.
जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर इंसान कही नहीं देखा
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
Miss U Papa Shayari Images In Hindi
सदैव बोलते मीठे बोल,
नहीं है मेरे पापा के प्यार का कोई मोल
मेरे लिए मेरे पापा सबसे अनमोल
जाते जाते वो अपने जाने का गम दे गये…
सब बहारें ले गये रोने का मौसम दे गये
ये दुनिया पैसों से चलती है
पर कोई सिर्फ मेरे लिए
पैसे कमाए जा रहा था
मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी देख कर
कोई अपने गम
भुलाऐ जा रहा था ,वो थे पापा
पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,
जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं
सख्त राहों में सफर आसान सा लगता है
ये मेरे पिता की दुआओ का असर लगता है
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा
भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए और क्या होगी
क़दर पिता की कोई जान लेगा
अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा
पूरी दुनिआ जीत कर भी अगर माँ बाप का दिल न जीता
तो वो जीत हार के सामान है
चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से…
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा
छोटी सी उंगली पकड़कर
चलना उन्होंने सीखाया
जीवन के हर पहलु को
अपने अनुभव से बताया
हर उलझन को उन्होंने
अपना दुःख समझ सुलझाया
दूर रहकर भी हमेशा
प्यार उन्होंने हम पर बरसाया
माँ घर का गौरव तो पिता घर का अस्तित्वा होते हैं.
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है.
मेरे कदम कैसे डगमगाएंगे
मुझे मेरे पापा ने चलना सिखाया हैं
प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया,
पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच्च कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर माँ ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता
जब किसी मुश्किल सवाल का जवाब हो न पता
तब याद आतें है मुझे अपने प्यारे पिता
असमंजस के पलों में,
अपना विश्वाश दिलाया
उनके इस विश्वास को
अपना आत्म विश्वास बनाया
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ