[Best] महापुरुषों के अनमोल विचार - महान लोगों पर शायरी

Great People Quotes in Hindi - सफलता की राह पर, हमारी प्रेरणा कई बार टूट जाती है, और यह हमारे जीवन में बाधाओं के आने का एक रास्ता है। चाहे हम हार मान लें या फिर डटे रहें, लेकिन कभी-कभी इसे हमारे लिए यह मुश्किल समय हो जाता है। जब भी आप किसी कार्य से जूझ रहे हों, तो आपको प्रेरित होने की जरूरत होती है। इस लिए अपने आप को प्रेरित रखने के लिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ प्रसिद्ध और सफल लोगों के विचार लेकर आये है। जिनसे आप मुश्किल समय में प्रेरित हो सकते है। मुझे आशा है कि इतिहास के कुछ सबसे सफल लोगों के निम्नलिखित विचार आप पर समान प्रभाव डालेंगे।

महापुरुषों के अनमोल विचार - Great People Quotes in Hindi

महापुरुषों के अनमोल विचार - Great People Quotes in Hindi

जीवन में दुःख इसलिए आते है ताकि हम सुख का महत्व जान सके !!

 

कर्म, ज्ञान और भक्ति का संगम ही जीवन का तीर्थ राज है |

 

अपनी पीड़ा सह लेना और दूसरे जीवों को पीड़ा न पहुंचाना, यही तपस्या का स्वरूप है|

 

सांप के दांत में, बिच्छु के डंक में, मख्खी के सिर में और मनुष्य के मन में जहर होता हैं.

चाणक्य

 

सपने सच हो इसके लिए सपने देखना जरूरी हैं.

डॉक्टर अब्दुल कलाम

 

जब आप के अंदर धैर्य का गुण, जोखिम लेने का साहस, किसी समस्या के लिए बिना चिंता किये समाधान ढूढ़ना, खुद पर विश्वास, विनम्रता का गुण और परिश्रम करने के लिए तत्पर रहना… ये गुण आपको एक सफल और सुखी व्यक्ति बनाने में मदत करते हैं.

अज्ञात

 

खुद पर काबू पा लेना ही मनुष्य की सबसे महत्वपूर्ण जीत होती हैं.

प्लेटो

 

संसार में सभी धर्म सच्चे हैं उनमें कोई भिन्नता नही, वे ईश्वर तक पहुचने के भिन्न-भिन्न साधन मात्र हैं.

रामकृष्ण परमहंस

 

जीवन की सबसे बढ़ी गलती होती है 

जिस गलती से हम लोग कुछ सीख नहीं पाते !!

 

आपके पास हमेशा आपका सर्वश्रेष्ट जीवन जीने का विकल्प होता है

फिर चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो !!

 

असंभव शब्द का प्रयोग तो केवल कायर करते है, 

बुद्धिमान और ज्ञानी व्यक्ति अपना रास्ता खुद बनाते है !!


ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है ।महात्मा गांधी

 

धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है ।महात्मा गांधी

 

गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में । महात्मा गांधी


किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके हालात समझने की कोशिश जरूर करना !!

 

उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये !!

 

संसार के विषयों का ज्ञान सामान्य रूप से मनुष्य को जिद्दी बना देता हैं. ज्ञान का अभिमान एक बंधन हैं.

रामकृष्ण परमहंस

 

इस पूरी दुनिया में इतना अन्धकार नही हैं कि वो एक छोटी से मोमबत्ती का प्रकाश बुझा सके.

बुद्ध

 

घृणा-घृणा से नही, प्रेम से खत्म होती हैं, यह शाश्वत सत्य हैं.

भगवान गौतम बुद्ध

 

सांस ख़त्म हो और तमन्ना बाकी रहे, वह है मृत्यु…सांस बाकी रहे और तमन्ना ख़त्म हो जाए, वह हैं मोक्ष…

ओशो

 

असली सवाल यह हैं कि भीतर तुम क्या हो? अगर भीतर गलत हो, तो तुम जो भी करोगे, उससे गलत फलित होगा. अगर तुम भीतर सही हो तो तुम जो भी करोगे, वह सही फलित होगा.

ओशो

 

यदि आपको कोई ख़ुशी दे सकता हैं तो इसका ये मतलब है की वो आपको दुःख भी दे सकता हैं.

रवि शंकर

 

चिड़ियों से मैं बाज तड़ाऊँ. सवा लाख से एक लड़ाऊँ. तभी गोविन्द सिंह नाम कहाऊं.

गुरू गोबिंद सिंह

 

कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है सब बकवास है, और कुछ लोग कहते हैं जो भी मेरे पास है सब खास है। विवेक बिन्द्रा

 

आप परिस्थिति को दोष देते हैं..

और मनः स्थिति में सुधार नहीं लाते। विवेक बिन्द्रा

 

बुद्धिमान आदमी इतिहास नहीं रचता,

बुद्धिमान लोग इतिहास पढ़ते हैं,

इतिहास तो पागल लोग रचते हैं। विवेक बिन्द्रा

 

हमेशा उन मंत्रियों पर भरोसा करो; जो तुम्हारी आलोचना करते हैं। रावन

 

पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या ना हो और कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान ना हो। मंजिले चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है । ए पी जे अब्दुल कलाम

 

जो अपनी जिन्दगी का नियंत्रण अपने हाथो में नहीं लेते उनका नियंत्रण समय के हाथो में चला जाता है |  किरण बेदी

 

जिदंगी लम्बी नहीं बड़ी होनी चाहिए। राल्फ वाल्डो इमरसन

 

देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा।  ज्योत्सना गाँधी

 

दुनियाँ में एक मात्र अच्छी चीज ज्ञान और एकमात्र बुरी चीज अज्ञान । सुकरात 

 

अच्छी सोच से ही अच्छे जीवन का निर्माण होता है।

 

किसी भी परिस्थिति में सकारात्मक रहना ही जीवन की असली सफलता है।

 

किसी भी काम की शुरुआत अगर सकारात्मक विचारों से करे तो उस काम में सफलता जरूर मिलती है।

 

किसी ने क्या खूब कहा है कि बोहत मुश्किल होती है जिंदगी क्योंकि आसान चीजो की किसी को कद्र नही होती।

 

समस्याएं तो सभी के जिंदगी आती है, किसी की जिंदगी बिखर जाती है तो किसी की जिंदगी संवर जाती है।

 

आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी । धीरू भाई अम्बानी

 

चापलूसी का ज़हरीला प्याला आपको तब तक नुकसान नहीं पहुँचा सकता जब तक कि आपके कान उसे अमृत समझ कर पी न जाएँ। मुंशी प्रेमचंद

 

मैं लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कहता हूँ कि प्रश्न पूछें, नए विचारों पर बात करें, नयी तकनीक और नए आईडिया के बारें बेझिझक आगे आएं । रतन टाटा

 

इंसान के अंदर ही शांति का वास होता है, उसे बाहर ना तलाशें । गौतम बुद्ध

 

जब मैं सूर्यास्त और चन्द्रमा के सौंदर्य की प्रसंशा करता हूँ, मेरी आत्मा इसके निर्माता के पूजा के लिए विस्तृत हो उठती है। महात्मा गाँधी 

 

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता हैं। महात्मा गाँधी

 

शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है। महात्मा गाँधी

 

गुरु से कुछ सीखना है तो पहले उसके चरणों में जाना पड़ता है। रावन

 

जिनके जीवन में कोई सफलता नहीं, ऐसे ज्ञानी की सलाह मानना घातक है। उज्वल पाटनी

 

घर बड़ा होता है लेकिन दरवाजा हमेशा छोटा होता है, उसी तरह सपने बड़े रखो लेकिन शुरुआत छोटे कदमो से करो।

 

सपने पूरे करने है तो पसीना तो बहाना ही पड़ेगा क्योंकि बिना किसी मेहनत के यहां कुछ भी हासिल नही होता।

 

सबसे उत्तम तीर्थ अपना मन है जो विशेष रूप से शुद्ध किया  हुआ हो

 

ऐसे देश को छोड़ देना चाहिए जहाँ धन तो है लेकिन सम्मान नहीं|

 

यदि मार्ग काँटों भरा हो, और आप नंगे पांव हो तो रास्ता बदल लेना चाहिए|

 

मनुष्य का पतन कार्य की अधिकता से नहीं वरन कार्य की अनियमतता से होता है 

 

मन एक भीरु शत्रु है जो सदैव पीठ के पीछे से वार करता है|

 

जीतने से पहले जीत🏆 और हारने से पहले #हार कभी मत मानिये !!

 

आपका #खुश रहना ही आपके #दुश्मनो के लिए सबसे बढ़ी #सजा है !!

 

जो आपकी #ख़ुशी के लिए हार मान लेता है 

उससे आप कभी #जीत नहीं सकते !!

 

केवल आपकी सोच ही आपको महान बना सकती है इसलिए महान सोचे !!

 

जो इंसान अपनी निंदा सुन लेता है वो समूचे विश्व पर विजय प्राप्त कर सकता है !!

 

यदि मार्गदर्शन सही हो तो एक छोटा सा दीपक भी सूर्य से काम नहीं !!

 

अपने दिमाग को शांत रखने के 6 तरीके 

1. तनाव छोड़ दीजिये,

2. चिंता करना छोड़ दीजिये,

3. जो समस्याए आपको नीचे गिराती हैं उन्हें परे रखिये.

4. चिंता मुक्त हो जाइये/ जिन्दगी को enjoy कीजिये   

5. खुद को माफ़ कीजिये 

6. और लोगों को माफ़ कीजिये.

-Germany kent

 

"आप भाग्यशाली हैं, आप महान हैं, आप अकेले नहीं हैं, आप शक्तिशाली हैं"

- Amit Ray

 

यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको अपने Vision का विकास करना होगा । आप समय के दरवाजे पर खड़ा होकर भविष्य में देखाना होगा । राबर्ट कियोसाकी 

 

जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है प्रसन्नता। यह जिसने हासिल कर ली; उसका जीवन सार्थक हो गया । जय शकंर प्रसाद

 

मुस्कुराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो और… जब तक यह हीरा आपके पास है… आपको सुंदर दिखने के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं है ।बृह्रमकुमारी शिवानी

 

यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा “आप” शब्द का, उसके बाद “हम” शब्द और सबसे कम “मैं” शब्द का   उपयोग करना चाहिए। बृह्रमकुमारी शिवानी


 "अगर आप  मामूली risk लेने को भी तैयार नहीं हैं तो आप साधारण ही रह जायेंगे."

- Jim Rohn

 

उठो और ख़ुद को जगाओ, अपने लक्ष्य के लिए प्रतिदिन थोड़ा मेहनत करो. एक दिन तुम खुद को लक्ष्य के इतने समीप पाओगे कि तुम्हे खुद पर विश्वास नही होगा.

अज्ञात

 

सपना वह नही जो आप नींद में देखते हैं, सपना वह होता है जो आपको नींद न आने दे.

डॉक्टर अब्दुल कलाम

 

इन्तजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.

डॉक्टर अब्दुल कलाम

 

दूसरों की नजरो में अच्छा बनने से अच्छा हैं खुद की नजरों में अच्छा बने.

ब्रह्माकुमारी शिवानी

 

दूसरों की गलतियों से भी सीख लेनी चाहिए क्योकि अपने ही ऊपर प्रयोग करने पर तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी.

चाणक्य

 

मैं सही फैसले लेने में विश्वास नही करता बल्कि फैसले लेकर उन्हें सही साबित कर देता हूँ.

रतन टाटा

 

युवावस्था आवेशमय होती है, वह क्रोध से आग हो जाती है तो करुणा से पानी भी।” मुंशी प्रेमचंद

 

क्रोध में मनुष्य अपने मन की बात नहीं कहता, वह केवल दूसरों का दिल दुखाना चाहता है।”  मुंशी प्रेमचंद

 

मैं सही फैसले लेने में यकीन नहीं रखता,बल्कि मैं फैसले लेकर उन्हें सही साबित करता हूँ । रतन टाटा

 

लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता, लेकिन उसकी खुद की जंग ही उसे नष्ट कर देती है, वैसे ही इंसान की खुद की मानसिकता और सोच ही इंसान को नष्ट करती है । रतनटाटा


बिना कड़ी मेहनत के सफलता नही मिल सकती हैं. कुदरत चिड़ियों को खाना ज़रूर देती हैं, लेकिन उनके घोसलों में नही डालती हैं.

शिव खेड़ा

 

जिन्दगी इसे जीने वाले को प्यार करती हैं.

माया एंजिलो

 

"हमेशा अपना बेहतरीन कीजिये, आप जो आज बोते हैं, बाद में उसी की फसल काटेंगे."

- O G Mandino

 

"आपको खुद से महान चीजों की उम्मीद रखनी चाहिए, इससे पहले की आप उन्हें कर सकें."

- Michael Jordan

 

"बड़े सपने जादू पैदा करते हैं, जो व्यक्ति की आत्मा को महानता में हिला  देते हैं."

- Bill Mccartney

 

 "जिंदगी पहले से ज्यादा आसान और खूबसूरत हो जाती है जब हम दूसरों में अच्छाई देख सकते हैं."

- Roy T. Bennett

 

"यद्दपि जिंदगी मुश्किल लग सकती है, लेकिन वहाँ हमेशा कुछ ऐसा होगा जिसे आप कर सकते हैं, और उसमे सफलता पा सकते हैं."

—Stephen Hawking

 

एक ही काम को हाथ में लेकर उसे पूरा कर लो. सबमें अगर हाथ डाला, तो एक भी काम बनने का नहीं. रहीमजी कहते हैं पेड़ की जड़ को यदि तुमने सींच लिया, तो उसके फूलों और फलों को पूर्णतया प्राप्त कर लोगे । रहीम दास

 

उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व  नहीं हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवकहै तुम तत्व के सेवक नहीं हो. स्वामी विवेकानंद

 

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है! स्वामी विवेकानंद

 

कोई भी सफलता अनुभव से आता है और अनुभव अपने गलतियों यानी Bad Experience से आता है

संदीप माहेश्वरी 

 

एक बात आप हमेशा याद रखना आप अपने Problem से कई गुना बड़े हो, अपने प्रॉब्लम का डटकर सामना करना सीखे । संदीप माहेश्वरी 

 

क्रोध और आंधी एक समान है शांत होने के बाद ही पता चलता है कितना नुक्सान हुआ है !!

 

यदि कढ़ी मेहनत आपका हथियार है, 

तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी!!

 

ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए बातो से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है !!

 

माँ-बाप का होना भी किसी खजाने से काम नहीं !!

 

अपनी पीड़ा सह लेना और दूसरे जीवों को पीड़ा न पहुंचाना, यही तपस्या का स्वरूप है|

 

माना कि अँधेरा घना हैं, लेकिन दिया जलाना कहा मना हैं

नरेंद्र मोदी

 

निस्वार्थ भाव से मदद करनेवालों पर ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।

 

जिनके सपने बड़े होते है अक्सर उनके इरादे भी मजबूत हुआ करते है।

 

जो लोग खुदपर भरोसा करते है अक्सर वे लोग किसी की सलाह लेना पसंद नही करते, क्योंकि वे जानते है कि लोग अक्सर रोकने का प्रयास करते है।

 

जो मिला है वह मेरा है, और जो नही मिला वह हासिल करने के लिए किया जानेवाला संघर्ष ही जीवन है।

 

सफलता और असफलता आपकी सोच पर निर्भर करती है, यदि सोच अच्छी और सकारात्मक हो तो सफलता निश्चित है।

 

जीवन में सफलता हासिल करनी है तो अपनी सोच को बदलो और विचार हमेशा सकारात्मक रखो।

 

अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नही हैं जितना कि सीखने की इच्छा न होना.

बेंजामिन फ्रैंकलिन


ब्रह्माज्ञानी को स्वर्ग तृण है, शूर को जीवन तृण है, जिसने इंद्रियों को वश में किया उसको स्त्री तृण-तुल्य जान पड़ती है.

चाणक्य

 

जिस दिन लोग आपको आपाके काम से पहचानने लगे, उस दिन यह समझ लेना कि आप जीवन में सफल हो गये.

अज्ञात

 

बिना साहस के आप इस दुनिया में कुछ भी नही करेंगे, प्रतिष्ठा के बाद साहस ही दिमाग की महानतम विशेषता हैं.

अरस्तु

 

समुंद्र की तरह संसार में भी समस्याओं की लहरें उठती रहती हैं, लेकिन याद रहे, हर लहर को किनारे आते-आते टूटना ही हैं.

अज्ञात

 

जीवन ऐसा कुछ नही हैं जिसके प्रति बहुत गंभीर रहा जाए, जीवन तुम्हारे हाथों में खेलने के लिए एक गेंद हैं. गेंद को पकड़े मत रहो.

रवि शंकर

 

जब ‘i’ को ‘we’ में बदल दिया जाता हैं तो ‘illness’ भी ‘wellness’ में बदल जाती हैं.

ब्रह्माकुमारी शिवानी

 

स्वभाव को सरल बनाओ, तो समय व्यर्थ नही जाएगा.

ब्रह्माकुमारी शिवानी

 

"अपने दिल का अनुकरण करो, अपने अंदर की आवाज सुनो और इस बात की परवाह करना छोड़ दो कि लोग क्या सोचेंगे"

Roy T. Bennett

 

"जो काम सही है वह कीजिये,  न की जो आसान है, न ही वह जो popular है."

- Roy T. Bennett

 

"बीते कल से सीखिए,आज के लिए जियें और आने वाले कल के लिए उम्मीद रखिये. महत्वपूर्ण चीज है, कभीं भी प्रश्न पूछना मत छोड़िये."

- Albert Einstein

 

"मैं ट्रेनिंग के हर मिनट से नफरत करता था, लेकिन मैंने खुद से कहा, हार मत मानों, अभी संघर्ष कर लो और अपनी बाकि की जिन्दगी एक चैंपियन की तरह जियो."

 

जब #इंसान तन्हा चलना #सीख जाता है, 

तब वो #दुनिया को #समझ चुका होता है !!

 

प्यार सभी से कीजिये, पर विश्वास कुछ पर ही कीजिये, 

और दुःख किसी पर मत कीजिये !!

 

तू रख यकीं पर अपने इरादों पर तेरी हार तेरे होसलो से तो बढ़ी नहीं होगी !!

 

मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता।

 

शासन के समर्थक को जनता पसंद नहीं करती और जनता के पक्षपाती को शासन। इन दोनो का प्रिय कार्यकर्ता दुर्लभ है।


दुसरो की सफलता के बारे में मत सोचो, बल्कि अपनी असफलता की वजह ढूंढो और फिर से प्रयास शुरू कर दो।

 

आपको क्रोधित होने के लिए दंड नहीं दिया जायेगा, बल्कि आपका क्रोध खुद आपको दंड देगा। गौतम बुद्ध

 

अगर आपके पास मुसीबतों से लड़ने की ताकद है, तो आप जीत जाओगे। आप जीतते हैं तो आप लीड कर सकते हो, लेकिन अगर आप हारते हो तो आप मार्गदर्शन जरूर कर सकते है। संदीप माहेश्वरी

 

हमेशा सोच समझ के बोलिए। क्योंकि बोलने से पहले शब्द आपके गुलाम होते हैं और बोलने के बाद आप शब्दो के । बृह्रमकुमारी शिवानी

 

मेरा मानना है कि लक्ष्य कभी आसान नहीं होने चाहिएं, वे ऐसे होने चाहियें कि आपको काम करने के लिए फ़ोर्स करें, तब भी जब आप उसे करने में अनकमफर्टबल हो जाएं। माइकल फ़ेल्प्स

 

हर दिन उठने के बाद, मैं सोचता हूँ, ‘रुको… ये सच नहीं हो सकता; मैं फिर से उठने जा रहा हूँ। ‘

माइकल फ़ेल्प्स

 

जब तक आदमी सृजन की कला नहीं जानता तब तक अस्तित्व का अंश नहीं बनता । ओशो

 

व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है । महात्मा गांधी

 

कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है । महात्मा गांधी

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ