Sorry Status in Hindi - दोस्तों कई बार हमसे अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ हो जाती है। जिससे कि हमारा Boyfriend या Girlfriend नाराज हो जाती है और ऐसे में हमें उनसे माफी मागनी पडती है। अगर आप सोच रहे है कि उनसे कैसे माफी मांगे तो आप चिंता मत कीजिए। हम आपके लिए Best Sorry Status लेकर आए है। जिससे आप अपने Bf या Gf से माफी मांग सकते है और शायद वह आपको माफ भी कर दे।
Sorry Status in Hindi for Boyfriend and Girlfriend 2024
वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर..
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए..!!💞
सज़ा यह मिली की आँखों से नींद छीन ली उन्होंने
जुर्म ये था कि उसके साथ रहने का ख्वाब देखा था...
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए..!!
मेरी फितरत मे नही उन परिंदो से दोस्ती रखना.
जिन्हे हर किसी के साथ उड़ने का शौक हो.
जिन्हें वाकई बात करना आता है,
वो अक्सर खामोश ही रहते है।
नज़र_और_नसीब_का_कुछ_ऐसा_इत्तफाक_है_कि,*
नज़र_को_अक्सर_वही_चीज़_पसन्द_आती है_जो_नसीब मेँ_नहीं_होती*
एक #प्यारा सा सच..
माफ़ी मांगने का ये #मतलब नहीं की,
आप #गलत हो और दूसरा सही,
पर इसका तो ये #मतलब होता हे,
आप इस #रिश्ते की "दिल" से #कदर करते हो !!
इस #कदर हमसे #रूठ न जाइये,
माना #गलती हुई है हमसे,
पर ऐसे #खामोश न हो जाइये,
जो दोगे #सज़ा होगी #कबूल हमे !!
#माफ़ कर दो उनको जिनको तुम #भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम #माफ़ नहीं कर सकते !!
किसी से #नाराजगी, इतने #वक़्त तक न रखो के,
वो तुम्हारे #बगैर ही, जीना सीख जाए !!
#रूठ कर कुछ और भी #हसीन लगते हो,
बस यही #सोच कर तुम को #खफा रखा है !!
#ये ☝तो #समय_का ⏱ फेर था, वरना #मोहब्बत ❤ तो मेरी भी #सच्ची_थी ,
#इश्क के #बंधन_में लाख #बांधना चाहा, लेकिन #किस्मत की डोर ही #कच्ची_थी
अगर कोई इन्सान बहुत सोता है ,
तो अंदर से
वो बहुत उदास है....
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है..
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे
सारा जहाँ चुपचाप है, आहटें ना साज़ है,
क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या नाराज़ है !!
#ग़लती इतनी भी बड़ी नहीं की हमने,
जो #नाराज़ हो जाओ #उम्रभर के लिए,
माना कि हम तेरे कोई नहीं,
पर तू मेरी #सबकुछ ये भी तो किसी से #छुपा नहीं..
#प्लीज़ माफ़ कर दो !!
कहीं #नाराज न हो जाए #प्यार मुझसे,
हर सुबह उठते ही "खुदा" से पहले #तुझे जो याद करता हूँ !!
तुम बदले तो हम भी कहाँ पुराने से रहे,
तुम आने से रहे तो, हम भी बुलाने से रहे।
लहज़े कितनी देर तक मीठे रखने है,
यह बात ज़रूरत तय करती है।
मुझे मालूम था के लौट के अकेले ही आना है,
फिर भी तेरे साथ चार कदम चलना अच्छा लगा..
#बिछड के मुझसे #खुश 😉है वो 🤯#जलन कैसी
अब मैं उसे #खुश 😁 ना देखु तो #मौहब्बत🥰 कैसी?
बहुत नज़दीक आती जा रही हो,
बिछड़ने का इरादा कर लिया है क्या....!!
दुरूस्त कर लिया हमने नजरिया अपना,
के
दर्द न हो तो मुहब्बत मजाक लगती है।
ये इश्क है जनाब,अधूरा रहने दो,
मुक्कमल हो गया तो भूला दिया जायेगा।।
लगती 🏹 हैं #जिनके_दिल 💘 पर, वो 😏 #आँखो 👀 से नही #रोते, 😢
#जो ☝अपनो 😌 के ही #ना ❌ हो पाए, वो #किसी_के 👤नहीं होते ।
2 Line Sorry Status in Hindi
एक ज़ख्म नही, यहाँ तो सारा वजूद ही ज़ख्मी है,
दर्द भी हैरान है कि, उठूँ तो कहाँ से उठूँ..
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी,
हम न रहे तो हमे याद करोगे तुम भी,
एक दिन मेरे लिए वक़्त बर्बाद करोगे तुम भी
टूट जायेंगी तेरी ज़िद की आदत उस वक़्त..
जब मिलेगी ख़बर तूजको की याद करने वाला अब याद बन गया है!!!
दरिया के किनारे बैठी सोच रही थी ये आँखे,
और कितना वक्त लगेगा ख्वाबो को बहाने में!!
अभी तो मोम पिघली है तेरे इंतजार में, अभी तो मेरा जलना बाकी है !!
💕💕💕
मोम और बत्ती का प्यार भी कितना हसीन होता है
जलती तो बत्ती है पर गम में मोम रोता है
दुश्मन सामने आने से भी # डरते
थे..
# और वो # पगली_दिलसे_खेल
कर_चली_#गयी
मेरी आखिरी ख्वाहिश है..,..
मैं तेरी बददुवा से मर जाऊ
बर्बाद तो #IshQ ने किया है मुझे,
इल्जाम "मोबाइल" पर लग जाये तो अच्छा है
अगर दर्द भरे गाने सुनकर भी आपको दर्द ना हो
तो समझ लो आप दोबारा
प्यार करने के लिए तैयार हो चुके हो..
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया.
कर दो #माफ़ अगर हुई कोई #खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब #रहा नहीं जाता हमसे !!
#रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे है कही,
उनकी #यादे सता रही है हमे हर #वक़्त यही,
कोई उनसे #हमारी खता तो पूछ आये,
हम #सर झुकाए इंतज़ार में बैठे है यही !!
ऐ #प्यार-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,
मुझको #आदत है तुझे "खुश" देखने की !!
I Am So Sorry #Pagal….
#नाराज़गी हमसे हैं और #तकलीफ़ ख़ुद को देना ग़लत बात हैं !!
सुना था दिल से देखो तो सपने सच होते हैं
फिर ख्वाबों में आने वाले क्यूं अपने नही होते..??
चलो हम गलत थे ये मान लेते है..
ऎ जिंदगी..
पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद..
*ये जो हम खुश दिखाई देते हैं ना*
*हमारा हुनर है.. हकीकत नहीं*
*वो कहती थी बहुत "पसंद" है..मुझे "मुस्कराहट" तुम्हारी....*
*बस "फिर" क्या.."छीन" के ले गई....💔*
शायरी और शराब और कुछ नही ।
जान मेरी !!
खूबसूरत तौफे हे तेरी मोहब्बत के !
#खता हो गयी तो फिर #सज़ा सुना दो,
#दिल में इतना #दर्द क्यूँ है वजह बता दो !!
वो #गुस्से में दूर से ही निहारा करते है,
क्या बात है जाने क्यों इतने #खफा लगते हैं !!
हो गयी हो अगर #कोई गलती हमसे,
#माफ़ कर दो ना अपनी #वफ़ा समझ के !!
सोचता हूँ #जिंदा हूँ, मांग लूं सबसे #माफ़ी,
ना जाने #मरने के बाद कोई माफ़ करे या ना करे !!
#नाराज़गी भी #मोहब्बत की बुनियाद होती हे,
#मुलाक़ात से भी #प्यारी किसी की याद होती हे !!
ज़िंदा हैं तो बस ❝ तेरे ❞ इश्क़ के रहमो-करम पर,
मर गए तो समझ लेना तेरी ❝ बेवफ़ाई ❞ में दम था..!!
हमको अब हसरत नहीं रही किसी को पाने की...
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की.
बदलते इंसानों की बात मुझसे ना पूछो .
मैंने अपने हमदर्द को "दर्द बनते देखा है ..
हमसे कोई #भूल हो जाए तो #Sorry,
आपको याद न कर पाए तो #Sorry,
वैसे #दिल से आपको भुलेगे नहीं,
पर हमारी #धड़कन ही रुक जाए तो #Sorry !!
हो सकता है हमने #अनजाने में आपको कभी "रुला" दिया,
आपने #दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया,
हम तो वैसे भी #अकेले थे,
क्या हुआ अगर आपने #एहसास दिला दिया !!
#दिल "उदास" है तेरे चले जाने से,
हो सके तो #मुसाफिर लौट आ,
तेरे #कदमो में सर झुकायें खड़े है हम,
तू बस एक बार #सजा तो सुना जा !!
जिंदगी हे सफर का सील सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
हाथ क्या जुल्फ़ो मे भी रंगो को समेट कर रखती थी वो..
गिरगट से भी ज्यादा रंग बदलने वाली..
वो मुझे जल्द ही भुल जाएगा
मै दुशमन थोडा हुँ जो उसे याद रहुँगा..
#शहर ग़ैर हो #चुका है..
#तुम ग़ैर हुए तो #क्या हुए...!
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग !!
*थोड़ा तो आसुओं के साथ बाहर निकल
..ए दर्द....*
*इतना भी क्यूँ जिद्दी बना बैठा है
..सीने में....*
रात को आजाद हो जाते है जाने किस तरह,
सारा दिन रखती हूँ मै तो आंसू बाँध कर !!
ये ☝तो #समय_का ⏱ फेर था, वरना #मोहब्बत ❤ तो मेरी भी #सच्ची_थी ,
#इश्क के #बंधन_में लाख #बांधना चाहा, लेकिन #किस्मत की डोर ही #कच्ची_थी
मत करवाना मोहब्बत हर किसी को ए खुदा !
हर किसी में जीते जी मरने की ताक़त नही होती
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता,
हमारी हालत तुम्हारी होती,
जो रात हमने गुज़ारी तड़प कर,
वो रात तुमने गुज़ारी होती।😢 😭
#नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो #रूठे,
#अच्छा चलो ये माना तुम #सच्चे हम ही #झूठें !!
कोई #रूठा है हमसे के हम कुछ #कहते नहीं,
कैसे #मनाए जब वो हमे #मिलते नहीं !!
माना #भूल हो गयी हमसे, पर इस तरह #रूठो न मेरे #सनम,
एक बार #नज़रे उठा के #देखो हमे, हम दोबारा ना करेगें ये #खता है #कसम !!
#चुप रहते की कोई "खफा" न हो जाए,
हमसे कोई #रुसवा न हो जाए !!
उसकी #खुशियों के लिए लड़े थे #दुनिया से,
आज वो ही हमसे "खफा" बैठे है,
क्या #गुनाह हो गया है हमसे,
हम #सर झुकाये सज़ा पाने बैठे हैं !!
*"लब" तो खामोश रहेंगे..ये "वादा" है मेरा.."तुमसे"....*
*अगर "कह" बैठी..कुछ "निगाहें"..तो "खफा" मत होना.....
*"लब" तो खामोश रहेंगे..ये "वादा" है मेरा.."तुमसे"....*
*अगर "कह" बैठी..कुछ "निगाहें"..तो "खफा" मत होना.....💘*
जख्मी हो गईं नींदे मेरी, ख्वाबों पर ऐसा वार किया..
जिस्म तो सलामत रह गया,मेरी रूह को तूने मार दिया..!!
बात #मोहब्बत की थी इसलिए
तेरे लिए 👸🏻 #बर्बाद हो गया😥😥..
अगर तेरे #शरीर से प्यार होता ना..
तो तुझसे भी #सुंदर चेहरे बाजार में थे .
*हम दोनों "धोखा" खा गए....*
*मैंने तुम्हें औरो से "अलग" समझा*
*और..तुमने मुझे औरो "जैसा" समझा....*
*कुछ लोग आये थे*
*मेरा गम बटाने*
*मुझे खुश देखा*,
*तो नाराज होकर चल दिये* .
बहुत अलग सा है मेरे इश्क का हाल..
तेरी एक खामोशी, और मेरे लाखों सवाल..!!
लोग शोर से जाग जाते हैं और मुझे एक शख़्स की खामोशी सोने नहीं देती 😢 💔 😒
किसी का दिल दुखाना समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है।
वो पत्थर अंदर कितना गहरा जायेगा,
इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है..
#इश्क़ ने हमें #रोने भी नहीं दिया,
#गम ने हमें #हसने भी नहीं दिया,
#रूठ के जब #याद आई #तुम्हारी तो,
#नींद ने हमें #सोने भी न दिया !!
जो हमेशा सच बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है।
अल्फाज के दीवाने तो बहुत मिल जाएंगे,
तलाश उसकी करना जो खामोशी पढ़ सके।
दिल चाहता है आज 😢 रो लूँ मैं जी भर के, ना जाने किस-किस बात पर 😏 उदास हूँ....
दिल टूटने💔 पर भी जो आपसे शिकायत तक ना करे,,😷 उससे ज्यादा मोहब्बत कोई और आपको नहीं कर सकता 💔
#दुनिया 🌍 खामोशी
भी 😌 #सुनती_हैं, 👂
#लेकिन ☝ पहले धूम मचानी
😍 #पड़ती_हैं ।
किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी रब ने..
बस वही पन्ना गुम कर दिया जिस में तेरा जिक्र था..
बस एक आखरी 😥रस्म चल रही है हमारे 💑दरमियाँ,, 💕 💕
!! एक दूसरे को 🙇याद तो करते हैं, पर 💅बात नहीं करते
झुठा नहीं तू ... मुझको पता है.... बस थोड़ा रुठा सा है .... 💔Read Also -
Best Emotional Status in Hindi for Whatsapp and Facebook
Latest Good Morning Status Shayari Quotes Sms in Hindi
Latest Miss You Status, Shayari in Hindi - मिस यू स्टेटस
Tags - Sorry Status in Hindi, Sorry Status in Hindi for Girlfriend and Boyfriend, Sorry Status for Whatsapp, sorry status in gujarati, Image of sorry image status, sorry image status, Image of sorry images in hindi, sorry images in hindi, sorry status hindi 2 line, sorry status for gf.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ