Truth of Life Quotes in Hindi

Truth of Life Quotes in Hindi - हेलो दोस्तों, दोस्तों जिंदगी की कुछ ऐसी सच्चाई होती है  जिनसे हमारा कभी ना कभी सामना होता है और यही जिंदगी की असली सच्चाई होती है। जिन्हें हम ठुकरा नहीं सकते। इसलिए दोस्तों आज किस पोस्ट में हम Truth of Life पर कुछ Quotes लेकर आए हैं जो जिंदगी की सच्चाई पर मौजूद है। दोस्तों आप इन Quotes को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं उम्मीद है कि आपको यह Quotes पसंद आएंगे।

Truth of Life Quotes in Hindi

जिन्दगी पर अनमोल सुविचार - Truth of Life Quotes in Hindi

विचार हमेशा अच्छे रखो,
क्योंकि हमारे विचार ही हमारे जीवन मे लौटकर आते है।

 

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।

 

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं।

 

ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नही की आप कितने खुश 😊है,
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप “से कितने खुश😊 हैं।

 

एक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

 

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

 

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

 

लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर, गले लगाने की ज़रूरत है।
प्यार भी है और तकरार भी, सिर्फ़ मुस्कराने 🙂की ज़रूरत है।

 

जिंदगी एक सर्कस में तनी हुई रस्सी है,अगर संतुलन नही हुआ तो रस्सी से गिरना निश्चित।

 

ज़िन्दगी जब भी मुझे लगा मैंने तुझे पढ़ लिया,
लेकिन न जाने क्यों कम्बख़्त तूने एक और पन्ना खोल दिया

 

ज़िन्दगी में हमें ऐसे हुनर भी आज़माना चाहिए,
जहा अपनो से हो जंग तो कई बार हार भी जाना चाहिए।

 

जो लोग खुद अन्दर से मर जाते हैं
वही अक्सर दुसरो को जीना सिखाते हैं।

 

बहुत तेज़ रफ्तार से चल रही है जिंदगी, समझ नहीं पा रहा हूँ की ये पड़ाव है या मेरी मंज़िल।

 

जिंदगी ऐसे जियो कि खुद को पसंद आ जाए,
दुनिया वालों की पसंद तो पल भर में बदलती है

 

जिंदगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता..
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
तब तक पत्थर भी भगवान नही होता।

 

मै अकेला हूं,
मै सब कुछ नहीं कर सकता,
इसका मतलब यह थोड़ी कि,
मैं कुछ भी नहीं कर सकता।

 Inspirational Life Quotes in Hindi

वो जो शोर मचाते है भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदिगी में सफलता
जो सख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं

 

जब जिन्दगी में किसी को जिन्दा बचना ही नहीं हैं तो फिर इसे इतना गम्भीर क्यों लेना?

 

मैं विचारो से ज़रूर आजाद हूँ, लेकिन अपने संस्कारों से बंधा हुआ हूँ।

 

अब कहाँ वो बचपन वाला रविवार आता है?

 

कमियां तो मुझमे भी बहुत है लेकिन, मैं बेईमान नहीं।

 

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली ना ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगो के देखने का नजरिया बदल गया।

 

बड़ा आदमी वो होता है जिस से मिलने के बाद, आदमी खुद को छोटा ना समझे।

 

जिसे निभा ना सकू, ऐसा वादा नहीं करता,
मैं बाते अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता।

 

वक्त कहता है मैं फिर ना आऊंगा, मुझे खुद नहीं पता तुम्हे हसाउंगा या रुलाऊंगा।

 

आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बड़ी सजा है।

 

भले ही तमन्ना रखता हू आसमा को छूने की, लेकिन ओरो को गिराने का इरादा नहीं रखता।

 

जीना है तो इस पल को जी ले क्योंकि, मैं किसी भी हाल में इस पल को अगले पल तक रोक न पाउँगा।

 

ज़िंदगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने ज़िंदगी को कितना जिया, बल्कि ये मायने रखता है कि आप ज़िंदगी में कितना खुश रहे।

 

जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा, उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।

 

जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है।

 

जिंदगी कभी भी छोटी नही होती, बस हमारे ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं।

 

जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नही रातों से लड़ना पड़ता है

 Truth of Life Quotes in Hindi

जिम्मेदारियां भी खुद इम्तेहान लेती हैं, जो जितना निभाता है उसी को उतना परेशान करती हैं।

 

मेहनत इतनी खामोश से करो कि आने वाली सफलता शोर मचा दे।

 

इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से भाग रही है।

 

रुकावटें तो जिंदा इंसान के लिए हैं वरना मैयत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं।

 

जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए,धूप कितनी भी तेज हो समंदर सूखा नही करते।

 

आंधियां सदा चलती नहीं, मुश्किलें सदा रहती नहीं, मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, तू जरा कोशिश तो कर।

 

जब से सभी के अलग-अलग मकान हो गए,
पूरा बचपन साथ निभाने वाले भाई भी,
आज एक दुसरे के मेहमान हो गए।

 

अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का बुरा नहीं सोचते।

 

जीवन में गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है।
बढ़ते है जब हाथ उठाने को, तो अपनों का पता चलता है।

 

जब लोग किसी को पसंद करते है तो उसकी बुराइयाँ भूल जाते है,
और जब किसी से नफरत करते है तो उसकी अच्छाईयाँ भूल जाते है।

 

अपने गुनाहों पर सो परदे डालकर हर शख्स कहता है “जमाना” बड़ा ख़राब है।

 

भाग्य और दुसरो को दोष क्यों देना जब सपने हमारे है, तो कोशिशे भी तो हमारी होनी चाहिए।

 

इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं बल्कि अपनी ज़रूरत के हिसाब से गरीब होता है।

 

कहदो मुश्किलों से थोडा और कठिन हो जाये,
कहदो चुनोतियों से थोडा और कठिन हो जाये।
अगर नापना चाहते हो हमारी हिम्मत,
तो कहदो आसमा से थोडा और उपर हो जाये।

 

आजाद रहिये विचारों से लेकिन
बंधे रहिये संस्कारों से

 

भरी हुई जेब आपको कई गलत रास्तों पर ले जा सकती है,
लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती है…

 

भरोसा स्टीकर की तरह होता है,
दुबारा पहले जैसा नहीं लगता
इसलिये किसी का भरोसा मत खोए…

 

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया होता है

 

भीख और सीख
ठोकरें खा कर ही मिलती है

 

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता
उफ़ ये अपने

 

भरोसा तो खैर
सांसों का नहीं होता,
और लोग इंसान पर कर लेते है….

 

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

 

मीठे लोगों से मैंने मिलकर जाना,
कड़वे लोग अकसर सच्चे होते है।

 

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
(1) आनंद में वचन मत दीजिये
(2) क्रोध में उत्तर मर दीजिये
(3) दुःख में निर्णय मत लीजिये

 

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो

 Status for Life in Hindi

जो खुद खुश रहते है
उनसे दुनिया खुश रहती है

 

जिंदगी में 2 लोगो से हमेशा दूर रहेना,
(1) busy और (2) घमण्डी
क्योंकि busy अपनी मर्जी से बात करेगा,
और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा

 

वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है

 

हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वक़ील बन जाते हैं ;
और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश

 

धैर्य रखिये …
आसान बनने से पहले सभी चीजें कठिन होती हैं.

 

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।

 

पेड़ 🌳कभी डाली काटने से नहीं सूखता,
पेड़ 🌳हमेशा जड़ काटने से सूखता है,
उसी तरह व्यक्ति अपने कर्म से नहीं,
बल्कि अपनी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।

 

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये ,
जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी कीमत कम नहीं होती|

 

शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।

 

ज़िंदगी में अगर कभी बुरा दिन आये तो ,
इतना हौसला जरूर रखना की दिन बुरा है ज़िंदगी नहीं।

 

मन वो सफ़ेद कपडा हैं जिसे जिस रंग में
डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जायेगा।

 

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब📚 है।

 

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ और सिर्फ स्टेटस देखते है।

 

पैसे से सुख कभी ख़रीदा नहीं जाता, और दुःख का कोई खरीददार नहीं होता।

 

अगर आपको वक्त का पता नहीं है तो इसका मतलब आपका वक्त अच्छा चल रहा है।

 

मैंने दिल से दिल की महोब्बत को नफरत होते देखा है, खुशियों से खिलते बागो को बंजर होते देखा है।

 

मुश्किल नहीं है कुछ इस दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर, ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू जरा कोशिश तो कर।

 

मीठे लोगो से मैंने मिलकर जाना, कडवे लोग अकसर सच्चे होते है।

 Life Quotes in Hindi With Images

अनुमान गलत हो सकता है, लेकिन अनुभव कभी गलत नहीं हो सकता।

 

मैंने रिश्तो की मिश्री को कडवी खटास होते देखा है,
जो कहते थे खुद को “हमदर्द” उन्हें बेइन्तेहा बेदर्द होते देखा है।
मैंने जिन्दगी को बहुत करीब से रोते हुए देखा है।

 

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उस व्यक्ति ने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

 

आदमी छोटा हो बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ता, पर उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए।

 

जीतने का मजा ही तब आता है जब सभी आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो।

 

न मांग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है
किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है

 

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो

 

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं हैसियत पूछते है..

 

बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती,
जितनी धोखा खाने से आती है

 

कुछ लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है,
कुछ लोग अपने एक फैसले से पूरी दुनिया बदल देते है…

 

दूसरों को जानना ज्ञान है,
स्वयं को जानना आत्मज्ञान है

 

ज़िन्दगी बहुत छोटी है इसलिये उस इंसान के साथ ज्यादा वक़्त बिताओ
जो आपको हर वक़्त ख़ुशी और प्यार देना चाहता हो।

 

ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।

 

जीना है तो उस दीपक की तरह जियो जो एक राजा के महल में उतनी ही रोशनी देता है जितनी एक गरीब के झोपड़ी में।

 

जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है ,
सर से चादर न हटे..पाँव भी चादर में रहे।

 

सही मायने में जिंदगी एक खेल है,यह आप पर निर्भर है कि,आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना

 

हमारी जिन्दगी में कुछ ऐसे खास लक्ष्य भी होना चाहिए
जो सुबह उठने पर कुछ खास काम करने के लिए हमें मजबूर कर दे।

 

जिंदगी में अच्छे लोगो की तलाश मत करो, बल्कि खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।

 

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है इसलिए रास्ता मुहे खुद बनाना है।

 

अपनी गलतियों से सीखो दूसरों की गलतियों से सीख लो,
क्योकि समय कम है और लक्ष्य बड़ा।

 Status in Hindi for Life Success

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही।

 

अगर ज़िंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना ,
क्योंकी रोने 😭 के बाद हंसने 😁 का मजा ही कुछ अलग आता है।

 

मुरझा जाते है वो लोग पेड़ों🌳 की तरह,
जिन्हें हद से ज़्यादा रूलाया😭 जाता है।

 

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।


जैसे हम चीज़ो को देखते है,
वैसे ही वो हमे दिखती है सोच बदलती है चीज़े नही।

 

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है ,
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है।

 

कुछ बात तो हैं अच्छाई में हैं जो अकेले ही लड़ती हैं,
अन्धकार जितना भी गहरा हो,
आगे बढ़ती हैं,
और आखिर कार सच का सवेरा लाती हैं।

 

अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी बस सोचते सोचते गुज़र रही है,
मौज तो बचपन में थी यारों अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।

 

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

 

अगर जीवन में कुछ पाना है तो अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।

 

नाकामियाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है,
और कामियाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते है।

 

काम करो ऐसा की पहचान बन जाये,
चलो ऐसे की निशान बन जाये,
जिन्दगी तो हर कोई काट लेता है अगर दम है तो ऐसे जिओ की मिशाल बन जाये।

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ