मृत्यु पर शोक संदेश - Shradhanjali Status, Quotes & Messages in Hindi

जब किसी भी प्रियजन का निधन हो जाता है तो ऐसे में हम बहुत दुःख में होते है ऐसे में हम आपके लिए कुछ श्रद्धांजलि सन्देश लेकर आये जिन्हे पढ़ कर आपको थोड़ा सकून मिलेगा। 

Candle

श्रंद्धाजलि पर शायरी - Shradhanjali Status, Quotes & Messages in Hindi 

आज हमें एक अनमोल 

रतन खो दिया हे 

सच्चा प्यार करने वाला 

एक दोस्त खो दिया हे 


जीवन की एक सच्ची कहानी हे 

मृत्यु एक दिन सबको आनी हे 


बात ये कड़वी हे लेकिन 

मृत्यु ही जीवन का सच हे 


सबके सामने मुस्कुराके

दिल में इतने ग़म दे दिए 

कौन सी मुसीबत से डरकर 

आप इस क़दर चल दिए


आपके जाने हमें आज हमें 

बेहद दुःख महसूस हुआ हे 

रब आपकी आत्मा को शांति दे   


अच्छे होते हे वो लोग 

जो हमारे दिल में बस जाते हे 

एक बुराई हे तो बस वो 

हमें छोड़ कर चले जाते हे। 


जिन्दगी का एक अहम हिस्सा कट जाता है,

पिता की मृत्यु से पुत्र का कलेजा फट जाता है.

भावभीनी श्रद्धांजलि


बिना बोले जो पिता के प्यार को समझ जाएँ,

उस पुत्र का जीवन ही धन्य हो जाएँ,

पिता के गुजरने के बाद ही, उनकी बातों पर विश्वास होता है,

पिता के त्याग और जिम्मेदारियों का एहसास होता है.

ईश्वर आपके पिता जी की आत्मा को शान्ति दें.


इस दुःखद समाचार पर विश्वास नही हो रहा है,

अभी कुछ दिन पहले ही हम दोनों मिले थे,

मित्र आपकी आत्मा को ईश्वर शान्ति दें,

आपकी यादें हमारें हृदय में हमेशा जीवित रहेंगी.

भावभीनी श्रद्धांजलि


प्रिय मित्र तुम हमेशा मेरे हृदय के समीप रहे,

तुम्हारा इस प्रकार चले जाना हृदय विदारक है,

ईश्वर तुम्हारें माँ-बाप को साहस और धैर्य दें.

ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें.

अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि


शरीर तो नश्वर है एक दिन इसे सबकों छोड़कर जाना है,

लेकिन हमारी मित्रता कभी नही मरेगी. मित्र तुम्हारी यादें

मेरी आँखों को भिगो देती है. काश! कुछ वर्ष तुम्हारा साथ मिलता.

मेरे प्रिय मित्र ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें.


जिन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए

मित्रता जरूरी-सी लगती है,

सबसे प्रिय मित्र गुजर जाएँ

तो खूबसूरत जिन्दगी अधूरी-सी लगती है.

अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि


यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है

मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं

आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।

हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं


दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो

धैर्य और संतुलन रखिये

समय आपको हारने नहीं देगा ..


उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.

यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और

परिजनों को बल प्रदान करें.


अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है

उतना शायद ही किसी को हो

पर दुःख की इस घड़ी में

आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं

हम सब आपके साथ हैं ..


जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है

मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है

हमें यही दुआ करनी चाहिए कि

जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है

प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..


जाने वाले कभी नहीं आते

जाने वालों की याद आती है


तेरी राह देखते देखते वक्त गुजरता हे 

ये कैसे दिन आये हे मेरे दोस्त 

की सिर्फ तेरी तस्वीर देखकर ही 

वक्त गुजरना पड़ता हे


जिन्दगी एक जंग हे 

जिससे आखरी में सबको 

हार जाना हे 

इस दुनिया को छोड़कर 

किसी और जाना हे 


आइये दो मिनिट का मौन 

रखते हे देश के वीर जवानों को 

जिन्होंने देश के खातिर अपने 

प्राणों की आहूति दे दी 


जिन्दगी का एक अहम 

हिस्सा कट जाता हे 

परिवार के सभ्य की मौत से 

परिवार वालो का कलेजा 

फट जाता हे 


घर का हर एक काम करती हे माँ 

माँ जो बच्चों को संस्कार से भरती हे 

माँ के होने से पावन ये घर लगता हे 

माँ के बिना सुना घर का आँगन लगता हे। 


ये खबर सुनकर मेरे 

आंसू रूक नहीं रहे हे 

आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले 

हमारी ये दुआ हमेंशा आपके साथ हे 

Shradhanjali Quotes in Hindi

जाने वाले कभी नहीं आते 

मगर 

जाने वालो की याद बहुत आती हे 


एक सूरज था जो बुझा हे 

आंखे हैरान हे देख के 

जो उठा हे 


कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई

कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

रहमान फ़ारिस


अब नहीं लौट के आने वाला

घर खुला छोड़ के जाने वाला

अज्ञात


रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई

तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई

कैफ़ी आज़मी


ईश्वर के आगे किसकी नही चलती है,

दुःखद समाचार मिला,

दादा जी आत्मा को शांति मिले,

इस दुःख के घड़ी में ईश्वर आपको

साहस और धैर्य प्रदान करें.


दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,

ईश्वर उनकी आत्मा को अपनी

चरणों में स्थान दें. हमारी सहानुभूति

आपके साथ है.

भावभीनी श्रद्धांजलि


बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई

इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया

ख़ालिद शरीफ़


हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है

बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा

अल्लामा इक़बाल


शहर से बाहर होने के कारण मैं आपके दुःख

में शामिल नही हो पाया. दुःखद समाचार मिला,

ईश्वर आपके माता जी के आत्मा को शांति दे,

मेरी संवेदना और प्रार्थना आपके साथ है.


माँ को खोना जीवन का सबसे बड़ा दुःख है,

माँ की कमी को कोई पूरा नही कर सकता है,

इस दुःख की घड़ी में ईश्वर आपको साहस प्रदान करें.


माँ ममता की मूरत होती है,

माँ सुख की सूरत होती है,

माँ सबसे खूबसूरत होती है,

माँ की हमेशा जरूरत होती है.

माता जी की आत्मा ईश्वर शांति दें.

भावभीनी श्रद्धांजलि


भगवान आपकी आत्मा 

को शांति प्रदान करे 


में जब मर जाऊ तो 

मेरी अलग पहचान लिख देना 

लहू से मेरी पेशानी पे 

हिंदुस्तान लिख देना 


जिन्दगी चल रही हे और 

चलती रहेगी मगर 

तेरे जाने की कमी 

हर पल खलती रहेगी 


दिलो में बारूद बनकर 

आपकी यादे पल रही हे 

न जाने क्यू आपकी कमी 

आज मुझे खल रही हे 


बहुत हँसने का मन करता हे 

पर आपकी कमी मुझे 

रुला ही देती हे 


आपका स्थान आज भी 

कोई नहीं ले सकता 

पता नहीं आपकी खूबी हे 

या फिर आपकी कमी हे 

मिस यू शायरी 


कमी आपकी आज इस 

कदर मुझे खटक गई 

जिन्दगी एक बार फिर से 

काश.. पर अटक गई 


लाइ हे किस मुकाम पर 

ये जिन्दगी मुझे 

महसूस हो रही आपकी 

कमी मुझे


बात कड़वी मगर सच हैं,

मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।


जीवन एक संयोग मात्र है

सुख और दुःख कर्मवार आते हैं

ईश्वर आपको हिम्मत और

दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।


हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,

भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।


अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,

और एक लेन यादें,

मैं स्वर्ग तक चलेगा

और आपको फिर से घर लाओ


इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर

से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें।


लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं

इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं।


अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,

कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।


दुःख के कुछ दिन वर्षों के समान लगते है,

ईश्वर आपको साहसी और धैर्यवान बनायें.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Condolence Shayari in Hindi

अपनो के जाने का दुःख होता है,

लेकिन आत्मा कभी नही मरती है,

इसलिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए,

कि आत्मा को शांति और मोक्ष मिले.

इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ है.


जो दुःख का पहाड़ आपके ऊपर टूटा है,

ईश्वर उस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें.

मृत शरीर की आत्मा को शांति प्रदान करें.


दुःख में जब अपने शामिल होते है,

तो हृदय को बड़ी सांत्वना मिलता है.


आपके भाई के आकस्मिक निधन से

मैं अति दुःखी हूँ. ईश्वर आपको शक्ति दें.

आपके भाई की दिव्य आत्मा को शांति दें.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि


भाई को खोने का दुःख मैं समझता हूँ,

ईश्वर दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें,

आपको इस दुःख को सहने का साहस दें.

भावभीनी श्रद्धांजलि


भाई भले ही भाई से जुदा होता है,

मगर हकीकत में भाई, भाई की भुजा होता है.

ईश्वर मृत शरीर की आत्मा को शान्ति दें.


शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी

बुझ गया जो दिया आज धरती पर कहीं,

देखना कल सितारा बनके आसमान में चमकेगा.


भारत के उन शहीदों के सम्मान में लगेंगे हर बर्ष मेले,

जो इस देश की खातिर अपने लहू की हर बूँद से खेले.


चोरों को औकात दिखा दी

सफल किया उम्मीदों को,

पहुँच गई श्रद्धांजलि

उन वीर जवान शहीदों को.


लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं

इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं

रईस फ़रोग़


सभी की आँखे तो नम होना जायज है,

आखिर देश ने एक सितारा खोया है,

पहचान ही ऐसा बनाया है उन्होंने सभी के दिलो में

कि उनके मौत पर सारा जहाँ रोया है.


एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा

आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

परवीन शाकिर


माँ घर का हर कठिन कार्य करती है,

माँ बच्चों में संस्कारों को भरती है,

माँ के होने से घर मंदिर सा पावन लगता है,

माँ के न होने से सूना घर का आँगन लगता है.

ईश्वर माता जी की आत्मा को शान्ति दें.


ईश्वर की इच्छा ही सर्वोंपरि है,

परिवर्तन प्रकृति का नियम है,

आत्मा कभी नहीं मरती है,

शरीर तो मात्र एक साधन है,

इस दुःख की घड़ी में ईश्वर आपको साहस दें.


गुरूजी के मृत्यु का समाचार पाकर

मेरा मन बड़ा ही दुःखी है,

लेकिन गुरू कभी नही मरते है,

अपने शिष्यों के हृदय में जीवित रहते है.

इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ है.


अगर ईश्वरीय सत्ता है तो आपकी हर बातें उस तक पहुँचती है,

इसलिए किसी के मृत्यु पर उसके आत्मा की शांति के लिए

ईश्वर से जरूर प्रार्थना करें.


मृत्यु इंसान के जीवन की अंतिम यात्रा है,

जहाँ से कोई लौटकर नही आता है,

इंसान के अंतिम यात्रा में जरूर शामिल होना चाहिए.


इंसान कितना ही विद्वान् हो जाएँ लेकिन

दुःख को कभी भी शब्दों में व्यक्त नही कर सकता है.


यह खबर सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ,

लेकिन प्रकृति के नियम को कौन बदल सकता है,

आपके पिता जी की आत्मा को शांति मिले,

इस दुःख की घड़ी में ईश्वर आपको साहस और धैर्य दें.

भावभीनी श्रद्धांजलि


आपके पिता जी के मृत्यु का समाचार पाकर

हृदय बड़ा ही दुखी है. ईश्वर उन्हें अपने

चरणों में जगह दें.

अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि


मित्र तुम मेरी जिन्दगी का हिस्सा थे,

मित्र तुम मेरी जिन्दगी का सबसे खूबसूरत किस्सा थे.

ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें.

भावभीनी श्रद्धांजलि.


किसी के चले जाने से वक़्त कहाँ रूकता है,

धीरे-धीरे जिन्दगी का हर जख्म भरता है,

आपकी कमी को हम पूरे जीवन भर नही पायेंगे,

आप मुझे बहुत याद आयेंगे, हमेशा याद आयेंगे.

भावभीनी श्रद्धांजलि

Death Shradhanjali Message SMS in Hindi 

अपने दिल की बातें अब मैं किसे बताऊंगा,

इस जिन्दगी में, मैं तुम्हें नही भुला पाऊंगा.

Miss You


रहने को सदा दहर में आता नही कोई,

तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नही कोई.


जाने वाले कभी वापस नहीं आते,

जाने वालों की बस याद आती है.

I Miss You


चाहे उसकी तारीफ लाख कर ले जमाना,

जो जा चूका है उसे फिर लौट कर नही आना.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि


वक़्त के साथ हर गहरे जख्म भर जायेंगे,

लेकिन जो बिछड़े इस जिन्दगी के सफर में

फिर ना कभी लौट कर आयेंगे.


इस दुःख की घड़ी में

आपके परिवार के प्रति संवेदना.

बड़े ही जिंदादिल व्यक्ति थे,

उनके जाने से मैं दुखी हूँ.

भावपूर्ण श्रद्धांजलि


जाने वाले अपने पीछे एक ऐसी जगह

खाली छोड़ जाते है.

जिसे भर पाना बहुत ही मुश्किल होता है.

विनम्र श्रद्धांजलि


जो देश की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दे,

मैं उस महान व्यक्ति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.


दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.

इस दुःख भरे समय में

ईश्वर आपको और आपके

परिवार को शक्ति और साहस दे.


मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,

यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.

हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि

दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.


यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है

मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं

आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।

हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं


परिवार में हुई दुःखद घटना

के बारे में मुझे आज ही पता चला ।

सुन कर बहुत दुःख हुआ ।

ईश्वर आपको और परिवार वालों

को शक्ति और हिम्मत दे ।


बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई

इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।


अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और

आपको धैर्य प्रदान करें

हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं

सादर चरण स्पर्श।


अब नहीं लौट के आने वाला

घर खुला छोड़ के जाने वाला


होनी को कौन टाल सकता हैं,

ईश्वर की इच्छा के सामने

इंसान बेबस होता हैं,

आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.

ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।


दर्द में ये दवा का काम करते हैं,

सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो

ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं।


भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,

भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति


रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई

तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं।

Miss You Papa


ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की

जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना।


मैं जो कह सकता हूं वह यह घटना है,

मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे।


उतना शायद ही किसी को हो

पर दुःख की इस घड़ी में

आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं

हम सब आपके साथ हैं।


एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा

आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा


तमाम आशाओ को धक्का लगा हे 

आपके जाने से सबको सदमा लगा हे 

नहीं होगी अब ये बुलंद आवाज 

छोड़ गया कोई अपना आज ऐसा लगा हे 


सभी की आंखे नम होना भी जायज हे 

आखिर देश ने एक अनमोल सितारा खोया हे 

पहचान ही ऐसी बनाई थी उन्होंने सबके दिलो में 

की उनकी मौत पर ये सारा जहाँ रोया हे


बगीचे के फूल तो सिर्फ कुछ 

दिन के लिए ही खिलते हे 

भगवान सिर्फ उन्हें अपने पास 

बुलाता हे जो भगवान को 

अच्छे लगते हे। 


मेरी इन आँखों में आँसू नहीं 

बस कुछ नमी हे 

वजह आप नहीं बस आपकी 

कमी हे। 


तुम्हारी कमी इस जिन्दगी में 

मुझे बहुत सताएंगी 

हो सके तो लौट कर आना मेरे दोस्त 

क्योकि तेरी याद बहुत आएंगी। 


क्या अकेलापन को अपना रहे थे 

अपनो से दूर जा रहे थे 

कुछ तो कहा होता वक्त से पहले 

मौत को गले लगा रहे थे। 


फूलो जैसी जिन्दगी को 

वो शेर की तरह जीकर गया 

वादा किया था साथ निभाने का 

पर बिच में ही साथ छोड़ के गया। 


जैसे जैसे वक्त बीतता जायेगा 

वैसे वैसे जख्म भरते जायेंगे 

मगर आपके साथ बिताये हुए

हर पल बहुत याद आते रहेंगे 


तेरी कमी इस जिन्दगी में 

मुझे बहुत सताती हे 

हो सके तो लौट आ क्योकि 

तेरी याद बहुत आती हे। 


याद आता हे वो प्यार उनका 

जो हर डांड के पीछे रहता हे 

याद आता हे मुझे वो हर एक पल 

जो तुम्हारे साथ गुजरा था 


परिवर्तन एक नियम हे 

ये पूरा संसार प्रकृति के आधीन हे 

इस दुःख के अवसर पर 

हम सब आपके साथ हे

Tags - श्रंद्धाजलि पर शायरी, Shradhanjali Quotes in Hindi, Condolence Shayari in Hindi, Condolence Messages in Hindi, Death Shradhanjali Message SMS in Hindi.

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ