हिंदुस्तान शायरी - Hindustan Shayari

हिंदुस्तान शायरी - नमस्कार, दोस्तों आज हम आपके लिए हिंदुस्तान शायरी लेकर आये है। दोस्तों हर हिदुस्तानी हिंदुस्तान से प्रेम करता है। इस लिए बहुत सारे लोग Internet पर हिदुस्तान शायरी भी शेयर करते है। जिससे पता चलता है कि वह हिंदुस्तान से कितना प्यार करते है। दोस्तों अगर आप भी हिंदुस्तान शायरी ढूंढ रहे है तो आपकी खोज इस पोस्ट में खतम होती है। आज की इस पोस्ट में हम बहुत सारी हिंदुस्तान शायरी लेकर आये है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।

India Flag

 Hindustan Shayari in Hindi

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

 

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये

 

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये

 

खून से खेलेंगे होली,

अगर वतन मुश्किल में है

सरफ़रोशी की तमन्ना

अब हमारे दिल में है,

 

लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,

मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.

 

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,

जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.

 

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,

नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

 

ना मैं कश्मीर का हूँ, ना मैं गुजरात का हूँ

भारत माँ का बेटा हूँ, सिर्फ हिंदुस्तान का हूँ

 

न हरे में हिन्दू, न केसरिया में मुसलमान चाहिए

एक तिरंगे के नीचे सारा हिंदुस्तान चाहिए

 

सियासी लोगों ने सियासत के लिए धर्मो को लड़ा डाला

मेरे अमन भरे हिन्दुस्तान को देखो क्या से क्या बना डाला

 

मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है

छाती चीर के देख लो, अंदर बैठा हिंदुस्तान है

 

तौर तरीकों से इबादत की मैंने

मुझको कोई मजहबी नाम न देना

हिंदू न कहना मुझको मुसलमां न कहना

कहना ही गर जरूरी हो तो मुझको

सबसे पहले हिन्दोस्ताँ ही कहना

 

लिपट कर आऊँ तिरंगे में, यही अरमान दिल में है

भगत सिंह प्रेरणा मेरी, वहीँ बलिदान दिल में है

मेरी ये जान जिससे है और अभिमान जिसपे है

मेरा मेहबूब, मेरा यार, हिन्दुस्तान दिल में है

 

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान

अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान

एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान

 

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,

मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

 

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो!

लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो

 

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

 

दिलों की नफरत को निकालो,

वतन के इन दुश्मनों को मारो,

ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,

भारत माँ के सम्मान को बचा लो!!

 

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा

ये मुल्क मेरी जान है

इसकी रक्षा के लिए

मेरा दिल और जां कुर्बान है

 

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,

मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं! 🇮🇳

 

लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,

लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है,

बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की,

लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है।

 

वतन से रिश्ता हमारा, ऐसे न तोड़ पाये कोई

दिल हमारे एक है, एक है हमारी जान

हिन्दुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान

 

कुछ नशा इस तिरंगे की आन का है

कुछ नशा इस मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये जो हिंदुस्तान की शान का है

 

न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं

 

लहराएगा अब तिरंगा सारे आसमान पर

भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर

कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर

 

कुछ नशा तिरंगे की आन है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

 

देश के लिए प्यार है तो जताया करो

किसी का इन्तजार मत करो

गर्व से बोलो जय हिन्द

अभिमान से कहो भारतीय है हम

 

कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते ,

एक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते ,

यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज़ ,

पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते …

 

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

कितने खुशनसीब हैं वो लोग,

जिनका खून वतन के काम आता हैं…

 

तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं,

प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा हैं…

 

खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो,

मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,

लाल हरे रंग में ना बाटो हमको,

मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो…

 

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,

सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है…

 

इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना,

देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना,

यही अरमान है बस अब इस दिल में, कि ऐसे ही आगे तुम बढ़ते रहना।

 

खुशनसीव हैं वो जो

वतन पे मिट जाते हैं,

मर कर भी वो लोग

अमर हो जाते हैं,

करता हूँ तुम्हे सलाम

ऐ वतन पर मिटने वालो,

तुम्हारी हर सांस में बसना

तिरंगे का नसीव है।

जय हिन्द…!

 

शहीदों की ज़मीं है जिसको हिंदुस्तान कहते हैं

ये बंजर हो के भी बुज़दिल कभी पैदा नहीं करती


वह “शमा” जो काम आये अपने अंजुमन के लिए

वह जज्बा जो कुर्बान हो जाए अपने वतन के लिए

रखते हैं हम जूनून भी, जो मर मिटे अपने हिन्दुस्तान के लिए

 

करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले

 

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो

 

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा

हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा

 

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!

 

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह..

ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

Happy Independence Day

 

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,

ना बड़ा सा नाम मेरा है,

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,

मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है,

जय हिन्द 🇮🇳

 

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,

चमक रहा आसमान में देश का सितारा,

आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,

की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

Happy Independence Day

 

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा

 

जो देश के लिए शहीद हुए

उनको मेरा सलाम है

अपने खूं से जिस जमीं को सींचा

उन बहादुरों को सलाम है..

 

मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

 

कर जस्बे को बुलंद जवान

तेरे पीछे खड़ी आवाम

हर पत्ते को मार गिरायेंगे

जो हमसे देश बटवायेंगे

 

अपनी धरती अपना हैं ये वतन, मेरा है मेरा है ये वतन,

इस पर जो आॅंख उठाएगा, जिंदा दफना दिया जाएगा

मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन.. 

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ