Motivational Quotes for Students - हेल्लो दोस्तो, इस पोस्ट में मैं छात्रों के लिए Motivational Quotes in Hindi में देंगे। अगर आप स्टूडेंट है और आपका मन पढाई में नहीं लगता और आपको भी Motivation चाहिए और आप इंटरनेट पर Motivational Quotes ढूंढ रहे है, तो आप सही जगह है। आज की इस पोस्ट में आपको Motivational Quotes for Students in Hindi में मिलेंगे। यह Motivational Quotes आपको पढ़ने के लिए Motivate करेंगे। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
200+ मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स - Student Motivational Quotes in Hindi
“ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है l इसीलिए
आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को
अच्छे से अच्छा ज्ञान हररोज देते रहे l”
“एक सच्चा विधार्थी वही है जो खुद को साबित
करने में नहीं लेकिन खुद को ओरो से बेहतर
बनाने में ध्यान देता है l”
“अगर आपके सपने आपको नहीं डरा रहे है,
आपको नहीं सोने दे रहे है आपको नहीं खाने दे
रहे है तो आपके सपने सही में बड़े सपने है पर
ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है तो मान लीजिये वह
बड़े सपने नहीं है l“
“अपने अंदर सीखने का जुनून विकसित कीजिए
अगर आपने यह कर दिया तो आपको आगे
बढ़ने से कोई भी रोक पायेगा l”
“अपने लक्ष्य को कभी किसी को मत कहे, उन्हें
आप के परिणाम दिखाएं l”
“नकारात्मक मन कभी आपको सफलता नहीं दे
सकता l”
“कोई भी इंसान उस सफल व्यक्ति के पीछे का संघर्ष
नहीं देखता l”
“अगर आपको आपके जीवन में या विधार्थी
जीवन में सफल होना है तो खुद से काम करने से
पहले एक प्रश्न पूछे क्या यह सही कार्य है या
सरल कार्य ?”
“सफलता के लिए कोई एलिवेटर नहीं है आपको
अपने आप ही सीडीया चडनी होगी l”
एक विद्यार्थी का जन्म पढ़ने के लिए होता है बाकी के सभी कार्य तो जवानी में पूरे करने होते हैं ।
शिक्षा की जड़ें भले कड़वी होती है पर इसका फल सबसे ज्यादा मीठा होता है ।
एक पुस्तक, एक कलम, एक शिशु और एक एक अध्यापक मिलकर इस दुनिया को खूबसूरत बनाते हैं ।
शिक्षा कोई बंदिश नहीं यह तो अपने आप में सबसे बड़ी स्वतंत्रता है ।
बुरे वक़्त से बड़ा अध्यापक कोई नहीं होता और अध्यापक से बड़ा कोई वरदान नहीं होता ।
शिक्षा वह यात्रा है जो आपको अँधेरे से उजाले की और ले जाएगा।
डर कार्य के बारे में सोचने में लगता है इसीलिए कार्य करने में इतने लीन हो जाइए की डर के बारे में सोचने का वक़्त ही न मिले ।
आराम करने का वक़्त मरने का बाद मिल जाएगा पर ये वक़्त दुनिया बदलने का है ।
अगर आपको कुछ नहीं आता तो यकीन मानिए यह डरने का विषय नहीं है कुछ करने का विषय है ।
पूरी दुनिया एक विद्यालय है और हर व्यक्ति यहाँ अध्यापक है तो जब आप सुबह उठें तो यह सुनिश्चित कर लें की आप विद्यालय जा रहे हैं।
लोगों ने शिक्षा को व्यापार बना दिया है बाकी शिक्षा का निर्माण तो सृष्टि को सभ्य बनाने के लिए हुआ है ।
पढ़ो क्यूंकि जितना जितना पढोगे उतना तुम्हारा ज्ञान बढ़ेगा और जितना ज्यादा ज्ञान बढ़ेगा इस दुनिया में तुम्हारा सम्मान बढ़ेगा ।
“शास्त्र ज्ञान शस्त्र ज्ञान से बहुत ज्यादा
असरदार, शक्तिशाली और प्रभावशाली होता है
l” – अमिताभ बच्चन
“यह एक विधार्थी जीवन की कड़वी सच्चाई है
कि आजकल परीक्षा के परिणाम में विधार्थी कितने भी नंबर ला दे तब भी उसका परिवार
कभी खुश नहीं होता l इसीलिए नंबर के बदले
सीखने पर ज्यादा ध्यान दें”
“जो विधार्थी अपने विधार्थी काल में बजाएं बाकी चीजों के अपनी
शिक्षा पर ध्यान देता है l
उस के बाद पूरी दुनिया उस पर ध्यान देती है ”
“सफल और असफल विधार्थी में एक ही फर्क होता
है एक सफल विधार्थी शिक्षा के अलावा किसी
ओर चीज पर ध्यान नहीं देता जबकि असफल
विधार्थी शिक्षा के अलावा सब पर ध्यान देता है”
“एक मूर्ख व्यक्ति प्लान के जरिए एक बुद्धिमान
व्यक्ति को भी हरा सकता है” – वॉरन बफे
“आप कभी भी नदी में कूदे बीना उसकी गहराई का
अंदाजा नहीं लगा सकते”
“जब लोग छोड़ दे तब भी जीतने वाला व्यक्ति
उसको छोड़े बीना उस पर लगा रहता है, यही
जीतने वाले व्यक्ति और हारने वाला व्यक्ति में
तफावत है
“जीतने वाले और हारने वाले व्यक्ति में सिर्फ
तफावत यही है, जीतनेवाला जो करता है वो हारने वाला व्यक्ति करना
नहीं मांगता।"
“मैं रास्ते बदलता नहीं हूं…. रास्ता बनाता हूं”
“लोग सोचते ही रह गए और जिंदगी हाथ से
निकल गई, कम सोचिये, ज्यादा करें”
“सबको दो अवसर मिलते हैं कुछ समय की
तकलीफ और लंबे समय का आराम या कुछ
समय का आराम या लंबे समय की तकलीफ
पता नहीं आधिकांश लोग दूसरा अवसर ही चुनते
हैं”
Best Motivational Quotes for students in Hindi - विधार्थियों के लिए बेस्ट मोटिवेशनल क्वोट्स
“आज का आदमी सुनता है मन भर, सुनकर
दूसरों को ज्ञान बांटना है टन भर, काश खुद भी
अपना ले कण भर !!”
“सफलता के आवश्यक तत्व सर में बर्फ, सीने में
आग, पैरे में चक्कर, मुंह में शक्कर, मोटी चमड़ी
और एक संवेदनशील दिल”
“संसार की सबसे महंगी पुस्तक, सबसे बड़ा प्रेरक
और मूल्यवान विचार आपके अंदर 1% का भी
परिवर्तन नहीं ला सकते यदि आप बदलना ना
चाहे तो…”
“इस दुनिया में आप ही हो, जो आप के जीवन को
बदल सकते हो”
“आप तभी सफल हो पावोगे अगर आपके सपने
बहानो से बड़े हो जाये”
आप अपनी सफलता की आदतों से सफलता को
हासिल कर सकते हो
“सफल होने के लिए लोगो का इंतजार मत की जिए
क्योंकि लोगो के पास आपके लिये समय नहीं
है ”
“कुछ लोगों का सफल होने का सपना होता है
जबकि कुछ लोग सुबह उठकर उस पर काम
करने लग जाते हैं” – मार्क जुकरबर्ग
अपने चित्र (Looks ) को नहीं चरित्र (Character) को खूबसूरत बनिए
शिक्षा एक भक्ति है जो इसमें लीन हो जाएगा वह ज्ञान प्राप्त कर लेगा
पानी की क़ीमत वह नहीं जानता जो प्यासा नहीं और वह विद्यार्थी कुछ प्राप्त नहीं कर सकता जिसके भीतर जिज्ञासा नहीं
एकाग्रता से बड़ी कोई शिक्षा नहीं कोई और अनुभव से बड़ा कोई शिक्षक नहीं
ज्ञान और संभावनाओं की कोई सीमा नहीं होती बस उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश जारी रखनी है
जान लेना ही सब कुछ जान लेना नहीं है उन्हें वास्तविक जीवन में आज़माकर देख लेता है वही असली जानकार होता है
बिना किताब वाला कमरा शरीर बिना आत्मा समान है ।
“शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है जिससे दुनिया
को बदला जा सकता है l” – नेल्सन मंडेला
“समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की
जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो l” – स्टीव जॉब्स
“हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है
इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो l”
“विधार्थी को अपने विधार्थी काल में अपनी शिक्षा के अलावा भी कुछ नया
नया सीखते रहना चाहिए जिससे वह ओरों से
बहुत बेहतर बन सके l”
“आपने शुरू करने की हिम्मत है तो, आप में
सफल होने के लिए भी हिम्मत है l”
“यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे
ज्यादा आप शब्द का
उसके बाद हम शब्द का और सबसे कम मै शब्द
का उपयोग
करना चाहिए l” – Ujjwal patni
“आपके पास एक ही जीवन है, इसे आप यूं ही
बहाने बना कर गुजार दें, या संघर्ष करके
उपलब्धियां हासिल करें और अपने जन्म को
सार्थक करें, चुनाव आपका है l”
motivation thought for students in hindi
“सफलता एक घटना हैं, श्रेष्ठता एक लंबी यात्रा हैं l”
“तब तक काम करो जब तक लक्ष्य हासिल ना हो
जाए l” – हिमेश मदान
“आज दुनिया में लोग परिस्थिति बदलने में लगे
है पर जब आपने मन स्थिति बदल दी तब
परिस्थितियाँ अपने आप बदल जाएगी l”
– डॉ. विवेक बिंद्रा
जो बीत गया उस पर बात मत कीजिए और जो वक़्त बच गया है उसे बर्बाद मत कीजिए ।
सबको सब कुछ विरासत में नहीं मिलता कई रातें बितानी पड़ती है किताबों के साथ ।
सब अपने Instagram Followers बनाना चाहतें हैं तुम अपना Empire बनाने में लग जाओ ।
Risk लीजिए अगर जीत गए तो Leader बन जाओगे और हार गए तो सबसे बेहतर Guide ।
जान लगा दो हर काम में, देखा जाएगा जो होगा अंजाम में ।
रोज़ छोटी छोटी कोशिशें इंसान को एक दिन बहुत बड़ा बना देती हैं ।
कभी कभी कोई कार्य कर के किसी को कभी कामियाबी नहीं मिल सकती ।
“टेलीविजन का फुल फॉर्म है टेल-लाई-विज़न
इसलिए उसे आज ही देखना छोड दो l”
“लोगों को सिर्फ परिणामों से ही मतलब होता है
वह भले ही A तरीके से आए या B
तरीके से l”
“अपने आप को बेहतर बनाने में व्यस्त रखो,
आपके पास किसी की आलोचना करने के लिए
समय नहीं है l”
“अभ्यास मुश्किल हो सकता है पर वह काम का है l”
“प्रश्न पूछना और उसका जवाब जानने के लिए
motivational quotes in hindi on success
चेष्टा करना वो एक विधार्थी का एक विशिष्ट लक्षण है l”
“अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान देना मत भूलें
जो आप कर रहे हैं अगर आप उस में नाकाम नहीं हो रहे हैं तो समझ लीजिए आप वह कर रहे हैं जो सब कर सकते हैं ।
केवल एक बार जीतने के लिए प्रयास और अभ्यास बार-बार लगातार करना पड़ता है ।
क़िस्मत का मिला है तो छीन भी जाएगा क्यूंकि क़िस्मत बनती बिगड़ती रहती है परन्तु संघर्ष है तो Permanent Success है ।
लहरों के विपरीत जो तैर पा रहे हो जो तुम तो समझ लेना की अभी ज़िंदा हो, क्यूंकि लहरों के साथ तो लाशें तैरा करती हैं ।
इतनी जी जान से पढाई कीजिए की नौकरी न करनी पड़े बल्कि नौकरी देनी पड़े ।
चुनौती और डर का जितना ज्यादा सामना कर लोगे आप काबिल बन जाओगे ।
अपना अंदाज़ इतना बेहतर कर लीजिए की आप को कोई नज़र अंदाज़ न कर सके ।
“मुर्ख व्यक्ति को देने के लिए श्रेष्ठ प्रतिक्रिया
मौन ही है l”
“महत्वाकांक्षा के बिना बुद्धिमानी ऐसी ही है जैसे
पर के बिना एक पक्षी l”
“अगर आप वह नहीं कर रहे हो जो आपको पसंद
है इसका मतलब यह है कि आप अपना समय
बर्बाद कर रहे हो l”
“अपने को परिस्थितियों का ग़ुलाम कभी ना
समझो l तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता बनोl”
“एक दिन में नहीं होगा लगे रहोगे तो एक दिन ज़रुर होगा”
“उठो, मुकाबला करो और जीतो जितने के लिए
तुम्हें ना किसी इजाजत की जरूरत है और ना
किसी सिफारिश की…l”
“दुनिया में सबसे अच्छा निवेश शिक्षा है क्योंकि
वही सबसे अच्छा मुनाफा देता है l” – बेंजामिन
फ्रैंकलिन
Motivation Thought for students in hindi
“शिक्षा रूपी वृक्ष के मूल बहुत कड़वे होते हैं पर
उसका फल बहुत ही मीठा होता है l”
– एरिस्टोटल
“अपनी आजादी के सुवर्ण दरवाजे को खोलने की
एकमात्र चाबी सिर्फ शिक्षा है l”
“शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता
l शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता हैl”
“शिक्षा सुंदरता और जवानी को भी मात दे देती है l”
“आपकी मेहनत आपको कभी निराश नहीं करेगी l”
“विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे
जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं l”
“शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी
भी तरह की ग्रहण की गई हो l”
“एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को
रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को
किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो
वो है सिर्फ शिक्षा l” – अमिताभ बच्चन
“अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो
सूरज की तरह जलना सीखो l” – डॉक्टर अब्दुल
कलाम
“मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी
शोर मचा दे l”
“अपने आप को कमजोर मानना ही सबसे बड़ी कमजोरी है l
अगर सिर्फ कामना करोगे तो कभी काम ना करोगे, और अगर कर्म करोगे तो करामात करोगे ।
याद रखना एक रात पहले पढ़कर आप परीक्षा को केवल उत्तीर्ण कर सकते हो प्रथम नहीं आ सकते ।
मेहनत का रास्ता आसान नहीं है इसीलिए इस रास्ते पर भीड़ नहीं है।
ज्ञान वो बीज है जिसकी फसल भी सबसे बेहतर होती है और फल भी ।
ज्ञान में प्रगति भले थोड़ी सी हो पर रोज होनी चाहिए ।
आप सब कुछ कर सकते हैं बस भरोसे क़िस्मत पर नहीं खुद पर कीजिए ।
जब एक समय परबस एक काम होगा तभी तो विश्व भर में सिर्फ तुम्हारा नाम होगा ।
वक़्त से आगे तुम चल नहीं सकते पर सोच सकते हो ।
“‘निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े
क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की
राय बदल जाती है l”
” केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का
साथ नहीं छोड़ता l “
“समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति
को सफल बना देता है l “
“विधा एक कामधेनु के समान है जो हर मौसम
में
अमृत प्रदान करती है वह विदेश में एक माता के
समान है जो रक्षण एवं हितकारी होती है l
इसलिए विधा को एक गुप्त धन कहा गया है l”
– चाणक्य
“जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे
तब तक तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जितना सदा
असंभव बना रहेगा l”
“जिस दिन एक सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल
जाए तब मान लीजिएगा कि आप कामयाब हो
गए l” – डॉक्टर अब्दुल कलाम
“एक विधार्थी को हमेशा यह ध्यान में रखना
चाहिए की विधार्थी जीवन आराम का नहीं पर महेनत से विधा प्राप्त करने का समय है l”
Importance of Education quotes in Hindi
“हारने वाला विधार्थी जीतने वाले विधार्थी पर
ध्यान देता है जबकि जीतने वाले विधार्थी सिर्फ
जितने पे ध्यान देता है l”
“लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं उसे बहुत
ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप लोगों के बारे में क्या
सोचते हो क्योंकि यही चीज आपका चरित्र
निर्धारित करती है l”
“आपके मन के स्वास्थ्य के लिए अच्छे हो उन
लोगों के साथ समय बिताएं l”
“क्या आपने ऐसा कोई निर्णय लिया है जो
वर्तमान में रिस्की है पर आने वाले समय में
बेहतरीन साबित होगा ? अगर आपका जवाब हां
है तो बहुत अच्छी बात है पर अगर ना आए तो
जरूर सोचिए और लीजिये l”
“परफेक्ट परिस्थिति का इंतजार मत कीजिए
आज से अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ताकत
झोंक दीजिए l सफलता इंतजार से नहीं काम
करने से मिलेगी l”
“यदि हर सुबह नींद खुलते किसी लक्ष्य को लेकर
आप उत्साहित नहीं है तो आप जी नहीं रहे हैं
जिन्दगी सिर्फ काट रहे हैं l”
“दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल में खुशी हो,
तो वही सेवा है, बाकी सब दिखावा है l”
“आपके जीवन में कुछ ऐसे नियम जरूर होने
चाहिए, जिनसे आप किसी भी कीमत पर
समझौता नहीं कर करेगें l”
“किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सुधारना चाहोगे,
वो आपका दुश्मन हो जाएगा l”
“सबसे बड़ा रिस्क रिस्क ना लेना है l” – मार्क
जुकरबर्ग
पढ़ते रहना ज़िन्दगी में आगे बढ़ते रहने के लिए। कभी किताबों को पढ़ना तो कभी ज़िन्दगी को ।
एक शिक्षक ही वह जोहरी है जो हर बच्चे के भीतर छुपी प्रतिभा रूपी हीरे को तराश सकता है ।
एक अध्यापकविद्यार्थी को कामियाबी के दरवाज़े तक ले जा सकता है परन्तु दरवाजे के भीतर तो शिक्षक को खुद ही प्रवेश करना होगा ।
जीवन में मुश्किल घडी के इम्तेहान अस्थायी हैं परन्तु उस से मिली सीख सदैव आपके साथ रहेगी ।
वक़्त और ये कक्षाएं वापस नहीं आएगी अभी ध्यान देना ताकि बाद में आपके पास ज्ञान हो पछतावा नहीं ।
अपना वक़्त बर्बाद मत कीजिये हर वक़्त मत भले ही पढ़िए पर हर वक़्त कुछ नया याद कीजिये ।
“अगर आप अपने रूम में सबसे होशियार
विधार्थी हैं तो आप गलत रूम में है या तो गलत
स्कूल में है l”
“जो जानते नहीं इसलिए नहीं कर पाते वह
अज्ञानी है जो सब कुछ जानते हैं फिर भी अमल
नहीं करते, वे मुर्ख है ”
“सफलता मुझे घमंड में चूर ना करे और
असफलता से मुझ में हिन् भावना न भरे में ऐसी
श्रेष्ठता पाना चाहता हूँ l”
“कोई आपकी तभी मदद कर सकता है जब आप
स्वयं अपनी मदद करना चाहते हो l”
“5 am इसे अभी लिख दो क्योंकि यही समय है
जब सफल विधार्थी जागता है या सोने जाता है l”
“3 चीजों को बदलो,
बहानों को अपने प्रयत्नों से, आलस को निश्चय
और समस्या को मौको में l”
“परिवर्तन उसे मत दो क्योंकि यह एक चीज है
जो आपको सबसे जल्दी आगे ले जा सकती है l”
“परिवर्तन और संघर्ष से सिर्फ एक कायर इंसान ही
डरता है l सफल और हिम्मतवान व्यक्ति नहीं l”
“अनुशासन ही सिद्धि और लक्ष्य को जोड़ने वाला
पुल है l”
“आपको सफलता चाहिए तो आपको उसकी कीमत
के लिए भी तैयार रहना होगा l”
“नॉलेज में किया गया इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा
रिटर्न देता है, क्योंकि सारी समृद्धि वहीं से पैदा
होती है l”
“आपका सबसे अच्छा दोस्त कभी नहीं चाहेगा
की आप उनसे बेहतर हो इसलिए अपने आपको
खुद ही बेहतर बनने की कोशिश करनी चाहिए l”
“सफल व्यक्ति फल को देखता है जबकि
असफल व्यक्ति फल को प्राप्त करने के लिए
कितना दर्द सहना होगा उसे देखता है l”
“हार हारने वाला को हराती है, जबकि जीतने
वाले को प्रेरणा देती है l”
“सफलता के आज ही व्यसनी बन जाओ दूसरे
व्यसनों को त्यागो l”
“बहुत ज्ञानी होने से मान नहीं मिलता परन्तु मान
देने से मान मिलता है l”
क्योंकि यह वही चीज है जिसे आप अपने लक्ष्य पर पहुंच सकते हैं l “
आगे बढ़ने की भूख होगी तभी तो पढ़ने की भूख होगी ।
शुरुवात खराब है तो क्या हुआ ? हर कलाकार एक वक़्त पर नौसिखिया होता है ।
अपने अतीत से सीखिए अपने वर्तमान में कार्य कीजिए और अपने भविष्य में Success प्राप्त कीजिए ।
Tags - Motivational quotes in hindi on success, motivation thought for students in hindi, Motivational Quotes for students in Hindi, Best Motivational Quotes for students in Hindi - विधार्थियों के लिए बेस्ट मोटिवेशनल क्वोट्स, Importance of Education quotes in Hindi.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ