Happy Birthday Wishes in Hindi for Mother - नमस्कार दोस्तों, दोस्तों अगर आप की मां का आज जन्मदिन है तो आपको ढेर सारी बधाई। यह आपके लिए बहुत खास दिन है। आपको अपनी Mom का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाना चाहिए लेकिन सबसे पहले आपको उनके दिन की शुरुआत बहुत अच्छे विशेष के साथ करनी चाहिए। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए बहुत सारे Happy Birthday Wishes in Hindi for Mother लेकर आएं हैं। इन विशेष से आपकी Mom बहुत खुश हो जाएंगी। आप विशेष को अपनी मॉम के साथ शेयर करें उम्मीद है जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
माँ के लिए जन्मदिन की बधाई - Happy Birthday Wishes in Hindi for Mother
हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास है!दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है!!जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे!वह और कोई नहीं बस माँ होती है!!
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा!ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा!!रब हर एक माँ को सलामत रखना!वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा!!
जिस तरह आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया!!हर बंधन तोड़कर अपनी खुशियों को!!मुझ पर वार दिया मेरे दिल में भी!!आप के लिए उतना ही सम्मान है!!
आप मेरे लिए बहुत कीमती हो माँ!मेरे लिए आप सबसे खास हो माँ!!दुआ है यह जन्मदिन आपके लिए!खुशियों का खजाना लेकर आए!!
तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है!!तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास है!!और तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है!!मेरी प्यारी माँ मैं आपके जन्मदिन पर!!आपके खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ!!
हर पल आप सुहानी रहे!!आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें!!हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे!!!!हैप्पी बर्थ डे मॉम!!
मंज़िलों की हर सड़क आप के नाम!मोहब्बत की हर अदा आप के नाम!!प्यार भरी हर निगाह आप के नाम!लबों पर आने वाली हर दुआ आपके नाम!!“Happy birthday mother”
रोज के दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन!जिसे हम कभी बिताना नहीं चाहते आपके बिन!!वैसे तो दिल सदा देता है दुआएं आपको!लेकिन कहते हैं मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन!!
दिल की गहराई से दुआ दी आपको!!जिए आप जब तक लोग प्यार करें आपको!!चाँद सितारों से भी लंबी जिंदगी हो आपकी!!हम रहे ना रहे खुदा सलामत रखे आपको!!
हँसते रहो आप हज़ारों के बीच में!!जैसे खिलता है फूल बहारों के बीच में!!रोशन हों आप दुनिया में इस तरह!!जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में!!“Happy birthday maa”
birthday message for mother long distance
मिलें आपको खुशियाँ ही खुशिया जिंदगी भर!!कभी ना मिले कोई गम जिंदगी में!!आप मनाओ जन्मदिन ढेर सारे!!मिठाइयों से अपने परिजनों संग!!
खुदा बुरी नजर से बचाए आप को!!चाँद सितारों से सजाए आप को!!गम क्या होता है यह भूल ही जाओ आप!!खुदा जिंदगी मे इतना हँसाए आप को!!
आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं यही दुआ करता हूं!!कि आपका आने वााला हर कल खुशियों से भरा हो!!कोई भी मुश्किल आपको छू भी न पाए!!“Happy Birthday Mom”
इस पावन दिन पर मैं यही दुआ करता हूं!!कि आपके जीवन में खुशियों की मिठास भरी रहे!!आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें!!दुख से कभी साबका न हो!!“Happy Birthday Maa”
अजीज भी वो है नसीब भी वो है!!दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है!!उनकी दुआओं से चलती है यह जिंदगी!!क्यूंकि मेरे लिए तो तकदीर ही वो है!!“Happy Birthday Maa”
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए!हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!!हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!पर माँ अकेली ही काफी होती है!!बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!“Happy Birthday Maa”
आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं!!आप से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं!!आप ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात!!इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैमेरी माँ की बदौलत है,ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तुमेरे लिये तो मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत हैHappy Birthday MOM
एक हस्ती है जान मेरी,जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।Happy Birthday Mummy
जिसकी ममता का अंत नहीं,जिसकी करुणा का कारण नहीं,जिसके लगाब में मोह नहीं,एसी चंचल करुणावान,जिसका जीवन सदैव महान,न कोई मेरी उस प्राण हृदयी माँ सा है,जीवन जिसका परिवार बिना निराशा है।Happy Birthday Mom.
माँ, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त और सबसे बड़ी विश्वासपात्र हो.मैं खुश नहीं होता अगर तुम मेरी माँ नहीं होती!जन्मदिन मुबारक हो!
फना करदो अपनी सारी जीन्दगी अपने माँ के कदमो मे !दुनीया मे यही एक हस्ती है जिसमे बेवफाई नही होती !!Happy Birthday Mummy
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ कीखुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।Happy Birthday Maa
माँ, तुम मुझे यह एहसास कराती हो के हमेशा कोई मेरे आसपास है, धन्यवाद! और जन्मदिन मुबारक हो!
तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती हैकि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती हैमुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबूजो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती हैHappy Birthday Mummy
happy birthday mom images with quotes
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे,मेरे हर ख्वाब को पूरा करने कोतुमने न जाने कितना दर्द झेला।मुझे उस दर्द का तो नहीं पता मगर इतना जरूर पता हैकि हम सब तुम्हें जिंदगी से भी बढ़कर प्यार करते हैं।भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे।जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ।
जन्नत लगती है दुनिया माँ!!जब आपकी गोद में सोता हूं!!प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ!!नाप नहीं मैं सकता हूं माँ!!आप ही मेरा सब कुछ है माँ!!“Happy Birthday Maa”
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए!!जिसको निगाहों में भी बिठाया जाए!!रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की!!उदास हो वो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए!!
एक हस्ती है जान मेरी!!जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी!!रब्ब हुकम दे तो कर दूँ सजदा उसे!!क्योंकि वो ही तो हैं माँ मेरी!!Happy Birthday Maa
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है!!मेरी माँ की ही बदौलत है!!ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या दे दूं!!मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है!!
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है!!तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है!!जिंदगी में माँ का होना जरूरी है!!दुआओं से माँ की सभी मुश्किल आसान होती हैं“Happy Birthday Maa”
मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो!!दुुःखी हो चाहे सुखी की पहचान कर ले जो!!हस्ती वो जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है!!वो जो सिर्फ बच्चो के लिए ही जिए!!
मुझे प्यार है अपने हाथ की सब उगंलीयों से!!ना जाने किस उगंली को पकड़ कर!!माँ ने चलना सिखाया होगा!!
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी!!रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे!!क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी!!“Happy Birthday Maa”
मेरे लिए तो एक फरिश्ता हो आप!!ऊपरवाले का एक तोहफा हो आप!!आप साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है!!दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की!!खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं!!“Happy Birthday Maa”
मंजिल दूर और सफर भी बहुत है!छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है!!मार डालती यह दुनिया कब की हमे!लेकिन माँ की दुआओं मैं असर भी बहुत है!!“Happy Birthday Maa”
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है!!मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है!!भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को!!दुआओं में सारी मुझे यह दुआ अच्छी लगती है!!हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए!!“Happy Birthday Maa”
happy birthday mom whatsapp status
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!!हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!!पर माँ अकेली ही काफी है!!बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!“Happy Birthday Maa”
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे!!मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को!!तुमने न जाने कितना दर्द झेला है!!भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे!!जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ!!“Happy Birthday Mom”
आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है!!आपका प्यार ही मेरा विश्वास है!!और आपका प्यार ही मेरा संसार है!!मेरी प्यारी माँ मैं आपके प्यारे जन्मदिन पर!!आपके खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ!!“Happy Birthday Maa”
उस दिन खुदा ने भी जशन मनाया होगा!!जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा!!उसने भी बहाये होंगे आंसू!!जिस दिन आपको यहाँ भेज के!!खुद को अकेला पाया होगा!!
जन्म दिन के शुभ अवसर पर!!भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें!!बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना!!लाखों-लाखों प्यार तुम्हें!!जन्म दिन की हार्दिक बधाई!!
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है जहाँ सारे गुनाह माफ है।और वो है “माँ”दुनिया में सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन मुबारक हो…Happy Birthday Mamma
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,बस एक माँ होती है, जो कभी खफा नहीं होती…Happy Birthday Mom
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैमुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है…भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ कोसारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है…Happy Birthday Mummy
मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँमाँ मगर उस ममता को नहीं भूल सकताजो आपने मुझ पर बरसाई है।मैं आपको बहुत प्यार करता हूँऔर जन्मदिन पर आपकोढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ।Happy Birthday Mummy
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों मेंबिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कीवो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जायेHappy Birthday Maa
तुम फ़िक्र करती हो, प्यार बरसाती हो,कभी सिखाती हो तो कभी समझाती हो।कभी मुझे बचाती हो तो कभी सहारा बन जाती हो।तुमने मुझे इस लायक बनाया कि मुझे खुद पर नाज़ होता है।आने वाला हर साल तुम्हारे जीवन में खुशियां लेकर आए।ऊपरवाला तुम्हें लंबी उम्र दे। लव यू मॉम…Wish you a very Happy Birthday Mom
birthday wishes for mother in hindi language
तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है,तुम्हारा प्यार ही मेरा विश्वास हैऔर तुम्हारा प्यार ही मेरा संसार है।मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे प्यारे जन्मदिन पर तुम्हारेखुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ…Happy Birthday Mummy
मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ!!माँ की उस ममता को नहीं भूल सकता हूँ!!जो आपने मुझ पर बरसाई है!!मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ!!“Happy Birthday Mom
माँ आप ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं!!तुम मेरे लिए रब से कम नहीं हो!!इस प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से!!दुआ करता हूँ कि वह आप पर!!खुशियां ही खुशियां बरसाए!!“Happy Birthday Maa”
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी!!और मिले खुशियों का जहां सारा आपको!!जब कभी आप माँगे आसमान का एक ही तारा!!तो भगवान दे दे सारा आसमान ही आपको!!जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!“Happy Birthday Maa”
जन्नत लगती है दुनिया माँ!!जब आपकी गोद में सोता हूं!!प्यार आपसे इतना है माँ!!मैं नाप नहीं सकता हूं!!आप ही मेरा सब कुछ है माँ!!
रोज-रोज यह दिन आए बार बार यह दिल गाये!!आप जिए हजारो साल बस यही है मेरी आरजुु!!जन्मदिन की खूब शुभकामनाए माँ!!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ब्रह्माँड कहते हैं!!जिसकी ममता का कोई भी मोल नहीं उसे माँ कहते हैं!!“happy birthday Maa”
मेरे लिए एक फरिश्ता हो आप!!ऊपरवाले का एक तोहफा आप!!जब आप साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है!!दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की!!खुशियां आपके दामन में भर जाएं!!
माँ आप ही तो हो मेरी जान!!आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं!!आप से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं!!आप ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात!!इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात!!
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए!!हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए!!हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!!पर माँ अकेली ही काफी है!!बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाऐ!!जिसको निगाहों में बिठाया जाऐ!!रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि!!वो अगर उदार हो तो हमसे भी!!मुस्कुराया ना जाऐ!!
Birthday status for mom from Son in hindi
ऐसी कौन सी चीज हैं जो यहाँ नहीं मिलती!!सब कुछ तो मिल ही जाता है लेकिन माँ नहीं मिलती!!माँ-बाप ऐसे होते हैं जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते!!खुश करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती!
मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ!!माँ मगर उस ममता को नहीं भूल सकता!!जो आपने मुझ पर बरसाई है!!मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ!!और जन्मदिन पर आपको!!ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ!!
हर पल ने कहा एक पल से!!एक पल के लिए आप मेरे सामने आ जाओ!!और पल भर का साथ कुछ ऐसा हो!!की हर पल तुम ही बस याद आओ!!
फूलो ने बोला खुसबू से!!खुसबू ने बोला बादल से!!बादल ने बोला लहरो से!!लहरो ने बोला साहिल से!!वोही हम कहते हें दिल से!!जन्मदिन कि शुभ कामना!!!!हैप्पी बर्थ डे मॉम!!
दोस्त को दोस्ती से पहले!!प्यार को मोहब्बत से पहले!!ख़ुशी को गम से पहले!!और आपको सबसे पहले!!सजती रहे प्यार की महफ़िल!!!!हैप्पी बर्थ डे मॉम!!
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से!चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से!!सब हसरतें पूरी हूँ आपकी!और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से!!“Happy birthday mother”
मम्मी आपको जन्मदिन कि शुभकामनाये…मैं अपने लफ्जों से बयाँ नही कर सकता की आपने मुझे कितना खास होने का एहसास दिलाया है ।
जिस तरह आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया।हर बंधन तोड़कर अपनी खुशियों कोमुझ पर वार दिया। मेरे दिल में भीआप के लिए उतना ही सम्मान है।आप मेरे लिए बेशकीमती हो।मेरे पास मौजूद चीजों में आप सबसे खास हो।दुआ है यह जन्मदिन आपके लिएखुशियों का खजाना लेकर आए।Happy Birthday MOM
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ