200+ मां शायरी - Heart Touching Lines for Mother in Hindi

दोस्तों एक माँ अपने बच्चों में बहुत प्यार करती है। माँ जितना प्यार कोई कोई भी नहीं कर सकता। इस लिए आज माँ के लिए कुछ Heart Touching Lines लेकर आये है आप इन लाइन्स को अपनी माँ के साथ शेयर है। ये Lines आपकी माँ को बहुत पसंद आएँगी। उम्मीद है के आपको यह Lines बहुत पसंद आएगी। 

Heart Toching Lines for Mother in hindi

Heart Touching Lines for Mother in Hindi

माँ के लिए एक शब्द

“लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,

बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।”


“मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ

माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।”


“घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,

माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया।”


“हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,

दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका।


“उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता,

दुनिया साथ दे या ना दे

पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।”


“फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,

जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता,

मिलते है लोग हजार लेकिन हजारो गलतिया

माफ़ करने वाले माँ-बाप नहीं मिलते।”


“हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,

दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है,

जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे,

वह और कोई नहीं बस माँ होती है ।


“स्याही ख़तम हो गई “माँ” लिखते लिखते,

उसके प्यार के दासता इतनी लम्बी थी।”


“माँ तो सिर्फ माँ ही होती है,

जो हर हाल में पहचान लेती है,

कि आंख सोने से लाल हुई है

या रोने से।”


माँ कितना प्यार करती है इसी बात से समझ लो की पहले चलना सिखाती है फिर कहीं थक ना जाए इसीलिए ज्यादा चलने ही नहीं देती।


वो माँ भी कोसती होगी जिसने अपने बच्चों को चलना सीखा दिया और फिर उसके बच्चे उसे छोड़ कर कहीं चले जाते हैं।


उस माँ का कभी साथ मत छोड़ना जो मेले में तुम्हारे खोने के डर से तुम्हारा हाथ तक नहीं छोड़ती थी।


नए शहर में भी मुझे कभी अकेलापन नहीं लगा, क्यूंकि मेरे साथ मेरी माँ का प्यार और दुआएं हमेशा साथ थी।


माँ इकलौती ऐसी खूबसूरत दुआ है जो बिना मांगे ही खुदा क़बूल कर लेता है।


हताश मत होना ज़िन्दगी से याद रखना जिसे भी माँ मिली हुई है वो मामूली नहीं है।


मुसीबत ना आती कभी मेरी मंज़िल की राहों में, अगर रास्ता मेरी माँ ने बनाया होता।


इंसान बुरी संगत के मिलने पर कम बिगड़ता है, लेकिन जब वह माँ का साथ छोड़ देता है तो ज्यादा बिगड़ जाता हैं। ।


जिस जन्नत में हर मन्नत क़बूल होती है वो जन्नत माँ के क़दम होते हैं।


लोग माँ को समझ नहीं पाते इसलिए वो किसी दूसरे को ढूंढते हैं जो उन्हें समझ सके।


इंसान कितना ही बड़ा होकर अपने पैर पर खड़ा हो जाए, लेकिन उसे माँ के सहारे की ज़रुरत पड़ती ही है।


उसकी खुद की दुनिया इधर से उधर हो जाए पर माँ को तब भी खुद से ज्यादा औलाद की फ़िक्र होती है।


माँ हक़ जताती है क्यूंकि वो अपने औलाद को दिल से अपना मानती है।


एक माँ ही होती है पूरी दुनिया में जो तुम्हे तुम्हारी खामियां नहीं सिर्फ खूबियां गिनवाती है।


माँ वो महान हस्ती है जो तभी हस्ती है जब उसकी औलाद हस्ती है।


माँ अपनी औलाद के आंसुओं के आगे अपनी मुसीबतों को हस्ते हस्ते झेल जाती है।


माँ ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं है ज़िन्दगी है मेरी।


मुसीबतों के मझदार में फसे इंसान को माँ की दुआएं मांझी बन कर बचा लेती है।


माँ का दिल कितना बड़ा है सिर्फ इतना जानने के लिए भी बहुत बड़ी सोच की ज़रुरत होती है।

माँ पर कुछ लाइन्स

माँ जिसके हक़ में लिखी है खुदा ने सिर्फ उसके ही हक़ में मुस्कुराने का हक़ लिखा है।


माँ है तो समां है ज़िन्दगी है जहाँ है।


“बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले,

भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे

कितनी शिद्दत से पाला है,

रातों में उठ उठकर।


“मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी

कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता,

बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता था

की मेरी तकदीर बुलँद है।


“जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं,

उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है।”


“जब कभी मेरा मन उदास होता है,

तब तेरा चेहरा आसपास होता है,

तब मिलता है सुकून और विश्वास,

माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।”


“जब बेटियाँ विदा होती हैं,

तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं,

जब बेटे विदा होते हैं,

तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।”


“भगवान हर जगह नहीं हो सकते,

इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।”


पूरी दुनिया में सिर्फ एक प्यार ऐसा होता है जो कभी धोका नही देती #loveofmother


अब सुबह उठना भी अजीब लगता है पहले तो तेरी चाय के महक से उठ जाती थी।


कैसे भूल जाऊ तेरी बेइंतियाह मोहबत्त को अब तेरे पास नही हु लेकिन तेरे साथ जरूर हूं।


तूही है सबेरा मेरा तूही है किनारा मेरा तेरे से ही होता शुरू तेरे से ही होता खत्म


2000 के नोट से तो सिर्फ़ शौक पूरे होते है वरना मज़ा तो मां से 1 रुपया मांगने में आता था।

Thoughts Of Mother in Hindi

रात दिन काम करने के बाद पापा पूछते है❓ कितना कमाया , wife पूछती है कितना बचाया 💰, बेटा पूछता है क्या लाया 🧸, और सिर्फ मां पूछती है कुछ खाया 🥝


जहा औरतों की इज्जत नहीं होती वहा कभी रौनक नहीं होती।


किसी लड़की का मजाक मत बनाया करो , एक बार उसके जगह अपने मां को imagine करके देखो मज़ाक बनने की सोच ही खतम हो जायेगी


लोग ईश्वर की पूजा करते है लेकिन उसने हमे कुछ नही दिया और हमे मां की पूजा करनी चाहिए जिसने हमे जन्म दिया


उस घरों में कभी लड़ाई न हो जिसमे भाई बहन एक साथ मां के साथ रहते हो


मां ना होती तो मैं ना होता और मैं तो होता तो मेरी मां नहीं होती #loveformother


जिंदगी तो कब की जी खत्म हो जाती लेकिन मां की दुआओं और भगवान का आशीर्वाद ने हमेशा साथ दिया है


सोचता तो हु की विदेश चला जाऊ लेकिन उस समय को कैसे भुल जाऊ जब भी बाहर जाता हु तू गेट पे इंतजार करती रहेगी


दिल जीतना है तो अपने मां बाप का दिल जीतो क्योंकि आजकल तो निब्बा निब्बी की भी setting चल रही है।


अपने मां के लिए क्या शेरो शायरी करना मां ने तो मुझे ही शेर 🐅बनाया है।


अगर सच में भी कोई भगवान है तो वो मां होती है उसके बाद ही कोई भगवान आते है।


मां कुछ ऐसे प्यार करती थी मैं लॉन्च में बोलता था तीन रोटी रखने को और वो पांच रखती थी


माँ के हाथ से मार भी खाई है माँ के हाथ से खाना भी खाया है, माँ ने मेरे लिए लोरी भी गायी है माँ ने मेरे लिए गाना भी गाया है।


उस माँ के आगे कभी आवाज़ ऊंची मत करना जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है।


किसी से भी ज़िक्र करती है मेरे बारे में तो मुझे हमेशा सच्चा बताती है मेरी माँ मुझे आज भी बच्चा बताती है।


हर रिश्ता फीका पड़ गया वक़्त के साथ मेरी माँ की ममता का रंग आज भी उतना ही गहरा है।


ज़िन्दगी मुश्किल होती है ये मुझे मेरे बाप ने बता दिया, और मेरी माँ ने मेरे आधे काम करके मेरी ज़िन्दगी को आसान बना दिया।


माशूका को सो बार प्यार बयां कर देते हो, पर माँ को ज़ाहिर करने में ना जाने कैसी हाय कर देते हो।


जब मेरे बाप ने भी मुझे नकारा कहकर कोसा था उस वक़्त भी बस मेरी माँ को मुझ पर भरोसा था।

माँ के लिए स्टेटस

जब दिन भर भाग कर क़दम थक जाते हैं, तब घर पहुंचकर निगाह सबसे पहले माँ को ढूंढती है।


याद रखना कोई अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाते अगर माँ चलना ना सिखाती।


माँ से बड़ा और मुश्किल कोई फ़र्ज़ नहीं होता क्यूंकि माँ का रिश्ता खुदगर्ज़ नहीं होता।


दवा भी जहाँ काम नहीं करती वहां माँ की दुआ काम कर जाती है।


खुदा तेरी ज़रुरत मुझे महसूस ही नहीं होती, मैं सारे जहाँ की फ़रियाद अपनी माँ से कर लेता हूँ।


देखा मैंने जब माँ को ख्यालों में खोए हुए तो पूछने पर कहने लगी मेरे जाने के बाद तेरा क्या होगा?


माँ वो फरिश्ता है जो घर पर आई मुसीबत को अपने सर पर ले लेती है।


दिल भर जाता है जब कुछ औलादों का माँ के प्यार से तब माँ को अकेला छोड़ जाते है वो दिलबर के प्यार में।


खुदगर्ज़ दुनिया में खो जाने से तो बेहतर है की बच्चा अपनी माँ के पल्लू से बंधा रहे।


खुदा बस इतना काबिल बना देना की मेरी माँ को मुझसे शिकायत का मौका ना मिले।


मेरी माँ ने मुझे सीख दी पर शिकायत का कभी मौका नहीं दिया।


विधाता मुझे बस मेरी माता में दिखाई देता है।


“ये दुनिया है तेज धुप,

पर वो तो बस छाँव होती है ,

स्नेह से सजी, ममता से भरी,

माँ तो बस माँ होती है।”


“है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है,

वो माँ का प्यार है,

सब पर उधार रहता है।”


“बेसन की रोटी पर,

खट्टी चटनी सी माँ याद आती है,

चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।”


“माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,

माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,

खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,

सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।


“मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,

छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमे,

लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है।


“हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,

मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।”

Heart Touching Lines For Mother in Hindi

“दुनिया की हर चीज बिक सकती है,

पर माँ की ममता नहीं,

माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में कुछ

और हो सकता नहीं।


“माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,

जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है।”


दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,

बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।


“माँ को देखकर मुस्कुरा लिया करो,

क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही ना हो।”


मां के साथ रहने पर कभी कोई गम नही हुआ और Life 🧬 में कोई साथ दे या न दे लेकिन मां का प्यार कभी कम नहीं होता।


सुबह उठ कर देखा तो अंधेरा था और जब मैं ने उठाया तो सबेरा😎 था


एक पाला के लिए लगा स्वर्ग में आ गया जब मां ने गोद में उठा लिया


अगर भगवान मिले कभी तो एक वरदान मांगू फिर मुझे मेरे मां के गोद में डाल दे वहां से कही न जाऊ।


प्रकृति में जो अंत न हो उसे आसमान कहते है और धरती पे जिसका अंत न हो उसे मां कहते है


लोग कहते है अच्छा कर्म करेगा तो स्वर्ग में जायेगा लेकिन मैं तो हमेशा स्वर्ग ( मां की गोद ) में रहता हूं।


तेरे हाथों की बनाई वो रोटियां बिकती नहीं और यहां होटल में भूख कभीं मिटती नही।


जब मां का साथ था तो पैसा और फेम नही और जब आज सबकुछ है तो मां नही #missyoumom


अब जिंदगी जीना बहुत कठिन लगता है , भगवान फिर से वो बचपना लौटा दे


गलती करने पे तो भगवान भी माफ नही करते लेकिन मां के सामने कितनी बड़ी गलती कर मां तो मां होती माफ कर देती है।


एक बंदे ने मुझसे पूछा कभी भगवान को देखे हो मैने बोला मैं तो रोज देखता हु , उसने पूछा कैसे – मेरे भगवान मेरी मां है


इंसान दुनिया में हर किसी से सिर्फ प्यार या नफरत कर सकता है लेकिन मां को तो वो पूजता है #लव


आपको हमारा शायरी पढ़ कर कैसा लग रहा है आप हमे कमेंट में जरूर बतिएग ।मुझे तो पूरी उम्मीद है आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा ही होगा।


देखो यार मां वो होती है जो अपने बच्चो को देखकर कर उसकी सारी परेशानी को जान जाती है आप भी कभी देखे होंगे की अगर कोई बात आप झूठ बोल रहे है तो मां उसे पकड़ लेती है।


खुद से ज्यादा चाहता हूँ मैं मेरी माँ को, खुदा से ज्यादा मानता हूँ मैं मेरी माँ को।


माँ खुद से ज्यादा मुझे चाहती है, मैं भी मुझ से ज्यादा मेरी माँ को चाहता हूँ।


खबर मशहूर है ये जग सारे में, औलाद से ज्यादा माँ जानती है उसके बारे में।


पहला मैदान मेरा मेरी माँ की गोद थी, मैंने खेलना छोड़ दिया जिस दिन से मैंने मेरी माँ की गोद छोड़ दी।


जब कहना भी नहीं आता था मेरी माँ तब भी समझ जाती थी की मैं क्या कहना चाहता हूँ।


भले मेरे मक़सद सारे नाकाम हो जाएं पर बस मेरी माँ का हर काम हो जाए।


मैं ना परेशान हो जाऊं मेरी माँ मुझे इसलिए अपने गम बताती नहीं, मैं भूखा ना रह जाऊं इसलिए वो रोटी अपने लिए बचाती नहीं।


मेरी माँ की मुझे एक आदत खराब लगती है वो सोचती काफी है पर कभी अपने बारे में नहीं सोचती।


बचपन में मेरी ख्वाहिशें खुदा से पहले खुद मेरी माँ पूरी कर देती थी।


माँ यूँ ही नासमझ नहीं कहती अपनी औलाद को, उसने कई औलादे देखी हैं जो अपनी माँ को समझ ही नहीं पाए।


माँ अपनी औलाद के लिए गलती कर सकती है पर कभी गलत नहीं हो सकती।


चाहे काम कर के पूरा दिन काटना पड़े या फिर भूखा रह कर पेट काटना पड़े एक माँ अपनी औलाद को भूखा नहीं सोने देती।


जिन माँ ने हाथ पकड़ कर मुझे लिखना सिखाया है मन करता है ये सारा जहां मैं उसी के नाम लिख दूँ।


पहले तेरी ममता की छाया में कब दिन कट जाता था पता नहीं लगता था, अब दिन क्या कटेगा तुझसे दूर रहकर तो मेरा दिल भी नहीं लगता।

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ