Good Evening Status Shayari in Hindi - कुछ लोग शाम को ऊब जाते हैं। जबकि दोस्तों शाम का समय बहुत अच्छा होता है। शाम को बहार घूमने से बहुत अच्छा महसूस होता है। शाम तक बहुत से लोग अपने काम से भी फ्री हो जाते है। और शाम को इंटरनेट का भी इस्तेमाल भी शुरू हो जाता है। ऐसे में बहुत सारे लोग इंटरनेट पर इवनिंग स्टेटस भी शेयर करते है। लेकिन दोस्तों आपको इवनिंग स्टेटस ढूंढने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आपको वैसे स्टेटस नहीं मिल पाते जैसे आपको चाहिए। इस लिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Good Evening Status in Hindi में लेकर आये है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
गुड इवनिंग स्टेटस इन हिन्दी - Good Evening Status in Hindi
एक शाम आती हैं तेरी याद लेकर
एक शाम जाती हैं तेरी याद लेकर
हमें तो उस शाम का इन्तजार है
जो आयें तुम्हे साथ लेकर
मौसम की बहार अच्छी हो
फूलो की कलिया कच्ची हो
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो
रब बस एक दुआ है
मेरे दोस्त की हर शाम अच्छी हो
होंठों पर मुस्कान,
नज़रों में ख़ुशी,
दुख का नामोनिशान न हो,
हर शाम हो इतनी हंसी,
जिसके ढलने की शाम न हो।
बागों में फूल खिलाते रहेंगे
रात में दीप जलते रहेंगे
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे
शाम होते ही यह दिल उदास होता है
सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है
आप को बहुत याद करते है हम
यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है
चाँद सा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो
मुझे ये शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो
मुझे कैद कर लो अपने इश्क़ में या फिर
मुझे इश्क़ करने की इज़ाज़त दे दो
दिन गुज़र जाता है आपको सोच सोच कर
आती है शाम दिन गुजर जाने के बाद
कटती नहीं शाम की तन्हाईयाँ
जाती नहीं तेरी नयाद तेरे जाने के बाद
रात हुई जब हर शाम के बाद
तेरी याद आयी हर बात के बाद
हमने खामोश रह कर भी महसूस किया
तेरी आवाज़ आयी हर सांस के बाद
Happy Good Evening WhatsApp Shayari
ज़िन्दगी आगे बढ़ने का नाम है, रुकने का नही।।
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए वहां खुद को समझाना लेना बेहतर होता है।।
भीड़ हमेशा आसन रस्ते पर चलती है, जरुरी नहीं वो सही है अपने टास्ते खुद चुनिए, आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जनता।।
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती, जितनी धोखा खाने से आती है।।
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है।।
दुसरो की गलतियों से सीखे, आप कभी इतना लम्बा नही जी सकते की सारी गलतियाँ खुद करने का मौका मिले।।
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती।। “शुभ संध्या”
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।। “शुभ संध्या”
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता।। “शुभ संध्या”
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।। “शुभ संध्या”
दिल से दिल की बस यही दुआ है
आज फिर से हमको कुछ हुआ है
शाम ढलते ही आती है याद आपकी
लगता है प्यार आपसे ही हुआ है
मुझे ना जाने की ख़ुशी है अब
अब ना ही मरने का है ग़म
उनसे मिलने की दुआ भी नहीं करते हम
क्योंकि अब हर शाम है उनकी यादो के संग
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
चाँद की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर शाम को फूलों से सजाएंगे
दीये तो आँधी में भी जला करते हैं
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं
खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती हैं
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं
Happy Good Evening Facebook Shayari
लबो पर तेरे मुस्कान खिले
सागर किनारे हम हर शाम मिले
मेरे इस मैसेज को संभल कर पढ़ना
वरना कहीं शाम पड़े सागर किनारे
तेरे पापा खड़े ना मिले…
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है, ये वक्त-वक्त कि बात है, सबका वक्त आता है।।
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं।।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं ।।सोचा
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।।
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।।
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।।
कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है, जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होना चाहिए
बात कड़वी है पर सच है, लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है। यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।
बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे, दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो.।।
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं, विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं।।
एक बात सदा याद रखना दोस्त, सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है।।
आपका समय सीमित है, इसीलिए इसे किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो।। “गुड इवनिंग”
जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते, तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।।
सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।।
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।। “गुड इवनिंग”
ज़िन्दगी में हर सुबह कुछ शर्ते लेकर
आती है, ज़िन्दगी की हर शाम
कुछ तज़ुर्बे देती है.
गुड इवनिंग.
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे
हम और आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है
Good Evening WhatsApp Shayari
वही खूबसूरती,
वही अदा, वही नूर,
और इस शाम नही आपसे दूर.
एक शाम आती हैं तेरी याद लेकर,
एक शाम जाती हैं तेद लेकर,
हमें तो उस शाम कान्तजार है
जो आयें तुम्हे साथ लेकर
ये शाम मस्तानी माध होश किये जाये
मुझे डोर कोई खींचे तेरी ओरे लिए जाये
अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ , जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें।।
प्रेम की शुरुआत निकट लोगो और संबंधो की देखभाल और दायित्व से होती है, वो निकट सम्बन्ध जो आपके घर में हैं।।
दुनिया की हर प्रेम परेशानी आपकी हिम्मत के आगे घुटने टेक देती है।।
जिन्दगी को भरपूर जीने के लिए सबसे जरुरी है खुशी, यही सबसे ज्यादा मायने रखती है ।। “गुड इवनिंग”
प्यार वो है जब आप दूसरे की खुशियों को अपने से अधिक मायने देते है।।
अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है।।
जो व्यक्ति धैर्य का मालिक है वो बाकि सभी चीजों का मालिक है ।।
दूसरों को जानना ज्ञान है, स्वयं को जानना आत्मज्ञान है।।
जो समझते नहीं, उससे नफ़रत कैसे कर सकते है?
सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है, असली मज़ा तो काम में होता है।।
एक झूठे व्यक्ति को हमेशा अच्छी याददाश्त की जरुरत होती है “गुड इवनिंग”
पछतावे से आच्छा है, कोशिश करके असफल हो जाना।।
सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है, लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं।।
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं।।
बात संस्कार और आदर की होती है, दोस्तो वरना, जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है।।
जीतने का मजा तब ही आता है,जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।।
दुसरो की मदद करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो, तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है।।
अगर ज़िन्दगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।।
हारा तो मैं तब भी न था, जब मैं वाकई में हार चुका था अब तो खैर जीतने की एक आदत सी पड़ चुकी है।।
Good Evening Shayari
अच्छे शिष्टाचार का परिक्षण बुरे शिष्टाचार के साथ धैर्यपूर्वक रहना है।। “शुभ संध्या”।।
ठोकरें खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब, वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया।। “गुड इवनिंग”
अपने मन को काबू करो, इससे पहले कि मन आपको काबू कर ले।।
रोज़ ढलती हुई शाम से डर लगता है
अब मुझे प्यार के अंजाम से डर लगतां है
जब से तुमने मुझे धोखा दिया
तबसे मोहब्बत के नाम से भी डर लगता है
दिल से दिल की बस यही दुआ है
आज फिर हमको कुछ हुआ है
शाम ढलते ही आती है याद आपकी
लगता है प्यार आप से ही हुआ है
सच बोलने से हमेशा दिल साफ़ रहता हैं, अच्छाई करने से हमेशा ‘मन’ साफ़ रहता हैं, मेहनत करने से हमेशा दिमाग़ साफ़ रहता हैं।।
ज़िन्दगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है, कुछ अंदाज से, कुछ नजरअंदाज से।।
जो खुद खुश रहते है उनसे दुनिया खुश रहती है।।
सबसे छोटा कार्य सबसे महान इरादे से हमेशा बेहतर होता है।।
ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं।।
बिना जोखिम कुछ नहीं मिलता . और जोखिम वही उठाते हैं जो साहसी होते हैं।।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हैं, और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं।।
जो सबका मित्र होता है, वो दरअसल किसी का मित्र नहीं होता।।
वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है।।
किसी माथे को चूमना उसकी रूह को चूमना जैसा है।।
तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे
तेरे प्यार को कभी बदनाम न होने देंगे
मेरी जिंदगी में सूरज निकले न निकले
तेरी ज़िंदगी में कभी शाम ना होने देंगे
काश ये शाम कभी ढले ना
काश ये शाम मोहब्बत की रुके ना
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी
और दिल की कोई चाहत बचे ना
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ