200+ Maa Status & Quotes in Hindi 2024

Maa Status in Hindi - हेलो दोस्तों, माँ का प्यार साड़ी दुनिया से अनोखा होता है। एक माँ अपने बच्चो से बहुत प्यार करती है। बच्चों को भी अपनी माँ से उतना ही प्यार करना चाहिए जितना कि एक माँ अपने बच्चों से करती है। दोस्तों आपको अपनी माँ को अपना प्यार जताने के लिए कुछ विशेस या कोट्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप भी अपनी माँ के लिए कुछ विशेस या कोट्स ढूंढ रहे है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बहुत सारे माँ पर विशेस कोट्स इन हिंदी में मिल जाइए। आप इन कोट्स को अपनी माँ के साथ शेयर कर सकते है। उम्मीद है कि आपकी माँ इन कोट्स को पढ़ कर बहुत खुश हो जाएगी। 

Mom And Baby

माँ स्टेटस इन हिंदी - Maa Status Wishes & Quotes in Hindi

जिंदगी जागने

और माँ के चेहरे से

प्यार करने के साथ

शुरू हुई

 

माँ की याद में शायरी हिन्दी में

मांगने पर जहां पूरी

हर मन्नत होती है,

माँ के पैरो मे ही तो

वो जन्नत होती है...

 

किसी को घर मिला हिस्से मे

किसी के हिस्से मे दुकान आई

मैं घर मे सबसे छोटा था

मेरे हिस्से मे माँ आई

 

ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,

मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है।

 

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,

मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

 

पहले ये काम बड़े प्यार से माँ करती थी,

अब हमें धूप जगाती है तो दुःख होता है।

 

मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है,

कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है।

 

भेजे गए फ़रिश्ते हमारे बचाव को,

जब हुआ हादसात माँ की दुआ से उलझ पड़े।

 

मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं,

सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़—ए—माँ रहने दिया।

 

माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,

जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती।

 

Maa, मुझे हमेशा प्यार करने के लिए धन्यवाद्।

 

माँ सोती नहीं। बस आँखें बंद करके चिंता करती हैं।

 

Maa: मेरा सबसे बड़ा शिक्षक, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, और मेरा सबसे सस्ता चिकित्सक।

 

अगर पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं, तो इसे करने की कोशिश करें जिस तरह से माँ ने आपको शुरुआत में बताया था।

 

आप किसी चीज़ को खोया हुआ नहीं कह सकते जब तक उसे आपकी माँ ने नहीं ढूंढा।

 

मां बनना आसान नहीं है। अगर आसान होता तो पिता भी कर लेते।

 

इस trendy  दुनिया में माँ हमेशा classic ही रहेगी।

 

मैं जो कुछ भी हूँ, अपनी माँ की बदौलत हूँ।

 

माँ से बड़ा कोई नायक नहीं।

 

दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं,

कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।

 

हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर,

देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम,

माँ, तेरी गोद में मुझे,

जन्नत का एहसास होता है।

 

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,

चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,

हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,

जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।

 

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,

याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,

मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,

ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।

 

जब भी कोई खतरा मेरी जान पर आता है

माँ का नाम ही जुबा पर आता है

बिना कुछ कहे वो सब कुछ कह लेती है

हमारी ख़ुशी के खातिर वह सब सह लेती है।

 

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका

मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है

 Heart Touching Shayari on Maa in Hindi

500rs मांगो तो

400rs देती है,

1 रोटी बोलो तो

2 रोटी देती है,

इधर आप बिल्कुल नहीं मारूंगी

कहकर कुछ देती है

बताओ वह कौन है??

 

है एक कर्ज जो

हरदम सवार रहता है

वह मां का प्यार है

सफर उधार रहता है!!

 

हालातों के आगे जब साथ

ना जुदा होती है

पहचान लेती है

ख़ामोशी में हर दर्द

वह सिर्फ मां होती है…

 

हर रिश्ते में मिलावट देखी,

कच्चे रंगो की सजावट देखी,

लेकिन सालों साल देखा है मां को

उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,

ना ममता में कभी मिलावट देखें!

 

वाह प्रभु क्या तेरी लीला है,

बचपन में लड़ते थे..

मां मेरी है मां मेरी है,

और आज किसी बड़े को लड़ते

देखा ना तेरी है मां तेरी है!

 

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,

आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था।

खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से,

बासी भी हो गई हैं, तो लज़्ज़त वही रही।

 

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,

मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,

जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।

दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,

प्यार करना जो सीखा है माँ से।

 

माँ से कीमती इस दुनिया में और कुछ नहीं।

 

माँ हर उस भूमिका में परफेक्ट हैं, चाहे वो एक माँ हो, सास हो या दादी के रूप में हो। मैं किस्मत वाला हूँ, मुझे आप जैसी माँ मिली।

 

एक माँ के लिए जो विचारशील, प्रेमपूर्ण और दयालु है, मैं उन संबंधों के लिए बहुत आभारी हूं जो हमारे दिलों को एक साथ कोमल प्रेम में बांधते हैं।

 

शुरुआत से ही, आप ही थे जिन्होंने मेरा पालन-पोषण किया, मेरे लिए प्रार्थना की, मेरी चिंता की, मेरा मार्गदर्शन किया और हर लक्ष्य में मेरा साथ दिया।

 

माँ, आपके जैसा कोई और नहीं है। मैं धन्य हूँ कि मेरे पास आप जैसी माँ है

 

वो माँ ही है जो अन्य  जगह ले सकती है लेकिन उसकी जगह कोई नहीं ले सकता

 

माँ वह बैंक है जहाँ हम अपनी सभी दुःख और चिंताओं को जमा करते हैं।

 

Maa वो सुपर गोंद है जो पूरे परिवार को जोड़े रखती है

 

एक माँ को हमेशा दो बार सोचना पड़ता है, एक बार खुद के लिए और एक बार अपने बच्चे के लिए।

 

माँ अपने विचारों में कभी अकेली नहीं होती।

 

कभी भी ऐसे व्यक्ति से शादी न करें, जो अपनी माँ से नफरत करता हो, क्योंकि वह अंत में आपसे भी नफरत करेगा।

 

एक पिता के बिना जीवन में मुश्किलें बढ़ती हैं, लेकिन मुश्किलें कम होती हैं जब आपके पास एक शानदार माँ होती है जो दोनों भूमिकाएँ निभाती है।

 

जब मेरी माँ मुस्कुराती है, तो पूरी दुनिया थोड़ी देर के लिए थम जाती है क्योंकि वह बहुत अद्भुत है। Love You Maa

 

मैं अपनी मां की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने मुझे बहुत ताकत दी है और मुझे वह व्यक्ति बनाया है जो मैं आज हूं।

 

माँ हमारे जीवन की संरचना है। हम माँ के बिना खड़े भी नहीं हो सकते।

Emotional Quotes on Maa in Hindi

पल्लू में कुछ पैसे बांधकर

आज भी माँ रखती है

अपने बच्चों के लिए हाज़िर

अपनी जहाँ रखती है

खुद भूखी रहती मुझे

खाने को भरपूर देती है

मेरी मुस्कान जो उसके चेहरे

पर नूर देती है।

 

खेत जाते वक्त कभी कांटा लगा था मेरे पैर में

डॉक्टर से न निकला तो

माँ ने ऑंसूओ से कांटा गला दिया

 

घिस-घिस कर घाव भरने वाली नीम की छाल है माँ

टूट जाती फिर भी फिर भी फल पकती वो डाल है माँ

नाकाम हो जाता है हर दर्द यह

माँ तेरी गोद दावा का काम करती है।

 

जिस माँ ने तुम्हारी हर जरुरत पूरी की

नहीं हमे जरुरत कह के क्यों दूरी की

गिरने से पत्थर पे जब घुटने पर बड़ा घाव हो गया

माँ ने जब फूंक मारी तो साफ सडा घाव हो गया

 

दुआ को हाथ उठाते हुए लरज़ता हूँ आरिफ़,

कभी दुआ नहीं माँगी थी माँ के होते हुए।

 

इसलिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर,

मेरी शह-रग पे मेरी माँ की दुआ रखी थी।

 

ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले आज,

दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है।

 

मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है,

किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है।

“मेरी माँ”

 

बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता दोस्तो,

कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता।

 

मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है,

मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है।

 

एक माँ कभी सच में खुश नहीं होती जब तक कि उसके बच्चे खुश न हों।

 

आपको इस जीवन में केवल एक माँ मिलती है … उसकी सराहना करें … उसे हमेशा प्यार करें … जैसे उसने आपसे प्यार किया है।

 

माँ, मैं शायद आपसे यह बात रोज नहीं कह सकता, लेकिन तुम नहीं जानती मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ! I Love You Mom.

 

वह मजबूत है, वह मज़ाकिया है, वह दयालु है, वह सुंदर है, वह मेरी हीरो है, वह मेरी माँ है।

 

सबसे मजबूत, सबसे बड़ी, सबसे ज्यादा देखभाल करने वाली, दुनिया में सबसे ज्यादा दयालु और जिद्दी माँ को, I Love You

 

जब भगवान ने माँ बनाई, उसने मुझे सबसे अच्छे वाली दी।

 

दुनिया में सबसे अच्छी दवा एक माँ का गले लगाना है।

 

कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है, कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है।

 माँ पर स्टेटस हिंदी में

इस दुनिया में उतने फूल नहीं के मैं माँ को बता सकूँ, वो मेरे लिए कितनी मायने रखती है।

 

माँ: एक रानी के ऊपर का दर्जा।

 

ज़िन्दगी कैसे जीनी है इसका कोई मैन्युअल साथ नहीं आता, बस माँ साथ आती है।

 

अगर माँ है तो किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत।

 

जहाँ मेरी माँ है वहीँ मेरा घर है।

 

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया

जिसको निहागों मे बिठाया जाए

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की

वो अगर उदास हो तो

हमसे भी मुस्कुराया न जाये

 

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है

हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा

मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है...

 

आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आती है माँ

रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी

 

क्ला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है

जैसा की उन लौरियों में होता था जो माँ गाती थी

 

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,

कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

 

भगवान सभी जगह नहीं हो सकते,

इसलिए उसने माएं बनायी।

 

एक माँ वो सब कुछ भी समझ्ती है जो बच्चा नहीं कहता।

 

माताएँ अपने बच्चों का हाथ थोड़ी देर के लिए पकड़ती हैं, लेकिन वे हमेशा के लिए उनका दिल थाम लेते हैं।

 

माँ, आपके मार्गदर्शन और प्यार के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं आज हूँ। Love You Maa

 

FAMILY इस दुनिया के सबसे मजबूत शब्दों में से एक है, क्योंकि F-A-M-I-L-Y का अर्थ है। Father And Mother I Love You

 

सोने का दिल, स्टील की रीढ़, और एक इच्छा शक्ति जो  कभी कम नहीं होती । वह माँ है! वह औरत है!

 

आपकी मुस्कान मुझे खुश करती है और आपका प्यार मेरे जीवन में अब तक का सबसे शुद्ध भाव है। Love You Mom

 

आज मैं जो कुछ भी हूँ, वो आपकी वजह से हूँ माँ, Love You Maa

 

हादसों की गर्द से... ख़ुद को बचाने के लिए,

माँ हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई

मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

 

ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया,

माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,

माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,

माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।

ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,

माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।

 

ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,

कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये।

 

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,

मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।

 

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और मैं आज जो कुछ भी हूँ उसके लिए धन्यवाद।

 

इससे पहले कि मैं आपकी बातों को समझ पाता, मैं आपके प्यार को समझ गया। I Love You Mom

 

ईश्वर से मिला सबसे बड़ा उपहार मेरी माँ है! Thank You God

 

एक माँ वो है जो ख़ुशी से खुद का बलिदान करती है ताकि उसके बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।

 

आपने मुझे यह जीवन दिया और मैं इसके लिए हमेशा आभारी हूं। Thank You Mom for everything

 

माँ, आप पहले मेरी माँ थीं, लेकिन अब आप हमेशा के लिए मेरी दोस्त हैं।

 Maa Status in Hindi

ख़ुशी वो है जो अपनी माँ के चेहरे पर मुस्कान देख कर मिलती है

 

मैं जितना बड़ा होऊंगा, मुझे उतना ही एहसास होगा कि मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है।

 

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,

थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,

उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,

एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।

 

दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,

रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,

जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,

सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।

 

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,

टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।

 

कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,

दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है।

 

एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई...

मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।

 

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..

तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !

 

मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,

लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,

वो भी मेरी माँ की तरह होगा!

 

लोगों से कह दो हमारी

तकदीर से जलना छोड़ दें!

हम घर से दवा नहीं

मां की दुआ

लेकर निकलते हैं!

 

इस दुनिया में

बिना स्वार्थ से

सिर्फ मां प्यार

कर सकती है!

 

मैं जो कुछ भी हूं या होने की

आशा रखता हूं उसका श्रेय

सिर्फ मेरी मां को जाता है

 

हजारों गम हो फिर भी

मैं खुशी से फूल जाता हूं

जब हस्ती है मेरी मां

मैं हर गम भूल जाता हूं!

 

माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…

कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!


सवेरे जल्दी सपनो से जल्दी चली जाया करो,

यूँ रोज मेरी माँ से गलियां ना सुनवाया करो

किसी और आइने की दरकरार नहीं मुझको…

माँ की आंखे मुझे हमेशा सुंदर बनती है…

माँ के ऊपर प्यार भरी शायरी इन हिंदी

 

कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी…

मैं टिफिन में दो रोटी कहता वो चार रखा करती थी…

हज़ारो गम हो फिर भी खुशी से फूल जाता हूँ

जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ

माँ के ऊपर रुला देने वाली शायरी इन हिंदी

 

एक हस्ती है जान मेरी जो जान से भी बढ़ कर है शान मेरी

रब्ब हुकम दे तो करदूं सजदा उसे

क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी॥

 

कौन कहता है माँ बाप प्यार नहीं करते

प्यार करते है मगर इकरार नहीं करते

 Maa Status in hindi 2 line

क्या मंदिर क्या मस्जिद क्या गंगा की धार करे

वो घर ही मंदिर जैसा है जिसने औलाद माँ-बाप

का सत्कार करे

ना जाने क्यों फिर भी वो

इतना प्यार करती है मुझसे

मैंने तो कभी माँ को गुलाब का फुल भी नहीं दिया॥

 

फ़ना करदो अपनी सारी जिन्दगी अपने माँ पापा के कदमो में

दुनिया में यही एक हस्ती है जिसने बेवफाई नहीं होती...


बचने का इन हादसों से हुनर जानता हूँ

माँ की दुआ में है कितना असर जानता हूँ

सो जाता है वो मालकिन की गालियाँ खा कर

सबके नसीब में माँ की लोरियां नहीं होती

 

कौन कहता है की फ़रिश्ते स्वर्ग में बसते है

कभी अपने माँ को ध्यान से देखा है

घर भर की जिम्मेदारी और पल भर भी आराम नहीं

एक माँ बन पाना किसी आदमी के बस का कम नहीं

 

मत गुस्सा करना अपनी माँ पे यारो

वो माँ की दुआ ही है जो तुम्हे हर मुसीबत से बचाती है

मेरी जिंदगी मेरी खुशी मेरी चाहत है मेरी माँ

मेरी मोहब्बत मेरा इश्क मेरी दीवानगी है मेरी माँ

 

तेज़ धुप में भी सफ़र आसन लगता है

ये माँ की दुआ का असर लगता है

 

माँ आपकी याद सताती है,

मेरे पास आ जाओ… थक गया हूँ,

मुझे अपने आंचल में छुपा लो,

हाथ अपना फेर कर मेरे बालों में

एक बार फिर से बचपन की लोरिय सुना दो

मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती है…!

बहुत गुस्सा में होकर भी प्यार देती है…!!

उसकी होंटो पे हमेशा दुआ होती है..!

ऐसा करने वाली सिर्फ, ओर सिर्फ,

हमारी माँ होती है…!!

 

हर पल में खुशी देती है माँ,

अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ

भगवान क्या है माँ की पूजा करो जनाब क्योंकि

भगवान को भी जन्म देती है माँ

माँ तू कितनी अच्छी है मेरे सब कुछ करती है

भूख मुझे जब लगती है खाना मुझे खिलाती है

जब मैं गन्दा होता हूँ रोज़ मुझे नहलाती है

जब मैं रोने लगता हूँ चुप तू मुझे कराती है

माँ मेरे मित्रों मैं सबसे पहले तू ही आती है॥

 

माँ अपने बच्चो पर सब निछावर करती है,

बिना लालच उन्हें प्यार करती है,

भगवान का दूसरा रूप है

हमारी माँ जो हर दुःख में

हमारा साथ देती है….

हम सबकी माँ के लिए…

 

आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम,

काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ।

 

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे,

माँ ! कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।

 

दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन

माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गयी अपनी।

 

हम रह सके बड़े-बड़े मकानों में खुलकर

माँ तो छोटे से कोने में भी रह लेती है

माँ को घर से निकाल

कितने भी बंगले बना लो

पर वो तो नरक होगा

माँ के साथ खंडहर में भी

रहोगे तो स्वर्ग आश्रम होगा

कितना अच्छा लगता है

जब माँ हाल पूछती है

फिर क्यों बुरा लगता है

जब माँ सवाल पूछती है।

 

कहाँ-कहाँ नहीं भटका में सुख की चाह में

आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनाह में

पागल सी हो जाती थी वो मेरे दीदार की चाह में

कांटे पत्थर समेट बिछा देती फुल मेरी रह में

हँसता हुआ जब पहुंचता हूँ घर के द्वार पे

दोड कर भर लेती है माँ मुझे बांह में

 

कहां होता था इतना तजुर्बा किसी हाकिम के पास,

माँ आवाज सुनकर बुखार नाप लेती थी

दावा जब असर ना करे तो नज़र उतारनी है जनाब!

माँ कहाँ हार मानती है

 Status on Mother in Hindi

मातृत्व: सारा प्यार यहीं से शुरू और यहीं पर खत्म।

 

कभी भी अपनी माँ का अपमान न करें, वह आपके जीवन का एकमात्र व्यक्ति है जो आपको बिना शर्त प्यार करती है।

 

माँ की नौकरी दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन, वर्ष में 365 दिन है। माँ अविश्वसनीय हैं।

 

एक हस्ती है जो जान है मेरी,

जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,

रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,

क्यूँ की वो कोई और नही

माँ है मेरी

 

एक मां है सबसे जरूरी,

बाकी रह जाए चाहे सारी दुनिया अधूरी!

 

मां भले ही पढ़ी-लिखी

हो या नहीं पर

संसार का दुर्लभ

व महत्वपूर्ण ज्ञान

हमें मां से ही

प्राप्त होता है…

 

एक माँ का दिल एक गहरी खाई है जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी।

 

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो, लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो।

 

दुनिया की सभी माओं में से, मुझे ख़ुशी है के तुम मेरी माँ हो।

 

भगवान हर जगह नहीं हो सकता, इस लिए उसने माँ को बनाया।

 

माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की जरूरत नहीं है, इसके लायक होने की जरूरत नहीं है।

 

जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,

गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,

सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।

तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं

माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं

 

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,

हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,

तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,

मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।

 

शायद यूँही सिमट सकें घर की ज़रूरतें,

‘तनवीर’ माँ के हाथ में अपनी कमाई दे।

 

माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,

कौन कहता है यहां जन्नत नहीं मिलती

उसके होठो पे कभी बदुआ नहीं होती,

बस एक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती

 

लोग पूछते है की दुनिया में सच्ची मोह्होबत है कहा,

मुस्कुरा देता हूँ में और याद आजा ती है माँ

माँ आज भूख कम है, दो ही रोटिया खाऊंगा,

तब मैंने रोटियों को बड़ा होते देखा है...

माँ के लिए दिल छू लेने वाली शायरी

 

माँ उठी नहीं एक रोज,उस घर की

बेटियों को खाना बनाना आ गया

सन्नाटा छा गया बटवारे के किस्से में,

जब माँ ने पूछा मैं हूँ किसके हिस्से में...

 

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत्त है कहा

मुस्करा देता हूँ और याद आ जाती है माँ

 

मेरी पहली मीत मेरा पहला प्यार हो तुम

मेरे जीने का और मरने का आधार हो तुम

ये दुनियां कहती होगी भले ही माँ तुम्हे

मगर मेरे लिए तो मेरा पूरा संसार हो तुम

नीद अपनी भुलाकर सुलाया हमको

आंशु अपने गिराकर हंसाया हमको

दर्द कभी ना देना उसे

खुदा भी कहता है माँ जिसे

माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती

माँ की बदुआ कभी ताली नहीं जाती

 

वो माँ ही हे जिसका प्यार कभी

कम या खत्म नही होता

 

एक माँ का हाथ कोमलता

से बना होता है और

बच्चे उसमे गहरी नींद मे सोते है

 

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….

तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…

मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!

 हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ