100+ गौमाता सुविचार - Gopashtami 2024 Status & Wishes in Hindi

गौमाता, यानी गाय, हिन्दू संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। विश्वास के अनुसार गौमाता को देवी का स्वरूप माना जाता है और उसे पूजा जाता है। गौमाता से संबंधित विचार और उद्धरण गौशाला और गोसेवा के माध्यम से हमें गौ-भक्ति की अनुभूति कराते हैं। ये सुविचार हमें उनकी महत्वपूर्णता और गौवंश की सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हैं। इस अनुभव से आइए, हम गौमाता सुविचार के साथ अपनी गहरी गौ-प्रेम भावना को बढ़ाएं और उनकी सेवा में एक सकारात्मक योगदान दें।

गौमाता सुविचार

गोपाष्टमी पर स्टेटस और शायरी - Gopashtami Status, Wishes & Quotes in Hindi 2024

गौ सेवा में जुट जाओ,

गोपाल कृपा सहज ही पाओ।

हेप्पी गोपाष्टमी


जो गौ माता को पशु मानता है,

वह संसार का सबसे बड़ा पशु हैं।

हैप्पी गोपाष्टमी।


गाय गंगा और गीता

यह हैं मां के समान

इनके कारण ही

भारत का विश्व में

है मान सम्मान

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गौ माता का आभार है,

सारे संसार के लिए गौ मां मोक्ष का द्वार है|

गोपाष्टमी की शुभकामनाएं!


जिस स्थान पर गाये रहती है,

उससे काफी दूर तक का वातावरण

शुद्ध एवं पवित्र रहता है। हैप्पी गोपाष्टमी।


गाय के शरीर में सभी

देवी देवता निवास करते हैं

ऋषि मुनि निवास करते हैं

नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं

इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की

सेवा का फल मिल जाता है।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


उठो-उठो गौ भक्त साथियों

गौ भक्ति धर्म हमारा

सबको जोड़ें गौ सेवा से

ये जीवन लक्ष्य हमारा

हैप्पी गोपाष्टमी


गाय का करो सम्मान

गाय है मां के समान।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


‘हरि’ हर लेंगे

जीवनAकी सब पीड़ा,

आओ हम मिलकर उठाए

गौ संवर्धन का बीड़ा।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार ।

इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार ।।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश ।

खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष ।।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


हर गाँव और शहर, मुरली के धाम बनेंगे

ब्रम्हांड के सब देवता, गौ में समाये हैं

तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गाय गंगा और गीता यह हैं माँ समान

इनके कारण ही भारत का विश्व में मान सम्मान

हैप्पी गोपाष्टमी।


गौ सेवा का धर्म अपनाएं

खुद को मोक्ष के धाम ले जाएं

हैप्पी गोपाष्टमी...


गाय गंगा और गीता

यह हैं मां के समान

इनके कारण ही

भारत का विश्व में

है मान सम्मान

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


कृष्ण प्रिय, गौ की सेवा करने से

सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं

आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Shayari For Whatsapp

नंदा सुनंदा अब किसी का नाम नहीं है

गौ धूलि- गौ बेला की सुबह शाम नहीं है

जिसको कहा था कामधेनु हमने किसी दिन

उस गाय का अब कौड़ियों में दाम नहीं है

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


जिनके नहीं हैं नाम, उनके नाम बनेंगे

हर गाँव और शहर, मुरली के धाम बनेंगे

ब्रह्मंड के सब देवता, गौ में समाये हैं

तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गोपाष्टमी पर देवताओं के आशीर्वाद आप पर बरसे

ओर गाय की उदारता, सौभाग्य, शांति और

समृद्धि आप को इस गोपाष्टमी

पर मिले ऐसी शुभकामनाएँ।


नंदा सुनंदा अब किसी का नाम नहीं है

गौ धूलि- गौ बेला की सुबह शाम नहीं है

जिसको कहा था कामधेनु हमने किसी दिन

उस गाय का अब कौड़ियों में दाम नहीं है

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार,

इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


स्वभाव धर्म सभ्यता, को भूल बैठे है

जड़ों की आज भव्यता, को भूल बैठे है

कि कृष्ण जिसके लिए, स्वर्ग से चले आये

उसी की आज दिव्यता को भूल बैठे है

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार, इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गायों की सेवा करो और बचाओ जान,

कान्हा आगे आएंगे, सुख की छतरी तान.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गोबर करता है यहां, ईधन का भी काम, गौ सेवा जिसने की, उसके हो गए चारों धाम.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


घास-फूस खाकर करें, दूध-दही की रेज, इसी वजह से सज रही, मिष्ठानों की सेज.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गौ पाली तब ही बने, कान्हा जी गोपाल, दूध-दही से वे करें, सबको मालामाल.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


इस गोपाष्टमी गौ को भोजन कराएं

अपने सभी पापों से मुक्ति पाएं.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.


गौ सेवा का धर्म अपनाएं

खुद को मोक्ष के धाम ले जाएं

हैप्पी गोपाष्टमी


गाय गंगा और गीता यह हैं माँ सम्मान इनके कारण ही भारत का विश्व में मान सम्मान।


गोपाष्टमी पर देवताओं के आशीर्वाद आप पर बरसे ओर गाय की उदारता, सौभाग्य, शांति और समृद्धि आप को इस गोपाष्टमी पर मिले ऐसी शुभकामनाएँ। जय गौ माता


हर एक मंगल कार्य की शुरुआत, गौ पूजन के साथ। अगर ऐसा हो विश्वास, तो फिर घबराने की क्या बात। ➖ हैप्पी गोपाष्टमी


स्वभाव धर्म सभ्यता, को भूल बैठे है, जड़ों की आज भव्यता, को भूल बैठे है, कि कृष्ण जिसके लिए, स्वर्ग से चले आये उसी की आज दिव्यता को भूल बैठे है। गोपाष्टमी की मंगल शुभकामनाएं


ये पथ भुलाओगे, किस छोर चले जाओगे, जमीं को अपनी, किधर छोड़ चले जाओगे, युगों युगों से हमें, जिसने पाला पोसा है, वो गाय भूल के, किस ओर चले जाओगे।


हरि हर लेंगे जीवन की सब पीड़ा, आओ हम मिलकर उठाए गौ संवर्धन का बीड़ा।


धन-धान्य से भरा हो गोपाष्टमी का त्यौहार गौ माता करें आपका कल्याण. गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना


"दीप जले तो रोशन आपका जहान हो गौ माता की कृपा बनी रहे, पूरा आपका हर अरमान हो" हैप्पी गोपाष्टमी

उठो-उठो गौ भक्त साथियों गौ भक्ति धर्म हमारा सबको जोड़े गौ सेवा से ये जीवन लक्ष्य हमारा। ➖ जय गौ माता


दीप जले तो रोशन आपका जहान हो

गौ माता की कृपा बनी रहे,

पूरा आपका हर अरमान हो।

हैप्पी गोपाष्टमी!


गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार ।

इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार ।।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


धन-धान्य से भरा हो गोपाष्टमी का त्यौहार

गौ माता करें आपका कल्याण।

हैप्पी गोपाष्टमी!


गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश ।

खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष ।।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Wishes Messages Images in Hindi 

हम कामना करते हैं कि खुशी, शुभ्रता,

कोमलता, उदारता आपको और

आपके परिवार को मिलती रहे|

हैप्पी गोपाष्टमी!


जहां गोमाता की रक्षा एवं संवर्धन होता है

तथा उन्हें पूज्यभाव देकर पूजा जाता है

वह व्यक्ति, समाज, राष्ट्र निश्‍चित ही

वैभव को प्राप्त करता है ।

आइए, ऐसी गोमाता का सर्वप्रथम

बछडे सहित पूजन कर इस दिन का प्रारंभ करें ।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


इस गोपाष्टमी गौ को भोजन कराएं अपने सभी पापों से मुक्ति पाएं। जय गौ माता


गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार, इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार. गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


गाय के शरीर में सभी देवी देवता निवास करते हैं, ऋषि मुनि निवास करते हैं, नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं, इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की सेवा का फल मिल जाता है। ➖ हैप्पी गोपाष्टमी


घर में धन की बरसात हो गौ माता का वास हो सभी संकटों का नाश हो मन में सदा शांति का वास हो। ➖ गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना


गौ पाली तब ही बने, कान्हा जी गोपाल, दूध-दही से वे करें, सबको मालामाल. गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। ➖ जय गौ माता


गायों की सेवा करो और बचाओ जान, कान्हा आगे आएंगे, सुख की छतरी तान. गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


गाय का करो सम्मान गाय है मां के समान। ➖ हैप्पी गोपाष्टमी


जिनके नहीं हैं नाम, उनके नाम बनेंगे, हर गाँव और शहर, मुरली के धाम बनेंगे, ब्रह्मंड के सब देवता, गौ में समाये हैं, तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे। ➖ गोपाष्टमी की मंगल शुभकामनाएं


गौमाता की पूजा और सेवा से मनुष्य के सभी, दुखों का नाश होता है, इसलिए इस गोपाष्टमी आप भी गौ सेवा का प्रण लें। ➖ गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना


जिन लोगों के पास श्रद्धा का आसरा नहीं, और गायों से प्रेम नहीं हैं। उस व्यक्ति को पूजा जप, तप, यज्ञ फल कभी प्राप्त नहीं होता। हैप्पी गोपाष्टमी


गौ सेवा का धर्म अपनाएं

खुद को मोक्ष के धाम ले जाएं

हैप्पी गोपाष्टमी


हर एक मंगल कार्य की शुरुआत,

गौ पूजन के साथ।

अगर ऐसा हो विश्वास,

तो फिर घबराने की क्या बात। हैप्पी गोपाष्टमी।


गाय, गंगा और गीता, यह हैं मां समान

इनके कारण ही भारत का विश्व में है मान-सम्मान।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


जिन लोगों के पास श्रद्धा का आसरा नहीं,

और गायों से प्रेम नहीं हैं

उस व्यक्ति को पूजा जप, तप,

यज्ञ फल कभी प्राप्त नहीं होता

हैप्पी गोपाष्टमी।


गो पालीं तब ही बने, कान्हा जी गोपाल ।

दूध-दही से वे करें, सब को मालामाल ।।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना


घर में धन की बरसात हो,

गौ माता का वास हो

सभी संकटों का नाश हो,

मन में सदा शांति का वास हो।

हैप्पी गोपाष्टमी!


कृष्ण प्रिय, गौ सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं

कि आपकी भी सभी इच्छाएं पूरी हो|

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


गायों की सेवा करो और बचाओ जान,

कान्हा आगे आएंगे, सुख की छतरी तान.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


ये पथ भुलाओगे, किस छोर चले जाओगे

जमीं को अपनी, किधर छोड़ चले जाओगे

युगों युगों से हमें, जिसने पाला पोसा है

वो गाय भूल के, किस ओर चले जाओगे

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


आपको और आपके परिवार को

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

गौ माता की पूजा पारिवारिक

सुख एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है।

हैप्पी गोपाष्टमी!


गोबर करता है यहां, ईधन का भी काम,

गौ सेवा जिसने की, उसके हो गए चारों धाम.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Gopashtami Quotes in Hindi

इस गोपाष्टमी गौ को भोजन कराएं

अपने सभी पापों से मुक्ति पाएं

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं…


गौमाता की पूजा और सेवा से मनुष्य के सभी

दुखों का नाश होता है

इसलिए इस गोपाष्टमी आप भी गौ सेवा का प्रण लें|

हैप्पी गोपाष्टमी 


स्वभाव धर्म सभ्यता, को भूल बैठे है जड़ों की आज भव्यता, को भूल बैठे है कि कृष्ण जिसके लिए, स्वर्ग से चले आये उसी की आज दिव्यता को भूल बैठे है। ➖ गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना


गौमाता के पैरों में तीर्थ होता है इसलिए इस गोपाष्टमी गौ पूजा ज़रूर करें। ➖ जय गौ माता


घास-फूस खाकर करें, दूध-दही की रेज, इसी वजह से सज रही, मिष्ठानों की सेज. गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


नंदा सुनंदा अब किसी का नाम नहीं है, गौ धूलि- गौ बेला की सुबह शाम नहीं है, जिसको कहा था कामधेनु हमने किसी दिन उस गाय का अब कौड़ियों में दाम नहीं है। ➖ गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना


जिस स्थान पर गाये रहती है, उससे काफी दूर तक का वातावरण शुद्ध एवं पवित्र रहता है। ➖ हैप्पी गोपाष्टमी


हम कामना करते हैं कि खुशी, शुभ्रता, कोमलता, उदारता आपको और आपके परिवार को मिलती रहे।


गौ रक्षा हिन्दू का कर्तव्य ही नहीं बल्कि परम कर्तव्य हैं क्योंकि हम हमेशा गौ-माता के उपकारों के ऋणी रहेंगे। । गोपाष्टमी की मंगल शुभकामनाएं


गौ माता का आभार है सारे संसार के लिए गौ मां मोक्ष का द्वार है। गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना


गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश, खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष. हैप्पी गोपाष्टमी।


गौ माता आपके जीवन को खुशहाली से भर दे। हैप्पी गोपाष्टमी


गो पालीं तब ही बने, कान्हा जी गोपाल ।

दूध-दही से वे करें, सब को मालामाल ।।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामना


गाय के शरीर में सभी

देवी देवता निवास करते हैं

ऋषि मुनि निवास करते हैं

नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं

इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की

सेवा का फल मिल जाता है।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


जहां गोमाता की रक्षा एवं संवर्धन होता है

तथा उन्हें पूज्यभाव देकर पूजा जाता है

वह व्यक्ति, समाज, राष्ट्र निश्‍चित ही

वैभव को प्राप्त करता है ।

आइए, ऐसी गोमाता का सर्वप्रथम

बछडे सहित पूजन कर इस दिन का प्रारंभ करें ।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


हर एक मंगल कार्य की शुरुआत, गौ पूजन के साथ। अगर ऐसा हो विश्वास, तो फिर घबराने की क्या बात।

हैप्पी गोपाष्टमी।


उठो-उठो गौ भक्त साथियों

गौ भक्ति धर्म हमारा

सबको जोड़ें गौ सेवा से

ये जीवन लक्ष्य हमारा

हैप्पी गोपाष्टमी


गौ सेवा में जुट जाओ

गोपाल की कृपा सहज में पाओ

Happy Gopasthami


गाय के शरीर में सभी

देवी देवता निवास करते हैं

ऋषि मुनि निवास करते हैं

नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं

इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की

सेवा का फल मिल जाता है।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गाय का करो सम्मान

गाय है मां के समान

गोपाष्टमी की शुभकामनाएं


जिनके नहीं हैं नाम, उनके नाम बनेंगे

हर गांव और शहर, मुरली के धाम बनेंगे

ब्रम्‍हांड के सब देवता, गौ में समाए हैं

तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


इस गोपाष्टमी गौ को भोजन कराएं

अपने सभी पापों से मुक्ति पाएं

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं...


घास-फूस खाकर करें, दूध-दही की रेज,

इसी वजह से सज रही, मिष्ठानों की सेज.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गौमाता के पैरों में तीर्थ होता है

इसलिए इस गोपाष्टमी गौ पूजा ज़रूर करें|

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


गौ पाली तब ही बने, कान्हा जी गोपाल,

दूध-दही से वे करें, सबको मालामाल.

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


कृष्ण प्रिय, गौ की सेवा करने से

सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं

आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


‘हरि’ हर लेंगे

जीवनAकी सब पीड़ा,

आओ हम मिलकर उठाए

गौ संवर्धन का बीड़ा।

गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


गौ रक्षा हिन्दू का कर्तव्य ही नहीं बल्कि परम कर्तव्य हैं

क्योंकि हम हमेशा गौ-माता के

उपकारों के ऋणी रहेंगे। हैप्पी गोपाष्टमी।


कृष्ण प्रिय, गौ सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं कि आपकी भी सभी इच्छाएं पूरी हो| गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 


आपको और आपके परिवार को गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। ➖ जय गौ माता


गौ माता की पूजा पारिवारिक सुख एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। हैप्पी गोपाष्टमी।


कृष्ण प्रिय, गौ सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं इस गोपाष्टमी हम कामना करते हैं कि आपकी भी सभी इच्छाएं पूरी हो। ➖ हैप्पी गोपाष्टमी

हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ