400+ Quotes on Dosti in Hindi - दोस्ती पर कोट्स व शायरी

Quotes on Dosti in Hindi - दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आपको दोस्ती पर कुछ बेहतरीन quotes लेकर आये है। दोस्तों, लोग दोस्ती में अपनी जान तक देने को भी त्यार हो जाते है ऐसे में ऐसे सच्चे दोस्तों के लिए कुछ कोट्स तो बनते है। आपको आज की इस पोस्ट में बहुत सारे अच्छे अच्छे दोस्ती पर कोट्स की collection मिल जाएगी। आप इन quotes को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। और उन्हें बताये आप उनसे कितना प्यार करते है। उम्मीद है आपको यह quotes पसंद आएंगे। 

Quotes on Dosti

400+ दोस्ती पर कोट्स व शायरी - Quotes on Dosti in Hindi

एक सच्चा दोस्त वह है…

जो उस वक्त आपके साथ खड़ा है

जब उसे कहीं और होना चाहिए था!!

 

हम आज भी शतरंज का खेल,

अकेले ही खेलते हैं,

क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल,

चलना हमें आता नही..!

 

👬 जमाने кi छोडिये 😎 нmє जमाने кє साथ चलना ηнi आता

😎 нυm आज внi बच्चे😋 нє 😎हमें दोस्तों кє बिना 😋जीना ηнi आता

 

दोस्त आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे!

करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे!

अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,

लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे!!

 

हमारी यारी गणित के zero जैसी है!

जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते है!!

 

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,

तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।

 

दुनियादारी नहीं आती पर इतना मालुम है,

सच्ची दोस्ती कैसे निभाई जाती है।

 

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,

सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,

पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,

आखरी सास तक।

 

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,

जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,

वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।

 

एक प्यारी दोस्ती आत्मा को तरोताज़ा कर देती है।

 

दोस्ती में सच्चाई और अच्छाई,

कभी कम नहीं हो सकती! दिल तो Lover तोड़ते हैं,

हम तो सच्चे दोस्त हैं, सिर्फ दिल जोड़ते हैं।

 

मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही है,

मैं खुश हूँ या नहीं,

तुम मुस्कुराते रहना।

 

मित्र आईना और परछाईं के जैसा होना चाहिए,

क्योंकि आईना कभी झूठ नही बोलता,

और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।

 

दोस्ती में दोस्त,

दोस्त का ख़ुदा होता है,

महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

 

चाय मे शक्कर ना हो तो,

पीने मे क्या मजा,

और लाइफ मे दोस्त ना हो तो,

जीने मे क्या मज़ा।

 

दोस्ती कोई लफ्ज़ नहीं जो ज़ुबान कहा जाए,

दोस्ती कोई खिलौना नहीं जीस के साथ खेला जाए,

दोस्ती कोई फूल नहीं जी से तोड़ा जाए,

दोस्ती को कागज़ नहीं जी से पडा जाए।

 

“ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।”

 

“एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।”

 

“दोस्ती में ही “ताकत” है साहेब..

“समर्थ” को झुकाने की…

बाकी “सुदामा” में कहाँ ताकत थी..

“श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की।”

 

“तेरी दोस्ती के लिए

अपना दिल तोड़ सकता हु

लेकिन अपने दिल के लिए

तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।”

 

कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें

मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली….

 

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,

स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है…

 

प्यार में अक्सर कम हो जाती है,

दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता!

 

बर साथ चलते रहो ऐ दोस्त,

कुछ पल की नहीं,

यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए…

 

मेरी पहली मोहब्त मेरे माँ के लिए थी,

पर (दोस्त) तेरे साथ ने इस मोहब्त को दो भागों में बाट दिया हैं!

 

मोहब्त कभी निभाई नही जा सकती,

हमारी दोत्ती कभी भुलाई नही जा सकती है,

इस दोस्ती को भुलाने का एक ही तरीका हैं

उस मोहब्त को निभा दो जो तुम से निभाई नही जाती!

 

ए (दोस्त) तुम्हारी हँसी भी हमारी हँसी है,

तुम्हारा गम भी हमारा गम हैं,

क्या फर्क पड़ता तुम नराज हो या दुख

उसके पीछे का दुख और नारजगी भी हमारी हैं!

 

एक दोस्त ने दोस्त से कहा

फ्रेंडशिप का मतलब क्या होता है

दोस्त ने मुस्कराकर कहा

पागल एक दोस्त हे तो है

जिसका कोई मतलब नहीं होता

और जहाँ मतलब हो

वहां दोस्त नहीं होता

 

ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।

याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।

कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।

दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।

 

किसी बैण्ड से बांध सकूँ,

इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं।

 

नए दोस्तों के बारे में सबसे अच्छी चीज ये है

कि वे हमारी आत्मा को नयी उर्जा से भर देते हैं।

 

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!

आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।

 

याद रखिये कोई भी व्यक्ति जिसके पास मित्र हैं

वो असफल नहीं है।

 

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं पर दोस्ती के मामले में सच्चे है

हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है।

 

सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है

समझना और समझे जाना।

 

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,

ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

 

अपने काम, अपने कथन और

अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये।

 

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,

एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।

 

दोस्त रूठे तो रब रूठे,

फिर रूठे तो जग छुटे,

फिर रूठे तो दिल तुटे,

अगर फिर भी रूठे तो

उतार चप्पल और मार साले को

जब तक चंप्पल ना तूटे?

 

सच्चे दोस्तों की 3 निशानियाँ

बेवक्त मिसकॉल करेंगा

SMS मुस्कुरा कर पढ़ेगा

नीचे मत पढ़ना?

जो काम मना करों वो बेवकूफ़ पहले करेंगा

फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें

 

ख्वाब देखना हैं हकीकत में देखो सपनों में क्या रखा हैं,

साथ निभाना हैं तो अपनों (दोस्तों) का निभाओ गैरो में क्या रखा हैं!

 

खुश हूं तेरे आ जाने से,

दुख हु तेरे चले जाने से अब फर्क नही पड़ता

मैं रहूं या न रहूं, बस तू खुश रहना मेरे चले जाने से!

 

रोगे तो मना लेंगे,

हँसोगे तो मुस्कुरा देंगे,

क्या फर्क पड़ता तू साथ रहे या न रहे।

तू जहाँ भी रहे तेरा साथ निभा देंगे!

 

ऐ दोस्ती तू भी बड़ी कमीनी चीज हैं,

तेरे खुद के रहने का ठिकाना हो या न हो

पर तु उस ठिकाना का इंतजाम जरूर कर लेता हैं,

जहाँ तेरे दोस्त का ठिकाना हो!

शानदार दोस्ती शायरी – Dosti Shayari in Hindi

कर्ज होता तो चुका देते धन होता तो लूटा देते,

फर्क नही पड़ता तू कितनी महंगी चीज हैं,

वक्त आने दे इसी धन को पूरी दुनियां को लुटा देंगे!

 

अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को शामिल करो

जो आइना और साया बनकर आपके साथ रहे

क्योंकि आइना झूठ नहीं बोलता

और साया साथ नहीं छोड़ता

 

कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है।

कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है।

पर हम कहते है आपसे।

दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो।

तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है।

 

फ्रेंडशिप की कोई वजह नहीं होती

फ्रेंडशिप सजा नहीं होती

फ्रेंडशिप में होती है ईमानदारी

फ्रेंडशिप में दुन्यादारी नहीं होती

दोस्त जान से प्यारा होता है

दोस्त से जान प्यारी नहीं होती

 

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का।

हमने खुद की खुशनसीब पाया।

तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की।

खुदा खुद दोस्त बन के चला आया।

 

फ्रेंडशिप का रिश्ता एक परिंदा की तरह होता है

सख्ती से पकड़ोगे तो मर जायेगा

नरमी से पकड़ोगे तो उड़ जायेगा

और मोहब्बत से पकड़ोगे तो

सारी उम्र आपके साथ रहेगा

 

दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता।

दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता।

प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ।

पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।

 

हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,

हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,

दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,

हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।

 

हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस।

जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस।

पहले ना बरस की वो आ ना सके।

उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके।

 

दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,

चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,

हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,

और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।

 

जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है।

जिसे लमहों की किताब ओर यादों का कवर कहते है।

यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship कहते है।

 

अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,

चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,

दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,

क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।

 

दोस्त ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने वाले होने चाहिए,

दुःख देने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।

 

जी लो हर लम्हा, बीत जाने से पहले,

लौट कर यादें आती है, वक़्त नहीं।

 

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है

एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।

 

हमारी सल्तनत में देख कर कदम रखना ऐ दोस्त,

क्योंकि हमारी दोस्ती की क़ैद में जमानत नहीं होती।

 

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,

दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है।

 

मित्र वो होता है जो आपको जाने

और आपको उसी रूप में चाहे।

 

बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त,

कुछ पल की नही, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।

 

ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना

कोई ख़ास बात नही है,

लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर

दोस्ती निभाना यह खास बात है।

 

एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे

तो उसे 100 बार मनाओ।

क्योंकि कीमती मोतीयों की माला

जितनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।

 

ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,

पर उन हज़ारों दोस्तों मैं

एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,

आपके खिलाफ हो तो,

वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो।

दोस्ती पर शायरी – Dosti Shayari

खुदा ने कहा,

दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,

मैंने कहा

कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,

तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा।

 

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,

क्योंकि

अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती।

 

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,

तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,

क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,

कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।

 

दोस्त बनाने का सबसे अच्छा समय होता है

उनकी ज़रुरत पड़ने से पहले।

 

ये दोस्तों की मदद नहीं है जो हमारी इतनी मदद करती है,

जितना कि उनकी मदद मिलने का यकीन होना।

 

अपनी बात शेयर करने के लिए किसी का होना

इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है।

 

लोग अकेले हैं क्योंकि वे पुल के बजाय

दीवारों का निर्माण करते हैं।

 

अगर आप खुद से दोस्ती कर लेंगे

तो आप कभी भी अकेले नहीं होंगे।

 

मित्र वो दुर्लभ लोग होते हैं जो पूछते हैं

कि हम कैसे हैं और फिर हमारे उत्तर की प्रतीक्षा करते हैं।

 

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,

जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,

पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,

जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं

 

लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो

की दोस्त दिल पर सवार हो जाए.

हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की

दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए

 

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी

तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी!!

 

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी

लेकिन समय सबके पास था

आज सबके पास घड़ी है

पर समय नहीं!!

 

दुनियादारी नहीं आती पर इतना मालुम है,

सच्ची दोस्ती कैसे निभाई जाती है!

 

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,

जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हो!

 

दोस्ती में सच्चाई और अच्छाई,

कभी कम नहीं हो सकती! दिल तो Lover तोड़ते हैं,

हम तो सच्चे दोस्त हैं, सिर्फ दिल जोड़ते हैं!!

 

दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता,

और ये सीखने के लिए,

कोई स्कूल नहीं होता…

 

“दोस्त” शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता हैं

हमारे दोष का जो “अस्त” कर दे वही “दोस्त” होता हैं!

 

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,

कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,

बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,

बस एक दोस्ती है,

जो NOT FOR SALE है।

 

दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता,

और ये सीखने के लिए,

कोई स्कूल नहीं होता।

 

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,

पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,

न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,

तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

 

“दोस्त” शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता हैं

हमारे दोष का जो “अस्त” कर दे वही “दोस्त” होता हैं।

 

सच्चा दोस्त वही होता हैं,

जो तब हमारा साथ देता हैं

जब सब साथ छोड़ देते हैं।

 

जितने हैं आसमान में सितारे, उतनी जिन्दगी हो तेरी।

किसी की बुरी नज़र न लगे, हर कामयाबी कदम चूमे तेरी।

आज दिन हैं दोस्ती का, आज यही दुआ हैं मेरी।

 

ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,

प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,

पर दोस्त Enquiry Counter है,

जो हमेशा कहते हैं May I Help You!

 

आकाश के तारों में खो गया है एक तारा।

लगता है प्यार उन तारों में एक सितारा।

जो दोस्त इस समय पढ़ रहा है messenge हमारा।

 

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते

 

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए।

की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए।

रब से यही दुआ है हमारी।

की जिसे आप चाहे वो आपका हमसफ़र हो जाए।

 

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर

जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर

तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त

मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

 

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी।

पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी।

अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना।

क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।

 

अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई।

अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई।

इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे।

अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई।

Dosti Sms Hindi, Dosti Quotes in Hindi

मित्रता एकमात्र सीमेंट है

जो कभी भी विश्व को जोड़े रख पायेगा।

 

सच्ची फ्रेंडशिप तब होती है

जब दो लोगों के बीच की चुप्पी कम्फर्टबल हो।

 

एक सच्चा दोस्त वो होता है जो तब प्रवेश करता है

जब बाकी दुनिया बाहर जा रही होती है।

 

एक दोस्त बनाने का एक ही तरीका है

दोस्त बनना।

 

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है,

एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।

 

कौन कहता है,

कि दोस्ती बराबरी में होती है,

सच तो ये है,

दोस्ती में सब बराबर होते है।

 

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,

स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है।

 

कौन कहता है,

दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,

कमबखत दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,

अगर दिल से हो जाए।

 

दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,

आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और

आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।

 

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त!

मजा तो तब है जब वक़्त बदल जाए

और यार ना बदले!!

 

चाय मे Sakkar ना हो तो

पीने मेे क्या Maza!

और लाइफ मे

दोस्त ना हो तो!

जीने मे क्या मज़ा!

Love U my all Friends

 

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं

लेकिनएक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।

 

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है,

दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,

पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो,

तो इतिहास बनाती है।

 

दोस्ती शब्द का अर्थ

बड़ा ही मस्त होता है,

(दो+हस्ती)

जब दो हस्ती मिलती हैं,

तब दोस्ती होती है।

 

दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,

जो कभी नफरत नही करता,

एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती,

एक एहसास जो कभी दुःख नही देता,

और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता।

 

तेरी दोस्ती के लिए

अपना दिल तोड़ सकता हु

लेकिन अपने दिल के लिए

तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।

 

करनी है खुदा से गुज़ारिश,

तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले।

हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,

या फिर कभी जिंदगी न मिले।

 

कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,

मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा है।

 

दोस्ती में ही ‘ताकत’ है साहेब

‘समर्थ’ को झुकाने की

बाकी ‘सुदामा’ में कहां ताकत थी

‘श्रीकृष्ण’ से पैर धुलवाने की!

 

हम तो बस इतना उसूल रखते है,

जब हम तुझे कुबूल करते है,

तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।

 

अब लोगों की बाते हम पर कोई असर नही करती,

क्योंकि हमारी दोस्त की

कहि बात उन की कहि बातों से बोहत बड़ी होती हैं!

 

जो तुम्हे ख़ुशी में याद आये तो

समझो तुम उससे मोहब्बत करते हो

और जो तुमको गम में याद आये तो

समझो वो तुमसे मोहब्बत करता है।

 

तारों में अकेले चांद जगमगाता है।

मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।

काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।

क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।

 

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,

हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,

फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,

जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे

 

कभी रात में तारे गिन के देखना।

जितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हो।

ओर जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते है।

 

हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी।

आँखे कुछ नम तो रहेगी।

ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे

हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी।

दोस्ती पर अनमोल वचन, दोस्ती पर सुविचार – Hindi Quotes on मित्रता

बहुत खूबसूरत होते है ऐसे रिश्ते

जिन पर कोई हक भी ना हो

और कोई शक भी न हो

 

व्यवसाय पर आधारित दोस्ती,

दोस्ती पर आधारित व्यवसाय से बेहतर है।

 

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक

कि आप गलत रास्ते पर ना जा रहे हो।

 

कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में,

शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है।

 

लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,

लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,

लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं।

 

अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए।

क्योंकि वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है।

 

हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं,

पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं।

 

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,

शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,

अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए।

 

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,

हमे भी याद करना,

खुद भी याद आते रहना।

 

कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें

मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली।

 

गवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं,

उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।

 

दिल अरमानो से हॉउसफुल है,

पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,

इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,

पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से

ही ब्यूटीफ़ुल है।

 

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,

न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

 

कामयाबी बड़ी नहीं पाने वाला बड़ा होता हैं,

जख्म बड़े नहीं भरनेवाले बड़े होते हैं।

इतिहास के हर पन्ने पे लिखा हैं,

दोस्ती बड़ी नहीं निभाने वाले बड़े होते हैं।

 

दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,

दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,

असली दोस्ती वो होती है,

जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।

 

फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,

वरना दोस्ती भी,

मोहब्बत से कम नही होती।

 

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी

तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी।

 

खता मत गिन दोस्ती में,

कि किसने क्या गुनाह किया।

दोस्ती तो एक नशा है,

जो तूने भी किया और मैंने भी किया।

 

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,

किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,

कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,

फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर।

 

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो

कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए!

हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो

कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए!

 

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है!

दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है!

अरे सच्ची दोस्ती तो वो है

जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है!

 

दोस्ती दर्द नहीं, खुशियों की सौगात है,

किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,

ये तो दिल का वो खूबसूरत एहसास है,

जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।

 

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी

लेकिन समय सबके पास था

आज सबके पास घड़ी है

पर समय नहीं।

 

जब हम दोनो भाई एक साथ

सड़क पर निकलते हैं तो

लड़कियां Confuse हो जाती है

कि Friendship किस से करें!

एक Sweet है तो दूसरा Cute।

 

कौन कहता है कि ज़िन्दगी तकलीफ देती है!

अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो तो,

ज़िन्दगी भी सर झुका देती है!!

 

मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,

तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना।

 

एक दोस्त वो होता है जो खुद में यकीन करना

आसान बना देता है।

 

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,

दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,

निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।

 

केवल एक सच्चा दोस्त ही

पूरी तरह ईमानदार होगा।

 

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,

जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।

 

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,

जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,

पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,

जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं।

 

हम आज भी शतरंज का खेल,

अकेले ही खेलते हैं,

क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल,

चलना हमें आता नही।

 

दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये, सफर नहीं जो कट जाये।

ये तो वो अहसास हैं, जिसके लिये जिना भी कम पड जाये।

 

तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ,

मेरे दोस्त तुझे टूटा हुआ देखकर,

मैं खुद भी टूट जाता हूँ।

 

भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं

पर जीतने भी है परमाणु बम हैं।

 

दोस्त बनने की इच्छा रखना जल्दी का काम है,

लेकिन दोस्ती धीमे-धीमे पकने वाला फल है।

 

पुराने दोस्त होने का एक फायदा ये है

कि आप उनके साथ मूर्खतापूर्ण होना वहन कर सकते हैं।

 

मित्र बनाने में धीरे रहिये

और बदलने में और धीरे।

 

एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक्त अपके साथ खड़ा है

जब उसे कहीं और होना चाहिए था।

 

वे ये भूल सकते हैं कि अपने क्या कहा।

लेकिन वे ये कभी नहीं भूलेंगे

कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।

 

सचमुच महान दोस्त खोजना मुश्किल,

छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन है।

 

सच्चे दोस्त हीरे की तरह होते है

चमकदार, सुंदर, मूल्यवान और हमेशा फैशन में।

 

दोस्त किताबों की तरह होने चाहिए,

थोड़े लेकिन चुनिन्दा।

 

सबसे अच्छा आइना

एक पुराना दोस्त होता है।

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ