Marriage Anniversary Wishes in Hindi - शादी की सालगिरह एक के जीवन में सबसे खास दिनों में से एक है। यह विवाह के माध्यम से पति-पत्नी के बीच बनाए गए स्वर्गीय बंधन को मनाने का दिन है। यदि आप किसी ऐसे जोड़े के करीब हैं जो जल्द ही अपनी शादी की सालगिरह मनाने की योजना बना रहा है, तो आपको विशेष अवसर के लिए उन्हें कुछ विशेष शब्दों से सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए तैयार रहना चाहिए। आप अपने साथी को शादी की सालगिरह की शुभकामना देने वाले भी हो सकते हैं! इस पोस्ट में आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं का संग्रह हिंदी में मिलेंगा। आप इन सालगिरह की शुभकामनाएं को अपनी पत्नी या पति, जोड़े या दोस्त, साथी या भाई, माता-पिता या अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते है।
300+ Marriage Anniversary Wishes in Hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
आज के इस शुभ दिन पर आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा;
आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे;
“प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें।”
हैप्पी एनिवर्सरी!
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक!
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें
यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं
खुशियों के यह पल सदा आपके संग हो जाएं।
सालगिरह मुबारक!
आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह;
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह;
खुदा आपको ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे;
ज़मीन पर बारिश होती है जिस तरह।
Marriage anniversary wishes in hindi shayari
ना चाहा था कभी कुछ
तुम्हें चाहने से पहले
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….
शादी की सालगिरह मुबारक ह
कभी कम न होंगी ये चाहते।
पल पल बढेगी ये मोहब्बते।
शादी की सालगिरह की बहोत बहोत बधाई हो।
आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
हैप्पी एनिवर्सरी!
चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे।
हैप्पी एनिवर्सरी!
Marriage anniversary wishes in hindi for wife
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
ऐसे महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार।
!! हैप्पी एनिवर्सरी !!
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
शुभ सालगिरह।
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
Marriage anniversary wishes in punjabi
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको..
सालगिरह मुबारक!
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…
जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिये।
ठाकुरजी करे आपको सारी ख़ुशियाँ मिले आप हमेशा मुस्कारते रहे…।।।।
Happy anniversary maa papa
😊😘
Marriage anniversary wishes to brother and sister-in-law
ठाकुरजी करे ऐसे ही आती रहे
आपकी शादी की वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान,
आगामी जीवन भी रहें सुखमय,
घर में हों खुशियों का सदा वास
महके जीवन का हर पल
जैसे हर दिन हो त्यौहार
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…. साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
ये रिश्ता, ये खुशियां बरकरार रहे;
जिंदगी में कोई गम ना हो;
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको;
सपनों की बुलंदियां कम ना हो!!
सालगिरह मुबारक!!
Marriage anniversary wishes to brother
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …
सालगिरह मुबराक!!
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
जन्मो-जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
Marriage anniversary wishes in hindi 140 words
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,
हर दिन नए-नए सपने दिखाए..
हैप्पी एनिवर्सरी..!!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की ज़मीन हो;
आँसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी;
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक!
1 year marriage anniversary wishes
आप दोनों के रिश्ते को भगवान ने बड़ी दुआयों से नवाज़ा है इतने साल;
शादी की सालगिरह मुबारक हो,
जियो दिल खोलकर, रहो खुश हर हाल।
सालगिरह मुबारक!
आज के इस शुभ दिन पर
आपके प्रारंभिक वैवाहिक जीवन की यात्रा;
आपसी प्यार, समर्पण और सुन्दर तालमेल से
आपकी जीवन बगियाँ खुशियों से महक उठे;
“प्रभु राधा-कृष्ण की तरह हमेशा आपकी जोड़ी बनाये रखें।”
हैप्पी एनिवर्सरी!
फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना।
सालगिरह मुबारक!
Marriage anniversary wishes to friend
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!
है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
!!सालगिरह मुबारक!!
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा,
न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा,
!!हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!
Marriage anniversary wishes in hindi font
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर ग़म मिट गया आपको पाकर,
सँवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर
जो ना मिला अब तक जिंदगी गवा के,
वो सब मैंने पा लिया एक तुझे पाकर…
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभकामनायें
Marriage Anniversary Images for Whatsapp - शादी की सालगिरह शायरी
जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान
Happy Wedding Anniversary My Wife
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
मेरे दिल की बात समझ जाती हो…
Happy Wedding Anniversary Jaan
जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
Happy Wedding Anniversary my Wife
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता
Happy Wedding Anniversary
Marriage anniversary wishes to wife in hindi
तुझे रखना अपने ख्यालों में
ये मेरी आदत है ।
कोई कहता इश्क,
तो कोई कहता इबादत है…
आपको लख-लख बधाई है आज फिर आपके शादी के सालगिरह की शुभ घड़ी आई।।
दुआएँ देते हैं यही आज आपके शादी की सालगिरह पर सलामत रहे
आपका साथ और मनाते रहें आप ये जश्न ऐसै ही।।
`रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
Marriage anniversary wishes to wife
मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी
खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी
गम का साया कभी आप पर ना आये
हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं।
आपको शादी की सालगिरह हार्दिक शुभकामनाएं!
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ
Happy Wedding Anniversary My Love
है जिंदगी माना दर्द भरी;
फिर भी इसमें ये राहत है;
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी;
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है
सालगिरह मुबारक हो
तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम -जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है
Happy Wedding Anniversary my Better half
शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं
अधूरा हूं मैं तुम्हारे बिना, जैसे चाँद चांदनी के बिना…
Happy Wedding Anniversary
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
!!सालगिरह मुबारक!!
चांद सितारों की तरह चमकता,
दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !!
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
Marriage Anniversary Quotes in Hindi
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे,
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल…!!
हैप्पी एनिवर्सरी
आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
anniversary message in hindi
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका।
सालगिरह मुबारक!
चाहत हो ख़ुशी हो, तेरे दामन में वफ़ा हो
महकी हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो
इस दिन के तसव्वुर से संवर जाएं नज़ारे
इसी दिन तेरे क़दमों में बिखर जाएं सितारे।
Wedding Anniversary Wishes for Sister
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे सुखमय;
घर में हो खुशियों का सदा वास;
महके जीवन का हर पल,
जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभ कामनायें!
बहुत-बहुत मुबारक हो ये समां
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहान
खुशियाँ बाँटो एक दूसरे के संग
रास आए आपको सालगिरह का हर रंग!
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें
यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं
खुशियों के एक पल भी ना कभी छूटें!
बादल बहुत गरजा मगर बरसात नहीं आई
दिल ज़ोर से धड़का मगर आवाज़ नहीं आई
सालगिरह का दिन बगैर हिचकी के गुज़र गया
लगता है आपको हमारी याद नहीं आई!
marriage anniversary shayari
बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का;
हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें;
आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।
हैप्पी एनिवर्सरी!
Marriage Anniversary Wishes in Hindi
बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो
और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो .
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Hindi Wedding Anniversary Message
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है..
“सालगिरहमुबारक”
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं !!
हर रात के चाँद पर है नूर आपसे,
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और शादी की सालगिरह का हार्दिक अभिनन्दन..!!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी !!
Marriage anniversary wishes in telugu
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको।
!!सालगिरह मुबारक!!
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है;
दरिया भी मुझको समंदर लगता है;
एहसास ही बहुत है तेरे होना का;
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!
दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए;
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए;
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए;
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं इन हिंदी
नाती जन्मो-जन्मींची
परमेश्वराने ठरवलेली,
दोन जीवांना प्रेम भरल्यारेशीम गाठीत बांधलेली…
प्रेमाचे तसेच नाते,
हे तुम्हा उभयतांचे,
समंजसपणा हे गुपित तुमच्या सुखी संसाराचे,
संसाराची हि वाटचाल सुख-दुःखात मजबूत राहिली,
एकमेकांची आपसातील आपुलकी माया-ममता नेहमीच वाढत राहिली,
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी!
अशीच क्षणा-क्षणाला तुमच्या संसाराची गोडी वाढत राहो…
शुभ लग्नाचा हा वाढदिवस सुखाचा आनंदाचा जावो…
marriage anniversary image
पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए;
वो पल भी आया कुछ पल के लिए;
सोचा उस पल को रोंक लें;
पर वो पल न रुका एक पल के लिए।
सालगिरह की शुभकामनाएं!
मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं;
तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं;
छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको;
क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं।
सालगिरह मुबारक!
वो चाँद है मगर आपसे प्यारा तो नहीं;
परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं;
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज;
कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं।
हैप्पी एनिवर्सरी!
Marriage Anniversary imaes for facebook
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे;
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…
आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !!
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
wedding anniversary quotes funny
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !!
आज का ये शुभ दिन आपके प्रारंभिक विवाहिक जीवन की यात्रा, आपसी प्यार, समर्पण और सुंदर तालमेल से आपकी जीवन बागियों की खुशियों से महक उठे।
आपको शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत मुबारक हो।
आज आपकी शादी की सालगिराह के अवसर पर दिल से ये दुआ करते हैं कि आपका हर सपना पूरा हो और सारे ख्वाब सवरते रहें।
सालगिरह मुबारक।
Marriage anniversary wishes in hindi sms
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
शादी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये
ईश्वर आप लोगो को सदैव जीवन पथ पर अग्रसर रखे व् सफल बनाये व् आपके जीवन में युही खुशिया भरता रहे।।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
हसीन लोगों के हसीन पल;
हसीन पलों की रोशनियां;
आप दोनों के लिए तहे दिल से;
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह।
शादी की सालगिरह की बधाई
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे;
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें;
यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें;
आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें।
शुभ सालगिरह!
यही दुआ है आप दोनों खुश रहें;
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं;
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे;
हर दिन नए – नए सपने दिखाए!
हैप्पी एनिवर्सरी!
शादी की सालगिरह मुबारक शायरी
हसीन लोगों के हसीन पल;
हसीन पलों की रोशनियां;
आप दोनों के लिए तहे दिल से;
शादी की सालगिराह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह।
Marriage anniversary wishes in hindi song
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे ।
हैप्पी एनिवर्सरी !!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
!! शुभ सालगिरह !!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
बहुत-बहुत मुबारक है ये समां,
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
Happy 25th Marriage Anniversary
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को,
कितनी ख़ूबसूरती से सवारा।
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
!! सालगिरह मुबारक !!
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!
दिलों के मेल से बनता है,
ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता,
यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
anniversary shayari
गहरा है ये शादी का रिश्ता,
है बन्धन प्यारे दो दिलों का,
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही,
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!!
||शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको ||
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको।
हैप्पी एनिवर्सरी !!
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
शादी की सालगिरह मुबारक हो…
happy marriage anniversary status
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
Marriage Anniversary shayari for whatsapp status
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको,
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो!
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई…. साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक!
Marriage anniversary wishes in hindi
तुमसे जीना है
तुम्हारे लिए जीना है
और तुम्हारे साथ जीना है
Love you
मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरा प्यार अभिमान हो तुम
तुम्हारे बिना अधूरा हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…
तू रहे मेरे साथ रहे,
तो मेरी ना कोई और चाहत रहे,
ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,
अगर सारी जिंदगी
मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे…
शादी की सालगिरह मुबारक हो
तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
हेप्पी मेरीज एन्नीवर्सरी जान
Top Marriage Anniversary Wishes
प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है
Happy Wedding Anniversary to my Wife
आँखों में नमी तुझसे
होठों पे हंसी तुझसे
दिल में धड़कन तुझसे
साँसों में साँसे तुझसे
Happy Wedding Anniversary Better Half
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Our Happy Wedding Anniversary
क्या मैं तेरी तारीफ करूँ अल्फाज नहीं मिलते
हुजूर आप वो गुलाब हैं जो हर शाख पे नहीं खिलते
Love you So much
कभी ख़ुशी कभी गम..
ये प्यार हो न कभी कम..
खिलते रहो एक दूजे की आँखों में..
महकते रहो एक दूजे के दिल में..
बढ़ते रहो सफलताओं से साथ में..
प्यार में, तकरार में, जीत में, हार में..
हर पल हर लम्हा प्यार यूँ ही बढ़ता रहे…
हैप्पी एनिवर्सरी !!
happy wedding anniversary wishes
बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है;
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
सालगिरह मुबारक।
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये ओर बधाई ।।भगवान् आपकी जोड़ी सदा बनाये रखे यही मंगलकामना ।।
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
!!शुभ सालगिरह!!
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
यार शादी की दूसरी सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो ।।
आपकी जोड़ी हमेशा खुश रहे ।।
हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है…
I Love you
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ