300+ Sandeep Maheshwari Status & Quotes in Hindi 2024

संदीप माहेश्वरी एक Bussinesman और बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर है। वह बहुत सारे सेमिनार भी arrange करते है और उनका कोई भी पैसा नहीं लेते। उनकी कड़ी मेहनत और अपने तेज दिमाग से बहुत कम समय में ही सफलता हासिल कर ली थी। वह अपने सेमिनार की मदद से लोगो को मोटीवेट करते है। इस लिए आज की इस पोस्ट हम उनके कुछ विचार लेकर आये है। आप इन विचारो को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी। 

Sandeep Maheswari

संदीप माहेश्वरी के प्रेरणादायी विचार - Sandeep Maheswari Status, Shayari & Quotes

“जिंदगी में कभी कभी ऐसा होता है कि हमें कोई भी रास्ता नजर नहीं आता है और हम लोग हिम्मत हार जाते हैं ।। तब हमारे अंदर एक बच्चा होता है जो कोशिश करने से भी कभी भी पीछे नहीं हटता l वह हार मानने को तैयार नहीं होता।उसके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है क्योंकि वह हर हाल में कोशिश करता ही रहता है।”

संदीप माहेश्वरी

 

90% से ज्यादा लोग Life में इसलिये Failनहीं होते कि वो बहुत बड़ा सोचते है और उसे archive नहीं कर पाते,

वो इसलिये Fail होते है, क्योंकि वो बहुत छोटा सोचते है और उसे archive कर लेते है

और वो वहीं पर अटक जाते है, वहीं पर रुक जाते है…

 

चाहे तालिया मिले या फिर गालिया, इससे क्या फर्क पड़ता है फिर चाहे Success मिले या फिर Failure क्या फर्क पड़ता है

क्या फर्क पड़ता है। बस आप अपना काम करते जाईये क्यूकी कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता है।

 

जिस व्यक्ति ने अपनी आदत को बदल दिया है वह निश्चित ही उसका आने वाला कल बदल जाएगा

और वह व्यक्ति जो कल के साथ अपनी आदत नहीं बदलेगा तो उस व्यक्ति के साथ वही होगा

जो हमेशा से होता आ रहा है।

 

“परिस्थितियां हमारे कंट्रोल में नहीं है लेकिन हम चीजों को कैसे रिस्पांस करते हैं यह हमारे हाथ में है। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“परिपक्वता (maturity) लाइफ को जैसा है वैसे देखने से आती है। ”   

 

“जहां संघर्ष नहीं है वहां कोई विकास नहीं है। ” 

संदीप माहेश्वरी

 

“जितनी बड़ी problem होगी, उतना बड़ा संघर्ष होगा, उतनी बडी सफलता भी होगी।”

संदीप माहेश्वरी

 

“जब आप संघर्ष करोगे या तो आपको सफलता मिलेगी या असफलता मिलेगी। दोनों ही परिस्थितियों में आप कुछ ना कुछ लिखोगे अगर आप सीख रहे हो तो ग्रो कर रहे हो। ”       

संदीप ममाहेश्वरी 

 

“बुद्धि का उच्चतम स्तर समझना है कि अपने सबसे गहरे स्तर पर आप कौन है। ”    

संदीप ममाहेश्वरी

 

2 तरह की चॉइस है आपके पास में,

कि मुझे जिंदगी को काटना है या मुझे जिंदगी को जीना है।

 

बाकि सब मर जाता है लेकिन वो inspiration नहीं मरती,

वो अन्दर ही अन्दर जलती रहती है।

 

जितना आप बुराई को देखोगे उतना दुखी होगे,

और जितना आप दुखी होगे उतने ही दुसरो को दुखी करोगे।

 

जितना आप प्रकति से जुड़ते जाओगे,

उतना अच्छा एहसास करोगे।

 

दुनिया को आप तब तक नहीं बदल सकते

जब तक आप खुद को नहीं बदलोंगे।

 

इस दुनिया में मैजिक नाम की कोई चीज नहीं है,

सिर्फ खेल है।

 

आपकी जिंदगी के बारे में सबसे अच्छा

आपके पेरेंट्स के अलवा कोई नहीं सोच सकता।

 

जिसमे रूचि है वो करो, जब आपको पता है कि

इस रेस में आप जरुर हारेंगे तो उस रेस में भाग ही क्यों ले।

 

हमेशा Learning पर Focus करो Earning पर नही,

Earning तो हमेसा फ्यूचर है और Learning हमेसा Present Moment पर होती है।

 

अपने आप को खुद को नजरो में उठाईये, जो इन्सान अगर खुद की नजरो में उठ गया

वो फिर दुनिया की नजरो में अपने आप उठ सकता है।

 

केवल इच्छा से कुछ भी परिवर्तन नही होता है निर्णय करने से कुछ

परिवर्तन हो सकता है लेकिन आपका एक अटल निश्चय सबकुछ बदल सकता है।

 

जिन्दगी का यही फंडा है हमेसा सीखते रहना है

जो सीख रहा है वो जिन्दा है और

जिसने सीखना बंद कर दिया है वो एक जिन्दा लाश है।

 

एक स्टूडेंट्स के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम से बढ़कर

इस पूरी दुनिया में कोई भी Inspiration नही है।

 

जिसमें जीतने की कोई चाह नही होती है

और न ही हारने का गम, फिर उसे कोई भी नही हरा सकता है।

 

बाकी सबकुछ मर सकता है लेकिन वो Inspiration कभी नही मरती

जो हमारे अंदर ही अंदर जलती रहती है।

 

मेरे जीवन का मिशन क्या है – India के अंदर और

पूरे संसार के अंदर Unlimited Leaders खड़ा करना है।

 

हमे अपनी सोच बदलनी है की यदि हमारा बच्चा टॉप कॉलेज में Admission पा लिया

तो उसकी जिन्दगी बन गयी और यदि Admission नही मिलता तो उसकी Life बिगड़ गयी।

 

“जिसका डिजायर जितना बड़ा है उसकी  success उतनी ही बड़ी है। ”   

संदीप माहेश्वरी

 संदीप माहेश्वरी सुविचार (Sandeep Maheshwari Thoughts)

“अगर इस दुनिया में कोई भी काम है जो आप दिल से करना चाहते हो ,उस काम को इस दुनिया में एक भी ऐसा इंसान है, जो कर रहा है, तो आप भी खेल खेल में उस काम को कर सकते हो। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“सीखते रहना जो सीख रहा है वह जिंदा है जिसने सीखना बंद किया वह जिंदा लाश है। ”    

संदीप माहेश्वरी

 

“जो आदमी अपनी आदतों को बदल सकता है तो उसका आने वाला कल आज से अलग हो सकता है लेकिन जो अपनी आदत नहीं बदल सकता कल भी उसके साथ वही होगा जो आज तक होता आया है। ”  

संदीप माहेश्वरी

 

“अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा हो तो इसे उन लोगों के साथ जरूर शेयर करना जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। ”  

संदीप माहेश्वरी

 

“यह महत्वपूर्ण नहीं है अभी आप पैसा ज्यादा कमा रहे हो या कम कमा रहे हो। महत्वपूर्ण यह है आने वाले समय में क्या करने वाले हो! आपकी काम में रुचि होनी चाहिए। ”     

संदीप माहेश्वरी

 

“हमें सामने वाले के आचरण के हिसाब से व्यवहार करना चाहिए। ”    

संदीप माहेश्वरी

 

“ऐसा कोई डर नहीं है जिस पर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“यह जीवन क्यों मिला है यह नहीं सोचना है! जीवन मिल गया है न अब करना क्या है यह सोचना है। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“जितना हम डर से भाग रहे होते हैं वह डर उतना ही मजबूत होता जाता है। ”

संदीप माहेश्वरी

 

जब हम बोलते हैं, आसान है और

जवाब मांगते हैं तो जवाब मिल जाता है।

 

जो मन करे करो खुल के करो

क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।

 

बिना सोचे काम करना और

बिना कुछ काम किये सोचते रहना। 100% असफलता देता है।

 

सीखो सबसे, लेकिन फॉलो किसी को मत करो।

 

जो कुछ भी करो एक जूनुन के साथ करो,

वरना मत करो।

 

याद रखिये हर बड़े की शुरुआत छोटे से होती है।

 

हमेशा याद रखो,

आप अपनी प्रॉब्लम से कई गुना बड़े हो।

 

आपको खुद की नजर से उठाना है,

जो इन्सान खुद की नजर से उठ गया वो

दुनिया की नजर से अपने आप उठ जायेगा।

 

दुनिया आपको चढाएगी और कभी गिराएगी, दुनिया का काम ही यही है,

बस आपको इन सब बातो का कोई भी फर्क नहीं होना चाहिए।

 

आप बिज़नस कर रहे हो,

आप खुद ही Excited नहीं हो अन्दर से, तो दुसरे जो आपके साथ में जुड़े है

आपके टीम मेम्बर कैसे Excited हो सकते है।

 

या तो किसी बड़े छाते के निचे खड़े हो जाओ और

खुद ही वो छाता बन जाओ यानी

खुद पावरफुल बन जाओ।

 

कोई भी किसी से कम नहीं है,

जैसा वो सोच रहा होता है वैसा ही वो बन रहा होता है।

 

यह बात अच्छी तरह से समझ लो कि

आपका किसी भी इन्सान के अन्दर जिस भी आदत पर ध्यान जाता है

आप वैसे ही बनते जाते हो।

 

सही ट्रैक क्या है?

हर सिचुएशन की पॉजिटिव साइड को देखना ही सही ट्रैक है।

 

“जब आपकी शक्ति पूरी हो तब नेगेटिव विचारों से लड़ जाओ।”

संदीप माहेश्वरी

 

“विचार में इतनी शक्ति है कि वह आपको नीचे गिरा भी सकता है और ऊपर उठा भी सकता है। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“आप जो सोचते हैं उसके बारे में बहुत गंभीर मत बनो यह केवल एक दृष्टिकोण है। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“पुनरावर्ती  उत्कृष्टता की कुंजी है। ” 

संदीप माहेश्वरी

 

“चाहे आप पसंद करते हैं या नहीं, चाहे आप स्वीकार करते हैं या नहीं, चाहे आप इस पर विश्वास करते हैं या नहीं, आपका जीवन वह है जो आप चुनते हैं। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“अपने strength को observe करना है और उसके आधार पर निर्णय लेना है। ”     

संदीप माहेश्वरी

 संदीप माहेश्वरी कोट्स इन हिंदी (Sandeep Maheshwari Quotation)

“अगर आपके action 100℅ हो और उसकी आशा न के बराबर हो, तब आप के सफलता के अवसर लगभग 100%  हो जाते है। ”  

संदीप माहेश्वरी

 

“हेल्थ(Health) और पैसे जीवन का गोल(goal) नहीं हो सकता है यह जीवन का एक हिस्सा है। ”    

संदीप माहेश्वरी

 

“अगर आपको लाइफ में खुशी चाहिए तो आपको अच्छे रिश्ते रखना होगा कोई और तरीका नहीं है। ”    

संदीप माहेश्वरी

 

“Intelligence आदमी वह होता जो Questioning करता है जो भी उसके दिमाग में है उन सब के ऊपर  Questioning करता है। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“अगर आपको आपकी बेवकूफी के बारे में पता चल जाए तो यह समझदारी की निशानी है। “

संदीप माहेश्वरी

 

“एक ही गलती को बार-बार करना यह बेवकूफी की निशानी है। ”    

संदीप माहेश्वरी

 

जिसको सवाल करने की आदत है

वो चाहे किसी भी फ़ील्ड में जाएगा वो कामयाब हो जाएगा।

 

या तो अपने दिमाग को कण्ट्रोल करो,

नहीं तो यह तुम्हे कंट्रोल करेगा।

 

कामयाबी अनुभव से आती है, और

अनुभव गलियों से यानी ख़राब अनुभव।

 

हर एक के अन्दर कोई न कोई शक्ति है,

जो इस पूरी दुनिया में किसी में नहीं है, बस तुम्हे उस शक्ति को जानना है।

 

आपकी will power के आगे दुनिया की कोई भी ताकत टिक नहीं सकती।

 

हर रोज अपने आप से यह सवाल करो की अभी मैं क्या सिख रहा हु,

और इस तरह से हर वक्त सिखने की अपनी आदत बना लो।

 

जिस व्यक्ति का Desire जितना अधिक बड़ा होंगा

उसकी Success भी उतनी ही अधिक बड़ी होंगी।

 

अगर मेरे जैसा न बोलने वाला दब्बू लड़का

अगर स्टेज पर आकर बोल सकता है तो दुनिया का कोई भी

व्यक्ति कुछ भी कर सकता है।

 

जब आपको ऐसी चीज की खोज करनी है जो आज तक किसी ने नहीं किया है,

जब यह Desire आपमें पनप जाये तो फिर आपको कुछ नही करना पड़ेगा

वो आपका Desire ही आपको इस काम में लगा देगा।

 

गिर गये तो क्या हुआ, गिरता भी वही है

जो चलता है बस आपको इतना करना है उठकर फिर से चलना है।

 

अरे भाई मिलेगा, इतना मिलेगा जितना की आप सपने में भी सोच नही सकते है,

पहले पाने के लिए खिलाड़ी तो बनो, अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी।

 

ये आपकी जिन्दगी एक के बाद एक बाल के रूप में अवसर देती है।

यदि एक बाल यानी अवसर छुट भी जाए तो हमारा ध्यान आने वाले

दूसरे अवसर यानि दुसरे बाल पर होनी चाहिए।

 

आज जो कुछ भी हूं,

अपनी असफलताओ की वजह से हूं।

 

एक बात आप हमेसा याद रखना

आप अपने Problem से कई गुना बड़े हो,

अपने प्रॉब्लम का डटकर सामना करना सीखे।

 

“जो आप सोचते हैं वह आप बन जाते हैं।”

संदीप माहेश्वरी

 

“अपने अंदर की आवाज सुनो क्योंकि जो आप मान लेते हैं वो आज नहीं तो कल आप बन ही जाते हैं। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“कोई इंसान अगर जिंदगी में कुछ करना चाहता है या कुछ बनना चाहता है।अगर उसे यह कोई बोले कि तू यह नहीं कर सकता ,उसकी हिम्मत को तोड़ दे,उसकी उम्मीद को तोड़ दे, तो यह एक बहुत बड़ा बहुत बड़ा पाप है। ”

संदीप माहेश्वरी

 

” इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं!क्योंकि जो आप मानते हैं , आज नहीं तो कल आप वह बन ही जाते हैं। ”

संदीप माहेश्वरी

 Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

“न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“अरे जो सोए हुए वो डरे हुए हो बैठे हुए हो वह खड़े हो आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“जब desire choose करनी ही है तो बड़े से बड़ा choose करो ना , बड़े से बड़ा, दुनिया का सबसे बड़ा desire choose करो। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“आपको कोई भी निर्णय इस आधार पर लेना चाहिए कि आप जो कर रहे हैं उसके अच्छे परिणाम और बुरे से बुरे परिणाम दोनों के लिए आप तैयार हैं। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“मौत से मत डरो,अधूरी जिंदगी से डरो। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“समय एक कैपिटल की तरह है आपको इसका उपयोग सही तरीके से करना आना चाहिए। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“जो भी करना आपके लिए सही है,वह आप करते चले जाते हो तो आप अपने से प्यार करते हो। ” 

संदीप माहेश्वरी

 

जब भी आपको लोग बोलने लग जाए कि आप पागल हो गए हो,

तो आप समझ जाना आप सही रास्ते पर हैं।

 

सीखते रहना है, जो सिख रहा है वो जिंदा है,

जिसने सीखना बंद किया वो जिंदा लाश है।

 

सक्सेस एक्सपीरियंस से आती है

और एक्सपीरियंस बैड एक्सपीरियंस से।

 

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,

ये दुनिया भी बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी।

 

दर्द को सहना पड़ता है, दुखों को सहना नहीं पड़ता,

दुःख को सिर्फ समझना पड़ता है।

 

आप जो सोचते है,

वो आप बन जाते है।

 

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,

जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।

 

अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो

उसे उनसे शेयर करिये, जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है।

 

अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं

तो इजाज़त लेना बदं करिये।

 

सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,

लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है। यही जीवन है।

 

पैसा उतना ही ज़रूरी है,

जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा।

 

किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे

तो आप सफल हो जाएंगे।

 

अपने आप से मुकाबला करते जाओ, वहा कोई भी रिस्क नहीं है,

हारे तब भी आपकी जीत है और जीते तब भी।

 

“जीवन आपको वह नहीं देती जो आप चाहते हो। जीवन आपको वह देती है,जितना आप deserve करते हो। ”     

संदीप माहेश्वरी

 

“आपका नजरिया आपके कार्यों पर आधारित होना चाहिए। ”     

संदीप माहेश्वरी

 

“हम दूसरों के जैसा एक्शन लेते हैं और कुछ अलग रिजल्ट की आशा करते हैं यह बेवकूफ आदमी की निशानी है।”

संदीप माहेश्वरी

 

“कुछ अलग करने से मतलब यह है कि समाज ने आपके लिए जो बाउंड्री बना रखी है उस Boundary को तोड़कर कुछ अलग करना। ”–

संदीप माहेश्वरी

 

“हमारा दिमाग शांत इसलिए नहीं रहता क्योंकि हमारे पास जो भी है उस उसे हम ज्यादा चाहते हैं।हमारे पास कितना भी हो वह कम ही लगता है। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“समस्या नहीं है कि लोग आपको कम आंकते हैं समस्या यह है कि आप खुद को भी कम आंकते हैं। ”  

संदीप माहेश्वरी

 

“अपनी मानसिकता बदले और बाकी चीजें अपने आप अपने जगह पर आ जाएगी। ”

संदीप माहेश्वरी

 

“मेरे लिए गरीब से मतलब ऐसे इंसान से है जिसका दिन शुरू होता है पैसे से और खत्म होता है पैसे पर।चाहे उसके पास 100 करोड़ ही क्यों नहीं पड़ा हो वह गरीब है! अर्थात गरीब है जो पैसे का गुलाम है। ”  

संदीप माहेश्वरी

 

जिस दिन आपने खुल करके अपनी ज़िन्दगी जी ली बस वही त्यौहार है बाकी सब बस Dates है calendar के अंदर…

 

अगर मेरे जैसा लड़का जो दब्बू था… जो शर्माता था… वो अगर स्टेज पे आकर बोल सकता है तो दुनिया का कोई भी आदमी कुछ भी कर सकता है।

 

अरे मिलेगा भाई, इतना मिलेगा जितना तुम सपने में भी नहीं सोच सकते… पहले खिलाड़ी तो बनो, अपने खेल के पक्‍के खिलाड़ी

 

Success यह experience से आती है और experience यह bad experience से

 

Learning पे focus करो earning पे नहीं, earning हमेशा future में होती है; learning हमेशा present moment में होती है

 

याद रखिये हर बड़े की शुरुआत छोटे से होती है

 

न भागना है न रुकना है… बस चलते रहना है… चलते रहना है..

 

Success की सिर्फ एक definition है मेरे लिए, share करो… दिल से share करो… सबके साथ share करो…

 

उस तरह का इंसान बने, जिस तरह के इंसान से आप मिलना चाहते है…

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ