250+ Kisi ke Liye Kitna bhi karo Quotes in Hindi 2024

Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in hindi - दोस्तों आज कल किसी के लिए कितना भी कर लो लेकिन उसे कभी न कभी यह सुनने के लिए मिल ही जाता है कि आपने उसके लिए किया ही क्या है। इस लिए आज की इस पोस्ट हम आपके लिए Kisi ke Liye Kitna bhi karo Quotes in Hindi में लेकर आये है। अगर आप भी यह कोट्स ढूँढ रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज की इस पोस्ट में आपके लिए किसी लिए कितना भी करो कम ही होता है कोट्स लेकर आये है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।

250+ Kisi ke Liye Kitna bhi karo Quotes in Hindi

250+ किसी के लिए कितना भी करो कोट्स - Kisi ke Liye Kitna bhi karo Quotes in Hindi 2024

दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं

दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है

 

डूबे हुए को हमने बैठाया था अपनी नांव में यारों और,फिर नाँव का बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया।

 

कसूर किसी का भी हो मगर,आसूँ हमेशा बेक़सूर के ही निकलते हैं.

 

वो याद करेंगे जिस दिन मेरी मोहब्बत कोरोएगा बहुत फिर से मेरा होने के लिए.

 

जब बंद हो जाते हैं धोखों के कारोबार मैं बनवा लेता हूँ अपनी पीठ पर एक ख़ंजर मैं भूलना नहीं चाहता किसी बिछड़े हुए यार को!

 

इश्क कोई क्यों करता है,इसे जान लेना जरूरी है,इसके बिना कैसे जिए कोईबिन इसके ज़िन्दगी अधूरी है.

 

दिल लाखों दर्द में बैठे हैं फिर भी ना जाने क्यों अभी भी लाखों की तादाद इस दर्द को पाने को खड़ी है।

 

बेफिज़ूल ही हमने उसके लिए इतना कुछ किया जो हमे कुछ भी नहीं समझता था।

 

खुशिया कम है गम काफी है फिर भी ज़िंदा है क्यूंकि दम काफी है।

 

अजीब दास्ताँ है हमारी ज़िन्दगी की जिन्हे भी हम अपना होने का मौका देते हैं हमे वही धोका दे कर चौंका देते हैं।

 

उनके आगे झुक जाना हमारी सबसे बड़ी गलती थी वो आज हमे रौंद कर आगे बढ़ गए हैं।

 

बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है।

 

किसी को खुदा मानो तो वो राक्षसों से भी बदतर व्यवहार करता है 

जिसकी सलामती की दुआ करो वहीं साला पीठ पीछे वार करता है। 

 

सभी रिश्तों को अच्छे से जान लिया है 

हर एक इंसान को मेने पहचान लिया है 

जानता नहीं था में पहले ये शायद 

किसी के लिए कितना भी करलो कम ही होता है 

इन नज़ारों को देख अब ये भी मेने मान लिया है। 

 

किसी के लिए कितना भी करो सब एक दिन भूल जाना होता है 

तसली कर देख लेना ज़नाब ....... 

इसी तरह का ये खुदगर्ज जमाना होता है। 

 

उनके लिए तो सिर्फ हम एक प्यादे है

पता होने पर भी ....... 

प्यार के खेल में हमारे तो नेक इरादे है 

 

अब किसी को नज़दीक नहीं आने देता सबको दूर ही रहने देता हूँ, वो मेरे बारे में कुछ भी कहे चुपचाप सुन लेता हूँ कहने देता हूँ।

 

तेरे बाद ना अब मेरे पास तेरा शोर होगा ना कोई और होगा।

 

हंसी आती है मुझे तेरे उन झूठे वादों पर और रोना आता है मुझे इस टूटे दिल पर।

 

मामले आएं है कई दिल दहला देने वाले, कई पराए मिले अपनों के भेष में खुद को अपने कहला देने वाले।

 

यहाँ लोग बात करने के लिए नहीं रोकते, सब इसलिए रोकते हैं ताकि वो आपकी औकाद जान सकें।

 

कुछ कहने की ज़रुरत नहीं मैं जानता हूँ तुम किसी काम से ही आए होंगे।

 

यहाँ सब पराए हैं कोई अपना नहीं यही सच है ये कोई सपना नहीं।

किसी लिए कितना भी करलो शायरी - Kisi ke liye kitna bhi karo quotes for whatsapp status

प्यार की कदर करने वाले जीना जानते है बाकी सबको तो आप सब भी पहचानते। 

 

आज का इंसान ऐसा ही साहब जिसके लिए दुआ करो उसकी दुआओ में अपने लिए गाली ही मिलती है। - अज्ञात 

 

गले लगाना तो बस एक कला है बाकि पीठ पीछे तो हर कोई तुझसे जला है। 

 

किसी के लिए तुम चाहे अपनी जान न्योछावर कर दो परन्तु वह उस पड़ी लाश में भी अपने मतलब की सोचेगा। 

 

सच्चे प्यार की कदर नहीं दुनिया को दुनिया तो बस तेरा इस्तेमाल जानती है। 

 

कोई तुम्हे तब तक ही याद रखता है जब तक उसे तुझसे मतलब होता है। - अज्ञात 

 

अब तो हर रिश्ते सार्वजनिक से लगते है क्यूंकि उन्हें भी हमारी अपना काम निकलवाने के वक्त ही याद आती है। 

 

हम उन्हें कभी भुला नहीं पाते पर वो हमे तभी याद करते हैं जब उन्हें हमसे कोई काम होता है।

 

रिश्ते नहीं रोज़गारी कहिए हर कोई अपना काम निकलवाता ही रहता है।

 

किसी के लिए कितना भी कर लो अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।

 

कुछ ऐसे ही रास्तों से गुज़रे है हम जहाँ कहने को तो अपने बहुत है पर हमे अपना कहने वाला कोई भी नहीं है।

 

एक तो ये बुरा वक़्त कट नहीं रहा ऊपर से ये बुरा वक़्त काटने के लिए दौड़ रहा है।

 

नसीब इतना बुरा हैं की हर किसी के लिए सब कुछ भी करता हूँ फिर भी वो आखिर में मुझे तूने मेरे लिए किया ही क्या हैं कहकर छोड़ देता हैं।

 

अगर किसी दिन रोना आये,तो आ जाना मेरे पास,हंसने का वादा तो नहीं करता,मगर रोऊंगा जरुर तेरे साथ!


क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को..कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं..!!

 

मेरे अलावा  किसी और को  अपना महबूब  बना कर देख लेतेरी हर धडकन तुझसे  ये खुद  कहेगी, उसकी वफा  मे कुछ और  बात थी...

 

किसी का कितना भी करदो सब कम ही लगता है

सच्चे प्यार को पाने वाले के हाथ सिर्फ और सिर्फ गम ही लगता है। 


प्यार में ही क्यों इतना घटिया काम होता है ,किसी के लिए कितना भी करदो सब हराम होता है। 

 Kisi Se Umeed Na Rakho Status in Hindi

प्यार के बदले लोग दिल जलाना जानते है 

जख्मों पर मरहम की बजाय उसे और दुखाना जानते हैं। 

 

इसी जिंदगी में हम ऐसा काम कर देंगे 

क़दर तो नहीं है उन्हें हमारी पर 

जितनी बाकी है ये जिंदगी भी उन्ही के नाम कर देंगे। 

 

प्यार में तो तन मन और धन सब उनके नाम कर रखा है 

पर कोई उनसे पुछेलें ये अगर तो कहते है। ...... 

ओ इतना सब देकर उसने मुझ पर कोनसा बड़ा ऐहसान कर रखा है। 

 

चेहरे सबके अलग पर किरदार सभी का एक मतलबी किरदार।

 

तुमसे क्या गलती हो गई थी सब याद रखते हैं पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।

 

हजार काम सही कर अगर एक काम में गलती करदो लोग उन सभी सही कामो को भुला बैठते है। 


इतना प्यार मत कीजिये साहब यहाँ तो जान देने वालो को भी बेवफाई का दाग ही मिलता है। 

 

बाप बड़ा बेटा बेटा कहे फिरता है अरे उसे तो उस पिता के पसीन क़दर तो नहीं मालूम। 

 

अब तो हर खेल पुराना लगता है 

गम भरे दिल को भी औरों से छिपाना पड़ता है। 

 

वो जो कहता था___की तुम न मिले तो मर जाएंगे हम ,,

वो आज भी जिन्दा है, ये बात किसी और से कहने के लिए..!!

 

जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं

कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता हैं

और कोई अपनों” के खातिर सपनों से दूर

 

कोई हमारी बराबरी क्या करेगा हम तो कूलर में भी पानी की जगह बीयर डालते है।

 

मुझे उन लोगों से कोई दिक़्क़त नही जो मुझे पसंद नही करते मुझे तो दिक़्क़त उन लोगों से है जो मुझे पसंद करने का दावा करते है।..

 

बारिश की बूंदो का धरती से हुआ मिलन तो महकने लगी,

घमंडी आसमान की जलन तो देखो बिजली कड़कने लगी।

 

ना पूछ मूझसे मेरी नवाबी का आलम हमारा तो कफन भी साला #रेमंङ का होगा…

 

“कैसे बनाऊँ तेरी यादों से दूरियां… दो कदम जाकर सौ कदम लौट आती हूँ…”

 

ख़ुश रहना है तो ज़िंदगी के फ़ैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले दुनिया को देखकर जो फ़ैसले लेते है वो दुखी रहते है

 

करता हु तुझसे #प्यार,

करता हु तुझसे #प्यार,

लेकिन क्यों तू इतना सताता है,

करता हु तेरे लिए इतना कुछ ...... मगर पता चला की  किसी के लिए कितना भी करो वो भाऊ नही देते है.

Heart Touching Kisi ke liye Kitna bhi Karo Quotes in Hindi

आज का इंसान ऐसा ही साहब जिसके लिए दुआ करो उसकी दुआओ में अपने लिए गाली ही मिलती है।

 

वो जो कहता था की तुम न मिले तो मर जाएंगे हम,वो आज भी जिन्दा है, ये बात किसी और से कहने के लिए..!!

 

बताना तुझे मिल जाए मुझ जैसा कोई और अगरजा-जा तू औरों को आजमा लेमुझे फर्क नहीं पड़ता।

 

इतना गुरूर किया तूने अपने इस मिट्टी के जिस्म पर तो

जा-जा ये तेरा जिस्म किसी और का हो जाए

मुझे फर्क नहीं पड़ता

 

एक वक्त था जब शेर लिखा करता था तेरे लिऐ और सुनाता था महफिलों में

अरे अब तो अरसे बाद लिखी है ये अधूरी सी कविता तूझ पे

और सुन ले

आगे से कुछ ना भी लिख जाए तो

मुझे फर्क नहीं पड़ता

 

किसी के लिए कितना भी कर लो अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।

 

एक वक्त था जब तेरी परवाह किया करता था

अब तो तू मेरे खातिर फना भी हो जाए तो

मुझे फर्क नहीं पड़ता

 

कुछ अच्छा करने वाले इंसान में सबसे बड़ी कमी,

बस इतनी सी ही है कि वह बहरा होता है।

 

एक वक्त था जब तुझे कोई छू लेता तो मेरा खून खौल उठता था

और इसलिए मैं इन हवाओं से बैर पाला करता था

अरे अपने हुस्न के सिवा कुछ नहीं है तेरे पास अगर

तो जा-जा तू किसी के साथ हम बिस्तर भी हो जाए तो

मुझे फर्क नहीं पड़ता

 किसी के लिए कितना भी करो शायरी

एक वक्त था जब पांच वक्त की नमाजें पढ़कर तेरे लिए खुदा से मन्नते मांगता था

अरे मुझे खुद तो कुछ चाहिए न था

सिर्फ तेरे लिए अपने उस खुदा को आजमाता था

लेकिन अब तू सुन ले अब तो ना झुकता हूं

न पूजता हूं न मानता हूं किसी को

अब तो भले तू खुद खुदा बन चली आए तो

मुझे फर्क नहीं पड़ता

 

कुछ भी कहो लेकिन इस बात में कुछ तो दम है की किसी के लिए कितना भी करो कम है।

 

हमने अपना दिल, ज़िन्दगी, रूह सब उनके नाम कर दिया पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा ऐसा भी क्या काम कर दिया।

 

इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए वो जान से भी ज्यादा थे पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे।

 

जिसे सर पर बैठाओ वो नाक में दम कर ही जाता है, किसी के लिए कितना भी करो कम पड़ ही जाता है।

 

ना जाने ऐसा ही क्यों होता है की जिससे भी हम प्यार करते है वही हमारा इस्तेमाल करते हैं।

 

अब हमे चाहने की शर्तें साफ़ है या तो हमे चाहना मत, या यूँ बार-बार हमे यूँ आज़माना मत।

 

सांप तो यूँ ही बदनाम है सबसे ज्यादा एहसान फरामोश तो इंसान होते हैं।

 

मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई तभी देखता है जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है।

 

एक शिकायत है खुदा तुझसे और शिककायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए शिकायत ये हैं की इतने मतलब क्यों बनाए।

 

अब मैं सबसे दूरी बनाए रखता हूँ जिसे मेरी ज़रुरत होती है वो खुद मेरे क़रीब आ जाता है।

 

किसी के आगे इतना भी मत झुक जाना की लोग तुम्हे गिरा हुआ समझ लें।

 

सच ही कहा है ....... किसी ने की 

मतलबी लोग यहां पर , मतलबी जमाना 

भूल जाते सब यहां पर ,अपनापन है एक बहाना 

 

किसी के लिए कितना भी करो वो बीच राहों में छोड़ ही जाता है 

ना जाना ऐसा वो क्यों करता है कोई पूछो उससे वो क्या चाहता है 


वा रे मतलबी इंसान ...... 

बात बने तो पाजी - पाजी कहलेंगे 

और ना बने तो तो ना-जी  ना-जी कहके निकल लेंगे।

 

लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने आएँगे जब तक तुम उनके काम आ रहे हो।

 

ऐसे हालातों में ज़िन्दगी जी रहे हैं की जो हमे पल-पल याद आ रहा है उसे हम एक पल भी याद नहीं आ रहे हैं।

 

ऐसा नहीं की हमने ही उन्हें अपना सब दिया है उन्होंने भी हमे ये कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दिया है।

 

बात साफ़ है इस ज़माने के गंदे खेल में सब कुछ माफ़ है।

 

प्यार के बदले में यहाँ लोग गम चुकाते है जो दिल से प्यार करते है उन्ही का ज्यादा लोग दिल दुखाते हैं।

 

तेरे बाद हम किसी के ना हो पाएंगे ना हस पाएंगे अकेले में ना किसी के सामने रो पाएंगे।

 

अगर दुनिया के लिए यही वफ़ा थी तो ये वफाई की गलती बस आखिरी दफा थी।

 

बुराई के इसी जमाने में भले को कौनजानता है 

भले आदमी के कार्यो को अक्सर कौन पहचानता है। 

 

मेरे मरने का उस पर क्या फर्क पड़ेगा 

मेरे बाद भी किसी और से वह इसी तरह लड़ेगा। 

 

अपनी खुशियों को छोड़ उनके ग़मों को गले लगाया करते थे 

उनकी रोती हुई आँखों को भी सीने से लगाया करते थे 

पर अब भूल गये वो सारी बातें 

जिन्हे सुन कर अक्सर वो मुस्कुराया करते थे। 

 

मतलब होता तो तुम झट से नजदीक आ जाया करते थे 

मतलब निकला बस तुरन्त ही तुम भाग जाया करते थे।

 Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

कितनी भी जाओ दूर मुझसे ... आना हैं पास तुम्हे,

अधूरी हैं ये #ज़िंदगी ...... पूरण करना हैं तुम्हे,

नही जाता सही मुझसे ये दूरियां,

#इतना करता हु केयर तेरी ...... क्यों नही समझ पति हैं तू.

 

शमशान के बाहर लिखा था मंजिल तो तेरी ये ही थी

बस जिंदगी बित गई आते आते क्या मिला तुझे इस दुनिया से 

अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते

 

कुछ लोगों को हम कितना भीअपना बनाने की कोशिश क्यों ना करले आखिर में वोसाबित कर देते हैंकि वो गैर ही हैं

 

अब फिर से किसी को दिल देकर आज़माना नहीं है हम एक दफा देकर समझ चुके हैं भलाई का ज़माना नहीं है।

 

ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है..!!

 

हस्ती मिट जाती है आशियां बनाने में,

बहुत मुश्किल होती है अपनों को समझाने में,

एक पल में किसी को भुला ना देना,

जिंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में…

 

हमारी जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,जिनके साथ कितना भी झगडा हो,पर उसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है!!

 

ज़रा संभल कर चलना इन दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे।

 

जहां तक हो एहसान किसी का नहीं लो,

ये वो कर्ज है,

जिसका मूल कभी चुकता नहीं हो सकता,

मगर ब्याज उम्र भर चुकाना पड़ता है।

 

इस दुनिया में किसी के लिए कितनी भी करो वो आपका अपना नही होता है.

 

मामले आएं है कई दिल दहला देने वाले, कई पराए मिले अपनों के भेष में खुद को अपने कहला देने वाले।

 

मेहनत के आगे क़िस्मत की इतनी औक़ात नही कि वह आपके सपने पूरे ना होने दे।..

 

कुछ ऐसे ही रास्तों से गुज़रे है हम जहाँ कहने को तो अपने बहुत है पर हमे अपना कहने वाला कोई भी नहीं है।

 

समय और शब्द

दोनो का उपयोग

लापरवाही के साथ न करें

कयोंकि

ये दोनो दुबारा न आते हैं

न मौका देते है

Tags - heart touching kisi ke liye kitna bhi karo quotes, Kisi Se Umeed Na Rakho Status, किसी लिए कितना भी करलो शायरी - Kisi ke liye kitna bhi karo quotes for whatsapp status, किसी के लिए कितना भी करो शायरी, Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ