Get Well Soon Quotes in Hindi - दोस्तों, जब हमारा दोस्त, रिश्तेदार या कोई प्रियजन बीमार हो जाता है तो सभी उसकी चिंता करने लगते है और जल्दी ठीक होने की कामना करते है। हम उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना ही कर सकते है। इस लिए दोस्तों आज हम इस पोस्ट के जरिये आपके साथ Get Well Soon कोट्स शेयर कर रहे है। आप इन कोट्स को बीमार व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते है जिससे उन्हें अच्छा महसूस होगा। और वह और भी जल्दी स्वस्थ होंगे।
बीमारी से जल्द ठीक होने पर सुविचार - Get Well Soon Messages & Quotes in Hindi
आपके बिना मैं कुछ भी नहीं,
आप से ही मेरा सब कुछ है,
इतना भी हमें ना सताओ आप जल्दी,
आप जल्दी से ठीक हो जाओ !
आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की में
भगवान से कामना करता हूँ !
Get Well Soon Dear !
आपसे खुशियां हमेशा करीब हो,
आपकी परेशानियां गरीब हो
खुशियों में हो इजाफा और उनसे आप अमीर हो
जिंदगी के बाद आपको जन्नत नसीब हो,
आप जिसे दिल से चाहते हैं वह आपके करीब हो,
और उनकी सेवा से आप जल्दी अच्छे हो जाये !
आशा है आप शीघ्र ही बेहतर महसूस करेंगे !
अल्लाह से हमारी यही दुआ है !
Get Well Soon
आशा है मेरे दोस्त तुम प्रत्येक दिन नयी
ताकत पाओगे !
Get Well Soon Dear
दवा देते हैं डॉक्टर,
खुशियां देते हैं अपने,
रब से मिलता है प्यार,
दुआ है मेरी रब से,
जल्द ठीक हो जाएंगे आप।
दुखों की परछाईयां भी न पड़े आप पर,
मुसीबतें भूल जाए आपके घर का रास्ता,
बस यही करते हैं दिल से दुआ,
भगवान जल्द ही ठीक कर दे आपको।
अस्पताल नहीं घर में अच्छे लगते हैं आप,
ठीक हो जाओ जल्दी से आप,
और घर वापस आ जाओ जल्दी से आप
यही दुआ करते हैं हर दिन हर रात।
दुनिया से मेरी खातिर लड़ जाता है तू,
चल मेरे लड़ाकू जल्दी से ठीक होकर घर आ जा तू।
दुनिया में जब तक सूरज-चांद रहेगा,
मैं हमेशा तेरी टांग खींचने के लिए तैयार रहूंगा,
अब जल्दी से ठीक हो जा यार हम सबको तेरा इंतजार रहेगा।
ए मेरे यार तुझे जल्दी से होना होगा ठीक,
वरना तुझे पड़ेगी मेरी स्टिक,
जल्दी ठीक हो जा दोस्त,
क्योंकि साथ में फिर से लेनी है प्यारी-प्यारी पिक।
पूरे जहां से नहीं मिलता इतना प्यार,
जितना सुकुन मिलता है मां तेरी गोद में आके,
जल्दी से हो जाओ तुम ठीक,
क्योंकि हर पल इंतजार करती हैं मेरी आंखें,
गेट वेल सून मां।
मित्र ही नहीं, बल्कि तुम मेरी पहली उम्मीद हो,
इस रिश्ते का विश्वास हो तुम,
मेरे प्यार भरे दिन की शुरूआत हो तुम,
गेट वेल सून मेरे दोस्त।
माना कि तुम्हारी बातें हैं बकवास,
फिर भी मेरे लिए हो तुम सबसे खास,
जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे यार,
और आ जाओ मेरे पास।
मेरी खुशियों की वजह हो तुम,
मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुम,
दोस्त नहीं मेरे जिगरी यार हो तुम,
अब जल्दी ठीक हो जाओ तुम।
दो पल साथ बिताकर,
मिलती है सालों भर की खुशी,
दूर होने की बात पर, भर आती है आंखें,
जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे प्रिय दोस्त,
तभी लौटेगी हम दोस्तों की हंसी।
दूर होने पर भी दोस्ती कम नहीं होती,
चाहे कोई भी क्यों न आ जाए,
दोस्तों की जगह खत्म नहीं होती,
गेट वेल सून मेरे दोस्त।
जीवन के इस सफर में,
अगर मिलता है तेरे जैसा दोस्त,
तो किसी जन्नत से कम नहीं लगेगी ये जिंदगी,
जल्दी ठीक हो जाओ प्यारे दोस्त।
बस जी रहा हूं तेरी यादों के सहारे,
खत्म सी लगने लगी है मेरी जिंदगी,
ए मेरे दोस्त जल्द से ठीक हो जा,
तेरे बिना सूनी लगने लगी है जिंदगी।
मेरे खातिर तू दुनिया से लड़ जाता है,
ऐ मेरे दोस्त तेरे बिना जिंदगी अधूरी लगने लगी,
जल्दी से ठीक होकर वापस आ जा मेरे दोस्त।
मुझे विश्वास है आपके साहस पर,
विश्वास है आप जल्दी ठीक हो जाएंगे,
मेरी दुआ है आपके साथ,
गेट वेल सून।
ढे़र सारी शुभकामनाएं,
ढे़र सारा प्यार,
भेज रहा हूं आपके लिए,
सर्जरी हुई है जो आपकी,
जल्दी से ठीक हो जाएं आप,
और भर जाए आपके सारे घाव।
गेट वेल सून!
दिन भर आपके लिए सोचता हूं, ईश्वर से कामना करता हूं
आप जल्द से जल्द रिकवर करें, फिर से हमारे साथ बैठकर मस्ती करें,
हर वक्त हर पल यही दुआ करता हूं।
Get Well Soon Quotes for a Friend in Hindi
तबियत की खबर सुनकर मन हो गया उदास,
फूलों का गुलदस्ता लाया हूं मेरे यार,
जल्द अच्छी हो सेहत, करते हैं आपके लिए यही दुआ।
आप पूरी तरह से ठीक हो जाएं,
क्योंकि मैं आपको दोबारा अस्पताल में नहीं देखना चाहता हूं,
करता हूं ईश्वर से कामना, जल्द ही आप हमारे साथ हो।
हम सभी बेसब्री से कर रहे हैं आपके वापस आने का इंतजार,
जल्द ही आप ठीक होकर आएं हमारे पास फिर एक बार।
दुखों की परछाईयों से हमेशा रहे आप दूर,
मुसीबतों का साया भी न पड़े आप पर,
बेहतर हो आपका स्वास्थ्य,
पूरी हो आपकी हर ख्वाहिश,
यही दुआ हैं मेरी हर पल।
दुआ है मेरी रब से,
आपकी खुशियां मांगते हैं ईमान से,
ठीक हो जाएं आप जल्दी से,
होठों पर मुस्कान हो दिलो जान से।
कभी न महसूस हुई किसी चीज की कमी,
जब तक था मेरे सिर पर आपका हाथ,
सारी मुसीबतें बदल लेती थीं अपना रास्ता,
जब तक थें आप यहां मेरे साथ,
तो पापा जल्दी से ठीक होकर आ जाओ हमारे पास।
सारा दिन खून पसीना बहाके,
मेरी हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं आप,
मुझे जिंदगी देने वाले,
आज खुद अस्पताल में हैं पापा आप,
हर पल हम मांगते हैं रब से,
जल्दी अच्छे होकर आइए पापा आप।
गेट वेल सून पापा!
खुद के सपनों को भूलकर,
मेरे सपनों को किया पूरा,
आज भी है मुझे आपकी जरूरत,
प्लीज जल्दी से ठीक हो जाओ आप।
मुश्किल समय में न पैसा दिया काम,
न ही रिश्तेदार आए काम,
आंखें बंद करने पे बस याद आया मां का नाम,
मां जल्दी ठीक हो जाओ आप।
मां की दुआएं बना देती है जिंदगी,
खुद रोकर भी देती है हमें खुशी,
कोई नहीं पूरी कर सकता आपकी कमी,
जल्दी से ठीक हो जाओ मम्मी।
मुझे माफ करना हे ईश्वर,
झुक कर करता हूं तेरा सजदा,
पर तुमसे पहले हैं मां मेरी,
ना करना मुझे कभी उनसे जुदा,
ठीक कर दो मेरी मम्मी को हे ईश्वर।
नहीं होता ये आसमान,
नहीं होती ये जमीन,
अगर न होती तुम,
तो नहीं होता मैं,
मां जल्दी ठीक होकर घर आ जाओ तुम।
पैसे कमाने में मैं ऐसा रहा मशरूफ,
पास बैठी मां को ही भूल गया,
माफ कर दो मां,
जल्दी से ठीक हो जाओ मां
अब और ज्यादा ध्यान रखूंगा तुम्हारा मां।
चाहे कितनी भी हो कठिन डगर,
तुम्हारे साथ से सफर लगता है आसान,
तुम्हारी दुआओं का है ये असर,
जो आज मैं पहुंचा हूं यहां।
गेट वेल सून मां!
भगवान पर रखो भरोसा,
बदल जाएगा ये भी वक्त,
एक बार फिर से सबकुछ लगेगा आसान,
जल्द ही ठीक हो जाएंगे आप,
और लगेगा आपको पहले जैसा सबकुछ अच्छा।
सांसों के लिए जिस तरह हवा है जरूरी,
वैसे मेरी जिंदगी में तुम हो जरूरी,
अब जल्दी से ठीक होकर वापस आ जाओ,
हम दोस्तों की ग्रूप है अधूरी।
मेरे जीवन के सभी टेंशन का हल हो तुम,
टेंशन को दूर करने वाली मशीन हो तुम,
अब इतना तारीफ काफी हैं या और झूठ बोलूं,
अब टेन्शन देना कम करो और ठीक हो जाओ तुम।
अच्छा हो आपका स्वास्थ्य,
शीघ्र स्वस्थ हो जाओ आप,
बस रब से है यही कामना,
आप जल्द हो हमारे साथ।
मेरे मैसेज को पढ़ने के लिए तुम जो सिर झुकाते हो,
इतनी भी इज्जत न दो ऐ मेरे दोस्त,
तुम बहुत याद आते हो।
गेट वेल सून!
कुछ दोस्त बिल्कुल पकोडे़ जैसे होते हैं,
अगर जरा सा ध्यान न दो तो जल जाते हैं,
अब जल्दी से ठीक होकर आ भी जा यारा,
तुझे हर पल याद करता है तेरा यारा।
कई लफ्ज बिन कहे अल्फाज बन जाते हैं,
कई लोग बेहद खास बन जाते हैं,
कि दूर होकर नजरों से,
हमें हर पल टेन्शन दे जाते हैं,
तो ठीक हो जा जल्दी से,
टेन्शन भुलाकर खुशी दे जा जल्दी से।
गेट वेल सून यारा!
पापा आप मनोबल मत हारना,
जल्द ही सब अच्छा होने वाला है,
वक्त हमेशा बदलता है,
आप जल्द ठीक हो जाएंगे!
दूर रहें आप गम के झलक से भी,
मुसीबतों से न हो सामना,
हर कामना हो पूरी,
हर पल दुआ करते हैं पापा,
आप जल्द ठीक हो जाओ,
क्योंकि आपके बिना हमारी हर इच्छा है अधूरी।
हर समय रहती है आपकी चिंता,
सलामत रहें सदा आप,
खुदा से हमेशा यही करते हैं जिक्र,
गेट वेल सून पापा, हम सबको है आपकी फिक्र।
खुदा खैर करे मेरे यार को,
हर बला से दूर रखे मेरे यार को,
रब से यही दुया है मेरी,
जल्दी ठीक करदे मेरे यार को !
एक दुआ मांगते हैं खुदा से,
मांगते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से,
सेहतमंद हो जाए आप जल्दी से,
लबों पर हंसी हो दिलो जान से !
स्वास्थ्य लाभ की कामना शायरी
बिन तुम्हारे में कुछ भी नहीं हूँ,
तुमसे ही मेरा सब कुछ है,
इतना भी अब न तड़पाओ,
प्लीज़ तुम जल्दी से ठीक हो जायो !
आशाओं से भरी हो आपकी जिंदगी,
उम्मीदों से भरा हो हर पल,
झोली भी छोटा लगने लगे,
इतनी हंसी और बेहतर जिंदगी दे आपको आने वाला कल !
दवा मिले डॉक्टर से,
साथ मिले अपनों से खुशियां मिलें जग से,
रेहमत मिले रब्ब से प्यार मिले सब से,
यही दुया है रब्ब से की तुम ठीक हो जायो फटाफट से !
मेरी दुआओं में हमेशा है आप इस तरह,
कलियों में होती है खुश्बू जिस तरह,
खुदा आपके जीवन में इतनी खुशियां दे,
जमी पर होती है बारिश जिस तरह !
बीमार तुम हो,
रुक सा में गया हूँ,
सांसें तुम हो तुम बिन थम सा में गया हूँ !
तबीयत खराब तुम्हारी है पर रुक सा मैं गया हूं,
सांसो की तरह तुम हो,
इसीलिए तो तुम बिन बिल्कुल थम सा मैं गया हूं !
ईश्वर करे कि फिर से आए वो दिन,
जब सबकुछ भूलाकर तुम में खो जाएं हम,
सिर्फ हम और हमारी यादें हो साथ,
जल्दी से ठीक हो जाओ आप।
आपके सिवा लबों पर नहीं आता किसी का नाम,
दिमाग में रहता है बस आपका ख्याल,
दिल में हमेशा बसते हो आप,
जल्दी ठीक हो जाओ आप।
गेट वेल सून जान!
तुम्हारी हर एक अदा से है मुझे प्यार,
तुम्हारी हंसी पर ये दिल हो जाता है घायल,
न सोचा था कभी होगा तुमसे ऐसा प्यार,
बस अब तुम ही हो मेरा संसार,
इसलिए जल्दी ठीक हो जाओ मेरे यार।
एक बार फिर से अपना बना लो,
आकर भर लो मुझे बाहों में,
कभी ना जुदा होने का किया था वादा,
तुमसे दूर होकर बिखर गए हैं हम,
वापस आ जाओ मेरे हमदम।
बेहद नाजुक है ये दिल,
जरा रखना इसका ख्याल,
कभी न होना हमसे दूर,
होठों पर रखना बस इतना ही फरियाद,
गेट वेल सून जान।
बहुत याद आते हो आप,
खासकर आपकी हंसी,
दिन रात करते हैं बस यही दुआ,
जल्दी से ठीक हो जाओ आप।
मेरी शुभकामनाओं में शामिल हो आप ऐसे,
पुष्प में खुश्बू हो जैसे,
ईश्वर खुशियों से भर दें झोली ऐसे,
धरती पर हो बारिश जैसे,
दुआ है कि ठीक हो जाओ आप झट से।
खुदा से बस यही करता हूं दुआ,
हर जन्म में मिले तेरा प्यार,
एक बार कबूल कर लें मेरी ये मुराद,
हर बार मिले मुझे तेरे आंचल का प्यार,
मां तुम जल्दी से ठीक हो जाओ।
जब-जब दवा काम नहीं आया,
तब तेरी दुआ ने मुझे बचाया,
ऐ मेरे खुदा मेरी मां को ठीक कर दो।
गेट वेल सून मां!
जब आंखों से नींद चली जाती है दूर,
तो मां बस तेरी लोरी याद आती है,
मुझे पता है आप ठीक होंगी जरूर,
गेट वेल सून मम्मी।
दवा मिलती है डॉक्टर से,
दुआ मिलती है अपनों से,
ऐसा यार मिलता है किस्मत से,
यही दुआ है रब से तुम ठीक हो जाओ फट से।
उम्मीद ऐसा हो जो न टूटे कभी,
सपने हो ऐसे जो जीने की आस जगा दे,
दोस्ती हो ऐसी जो मिलने को मजबूर कर दे,
गेट वेल सून मेरे दोस्त।
ऐसी है अपनी दोस्ती कि देखते ही लोग बोलते हैं,
आ गए दोनों बदमाश दोस्त,
कब तक यूं अस्पताल में बैठा रहेगा,
चल फिर से बदमाशी शुरू करते हैं।
तेरी खर्राटे बहुत आती है याद,
तू वहां बेड पे पड़ा है,
मैं यहां तूझे याद कर रहा हूं,
गेट वेल सून।
जल्दी ठीक हो जाओ मैसेज
इस दुनिया में दो लोग कभी नहीं सुधरेंगे
एक मैं और एक तू,
चल अब नाराजगी छोड़,
ठीक होकर वापस आ जा तू।
तुम मेरे दिल का टुकड़ा हो,
मेरे जीवन का अहम हिस्सा हो,
तुम्हारे बिना जग लगता है सूना,
तुम ठीक हो जाओ मेरी शोना।
खुदा से करते हैं बस एक फरियाद,
पूरे ईमान से मांगते हैं आपकी खुशियां,
तंदुरुस्त हो जाएं जल्दी से आप,
फिर खिलखिलाए और मुकराए आप,
और जल्दी ठीक हो जाएं आप।
तुम्हारी तबियत की खबर जान,
मैं अचानक रूक सा गया,
सांसो के जैसे हो तुम मेरे लिए,
इसलिए तुम्हारे बिन मैं थम सा गया,
तुम जल्दी ठीक हो जाओ।
नमाज की हर दुआ में रहते हैं आप,
रोजाना करते हैं आपके सेहत की फरियाद,
खुदा दे आपको ढ़ेरों खुशियां,
जल्दी से ठीक होकर घर आओ आप।
बिना तुम्हारे सूना है सबकुछ,
तुमसे ही है सारी खुशियां,
अब बस भी करो सताना,
एकदम ठीक होकर जल्दी घर आना।
आज ऐसी क्या दुआ दू आपको,
जो आपके चेहरे पर खुशियों के फूल खिला दे,
बस यही कामना है मेरी की,
सूरज से रोशन” खुदा आपकी तकदीर बना दे !
गेट वेल सून !
सदा दूर रहो ग़म की परछायीओं से,
सामना न हो कभी तकलीफों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दया है दिल की गहरायिओं से !
इलाज मिलती है डॉक्टर से,
साथ मिलता है अपनों से,
खुशी भरी जिंदगी मिलती है दुनिया से,
रहमत मिलती है रब से,
ढेर सारा प्यार मिलता है सब से,
हमेशा मेरी दुआ यही होती है रब से,
कि आप स्वस्थ जाओ फटाफट से !
तमन्नायों से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल !
अल्लाह खैर करे मेरे यार को,
हर हर मुसीबत से दूर रखें मेरे यार को,
उधर से यही दुआ है मेरी,
जल्द से जल्द ठीक करदे मेरे यार को !
एक बात हर इंसान बहुत आसानी से कर लेता है
और उसके लिए तो सीखना नहीं पड़ता – कैसे बीमार पढ़ते हैं.
सिर्फ खुश रहना बेहतर होने का सबसे अच्छा तरीका है. घंटा
आप हमेशा दूर रहो दुखों की परछाईयों से,
कभी भी आपका सामना ना हो कभी मुसीबतों से,
हर ख्वाहिश हर अरमान पूरा हो आपका,
यही दुआ हैं मेरी दिल की गहराइयों से !
आपके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है,
क्योंकि मैं दूसरी बार अस्पताल
नहीं आना चाहता हूँ
इस घटना में कि मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की
कामना करता हूं,
तो मुझे लगता है कि यह बहुत जल्द नहीं होगा।
यही कारण है कि मैं भगवान से अपील कर रहा हूं
कि आप अब अच्छी तरह से प्राप्त करें !
ईश्वर से मांगते हैं बस एक दुआ,
दोबारा से खुशियां चुमे आपके कदम,
सेहतमंद हो जल्दी से आप,
होठों पर हो दिलों जान से मुस्कान।
गेट वेल सून!
बुरी बलाओं से ईश्चर आपको रखे दूर,
फिर से स्वस्थ होकर मुस्कुराएं आप,
बस यही कामना है मेरी ईश्वर से,
जल्दी से ठीक होकर घर आ जाएं आप।
डॉक्टर की दवा,
अपनों का प्यार,
ईश्वर का आर्शीवाद,
मिले जब इतना कुछ,
तो जल्द ठीक हो जाओगे आप।
कष्ट की घड़ी में हार न मानना तुम,
जल्द ही गुजर जाएगा ये भी वक्त,
बस हिम्मत रखना तुम।
गेट वेल सून!
मेरे लिए सबसे खास हो आप,
सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
सारी इच्छा पूरी करने वाले मेरे पापा,
जल्दी से ठीक हो जाओ आप।
कहने के लिए दुनिया में हैं,
लाखों लोग साथ चलने को,
हर सुख-दुख में जो रहते हैं मेरे साथ,
वो हैं मेरे पापा आप।
गेट वेल सून पापा!
मेरी हर इच्छा होती है कबूल,
क्योंकि पापा होते हैं हमेशा मेरे साथ,
पापा गेट वेल सून।
हम सब की ताकत हैं आप,
एक विश्वास हैं आप,
उम्मीद व आशा की किरण हैं आप,
हम सब की पहचान हैं आप,
जल्द ठीक हो जाइए पापा आप।
हर पल आपके करीब हो खुशियां,
जन्नत सी नसीब हो आपकी,
आप भले ही हमसे दूर हो,
पर दुआ है आप जल्द हमारे साथ हो।
गेट वेल सून!
जब भी मैं मुसीबतों से घिरा,
आंखे बंद करने पर दिखा तेरा चेहरा,
आज भी है मुझे तेरी जरूरत,
ठीक होकर वापस आ जा मां।
तुम्हें देखकर दिल धड़कता है,
मन में सागर सा हलचल होता है,
सोचा भी न कभी तुमसे होगा इतना प्यार,
आंखे बंद करने पर तुम्हारा चेहरा ही दिखता है।
गेट वेल सून!
तुम बीमार हो और मैं तुमसे दूर हूं,
कोई नहीं जानता कि मैं कितना मजबूर हूं,
बस दुआ है कि जल्दी से ठीक हो जाओ तुम,
क्योंकि तुम्हीं तो मेरा पहला और आखिरी प्यार हो।
ये बारिश की बूंदे तुम्हे लेकर आती हैं,
यादों की माला फिर से पिरोती हैं,
अफसोस है इस बात का,
इस बार तुम भिंगने के लिए नहीं हो मेरे साथ,
जल्दी से ठीक हो जाओ, मिस यू।
फिर से बारिश में भीगना चाहता हूं तुम्हारे साथ,
दिलों में नई यादों को बसाना चाहता हूं,
पर हर पल सताती है तुम्हारी कमी,
महसूस होती है तुम्हारे दिल की धड़कन,
बस जल्दी से ठीक होकर पास आ जाओ मेरी जान।
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ