400+ रुला देने वाली शायरी - Rula dene wali Shayari

Rula Dene Wali Shayari - हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आपको रुला देने वाली शायरी की बहुत अच्छी collection मिल जाएगी। अगर आप भी रुला देने वाली शायरी ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आप इन स्टेटस शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी दिल की भावनाये व्यक्त कर सकते है। उम्मीद है के आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।

Rulane Wali Shayari

Dil Ko Rula Dene Wali Shayari in Hindi 

कोई रास्ता नही दुआ के सिवा

कोई सुनता नही खुदा के सिवा

मैने भी ज़िंदगी को करीब से

देखा है मेरे दोस्त

मुस्किल मे कोई साथ नही देता

आँसू के सिवा !!

 

दर्द बताया गर इन आँखों का 

तो तू भी रो पड़ेगा  

हर सनम बेवफा होती है ये जानकर  

तू अपने सनम से जा लड़ेगा।

 

सुना था जब कोई चीज टूटती है 

तो वो आवज जरूर करती है  

मगर ये बात दिल पर क्यों नहीं लागु होती  

इसका टूटना तो आंसुओ की आज तक दबा लेता है। 

 

मेरी तङप को तो नहीं शायद 

मगर मेरे दिल को तोडना वो अच्छे से जानते है। 

 

बड़े खुशनशीब होते है वो शायद 

जो किसी की चाह तो करते मगर दिल किसे से नहीं लगते 

 

किसी और की हमदर्दी का शिला 

मेरे हमदर्द ने मेरा दिल तोड़ के दिया है 

 

हिम्मत तो देखो इस दिल की 

टूट कर भी नाम उसी का ले रहा है 

 

प्यार करना तो उनका सौक था 

जो आज मेरे से तो कल किसी और से 

 

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं

फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं

और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए

जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं !!

 

खुशियों की दामन में आंसू गिराकर तो देखिये

ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमाकर तो देखिये

आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत

किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये !!

 

बिन यादो के क्या मेला हम देखेंगे

जो याद तेरी आयगी तो रो लेंगे

तेरी याद बिना जीना भी क्या जीना हे

मर भी जाऊ पर तेरे बिन

अब न जीना हे !!

 

किसी को औकात याद दिलने के लिए

जो अलफ़ाज़

हमारी जबान से निकलते है

वो दर हकीक़त दूसरों को हमारी

औकात बता रहे होते है !!

 

जो नजर से गुजर जाया करते हैं

वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं

कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते

बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !!

 

मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार नहीं

कैसे कह दू की मुझे तुमसे प्यार नहीं

कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी

मैं अकेला ही तो इसका गुनेगार नहीं !!

 

देना है तो दिल का एक टुकड़ा ही दे दो

क्युकी जिस्म तो तुमने हज़ारो को बाँट चूका हे

लोगो से सुना है बुराइया बड़ी करती हो मेरी

चल कोई नहीं में खुश हु इसी बहाने कम

से कम मुझे याद तो रखती हे !!

 

देखी जो नब्ज मेरी हस कर बोला वो हकिम

जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ

तेरे हर मर्ज की दवा वही है !!

 

साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी

सी बात है दोस्तों

जब अपने याद करना छोड़ दे मौत

तो उसे कहते है !!

 

यह जो तुम हर किसी आँखों में डूब जाते हो

सच बताओ और कितनो को चाहते हो

और बात इश्क़ में इबादत की करते हो तुम

खुद कितने बेईमान हो ये कैसे भूल जाते हो !!

 

तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़

दुनिया की

सब कुछ कबीले-ए-मरम्मत है

एतबार के सिवा !!

 

तेरी हर तमन्ना पूरी हो

जब में टूटू तू भी अधूरी हो

न देख पाव छुड़े जोड़े है तुझको

रहु में अधूरा तो तेरी हर

ख्वाहिश अधूरी हो !!

 

बेशुमार धोखों की सौगात मिलती है उन्हें

जो इंसान दिल के साफ़ होते है !!

 

दूर रहने वालों ने ऐसा सिला दिया

अपनी यादों से हमको रुला दिया

इतना मतलबी ना हो यार किसीका

जब चाहा प्यार किया जब चाहा भुला दिया !!

 

तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं

गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं

हम अपनी उदासी से जब भी घबराये

तेरे ख़याल की छाँव में बैठ जाते हैं !!

 

जाने क्यूँ लोग हमें आजमाते है

कुछ पल साथ रहकर भी दूर चले जाते है

सच्च ही कहा है कहने वाले ने

सागर के मिलने के बाद

लोग बारिश को भूल जाते है !!

 

ऐसा नहीं कि आप याद आते नहीं

खता सिर्फ इतनी है कि हम बताते नहीं

रिश्ता आपका अनमोल है हमारे लिये

समझते हो आप इसलिये हम जताते नहीं !!

 

कितना भी खुश रहने की कोशिश करलो

जब कोई बेहद याद आता है

तो सच में बहुत रुलाता है !!

 

वो भी क्या जिद थी जो तेरे मेरे बीच

एक हद थी

मुलाक़ात मुकम्मल ना सही

मोहब्बत बेहद थी !!

 

इश्क़ बेजुबां है इस्सलिये शायरों की

कलम बोलती हे

ये इश्क़ का दर्द भी न कितनो को

शायर बना देती हे !!

 

हर बात तेरी मानु न मुमकिन है

जिद छोड़ दे ए दिल अब तो

बचचा नहीं रहा !!

 

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे

ऐसा कर मालिक अब मेरी हस्ती मिटा दे

यूँ घुट के जीना मौत से बदतर है

कभी ना खुले आँखे तू ऐसी नींद सुला दे !!

 

एक दिन मैंने दिल से पूछा क्यों तू

किसी पे आता है

किसी दिन तेरे 2 टुकड़े हो जाएंगे

तो दिल ने कहा

मुझे टूटने का गम नहीं तोड़ने

वाले तो खुश हो जायेंगे !!

 

सहायता करो अच्छी बात हे

मगर सहायता के बदले सहायता की

उम्मीद मत करो

क्योकि सहायता के बदले

उम्मीद करने पर

वो सहायता नहीं धन्धा हो जाता हे !!

 

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले

हंसी आ रही है तेरी सादगी पर !!

 दिल को रुला देने वाली शायरी - Dil ko Rula dene wali Shayari 

बेताब से रहते हैं उसकी याद में अक्सर

रात भर नहीं सोते हैं उसकी याद में अक्सर

जिस्म में दर्द का बहाना सा बना कर

हम टूट कर रोते हैं उसकी याद में अक्सर !!

 

कुछ इस अदा से तोड़े है

ताल्लुक उस शख्स ने

के इक मुदत से ढूंढ रहा हूँ

कसूर अपना !!

 

दोस्त वो है जो दोस्ती का हक दोस्त की

गैर मौजूदगी में अदा करे

और गैरों की महफिल में उसकी

इज्ज़त की हिफाज़त करे !!

 

आज कुछ कमी है तेरे बगैर

ना रंग है ना रोशनी है तेरे बगैर

वक्त अपनी रफ्तार से चल रहा है

बस धड़कन सी थमी है तेरे बगैर !!

 

सुहाना मौसम और हवा में

नमी होगी

आशुओं की बहती नदी होगी

मिलना तो हम तब भी चाहेंगे

आपसे

जब आपके पास वक्त

और हमारे पास साँसों की

कमी होगी !!

 

मैंने करवट बदलकर देखा है

याद तुम उस तरफ भी आते हो !!

 

दोस्तों में जब दरार बढ़ जाती है

तड़पने के लिये सिर्फ याद रह जाती है

क्या फर्क पड़ता है कागज हो या कोयला

जलने के बाद सिर्फ याद रह जाती है !!

 

अगर बे-ऐब चाहते हो

तो फरिश्तों से रिश्ता करलो

मैं इंसान हूँ

और खतायें होना लाजमी है !!

 

पानी से तसवीर कहां बनती है

ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है

किसी से दोस्ती करो तो सच्चे दिल से

क्य़ॊंकि यह जिंदगी फिर कहां मिलती है !!

 

किसी को न पाने से जिंदगी खत्म

नहीं हो जाती

पर किसी को पाकर

खो देने के बाद कुछ बाकी भी

नहीं बचता !!

 

हर सुबह को अपनी सांसों में रखो

हर शाम को अपनी बाहों में रखो

हर जीत आपकी है बस

अपनी मंजिल को अपनी निगाहों में रखो !!

 

साथ निभा नहीं सकते थे तो,

अपना बनाने की जरूरत क्या थी..

प्यार नहीं था तो बता देते हमें,

दिल को रुलाने की जरूरत क्या थी..

 

सूनी महफिल में खुद के

गीत कैसे गाऊं मैं..

दिल के आशियाने को

अब कैसे समझाऊं मैं..

 

दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे

यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे

वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का

और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे !!

 

यह मौसम भी कितना अजीब है

तेरी याद दिला ही जाता हे

कितना भी रोक लो इन आंसुओ को

यह आँखों से आँसू निकल ही जाता हे !!

 

तकदीर के लिखे पर कभी सिकवा

ना किया कर

तू इतना अकलमंद नहीं जो खुदा के

इरादे समझ सके !!

 

रोज कहते हो की तुमसे कल बात करेंगे

अगर कल मेरी आँखे ही ना खुल्ली

तो किस्से बात करोंगे !!

 

दुःख इस बात का नहीं कि तुम गए

दुःख तो इस बात का हे

की तुमने जाते जाते पीछे

मुड़कर न देखा !!

 

जख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे

आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे

ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया

वरना कुछ अपनों के चेहरे उत्तर जायेंगे !!

 

बेबाक सी थी में

तुमसे रूबरू होने से पहले

दो पल की मोहब्बत से वाक़िफ़

क्या हुई मानो तबाह हो गई !!

 

यूँ तो दुनिया में कहेने से सब भाई होते है

मगर साथ रहने से पता लग जाता

कितने इन में कसी होता है !!

 

मेरी चाहत नहीं बीती अभी कुछ

नहीं बदला

अगर चाहो अगर समझो मेरी मनो

लौट आओ अबी कुछ नहीं बदला !!

 

तू तब तक रुला सकती है हमें

जब तक हम दिल में बसाये हैं तुझे !!

 

उस जलते दीप से उम्मीद क्या रखना

एक झोंका हवा का आएगा और

वो उसे ले जायगा !!

 

किसी बेवफा से पुछलो  

प्यार में हर चीज सोना लगती है  

बस प्यार मतलबी होना चाहिए। 

 

जुर्म ये था की हम उनकी हर अदा के दीवाने थे  

और इस दीवानगी की सजा उन्होंने हमे  

हमारा दिल तोड़ कर दी। 


बंद आँखों को जो तस्वीर दिखी वो तेरी थी  

मगर प्यार में बेवफाई मिली 

ऐसी तक़दीर मेरी थी।

 

तेरी सादगी के सब दीवाने है 

तेरी चाह में बने कई अफ़साने है 

इन अफ्सनो के जो दीवाने है  

उनमे एक हम भी परवाने है

 

इस दिल का क्या करूं 

जो बार बार उस मतलबी बबेवफा को याद कर 

रोये जा रहा है।

Aansu Shayari in Hindi

चोट लगी अगर मुझे तो तू रो देती थी 

मेरे आंसुओ को पोंछ मुझे अपनी हंसी दे देती थी 

पर आज जो तू मेरे साथ नहीं है 

मेरे माथे पे तेरा जो तेरा हाथ नहीं है 

मेरी इस बेरंग जिंदगी में कोई बात नहीं है 

 

अब पूछते नहीं वो हाले दिल हमारा 

लगता है जरूरते पूरी हो गयी है उनकी

 

अरे इतनी जल्दबाज़ी ना करो  

प्यार भरे दिल के टुकड़े उठने में वक्त तो लगता ही है। 


दर्द था बड़ा इस छोटे दिल में,

दर्द था बड़ा इस छोटे दिल में  

पर फिर भी ये दिल आँहे उनके लिए भरता रहा  

ख़ामोश रह कर सहा सबकुछ  

पर फिर भी दुआएँ ये उनके लिए करता रहा

 

प्यार में कितना धोखा है हाय तुझे बता नहीं सकता 

एक बेवफा ने दिया जो गम हमे वो तुझसे जता नहीं सकता  

जिंदगी के हर मोड़ पर अब वो गम हमे सताता है  

दिल में लगी उस आग को पेट्रोल बनकर और जलाता है

 

उनके लिए कल तक जो प्यार बेसुमार था  

वो आज कहते है ......  

शायद वो मेरे इस भोले दिल पर चढ़ा एक ख़ुमार था।

 

गुस्सा ना करों हम भी समझते है की  

तेरी इन आँखों को हमारी ख़ुशी बर्दास्त नहीं होती 

 

तुम्हे लगता था कि मैं जानता

कुछ भी नहीं

मुझे पता था की रास्ता बदल

रहे हो तुम !!

 

इस बार भी अकेली हूँ

हर बार की तरह

में बदली नहीं हु तेरे

किरदार की तरह !!

 

ये मरीजें इश्क का हाल है के ये

ज़िन्दगी भी बेहाल है

कभी दर्द है तो दावा नहीं जो वादा

मिली तो सिफ़ा नहीं !!

 

तू कर दे मुकम्मल मेरी भी

एक आखरी ख्वाहिश ऐ खुदा

या तो दिल से जज़्बात मिला दे

या दिल को पत्थर बना दे !!

 

अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुन लो

यकीन मनो वक़्त बेहतरीन जवाब देगा !!

 

खुद ही रोये और रोकर चुप हो गए

बस यही सोचकर

की आज कोई अपना होता तो रोने नहीं देता !!

 

प्यार तो हमने एक तरफ़ा ही सच्चा देखा हे

दो तरफा प्यार में तो हमने अक्सर

धोखा खाते लोगो को देखा है !!

 

में गया था सोच कर बात बचपन

की होगी

दोस्त मुझे अपनी तरक्की

सुनाने लग गए !!

 

मुदतो बाद उसे खो न पाया

तेरा ही होकर फिर तेरा न हो पाया !!

 

आंसू पोछते जा रही हु

कागज पर जज़्बातो को

पिरोते जा रही हु !!

 

लिखने वाले ने किया खूब लिखा है

ज़िन्दगी जब मायूस होती है

तभी तो महसूस होती है !!

 

ना रहा करो उदास किसी

बेवफा की याद में

वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी

दुनिया उजाड़ कर !!

 

जिंदगी में भर कर जहर  

पूछते हो तकलीफ हमारी   

हंसी के काबिल है ....   

ऐसी सादगी ये तुम्हारी   

 

बीते लम्हों की बीती बातों को याद कर  

न जाने कैसे सो रहा हूँ और  

तेरे मासूम चेहरे से दिल लगा कर  

अब भी में रो रहा हूँ।


दिल को रुला देने वाली शायरी

प्यार था एहसान नहीं जो कर के भूल जाते  

बेवफा तू थी जो अब हमे भूल गयी  

वरना हम नहीं कभी तुझे भूल पाते।

 

सुना था फासले मोहब्बत को और बढ़ाते है  

मगर यहां फासले महोब्बत को और मतलबी बनाते है।

 

बिना कुछ कहे वो सब जानती 

बच्चे की ख़ुशी ........ हाय 

माँ सब पहचानती है। 

 

अपनी भूख को मार कर माँ बेटे को खिलाया करती थी 

खुद ना सोती पहले बेटे को सुलाया करती थी 

मगर आज वो इतनी दूर जा चुकी है 

की ये दुरी अक्सर उस बेटे को रुलाया करती थीं 

 

जो माँ बच्चों की हर जरूरत पूरी करती है 

उसे बच्चे जरूरत नहीं है कह कर छोड़ देते है 

 

माँ की ममता भरी निगहों में रहा करो 

सुख सदा आपके करीब रहेगा। 

 

जिंदगी का हर दर्द मिट जायेगा 

जब भी तू सर पर अपनी माँ का हाथ पायेगा।

 

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आये थे

तेरी कसम तुजे अपना बनाने आये थे

किस बात की सजा दी तूने हमको

हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आये थे !!

 

बिना मंजिल के जीना आसान होता है

ज़िन्दगी में हर कोई परेशां होता हे

सपनो से समझौता करने वालो को कुछ नहीं मिलता

जो लड़ते हे अपनी परेशानियों से उन्ही के

क़दमों में जहान होता हे !!

 

अजीब तरह से गुजर रही है ज़िन्दगी

सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ

और मिला कुछ !!

 

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके

ख्यालों में किसी और को ला न सके

उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए

लेकिन किसी और को देख के

मुस्कुरा न सके !!

 

देख कर तुम्हे कुछ इस तरह

बेहक जाऊ में

तुम रुबरु आओ तो नज़रो

में ठहर जाऊ में !!

 

फुर्सत में याद करना हो तो

कभी मत करना

मैं तनहा ज़रूर हु मगर फुजूल नहीं !!

 

मेरे अधूरे किस्से का मुझे

हिसाब चाहिए

मैं सही था या गलत मुझे

जवाब चाहिए !!

 

एक ऐसी मोहब्बत है तुमसे

जिसमे चाहत नहीं कोई

खुश रहो तुम

तुम्हे हासिल करना मकसद

नहीं कोई !!

 

वो अनजान चला है जन्नत को

पाने की खातिर

खबर को इत्तेला कर दो की

माँ बाप घर पर है !!

 

उसकी आंखों में वफा देखी थी

महकती फूलों कि अदा देखी थी

ये ना सोचा था वो बेवफा होगा

उसमें तो चाहत की इंतहा देखी थी !!

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ