रिश्तों की उलझन पर शायरी -Confusion Quotes in Hindi


Confusion

कन्फ्यूजन शायरी - Confusion Quotes in Hindi

याद ना करे तो ना सही, ये तो पता चले

नीयत खराब है कि तबियत खराब है.

 

समझ में नहीं आता जिन्दगी में उलझन है,

या उलझन ही अपनी बन गई जिन्दगी है.

 

अजीब हालत है मेरे भी,

कभी जो अपना था अब वो सपना है.

 

सिर्फ मुस्कुराते रहिये दुनिया कन्फ्यूज्ड रहेगी,

न जाने इसको किस बात की ख़ुशी हैं.

 

दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,

इन्तजार उसका… जिसको एहसास तक नहीं.

 

एक हम है जो समझे नहीं खुद को अब तक,

और एक दुनिया है जो पता नहीं हमें क्या-क्या समझती है.

 

लोग जिस तरह से मोबाइल का प्रयोग कर रहे है,

समझ में नहीं आता है कि इन्टरनेट फ्री है या लोग फ्री है.

 

कोई मुझ से पूछ बैठा बदलना किसे कहते है,

सोच में पड़ गया हूँ मिसाल किस की दू मौसम की या अपनो की.

 

चार लड़कियाँ एक लड़के पर हँसती है,

तो समझ में नहीं आता है कि

हंस कर देख रही है या

देख कर हंस रही है.

 

जब इंसान कंफ्यूज हो जाएँ,

और बल्ब फ्यूज हो जाएँ

तो वह किसी काम का नहीं रहता है.

 

दिल को चैन मिलता नहीं, ना जाने किसी तलाश है,

हजारों की भीड़ है पर ना कोई दिल के पास है.

 

अगर आसमान खुला है तो धरती ढका कैसे,

अगर पानी बहता चला है तो सागर रूका कैसे.

 

जाने क्यों मेरी लाइफ बिलकुल बदल सी गई है,

कुछ समझ नही आता क्या गलत क्या सही है.

 

मत कर मेरे दोस्त हसीना से मोहब्बत,

वो तो आँखों से वार करती है,

मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,

वो तो मुझ से भी प्यार करती है.

 

जो उलझन में रह प्यार का इजहार नहीं कर पाते है,

वे इस भूल को याद कर दिल ही दिल में उम्र भर पछताते है.

 

जिन्दगी में उलझन को जो वक्त से नहीं सुलझाते हैं,

वे किन्तु - परन्तु के द्वन्द में बहुत कुछ गंवाते हैं।

 

उलझन भरी जिंदगी मैं सुलझाऊं कैसे,

बिखर गये ये जीवन के मोती अब पिरोऊं कैसे।

 

अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले,

जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले,

उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,

वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले।

 

तुम तो मेरे हर उल्झन का जवाब थे,

न जाने कब खुद एक उलझन बन गए।

 

उलझे धागे के जैसा है मेरा दिल,

अगर सुलझ गया तो बहुत टुकड़े होंगे।

उलझन भरी जिंदगी पर शायरी, स्टेट्स, कोट्स - Uljhan Shayari, Status, Quotes in Hindi

तेरे इस सादगी को देख कर ये उलझन है,

कौन सा फूल चुनु तेरी बंदगी के लिए।

 

मकड़ी भी नहीं फँसती अपने बनाये जालो में,

जितना आदमी उलझा है अपने बुने ख्यालों में.

 

दर्द के पीछे की हंसी,

ख़ुशी के पीछे का गम,

भीड़ की वो तन्हाई

क्यों सबको नजर नही आती.

 

किसी भी बात को इतना Analysis मत करो,

कि दिमाग को Paralysis हो जाये.

 

अगर कपड़े धोने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करें,

तो समय देखने के लिए किसका इस्तेमाल करें.

 

साथ भी चलना है उन्हें,

और हमसफर भी नहीं बनना.

 

क्यों इतनी कंफ्यूजन है

बार-बार कुछ अच्छा होने का

एहसास होता है

लेकिन होता नहीं है.

 

एक बात समझ नहीं आ रही है,

कि कामयाबी पूरा शरीर छोड़ कर कदम ही क्यों चूमती है.

 

लड़कियों को Control करना बहुत मुश्किल होता है,

मगर Confused करना बहुत आसान होता है.

 

कैसे खिलेंगे रिश्तों के फूल,

अगर ढूंढते रहेंगे एक-दूसरे की भूल ।

 

कुछ कह गए, कुछ सह गए, कुछ कहते-कहते रह गए।

मैं सही तुम गलत के खेल में, न जाने कितने रिश्ते ढह गए ।

 

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते, टूट जाया करते हैं ।

जब दिल भर जाता है, तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं ।

 

रिश्तों को शर्तों से और शर्तों को जज्बातों से बाँधना,

यही एक वो भूल है, जो रिश्तों को पनपने नहीं देती ।

 

जब शिकायत अपनों से हो तो खामोशी ही भली

अब हर बात पे जंग हो यह ज़रूरी तो नहीं ।

 

रिश्ते इसलिए भी नहीं सुलझ पाते क्योंकि

लोग दूसरों की बातों में आकर अपनों से उलझ जाते हैं ।

 

जब भी हो थोड़ी फुरसत हो मन की बात कह दीजिये,

बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।

रिश्ते शायरी स्टेटस, रिश्ते संदेश, Rishte Quotes in Hindi, Rishta Shayari

जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो

रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे ।

 

नाराज़गी को कुछ देर चुप रह कर

मिटा लिया करो,

ग़लतियों पर बात करने से

रिश्ते उलझ जाते हैं ।

 

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से

बड़े-बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं ।

 

रिश्ते पैसों के मोहताज़ नहीं होते क्योकि

कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है ।

 

केवल जिद की गांठ खुल जाए

उलझे हुए सब रिश्ते सुलझ जाएँ ।

 

छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ा न करो

कश्ती किसी की भँवर में छोड़ा न करो

बात अगर बिगड़ी है तो सँवर भी जाएगी

किसी अपने से बेबात मुँह मोड़ा न करो ।

 

रिश्तों की माला जब टूटती है तो

दोबारा जोड़ने से छोटी हो ही जाती है,

क्योंकि

कुछ जज्बात के मोती बिखर ही जाते हैं ।

 

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं

रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं

भूलो उनकी गलतियों को पर उन्हें नहीं

क्योंकि रिश्तों से बढ़कर कुछ भी नहीं ।

 

कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, 

बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।

 

हिचकियां दिलाकर कैसी उलझने बढ़ा रहे हो,

आंखे बंद हैं फिर भी नजर आ रहे हो,

बस इतना बता दो याद कर रहें हो,

या हमें अपनी याद दिला रहे हो।

 

आज बड़ी उलझन में हूँ,

गुलाब को कैसे गुलाब दूँ।

 

हम जी रहे है कोई बहाना किये बगैर,

उस के बगैर, उस की तमन्ना किये बगैर.

 

दिल को चैन मिलता नहीं, ना जाने किसी तलाश है,

हजारों की भीड़ है पर ना कोई दिल के पास है.

Rishte Shayari Hindi - रिश्ते शायरी स्टेटस

अगर आसमान खुला है तो धरती ढका कैसे,

अगर पानी बहता चला है तो सागर रूका कैसे.

 

क्यों इतनी कंफ्यूजन है

बार-बार कुछ अच्छा होने का

एहसास होता है

लेकिन होता नहीं है.

 

एक बात समझ नहीं आ रही है,

कि कामयाबी पूरा शरीर छोड़ कर कदम ही क्यों चूमती है.

 

लड़कियों को Control करना बहुत मुश्किल होता है,

मगर Confused करना बहुत आसान होता है.

 

जाने क्यों मेरी लाइफ बिलकुल बदल सी गई है,

कुछ समझ नही आता क्या गलत क्या सही है.

 

याद ना करे तो ना सही, ये तो पता चले

नीयत खराब है कि तबियत खराब है.

 

लोग जिस तरह से मोबाइल का प्रयोग कर रहे है,

समझ में नहीं आता है कि इन्टरनेट फ्री है या लोग फ्री है.

 

कोई मुझ से पूछ बैठा बदलना किसे कहते है,

सोच में पड़ गया हूँ मिसाल किस की दू मौसम की या अपनो की.

 

मिल रहे हो न खो रहे हो तुम,

दिन पर दिन और दिलचस्प हो रहे हो तुम.

 

मकड़ी भी नहीं फँसती अपने बनाये जालो में,

जितना आदमी उलझा है अपने बुने ख्यालों में.

 

हम जी रहे है कोई बहाना किये बगैर,

उस के बगैर, उस की तमन्ना किये बगैर.

 

आग लगाने की नई तरकीब बताते है,

कुछ लोगो को हम मुस्कुराकर भी जलाते है.

 

जब तक सांसे चलती है, उलझने कभी खत्म नहीं होती

ख़ुशी या गम हो के बिना कभी आँखें यूं ही नम नहीं होती.

 

जिंदगी में उलझन को जो वक़्त से नहीं सुलझाते है,

वे किन्तु-परन्तु के द्वन्द में बहुत कुछ गंवाते है.

 

उसने पूछा था क्या हाल है,

और मैं सोचता रहा गया.

 

उसका दिल रखूँ तो अपना दुखाऊं,

खुद खुश रहूँ या रिश्ता निभाऊं.

 

उलझन अगर कोई आ जाएँ तो हमसे ना छुपाना,

साथ ना दे जुबान तो आंखों से बताना,

हर कदम पर हम साथ हैं आपके,

दोस्त बनाया हैं तो हक जरूर जताना।

 

एक उलझन है मेरी, सुलझा दे कोई,

भूला कैसे जाता है, बस इतना बता दे कोई।

 

कभी-कभी जिन्दगी हमें उस मुकाम पर पहुंचा देती हैं,

जहां से ना ही आगे बढ़ सकते हैं,

और ना ही पिछे हट सकते हैं;

बस अपने में उलझ कर रह जाते हैं।

 

हम इतने खूबसूरत तो नहीं मगर हाँ

जिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन में डाल देते है।

 

बड़े सुकून से रहता है आजकल वो मेरे बिना,

जैसे किसी उलझन से छुटकारा मिल गया हो उसे।

 

उलझ सी गई है ज़िन्दगी भी अब तो,

उलझे से रिश्तों को सुलझाने में ही।

 

यूँ ही ना उलझो हमसे जमाने वालो,

हम खुद की समझ से बाहर हैं 

तुम्हारी समझ में क्या खाक आएंगे।

 

ये दिल आज अजीब सी उलझन में उलझा है,

तुम्हे खोना भी नही चाहता और तुम्हारा होना भी नही चाहता। 

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ