110+ घमंड तोड़ने वाली शायरी - Ghamand Shayari in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके लिए घमंड पर शायरी लेकर आये है। घमंड इंसान के रिश्ते पल पर भर में ही तबाह कर सकता है। इस लिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए घमंड पर बहुत अशी शायरी लेकर आये है। आप इन शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। 

Argument

घमंड तोड़ने वाली शायरी - Ghamand Status in Hindi

तेरी यादें बहुत घमंडी है,

बात बात पे तेरी याद दिलाती है।

दौलत का घमंड शायरी


अगर घमंड हो रुतबे का तो आजा,

दहशत से रूबरू करा दूँ।


अच्छे लोग मतलबी या घमंडी नहीं होते,

बस वो वहां रहना पसंद नहीं करते,

जहाँ लोगो का मैं नहीं करता।


ज़िन्दगी में दो लोगो से हमेशा दूर रहना,

एक बिजी और दूसरा घमंडी,

बिजी अपनी मर्ज़ी से बात करेगा,

घमंडी अपने मतलब से।

पैसो का घमंड शायरी


जब किसी को समय दो तो,

खाली समझ लेती है,

और बिजी होकर दिखाओ तो घमंडी समझ लेती है।


हमारी औकात,

हा हा हा हा हा हा हा हा…

बेटा पुरे के पुरे बिक जाओगे।


घमंड से भी खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते

कसूर हर बार

गलतियों का नहीं होता


तूफान में कश्तियां

घमंड में हस्तियां

डूब जाती है


उन को बहुत ग़ुरूर था अपनी वफ़ाओं पर

हम भी वहीं अड़े रहे अपनी वफ़ा के साथ


अर्ज़ किया है-

तुम खुद बेहद खूबसूरत हो,

इसलिए हमसफ़र भी सुन्दर मांगती हो.

अपने इस घमंड के तले फिर ,

कुछ और ना देखना जानती हो।


ऊँचाई पर चढ़कर कभी गुरूर मत करना

ढलान वही से शुरू होती है


आईना उतना ही देखो जितनी देर में संवर सको

पल पल में आईना देखना आरज़ू ऐ घमण्ड है


गलत सोच और गलत अंदाजा

इंसान को हर रिश्ते से

गुमराह कर देते है


जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर 

पे घमंड मत करना, क्यूँ की पत्थर जब 

पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से 

डूब जाता है।


जिन्हें न अपनों ने अपना समझा

जरा उन्हें भी सलाम कर लें

किसी को दो पल सुकूँन देकर

दुआओं का इंतज़ाम कर लें। 


मैं एक हाथ से सारी दुनिया के 

साथ लड़ सकता हूँ, बस मेरा 

दुसरा हाथ तेरे हाथ में होना 

चाहिए !!


कहती है How Are You मैंने कहाँ Fine

कहती है मिलना है मैंने कहाँ सॉरी मोहतरमा… 

आप जिस व्यक्ति से मिलना चाहती है उससे

मिलने के लिए तो पहले ही लगी हुई है लाइन..


घमंड करु भी तो किस बात का

मरने के बाद मेरे अपने ही

मुझे छूने के बाद हाथ धोएंगे..

 

जब ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका दे

तो पुरानी गलतियों को दोहराने

की गलती कभी मत करना..


जब काटने वाले भी चाटने लगे,

तो समझ जाना की वक़्त तुम्हरा है।।


मत कर इतना घमंड इस खूबसूरती 

पर नहीं तो बहुत शर्मिंदा होना पड़ेगा, 

अभी वक्त है संभल जाओ नहीं तो 

रोना भी पड़ेगा..


मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है 

पर मैं नहीं जानता था कि घमंड 

तेरी निशानी है..


मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है 

इस दुनिया में, बाद में पता चला की सब 

चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.


किसी की ज्यादा तारीफ नहीं 

किया करते सुना है घमंड से 

रिश्ता जल्दी हो जाता है.


‘घमंड’ और ‘पेट’ ये दोनों

एक हद तक ही बढ़नी चाहिए

यदि दोनों बढ़ जाएं तो इंसान 

चाह कर भी अपनों को गले 

से नहीं लगा सकता…


अगर ज्यादा ही घमंड है, तो एक बार 

समशान होकर जरूर आना, बहां जाकर 

देखना तुमसे भी ज्यादा हेशियत वाले 

राख में मिले पड़े हैं !


जिन्हे घमंड है उन्हें ज्ञान केसा,

जिन्हे ज्ञान है उन्हें घमंड केसा।


घमंड किसी का नहीं रहा,

टूटने से पहले गुल्लक को भी यही लगता था,

की सारे पैसे उसी के है।


होने लगता है जब गुरुर, यही बात पूछ लेता हु,

मैं खुद ही खुद से खुद की औकात पूछ लेता हु।


जो लोग खुद में मगरूर रहते है,

हम उनसे ज़रा दूर रहते है।


घमंड शराब की तरह है,

जब चढ़ता है तो दूसरों को पता चल जाता है,

घमंड तोड़ने वाली शायरी


मैं भी हूँ, यह मेरा विशवास है,

मैं ही हूँ, यह मेरा घमंड है।


घमंड में नहीं रहना,

आसमान से ज़मीन तक आने में वक़्त नहीं लगता।

गुरुर तोड़ने वाली शायरी


किस बात पर हम सब इतने घमंडी इतने अभिमानी है,

बन कर मिट जाने की हमारी बस एक छोटी सी कहानी है।


अर्ज़ किया है-

किसी भी बात का घमंड करोगे ,

तो बाद में बेहद पछताओगे। 

क्यूंकि घमंड सब कुछ चूर है करता,

जिसका है घमंड उसको आपसे दूर करता।


शीशा और घमंड

जब भी टूट कर चूर होते है ना

तो चुभते बहुत है


गुरूर की हैसियत बस इतनी सी है,

बस एक पल दूर है अब वो टूटने से।


मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर

ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता।     


घमंड के बादलों से घिरे इंसान को

सूरज कभी नज़र ही नहीं आ सकता।


जब कुछ कर लो तो गर्व के क़रीब रहना

पर गुरूर से दूर रहना।


फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामियाब होने का,

अगर गर्व और गुरूर में फ़र्क़ ही न पता चले।


घमंड जब घुसा इंसान के शरीर में

इंसान झुकने की कोशिश भी खड़े-खड़े करने लगा।


घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी बात पर 

सान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।


जिस ज्ञानी को अपने ज्ञान पर घमंड हो,

वह इस दुनिया का सबसे बड़ा मूर्ख है।


अर्ज़ किया है-

मुझे लगा तू मेरे प्यार से अंजानी है ,

पर मैं नहीं जानता था कि

" घमंड तेरी निशानी है "


गुरूर का भार इतना भारी होता है की

इंसान उसे उठाते-उठाते दूसरों की नज़रों से ही गिर जाता है।


घमंड की गिरफ्त में फंसे लोग 

कभी इसके चुंगुल से सही सलामत 

रिहा नहीं होते हैं।


घमंड का पारा जब सर चढ़ जाता है,

इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है।


सूरज चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे,

जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे,

शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम,

आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे..


जीत किसके लिए हार किसके लिए,

जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए,

जो भी आया हैं वो जाएगा एक दिन

फिर ये इतना अहंकार किसके लिए…


अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम 

होने दो, मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे 

नाकाम तो होने दो, मुझे बदनाम 

करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,

मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले 

मेरा नाम तो होने दो…


ज़माने में किसी पर ऐतबार मत करना,

किसी की चाहत में दिल बेकरार मत करो,

या तो हौंसला रखो दर्द-ए-दिल सहने का,

या फिर किसी से इश्क मत करो।.


रात गहरी थी डर भी सकते थे

हम जो कहते थे कर भी सकते थे

तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा

हम तो पागल थे मर भी सकते थे.


अर्ज़ किया है-

हमें लगा रूठे हो तुम,

तभी हमसे झगडे हो तुम.

सोचा लौट कर आओगे ,

पर बेहद घमंडी हो तुम .


हौसलों को हमेशा हवा में रखना 

पर कुछ हासिल करने के बाद

हवा में मत उड़ने लगना।


इस छोटी सी ज़िन्दगी में काम बड़े-बड़े करना 

पर कभी गलती से घमंड मत करना।

 

हो सके तो दिलों में रहना सीखो

गुरुर में तो हर कोई रहता है


अर्ज़ किया है-

बहुत घमंड है तुझे हुसन का,

ये हुसन तो एक दिन ढल जाएगा.

जब घमंड दूर होगा तेरा ,

आशिक तेरा कही ओर निकल जाएगा . 


अर्ज़ किया है-

घमंड से हर कोई दूर होता है ,

एक ना एक दिन तो घमंड चूर होता है . 


घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती रहती है,

शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है..


घमण्ड और पेट एक हद तक ही बढ़ने चाहिए

यदि दोनों बढ़ जाए तो

इंसान चाह कर भी

अपनों को गले नही लगा सकता


ना ही तेरी शान कम हो जाती

ना ही रुतबा कम हो जाता

गुस्से में जो कहा था

वही बस हंसकर कहा होता


वक्त तो सबका बदलता रहता है

इस पर घमंड क्या करना

कुर्सी तो वही रहेगी

बस आने जाने वाले लगे रहेंगे


गुरूर तो होना था हमारी मोहब्बत 

को देख कर मगर वो अपनी कदर 

देख कर हमारी कीमत भूल गए। 


वक्त तो सबका बदलता रहता है

इस पर घमंड क्या करना कुर्सी 

तो वही रहेगी बस आने जाने 

वाले लगे रहेंगे ।


लोगो से कह दो हमारी तकदीर से 

जलना छोड़ दे, हम घर से दवा नही 

माँ की दुआ लेकर निकलते है !!


मेरे दिल के दर्द को किसने देखा है,

मुझे बस मेरे खुदा ने तड़पते देखा है,

हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,

लोगों ने हमे महफ़िल में हँसते देखा है।.


जो ये वक़्त सिखाता है,वो किसी

का बाप नही सीखा सकता।।


बुरा वक्त निकल जायेगा,

बस बदले हुये लोग याद रहेंगे।।


अपनी बुराइयां तमाम होने दो,

वक़्त आने पर सलाम भी आएंगे।।


हम भी अच्छे लगने लगेंगे,

बस थोड़ा अमीर तो हो जाने दो।।


हम अपनी मिशाल खुद है,

किसी ओर जैसा बनने की

तम्मना नही रखते।।


हमारा भी अपना एक रुतबा है

जनाब, की आप कोई भी हो

हमे फर्क नही पड़ता।।


हां बदनाम तो थोड़ा हूँ,

पर आपकी तरह गिरा हुआ नही।।।


ए इंसान मत कर इतना गुरुर अपनी इस हँसी सूरत पर,

यह तो उस रब की देन है जो उम्र के साथ ढल जायगी,

हाँ तेरे इस मोह का असर हो तो जायगा इंसानो पर,

लेकिन बारी जब रब से मुलाकात की आएगी,

तेरी सूरत नहीं सीरत देखी जायगी।


घमंड था मुझे बहोत की तुम सिर्फ मेरे हो,

अच्छा हुआ तुमने मेरा घमंड तोड़ दिया।


मत गुरुर कर अपनी इस खूबसूरती पर,

हमने बाज़ारो में खूबसूरत चीजों पर बोलियां लगते देखा है।


हर एक इंसान इस घमंड में जी रहा है

की उसे किसी चीज का घमंड नहीं।


कहानी छोटी नहीं थी,

बस तुम्हे पन्ने पलटने की जल्दी थी।


घमंडी नहीं हूँ,

बस जहा दिल, नहीं करता

वहां जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं है मेरी।


आज तक किसी के आगे न झुका हूँ,

और ना ही झुकना पसंद करता हूँ,

मैं झुकता बस उस रब के सामने पसंद करता हूँ।


हाँ हूँ में घमंडी, क्युकी मुझे

गलत लोगो की हाँ ने हाँ मिलाना नहीं आता।


हमें ज़्यादा बाटे करना पसंद नहीं,

बस हमारा यही मिजाज लोगो को,

घमंडी लगता है।


घमंड की दीवार लगी है,

कोई शिष्टाचार नहीं,

जो सच्चे लग रहे है तुझको,

वो तेरे सच्चे यार नहीं,


विरासत में मिली दौलत को यूँही उड़ा दी,

जब तक खुद बाप बने तो निवाला ना रहा खाने को।

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ