150+ Happy Birthday Wishes in Hindi for Daughter

Birthday Wishes in Hindi for Daughter - नमस्कार, अगर आपकी बेटी का जन्मदिन है तो आपके लिए यह बहुत खास दिन होगा आप अपनी बेटी का जन्मदिन बहुत धूमधाम के साथ मनाएंगे और साथ में उन्हें बर्थडे विश भी करेंगे। इसलिए हम आज की पोस्ट में आपके लिए Happy Birthday Wishes in Hindi for Daughter लेकर आए हैं। आप इन विशेष को अपनी बेटी के साथ शेयर कर सकते हैं। यह विशेष आपकी बेटी को बहुत पसंद आएंगे और इससे उनका जन्मदिन और भी खास बन जाएगा जहां आपकी Happy Birthday Wishes in Hindi for Daughter की बहुत सारी कलेक्शन मिल जाएगी। उम्मीद है कि आपको यह विशेष बहुत पसंद आएंगे।

Happy Birthday Wishes in Hindi for Daughter

बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं - Happy Birthday Wishes in Hindi for Daughter

नन्हीं-नन्हीं, प्यारी-प्यारी है मेरी बेटी,

घर के कोने-कोने की रोशनी है मेरी बेटी,

खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी,

हमारी तमाम खुशियों की जननी है मेरी बेटी…!!!

 

बेटी तुम हमेशा ऐसे ही मुस्कुराना,

आसमां के पंछियों की तरह चहचहाना,

इस खास दिन तुम्हारी ख्वाहिश पूरी हो जाए,

ईश्वर करे तुम्हें बिन मांगे ही खुशियां मिल जाए…!!!

 

भगवान तुम्हे जीवन की सारी खुशियाँ दे और तुम

अपने जीवन में वो हासिल कर सको जो हम आज तक नहीं कर पाए…!!!

 

स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,

आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,

है आपके जन्मदिन पर बस दुआ यही,

आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे…!!!

 

जिस घर मे होती है बेटियां रौशनी हरपल रहती है

वहां हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियां,

जहाँ सो जा मेरी प्यारी राजदुलारी…!!!

 

इस संसार की खुशिया बेटी तेरी दामन में है,

दुनिया का हर रास्ता तुम्हारे मंजिल को चूमेगा,

जब तुम इस जमी पर आयी थी,

उस खुबसुरत दिन से ही दुआ है मेरी..!!!

 

जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ,

किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे बस यही दुआ है…!!!

 

पूरी हों तुम्हारी सभी ख्वाहिशें,

कोई भी ख्वाब अधूरा न रहे,

तुमने दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है,

हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं,

मेरी राजकुमारी हमें गर्व है तुम पर…!!!

 

तुम्हारी चमक बिखरे चांद-तारों तक,

पूरी धरती पर छा जाए नाम तुम्हारा,

हम सिमट कर रह गए छोटी सी दुनिया में,

ईश्वर करे सारे जहां पर हो मुकाम तुम्हारा…!!!

 

तुम जियो हजारो साल ये मेरी है आरजू

ये शुभ दिन आए आपके जीवन में हज़ार बार

और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें बार-बार

जन्मदिन मुबारक बिटिया। 😘🎂

 Birthday Wishes for Daughter and Status in Hindi

तुम जीवन में हमेशा मुस्कुराती रहो,

जीवन तुम्हारा सदा महकता रहे,

जीवन में हो आपके इतनी खुशियाँ कि,

ख़ुशी भी सदा आपकी दीवानी रहे।

जन्मदिन मुबारक हो

 

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज

वो तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक

 

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को

चाँद सितारों से सजाए आप को

ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ

खुदा ज़िन्दगी में इतना हँसाए आप को

हेप्पी बर्थडे बेटी 🎂

 

ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हम से

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हम से

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में

आज वो हँसी मुबारकबाद ले लो हम से

Wish you a very Happy Birthday 🎂

 

बेटा, खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.

हेप्पी बर्थडे बेटे🎂

 

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!

Wishing you a very Happiest Birthday🎂

 

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;

और हम आपको जन्मदिन

मुबारक कहते रहें हर बार।

जन्मदिन मुबारक बेटे।😘🎂

 

चाँद से प्यारी चाँदनी,

चाँदनी से भी प्यारी रात,

रात से प्यारी ज़िन्दगी,

और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी…😘

हेप्पी बर्थडे बेटा…🎂🍫

🎶🎵तुम जियो हजारो साल ये मेरी है आरजू…🎶🎵

 

सूरज की किरणें तेज दे आपको,

खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,

हम जो देंगे वो भी कम होगा,

देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…

जन्मदिन मुबारक हो बिटियां !🎂

 

आप के जन्मदिन पर आज तुमको खूब प्यार मिले,

तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो,

बस यहीं दुआ है मेरी

जन्मदिन की बधाईया बेटा🎂

 

बेटा, तेरे इस बचपन में मैं अपना बचपन देखता हुँ,

शुक्रिया 🙏 यह दिन दिखाने एवं हमारे जीवन में प्यार जगाने के लिये

Love you Beta…😘 Happiest birthday my Daughter🎂

 Birthday Wishes for Little Daughter in Hindi

चंदा सा मुखड़ा तेरा

तू चांद का टुकड़ा है मेरा

तेरे मुस्कुराने से ही बगिया खुशबूदार है मेरी

रोने से लगता है जहां उजड़ा मेरा

**** हैप्पी बर्थ डे ****

 

आज के इस शुभ अवसर पर मैंने अपनी परी को पाया था। जन्मदिन मुबारक हो

 

तुम जो आई जिन्दगी में बात बन गयी

दिन भी बना मेरा और रात बन गयी

मां बनने का सपना पूरा हुआ मेरा

मेरे जीवन की तुम सबसे सुंदर सौगात बन गई

**** हैप्पी बर्थ डे ****

 

बस यही मांगते रहते है भगवान से,

तुम हमेशा खुश रहो पूरे ईमान से,

सारे सपने पूरे हो तुम्हारे,

और तुम मुस्कुराती रहो पूरे दिलों जान से।

जन्मदिन मुबारक हो

 

यूँ तो हर दिन खास है

जो मेरा परिवार मेरे साथ है

पर आज मुझे कुछ कहना तुमसे

मुझे गर्व है तुम पर, मेरी दुनिया है तुमसे

जन्मदिन मुबारक बेटी

**** हैप्पी बर्थ डे ****

 

तोहफा है आना तुम्हारा मेरी जिन्दगी में

माँगा सिर्फ तुम्हें हर बन्दगी में

तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू

हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं

**** हैप्पी बर्थ डे ****

 

अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया।

हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं।

जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,

इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।

🎂Happy Birthday to you Beta…🎂 Love you…😘

 

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,

जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;

बस ये दुआ है मेरी,

सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।

जन्मदिन मुबारक हो बेटी!😗🎂

 

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में

आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे

Wish you a very Happy Birthday Beta🎂

 

आज मेरे अच्छी बेटी का जन्मदिन है,

स्मार्ट एण्ड नोटी गर्ल

मेरे पास शब्द नहीं है बेटा

किंतु तुम मेरे जिवन का एक खास हिस्सा हो…

भगवान तुम्हें सदा सलामत रखे My Daughter

🎂Happiest Birthday… 😘 Love you Beta

 

आपको वो मिले, जो आज तक मिला नहीं,

वो फूल खिले जो आज तक खिला नहीं,

इस शुभ अवसर पर आपको वो सब मिले…

जो आज से पहले कभी आपको मिला नहीं।

जन्मदिन मुबारक हो

 

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,

तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर!

Stay Motivated Beta… Wish you a very Happiest Birthday

 

जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ।

किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।

बस यही दुआ है।

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्यारी बेटी…

 Birthday Wishes for Daughter in Hindi

गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ,

आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये,

आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो…

भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये।

जन्मदिन मुबारक हो

 

सूरज रौशनी ले कर आया

और चिड़ियों ने गाना गाया

फूलो ने हंस हंस कर बोला

मुबारक हो बेटी का जन्मदिन आया

!! Happy Birthday Betiya !!

 

इस शुभ अवसर पर तुम्हे ऐसा क्या भेजू,

भेज दूँ सोना, या चांदी भेजू,

तुमसे ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं है,

क्योंकि तुम खुद हीरे हो, फिर तुम्हे क्या हीरा भेजू।

जन्मदिन मुबारक हो

 

आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो

तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो

हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो

खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो

!! Happy Birthday Betiya !!

 

जिस दिन तुमने जन्म लिया

मेरे जीवन धन्य सा हुआ

तुमको बेटी के रूप में पाकर

खुशियां बस गयी मेरे घर आकर

हैप्पी बर्थडे माय बेबी गर्ल

 

तुम्हारे जैसी बेटी किस्मत से है मिलती

जिसे मिल जाए उसकी दुनिया है खिलती

हैप्पी बर्थडे बेटी!

 

तुम्हें ईश्वर दें कामयाबी

अच्छी सेहत रहे तुम्हारे पास

कभी दुख का चेहरा ना दिखें

खुशियां रहे हरदम तुम्हारे पास

बेटी को जन्मदिन की बधाई

 

क्या करे हमने कैसे इन पलो को गुजारा है,

इस दुनिया में तुम्हारे सिवा अब और कोन हमारा है।

जन्मदिन मुबारक हो

 

अपनी बेटी के सबसे खास दिन पर

कहना चाहते हैं हम उसे हैप्पी बर्थडे

करना चाहते है उससे ये वादा

करेंगे प्यार तुम्हें सबसे ज्यादा

हैप्पी बर्थडे बेटी!

 

हम बहुत ही खुशनसीब है जो हमें

तुम्हारा जैसी बेटी मिली

जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरी परी🎂

 

दुवाओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,

तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।

मेरी राजकुमारी आज का दिन तुम्हारे लिए

खुशियों की सौगात लाए🙏

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये बेटे

 

तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत

यादों को भी साथ लेकर आता है।

जिंदगी में हमेशा यूँही मुस्कुराते 😊 रहना।

सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो।

तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी

हेप्पी बर्थडे बेटी🎂

 

बेटा, तुम कितनी भी बड़ी हो जाओ किंतु

हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं Cutie Baby Girl 👶 ही रहोगी ।

भगवान तुम्हारी सारी इच्छाये पुरी करें 🙏

Happy Birthday to you Beta😘

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;

चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;

देता है दिल ❤️ यह दुआ आपको;

ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।

जन्मदिन मुबारक़🎂

 

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…

मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,

कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से

🎂जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये प्यारी गुड़ियां🎂

 

तुम्हारे आने से जिंदगी में बाहर आई थी

मेरी दर्द भरी जिंदगी में मुस्कान आई थी

सांस तो पहले भी ले रही थी मैं पर

तेरे आने से बेजान सी जिंदगी में जान आई थी

तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

 Birthday Wishes for Daughter in Hindi

चाँद अपनी रौशनी लेकर आया है,

पक्षियों ने गाना गाकर सुनाया है,

फूलों ने महकते हुए बोला है…

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है।

जन्मदिन मुबारक हो

 

कोई भी खुशी तुमसे कभी भी दूर ना रहे

भगवान का आशीर्वाद तुम पर सदा बना रहे

जन्मदिवस की बधाई

तुम हो सबसे प्यारी बिटिया हमारी

 

तुम्हारी मुस्कान ताकत है हमारी

तुम्हारी खुशी में ही है खुशियां हमारी

तुम यूं ही खुश और मुस्कुराती रहो

तुमसे ही दुनिया आबाद है हमारी

हैप्पी बर्थडे बेटी!

 

दुनिया में खूब नाम कमाओ

अच्छे कर्म करके बन जाओ महान

भगवान का भी करते रहना गुणगान

पढ़ लिखकर तुम्हें बनना है विद्वान

बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!

 

हमेशा साथ निभाते है मेरा, एक बहुत अच्छे इंसान है,

मेरे लिए तो वो भगवान है बस पापा तो उनका नाम है।

जन्मदिन मुबारक हो पापा

 

जिन्दगी में सफलता अच्छा स्वास्थ्य और किस्मत सब है,

लेकिन एक बात है कि जो में चाहता हूँ,

वो है की बेटी से प्यार करने की ख़ुशी मिल सकी…!!!

 

दुवाओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,

तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है,

मेरी राजकुमारी आज का दिन तुम्हारे लिए खुशियों की सौगात लाए…!!!

 

दुआ है आना तुम्हारा जिन्दगी में,

माँगा सिर्फ तुम्हे हर बन्दगी में,

तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू,

हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं…!!!

 

ईश्वर की अनुकम्पा से ये सौभाग्य मिला,

एक नन्हीं सी परी का मुझे साथ मिला,

यही साथ चाहिए मुझे, जब-जब मैं इस दुनिया में आऊं,

तूं मेरी बेटी बने और मैं तेरा पापा कहलाऊं…!!!

 

दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे दामन में हो,

ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो।

मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर आई

उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी…!!!

 

मेरी लाडली बेटी को जन्मदिन की बधाई,

मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल यह था जब तुम पैदा हुई थी,

तुम मेरी दुनिया हो मेरी खुशी और ताकत का स्रोत हो…!!!

 

इस संसार की खुशिया बेटी तेरी दामन में है,

सपनों का हर रास्ता तुम्हारे मंजिल को चूमेगा,

जब तुम इस जमी पर आयी थी उस खुबसुरत दिन से ही दुआ है मेरी…!!!

 

दुआ है आना तुम्हारा हमारी जिन्दगी में,

मांगा सिर्फ तुम्हें है हर बन्दगी में,

तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता है शुरू,

हर पल हर दम तुमसे ही खुश‍ियां मेरी होती हैं शुरू…!!!

 

भगवान तुम्हे जीवन की सारी खुशियाँ दे और तुम अपने जीवन में वो हासिल कर सको जो हम आज तक नहीं कर पाए। जन्मदिन मुबारक हो

 

बिटिया, तेरे इस बचपन में मैं अपना बचपन देखता हुँ। शुक्रिया 🙏 यह दिन दिखाने एवं हमारे जीवन में प्यार जगाने के लिए। Love you Beti…😘

 

तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें खूब प्यार मिले, तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो, बस यही दुआ है मेरी।

 Birthday Wishes in Hindi for Daughter

सूरज की किरणें तेज दे आपको

खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको

हम जो देंगे वो तो देंगे ही

साथ ही ऊपर वाला भी

छप्पर फाड़ कर दे आपको

जन्मदिन मुबारक हो बिटियां !🎂

 

चाँद से प्यारी चाँदनी

चाँदनी से भी प्यारी रात

रात से प्यारी ज़िन्दगी

जिंदगी से प्यारी आप 😘

हेप्पी बर्थडे बेटी…🎂🍫

 

गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ

आसमां के पंछियों की तरह हमेशा चहचहाए

आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो

भगवान करे वो तुम्हें वो सब मिल जाये

जन्मदिन मुबारक हो

 

आपको वो मिले, जो आज तक मिला नहीं

वो फूल खिले जो आज तक खिला नहीं

इस शुभ अवसर पर आपको वो सब मिले

जो आपको आज से पहले कभी मिला नहीं

जन्मदिन मुबारक हो

 

ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,

अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ,

रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,

बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ…!!!

 

जिस दिन तुमने जन्म लिया मेरे जीवन धन्य सा हुआ,

तुमको बेटी के रूप में पाकर महक उठा मेरा आंगन…!!!

 

मुस्कुराएँ, आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये,

आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो,

भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये…!!!

 

दर्द और ग़म से आप अंजान रहें,

खुशियों से आपकी पहचान रहे,

हमारे तो दिल की सिर्फ़ इतनी दुआ है,

आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहे…!!!

 

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…

मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,

ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,

कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से…!!!

 

जैसे खिले फूल बगिया में तुम आ खिली मेरे अंगना में,

महके जैसे खुशबू फूलों की जीवन मेरा महकती खुश्बू बिटिया की…!!!

 

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,

जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,

भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,

आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे…!!!

 Happy Birthday Wishes for Daughter

दुआ है आना तुम्हारा जिन्दगी में,

माँगा सिर्फ तुम्हे हर बन्दगी में,

तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू,

हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं….!!!

 

अब तुमको देखते हुए, यह असंभव लगता है कि,

तुम मेरी वही छोटी सी प्यारी सी बेटी थी,

जिसने मेरा हाथ छोड़ने से इनकार कर दिया था,

अब तुम बड़ी हो चुकी हो, और मैं यह व्यक्त नहीं कर सकता कि,

मैं तुमको अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीते हुए देखकर कितना गर्व महसूस कर रहा हूँ…!!!

 

राह संघर्ष की जो चलता है,

वो ही संसार को बदलता हैं,

जिसने रातों से है जंग जीती..

सुबह सूर्य 🌞 बनकर वही चमकता है।

मेरे बहादुर बेटी को जन्मदिन की शुभकामना🎂

 

बेटा, हम तुम्हारे जन्मदिन के लिये एवं

आने वाले भविष्य के लिये आशिर्वाद देते है🙏

खूब नाम कमाओ…

Wish you very Happy Birthday🍫🎂

 

तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा

दिल भी खूबसूरत है।

तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।

ऊपरवाला तुम्हारी झोली में

दुनिया भर की खुशियां भर दे

Very Happy Birthday Beta🎂

 

इस प्यार भरे शुभ अवसर पर हमारी बिटियाँ को हमारी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयाँ। जन्मदिन मुबारक हो

 

चाँद तारों की रौशनी में नाम हो आपका,

पूरी धरती पर मुकाम हो आपका,

हम तो सिमट गए बस इस छोटी सी दुनिया में,

भगवान करे सारा जहाँ हो आपका।

जन्मदिन मुबारक हो

 

इस शुभ अवसर पर तुम्हें ऐसा क्या भेजूं

भेज दूँ सोना या चांदी भेजूं

तुमसे ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं है

क्योंकि तुम खुद हीरे हो, फिर तुम्हे कैसे हीरा भेजूं

जन्मदिन मुबारक हो

 

बस यही मांगते रहते है भगवान से

तुम हमेशा खुश रहो पूरे ईमान से

सारे सपने पूरे हो तुम्हारे

और तुम मुस्कुराती रहो पूरे दिल-ओ-जान से

जन्मदिन मुबारक हो

 

तुम जीवन में हमेशा मुस्कुराती रहो

जीवन तुम्हारा सदा महकता रहे

जीवन में हो आपके इतनी खुशियाँ कि

ख़ुशी भी सदा आपकी दीवानी रहे

जन्मदिन मुबारक हो

 

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक

आपको जन्मदिन बहुत – बहुत मुबारक

 

तुमने हमारे जीवन में कदम बढ़ाया

घर-आंगन को खुशियों से महकाया

गूंजी फूल से बचपन की किलकारी

खुश रहे सदा बिटिया हमारी

बेटी को जन्मदिन की बधाई!

 

आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है,

इसलिए नहीं कि आज तुम्हारा जन्मदिन है,

बल्कि इसलिए कि आज वह दिन है,

जब मैंने पहली बार अपनी परी को देखा था,

मेरी राजकुमारी को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक…!!!

 

राह संघर्ष की जो चलता है,

वो ही संसार को बदलता हैं,

जिसने रातों से है जंग जीती,

सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है,

मेरे बहादुर बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं…!!!

 

मैंने अपनी आँखों से आपको पैदा होते हुए देखा है,

मैंने ये भी देखा है कि आप कैसे बड़े हो गए हैं

मुझे तुम पर बहुत गर्व और अभिमान महसूस हो रहा है,

में जानती हु की भगवान हमेशा आपके साथ हैं….!!!!!

 

तुम मेरे बगिया की कली हो,

तुम मेरे आंगन में खिली हो,

फूलों की खुशबू सा खिल उठा,

जीवन मेरा जबसे तुम मिली हो…!!!

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ