One-Sided Love Status in Hindi -
एक तरफा मोहब्बत शायरी - One Sided Love Status
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,
ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
मैं उसकी इस दुआ से दर गया हूँ..
कि तुमको मुझसे भी अच्छी mile।
बदला लूं भी तो
किससे ?
तुम आज भी हस्ते हुए
बहुत प्यारे लगते हो..
सब कहने की बातें हैं
जो सबके साथ अच्छा करते हैं
उनके साथ कुछ भी
अच्छा नहीं होता।
अपने दिल कि बात किसी से मत कहिये
वैसे भी किसी को फर्क नहीं पड़ता।
अगर कभी रोना आये
तो call जरुर कर लेना
हँसाने का तो पता नहीं
पर तेरे साथ जरुर रहूँगा।
नसीब का तो पता नहीं
पर दुआओं में..
हर वक़्त लबों पर
तेरा ही नाम आता है।
राब्ते खत्म करने से
मोहब्बत कम नहीं होती
दिल मं वो भी रहते हैं
जो दुनिया छोड़ देते हैं।
जानते हो मोहब्बत क्या है ?
“किसी की ख़ुशी को हर दुआ में मांगना”
ए खुदा बस इतनी से
उम्र चाहिये
न मरुँ उससे पहले
न जियूं उसके बाद
दोस्ती भी अब लोग
अधूरी करते हैं
दुस्मानो कि कमी तो
अब दोस्त पूरी करते हैं।
खो कर पता चलती है कीमत किसी की..
पास हो तो एहसास किसे होता है।
सच में बहुत तकलीफ
होती है जब ,
आपको समझने वाला ही
आपको गलत समझे |
आदत अपनी डाल कर कहते हो
मज़बूरी को हमारी भी तो समझो.
जिनके दिल साफ़ होते हैं न,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.
सुनो, तुम अपने हिस्से का
दर्द मुझे दे दो..
और मेरे हिस्से का तुम
मुस्कुराया करो पगलू..
“तू पसंद है “मुझको” बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही “इश्क़” करता हूँ”
“एक तरफ़ा “प्यार” करके देखों,
कभी किसी से “Time-Pass” नहीं होगा”
“राब्ते “खत्म” करने से,
मोहब्बत “कम” नहीं होती,
दिल में वो भी रहते हैं,
जो “दुनिया” छोड़ देते हैं”
“जिंदगी “हसीन” है इससे “प्यार” करो,
हर रात की नई सुबह का “इंतजार” करो,
वो “पल” भी आएगा जिसका “आपको” इंतजार है,
बस अपने रब पर “भरोसा” और वक्त पर “ऐतबार” करो”
“कुछ देर “हमारे” साथ चलो,
हम अपनी “कहानी” कह देंगे,
समझे न जिसे तुम “आँखों” से,
वो बात “ज़ुबानी” कह देंगे”
“छोड़ दिया है हमने,
बेवजह किसी को “तंग” करना,
जब कोई अपना “मानता” ही नहीं,
तो याद “दिलाकर” क्या करना”
“कुछ इस तरह मैंने “ज़िदगी” को आसान कर लिया,
भूलकर तेरी “बेवफाई” अपनी तन्हाई से प्यार कर लिया”
“ना मिले तुम “हमे” तो कभी ना गिला करेंगे,
हमेशा रहे चेहरे पर “मुस्कान” उसके,
बस “प्यार” उसी से और उसकी,
सलामती की रब से “दुआ” करेंगे”
“तेरी “Profile” हमेशा चेक करता हूँ,
क्योंकि “Massage” करने “हक़” किसी और का है”
Heart Touching One Sided Love Shayari
“दर्द है दिल में पर इसका “एहसास” नहीं होता,
रोता है दिल जब वो “पास” नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम “उसके” प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह “प्यार” नहीं होता”
“मोहब्बत यू ही “किसी-से” हुआ नहीं करती,
खुद को “भूलना” पड़ता है,
किसी को “अपना” बनाने के लिए”
आरज़ू है तुमसे दूर रहने की,
करीब आना नही चाहते,
तमन्ना नही तुन्हें पाने की,
मगर खोना नही चाहते!!
पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,
मैं प्यार मान लू,
न कह के तुम हंस देती हो,
कैसे मैं इंकार मान लूँ !!
उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया,
की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं
वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं,
उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं
क्या पता था दुनिया में लोग इतने पत्थर दिल भी होते हैं,
वही हँस रहे हैं टूटे दिल पे मेरे, जिनके लिए हम रोते हैं।
Unki Chahat Pe Hak Tha Unka,
उन्होंने किसी और को दी,
हमारी चाहत पे हक था हमारा,
हमने सिर्फ उनको दी
अगर मोहब्बत उनसे न मिले
जिसे आप चाहते हैं
तो मोहब्बत उसको ज़रु देना
जो आपको चाहते हैं।
ना जाने कितनी मोहब्बत
इस बात पर खत्म हो जाती हैं
कि माँ बाप नहीं मानेंगे।
बड़े सुकून से वो रहता है
आज कल मेरे बिना
लगता है जैसे सदियों से
उसके उपर बोझ थे हम..
मैं शायद दुनिया में
ये सुनने आया हूँ ,
“यार तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हे कोई भी मिल सकता है
तुम्हें देखे बिना रहना मुश्किल हो जाएगा,
मैं कभी इजहार नहीं करूंगा प्यार का…!
क्यूंकी तुमने इन्कार किया…
तो सहना मुश्किल हो जाएगा॥
दोनों के बीच की दूरियाँ मिटा दूँ तो क्या करोगे फिर !
दिल में है जो वो बता दूँ तो क्या करोगे फिर !
जज़्बात जो जमाने से छिपाता हूँ
वो तुमको बता दूँ तो क्या करोगे फिर !!
अब तो तेरी ही गली में दिखता
मेरा घर-बार मुझे,
बस कहने की हिम्मत नहीं है,
कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे
कई बार ये एक तरफा मोहब्बत one sided love भी दिल बहुत दर्द देता है, इस दर्द को बयान करने के लिए नीचे कुछ बेहतरीन शायरियाँ दी गयी है।
कर बैठे उनसे एक तरफ़ा वाला,
पता नहीं अब कौनसी मौत मरूँगा !
किसी की हिम्मत नहीं की हमारा रास्ता तक काट दे !
पर वो गर्दन भी काट दे तो मैं चू तक नहीं करूंगा !!
“ख्वाहिश भले ही “छोटी” हो,
मगर उसे “पूरा” करने के लिए,
दिल का होना “बहुत” जरुरी है”
“प्यार आ जाता है इन “आखों” में रोने से पहले,
हर ख्वाब “टूट” जाता है सोने से पहले,
महोब्बत एक “गुनाह” है ये तो समाज गए,
काश कोई रोक लेता ये “महोब्बत” होने से पहले”
“आरज़ू है तुमसे “दूर” रहने की,
“करीब” आना नही चाहते,
तमन्ना नही तुन्हें “पाने” की,
मगर “खोना” नही चाहते”
“किसी एक तरफ़ा “आशिक़” से पूछो,
कि “ईमानदारी” क्यां होती है”
“मैं शायद “दुनिया” में ये सुनने आया हूँ,
“यार तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हे कोई भी “मिल” सकती है”
“प्यार “अपना” है यह कहते-कहते,
कभी यह “पता” ही नहीं चला,
साला हमारा प्यार भी “एकतरफा” निकलेगा”
है अगर इश्क़ तो असर भी होगा,
है जितना इधर, उतना उधर भी होगा।
One-Sided Love Quotes in Hindi
शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं !
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं !
डालियाँ तोड़ दी, पत्ते भी मसल दिये
और काटें भी कई चुभे उस एक फूल के लिए,
खुदा मुझे माफ करना इस भूल के लिए।
किसी को पाने के लिये हमारी
साडी खूबियाँ कम पड़ती हैं
और खोने के लिये एक
गलत फ़हमी ही काफी होती है…
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा
तुझे सोचता है शरारत कि तरह…
बस तुम कोई उम्मीद
दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं
सारी उम्र कर लूँगा..
“कितना कुछ “कहना” होता है,
फिर लगता है, वो सब “सुनने” के तुम काबिल नही”
“सच में “बहुत” तकलीफ होती है,
जब आपको “समझने” वाला ही,
आपको “गलत” समझे”
“सबके चेहरे में वो “बात” नहीं होती,
मोहब्बत यूं “खैरात” नहीं होती,
कुछ लोग बड़े “सच्चे” होते है दिल के,
पर मोहब्बत उनके भी “पास” नहीं होती”
“सिर्फ उम्मीदों पे “ज़िन्दगी” गुज़ारते हैं हम,
आसाँ नहीं “एकतरफा आशिक़” हो जाना”
“जब मुहब्बत मैंने “अकेले” की है,
तो “निभाउंगा” भी मैं ही”
“डर लगता है मुझे अब हर शक्स कि “हमदर्दी” से,
एक शक्स ने “दिलासा” देकर मेरी दुनियां हि उजाड़ दि”
“खुद को “माफ़” नहीं कर पाओगे,
जिस दिन “जिंदगी” में हमारी “कमी” पाओगे”
“वो “जिंदगी” ही क्या जिसमे “प्यार” ना हो,
और वह “मोहब्बत” ही क्या जो “एक तरफा” ना हो”
ये मेरी मुहब्बत और उसकी
नफ़रत का मामला हैं,
ऐ मेरे नसीब तू बीच में
दखल-अंदाजी मत कर
कितना कुछ कहना होता है,
फिर लगता है, वो सब सुनने के
तुम काबिल नही
मै उस शख्स को कैसे
रूला सकता हैं,
जिसे मैं रो रो कर मांगता हूँ
डर ये नही की उसे खो ना दूं
सच यह है कि उसे कभी
पा नहीं सकूगा
इश्क किसका मुकम्मल
हुआ हैं ग़ालिब
जिसे तुम चाहते हो वो किसी
और को चाहता हैं
वो जिंदगी ही क्या जिसमे
प्यार ना हो
और वह मोहब्बत ही क्या
जो एक तरफा ना हो।
खड़ा हूँ तेरी राहो में रहता जैसे कोई सजर(पेड़) है,
सारा जमाना कहता मुझे आशिक तेरा बस एक तू ही बेखबर है॥
उनकी आँखों पे हम फिदा हो गए,
इस कदर की हमने एक तरफा मोहब्बत उनसे,
वो हमसे अजनबी बने रहे और वो हमारे खुदा हो गए॥
ये दुनियाँ मुझे पागल कहेगी कि वो तुझसे प्यार नहीं करती !
क्यो उसके पीछे जाता है ?
अब इस दुनियाँ को कैसे समझाएँ !
एक तरफ़ा प्यार में अगल ही मजा आता है॥
रात हो गयी, तो मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा,
तुम चाहे दिल लगा लो किसी से भी,
प्यार एक तरफ़ा है तो क्या हुआ?
मैं ज़िंदगी भर तुम्हारा इंतज़ार करूंगा॥
“तेरी याद में “देर रात” तक जग लेता हूं,
तेरी गोद समझकर “तकिए” पर सर रख लेता हूं,
तू भी तो जी रही है ना मेरे बिना,
बस यही “सोचकर” मैं भी हर रोज जी लेता हूं”
“तुझे “प्यार” नहीं है मुझसे,
ये “जानता” है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी “हाँ” की उम्मीद लगाता है”
“सुना है, वो मुझे “भूल” चुकी है,
अरे उसने “याद” ही कब किया था”
One-Sided Love Shayari For Crush
“बस तुम कोई “उम्मीद” दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं “सारी उम्र” कर लूँगा”
“जिंदगी में कभी “प्यार” मत करना,
हो जाये तो “इन्कार” मत करना,
निभा सको तो “चलना” उसी की राह पर,
वरना किसी की जिंदगी “बर्बाद” मत करना”
“ये मेरी “मुहब्बत” और उसकी “नफ़रत” का मामला हैं,
ऐ मेरे “नसीब” तू बीच में दखल-अंदाजी मत कर”
“सच्चा प्यार तो “एक तरफा” होता है,
जो दोनों तरफ से हो उसे “किस्मत” कहते हैं”
“खुशियों से “नाराज़” है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की “मोहताज़” है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को “दिखाने” के लिए,
वैसे तो दर्द की “किताब” है मेरी ज़िन्दगी”
“हर एक “सच्चा प्यार” एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा “सच्चा” होता है”
“ना जाने “कितनी” मोहब्बते,
इस बात पर “खत्म” हो जाती हैं,
कि माँ-बाप “नहीं” मानेंगे”
“कुछ इस तरह मेरी “ज़िदगी” को मैंने आसान कर लिया,
भूलकर तेरी “बेवफाई” मेरी तन्हाई से “प्यार” कर लिया”
“जान लेने पे तुले है दोनों,
मेरा “इश्क” हार नही मानता,
दिल “बात” नही मानता”
उसकी सारी पिक्स सेव करते हो ना,
अंदर ही अंदर उसकी तरीफ़े भी करते हो ना !
तुम्हें पता है, नहीं मिलने वाली मोहब्बत वहाँ से !
फिर भी तुम प्यार उसी से करते हो ना !
वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो,
जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो !!
प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो!!
जो नींद चुराते है,
वो कहते है सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है
तो हमारे होते क्यों नहीं !!
कांटे बहुत चुभे एक फूल के लिए,
माफ करना जनाब एक भूल के लिए,
तेरी गलियों से गुजरू ये दिल की तमन्ना थी !
वरना रास्ते तो कई थे मेरे स्कूल के लिए॥
बैठी थी वो घर की चौखट पर,
मैं भी रास्ते से निकल रहा था !
देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयी…
क्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था॥
जो चीज आपको चैलेंज करती
है वही आपको
चेंज कर सकती है
प्यार अपना है यह कहते कहते
कभी यह पता ही नहीं चला
साला हमारा प्यार भी
एकतरफा निकलेगा।
अपना हिस्सा मांगा था तूने
एकतरफा प्यार में
बस मैंने अकेले दिल दिया था तुझे।
हमने भी बहुत दिल
ठुकराए थे लेकिन
उसे क्या मालूम हम उस
पर दिल हारे थे।
एक तू ही मेरा दिलदार है
लेकिन क्या करूं
एक दिलदार के साथ एक
तरफा प्यार है।
जान ले लेता है वो पल
जब बे-हिसाब प्यार के बाद
वो कहे कि “हम कभी
एक नहीं हो सकते”।
ज़रूरी नहीं की हर शिकायत
लफ़्ज़ों में ही की जाये
कुछ नाराजगियां चुप रह
कर भी जताई जाती हैं।
छोटी छोटी बातें
सिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते भी
कमज़ोर हो जाते हैं।
फिर एक दिन ऐसा भी
आया मेरी ज़िन्दगी में
कि मैंने तेरा नाम सुनकर
मुस्कुराना छोड़ दिया.
जहाँ आपका होना और ना होना
बराबर हो,
तो वहा आपका ना होना ही
बेहतर है…
“वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं “इंतज़ार” करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं “सच्चा प्यार” करता हूँ”
“किस्मत की आंच पे दिल को “जला” कर तो देखो,
हम “एकतरफा आशिक़ों” की बस्ती में आ कर तो देखो”
“कहते है “पहला प्यार” भुलाया नहीं जाता,
तो तुम्हे कैसे भूल जाऊ”
“हर एक “सच्चा” प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा “सच्चा” होता है”
“कुछ तो “बात” है मुझमें,
वरना वो इतनी “नफरत” ना करती”
“मैं उसका हूँ ये “समझाने” में मैंने कितना वक्त गवा दिया,
और वो मेरी “कभी थी ही नहीं” उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया”
“शादी तो बस एक “रस्म” है,
प्यार तो बस एक “कसम” है,
कभी एक तरफ़ा “आशिक़” को देखों,
उसके लिए प्यार ही एक मात्र “धर्म” है”
“काश में वो होता,
जिससे तुम “बेइन्तहा” मोहब्बत करती हो”
“महोबत भी बड़ी “अजीब” चीज़ है,
कही कोई अपने “प्यार” से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने “प्यार” को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी “दिलचसब” चीज़ है”
One-Sided Love Status For Whatsapp in Hindi
“एक “वादा” है खुद से,
अगर “प्यार” में 7 बार हार जाऊ,
तो 8वी बार भी “तुमसे” ही प्यार करूंगा”
“एक तरफ़ा “मोहोब्बत” ही सच होती है,
बाकी सब तो बस एक “दिखावा” है और कुछ नहीं”
“उन्हे शक है कि “हम” उनपे मारते है,
हमें शक है कि “वो” हमपे मारती है,
जिंदगी की ड़ोर युही “गुजर” जाती है,
न वो “कुछ” पूछती है न “हम” कुछ कहते है”
“जो खत्म हो वह “प्यार” नहीं,
एक होकर फिर “दूर” जाने से अच्छा,
एक तरफा “प्यार” ही सही”
“पहली मोहब्बत मेरी हम “जान” न सके,
प्यार क्या होता है हम “पहचान” न सके,
हमने उन्हें “दिल” में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से “निकाल” न सके”
“क्या हुआ जो वो “किसी और” की बाहों में हैं,
हमारी चाहत हमें चाहे ये “ज़रूरी” तो नहीं”
“उसकी सारी “फोटो” सेव करते हो ना,
अंदर ही अंदर उसकी “तरीफ़े” भी करते हो ना,
तुम्हें पता है, नहीं मिलने वाली “मोहब्बत” वहाँ से,
फिर भी तुम “प्यार” उसी से करते हो ना”
ख्वाहिश भले ही छोटी हो
मगर उसे पूरा
करने के लिए दिल का होना
बहुत जरुरी है
मोहब्बत यू ही किसी से हुवा
नहीं करती
खुद को भूलना पड़ता है
किसी को अपना बनाने के लिए
जो खत्म हो वह प्यार नहीं
एक होकर फिर दूर जाने से अच्छा
एक तरफा प्यार ही सही।
जान लेने पे तुले है दोनों
मेरा इश्क हार नही
मानता,
दिल बात नही मानता
वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,
चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ!!
तू मिल जाये बस इतना ही काफी है,
मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओर
क्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है॥
एक खता हम दिन-रात किया करते है !
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है॥
की मेरी शामों में एक सवेरा है, मैं हकीकत से आ रहा हूँ पर अभी-भी ख्वाबों में वो मेरा है।
मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त गवा दिया !
और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया॥
वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ,
बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे,
पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ !
अपना प्यार उसे दिखाना चाहता हूँ,
उसकी हसीं पर मुस्कुराना चाहता हूँ !
क्यो दुआ करूँ कि वो मेरा हो जाये !
मैं उसे दुआओं से नहीं ! अपनी मोहब्बत से पाना चाहता हूँ॥
तुझसे बेहतर तो तेरी यादें हैं
भले ही मुझे रुलाती हैं
मगर साथ तो हैं।
One-Sided Love Shayari
इंतज़ार है की कोई शख्स यूँ मिले,
कि वो मिले तो सिर्फ मेरा होकर मिले।
कोई गलती हो जाये तो
दन्त लिया करो
पर यूँ नाराज़ होकर
रुलाया न करो।
आंसू बहाने से कोई
अपना नहीं होता..
जो दिल से प्यार करता है
वो कभी रुलाता नहीं।
तेरे सिवा दुनिया सारी
फर्जी लगे
मिलना तेरा मुझको
रब की मर्जी लगे
मुझे छोड़ दिया कोई बात नहीं
हम दुआ करेंग्गे कि
कोई तुझे न छोड़े
किसी और के लिये।
आज मुह मोड़ रहे हो
यकीन करो, कल बात करने को तरसोगे।
तुम्हारा तो गुस्सा भी
इतना प्यारा है कि
दिल करता है दिन रात
तंग करते रहे तुम्हे…
ना मिले तुम हमे तो कभी ना गिला करेंगे,
हमेशा रहे चेहरे पर मुस्कान उसके,
बस प्यार उसी से और उसकी
सलामती की रब से दुआ करेंगे॥
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ!
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ॥
इशारे तो उसने भी बहुत किए पर
मैं समझ नहीं पाया वरना,
गर्मी की भरी दोपहरी में कौन छत पर आता है !!
उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है!
आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारों
बस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है॥
अपना वक्त भी उसे दे दिया…
अपने लिए कुछ बचा नहीं रहे हो…
कितना हसीन है one-sided लव में सबकुछ…
मोहब्बत मिटा कर भी कुछ गवा नहीं रहे हो॥
उसके शहर में आते ही मेरा दिल मचलने लग जाता है,
मेरे दोस्त कहते है क्यो बार-बार तू उसके पास जाता है?
अब इन्हे कौन समझाये… पहला प्यार भुलाया थोड़ी जाता है॥
ये एक तरफा मोहब्बत है,
बात नहीं होती उससे
पर फिक्र उसी की होती है।
जो हक में नहीं था मेरे,
मैं उसे खोने से डरता रहा,
जिसका वजूद मेरे लिए नहीं था
मैं उससे मोहब्बत करता रहा।
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है।
वक़्त बदला,
हालात बदले,
जज़्बात बदले,
लोग बदले,
ना बदल सके तो बस हम |
दोस्ती कब प्यार में
और प्यार कब धोखे
में बदल जाये ,
कुछपता ही नहीं चलता।
बदलना जिनकी फितरत
में हमेशा से लिखा हो ,
उनसे हम किसी चीज़ की
उम्मीद भी क्या करें..
सुना है हर चीज़
मिल जाती है दुआ से
एक बार हम भी तुम्हे
मांगेंगे खुदा से।
आज कल रातों में नीदं कम
तेरे ख्याल ज्यादा आते हैं।
यकीनन हम तुम्हे
मुफ्त में मिले हैं
कद्र न करना
हक है तुम्हारा.
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया।
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया।
सदियों से होंठो के प्यास थी,
आज समुन्दर देखा तो पि गए,
पैदा होते ही मारने की तमन्ना थी,
पर तुझे देखा तो जी गए!!
वो कुछ सुन न पाए,
हम कुछ कह न पाए,
इस तरह एकतरफा प्यार की दास्तान अधूरी रह गयी।
बदलना जिनकी “फितरत” में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज़ की “उम्मीद” भी क्या करें”
Tags - एक तरफा मोहब्बत शायरी, Heart Touching One Sided Love Shayari, एक तरफा प्यार शायरी, Happy One-Sided Love Shayari in Hindi, One-Sided Love Quotes in Hindi, One Side Love Dp, Pic, One-Sided Love Quotes In Hindi, One-Sided Love Shayari In Hindi, One-Sided Love Status For Whatsapp in Hindi.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ