Miss You Status in Hindi - दोस्तों अगर आप Miss You Status ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस पोस्ट में आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे Miss You Status in Hindi में मिल जाएंगे। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
[Latest] Miss You Status, Shayari in Hindi - मिस यू स्टेटस तुम्हारी याद आती है
इस रात की उदासियों से पूछो मेरे दिल का हाल,
तुम्हारी यादों से ये अँधेरे और भी गहरे हो जाते है !!
कहीं का मुकाबला हो तो बताना यारो,
मेरे पास भी कीसी की यादें बेहीसाब होती जा रही है !!
मेरे मुकद्दर में तो तेरी याद है,
लेकिन तू जिसके मुकद्दर में है उसे दिल से सलाम !!
कभी यादें कभी बातें कभी पिछली मुलाकाते,
बहुत कुछ याद आता है तेरी एक याद आने से !!
बंद कर दिए है हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई !!
पूछो इस दिल से की मैं तुम्हे कितना याद करता हूँ,
पागल सी हो गई है वो कलम जिससे मैं तेरा नाम लिखता हूँ !!
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है..
"I Miss You"
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं..
"I Miss You"
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में है,
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है,
तेरे चहेरे की उदासी दे रही है.
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है..
समझा दो तुम जरा अपनी यादों को,
दिन रात तंग करती है कर्जदार की तरह !!
मुझे नींद की इजाज़त भी उसकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद सो जाता है मुझे करवटों में छोड़ कर !!
दो लफ्ज लिखे जो उसकी याद में,
सब कहने लगे तू आशिक बहुत पुराना है !!
पगली तू तो Smile दे के भूल जाती है,
लेकिन हम तो उसी Smile को यादकर के जिया करते है !!
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना, क्या होता है अकेलापन
अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता…
कोई ऐसा पल नहीं जिसमें तू याद ना आये,
सच कहूँ तो हर सांस गुलाम है तेरी !!
Whatsapp miss you status in hindi
कोई मज़बूत सी ज़ंजीर भेजो,
तुम्हारी याद पागल हो गई है !!
दिल में जोर से दस्तक दे रहा है कोई,
लगता है यादों के आने का वक्त हो गया है !!
यादें पड़ी है तेरी घर के हर कोने में,
लोग जाने क्यों कहते है खाली है मकान मेरा !!
यादों में थोङे कमजोर हो गए है लेकिन,
ताल्लूक दिल से नहीं टूटेगा यकीन रखना !!
रात भर जागता हूँ एक ऐसे शख्स की यादों में,
जिसे दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती !!
इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने,
जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है..
"I Miss You"
कभी किसी का जो होता था इंतज़ार हमें,
बड़ा ही शाम-ओ-सहर का हिसाब रखते थे..
मजबूरियों के नाम पर दामन चुरा गये,
वो लोग जिन की मोहब्बतों में दावे हजार थे..
तनहा रहना तो सिख लिया, पर कभी खुश ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल, पर तेरे प्यार के बिना जी ना पाएंगे..
यादों मैं हमारी वो भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे,
माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की,
पर हँसते-हँसते कभी वो भी रोए होंगे..
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना
उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना..
“I Miss U Sooo Much”
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं..
“I Miss u”
कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…
मेरी यादों से चलती थी साँसे तुम्हारी,
अब तुम सांस नहीं लेती या हम याद नहीं आते !!
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,
कह दो तो यादें है जी लो तो जिन्दगी है !!
मुझे मालूम है की ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है की तुम याद करोगे !!
तेरी आँखों का बिखरा हुआ काजल,
इस बात की गवाही देता है की तू भी मुझे याद करती है !!
डरते है आग से कहीं जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,
कहीं आप हमे भूल न जाये..
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर..
तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की,
इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं..
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है,
मोहब्बत सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चलता हैं..
अखबार तो रोज़ आता है घर में, बस अपनों की ख़बर नहीं आती।
कभी तो हिसाब करो हमारा भी, इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में ।
Miss you status in hindi for girlfriend
दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है, शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है ।
किसी नजर को तेरा इंतज़ार आज भी है कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी है
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है..
“I Miss U Sooo Much”
याददाश़्त का कमज़ोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं,
बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है..
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो?
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो.
रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो.
दो-चार बातें कर ली होती,
तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले,
हम यूं ना भीगते तकिये के गिलाफ़,
सुबह हो जाने से पहले..
"I Miss U Sooo Much"
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे..
"I Miss You"
पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ,
तुम्हारी चाँद से,अक्सर रातों में.
सच्ची ये और बात है, कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें..
कोई मरता नहीं किसी के लिए, यह सच है,
कोई जीता है मर मर के किसी के लिए, यह भी सच है..
मार ही डालती ये खामोशियाँ मुझको,
गर मेरे ज़िस्म की कब्र में तेरी यादों का शोर न होता !!
मेरी आँख खुलते ही मेरे पास आजाती है,
काश तेरी याद भी तेरी तरह बेवफा होती !!
कभी कभी इतनी शिद्दत से उस की याद आती है,
मैं पलकों को मिलाता हूँ तो आँखे भीग जाती है !!
मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा,
हम तो रोज किसी की यादो में भीगें रहते है !!
मैं रात भर जागती रही एक ऐसे शख्स की यादों में,
जिसे दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती !!
रंग तेरी यादो का ना उतरा अब तक,
लाख बार खुद को आँसुओ से धोया हमने !!
काश तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा होता,
कम से कम खबर तो होती की सफ़र कितना तय करना है !!
कहा खो गये है आप, या सो गये है आप,
बेवफा तो लगते नही थे पहले,
क्या अब हो गये है आप..
पल पल ने कहा एक पल से,
पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो,
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो,
कि हर पल तुम ही तुम याद रहो..
"I Miss U Sooo Much"
Miss you status in hindi 2 line
दूर ही सही, किनारा तो है,
टिमटिमाता ही सही, सितारा तो है,
होजती है तुम्हारी याद से ही तसल्ली,
तिनका ही सही सहारा तो है..
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है.
"I Miss You"
भले ही तुझसे आज दूर हूँ पगली,
लेकिन तेरी फिक्र करना मुझे
आज भी अच्छा लगता है..
वो मुझसे पूछती है की ख्वाब किस-किस के देखते हो, बेखबर जानती ही नहीं की यादें उसकी सोने कहाँ देती है ।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर ।
कुछ दिन खामोश होकर देखना, लोग सच में भूल जाते है ।
गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाज़ुक दौर से !!
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से…..!!
आप हमसे दूर क्या हुए,
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी..
"मिस यू "
दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है,
शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है..
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
"मिस यू"
कुछ दिन खामोश होकर देखना,
लोग सच में भूल जाते है..
तेरी ओर जाती हर हवा से कहते है हम,
जरा तुमसे कह दे की तुम्हे बहुत याद करते है हम !!
साथ लम्हो का और याद बरसों की,
अच्छे लोगों की बस यही बात बुरी लगती है !!
मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हुँ हर लम्हा हर सांस तुम्हे याद करते करते !!
अगर याद हमारी आये तुम पास हमारे आ जाना,
बस इक मुस्कान देना फिर चाहे जान हमारी ले जाना !!
जिंदगी कर न सकी इस दर्द का इलाज,
सुकून तब ही मिला जब-जब तुझे याद किया !!
रेत की तरह फिसल जायेंगे हम,
और तुम याद ही करते रहोगे !!
दर्द इतना था ज़िंदगी में की धड़कन साथ देने से घबरा गयी,
आंखें बंद थी किसी की याद में ओर मौत धोखा खा गयी !!
कहीं बैठी वो मेरा जिक्र कर के मुस्कुरा रही होगी,
ये हिचकियाँ शाम से यूँ ही तो नहीं आ रही होगी !!
आँख से आंसू कैसे नीचे गिरने दूँ,
तेरी यादें मिटटी में मिल जाएँगी !!
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन..
"I Miss You"
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे..
"मिस यू जान"
I Miss You Status for Boyfriend in Hindi
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो।
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे ..
“आई मिस यू”
जब भी तेरी याद आती है तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं,
क्युकी मुझे पता है तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!
मुझे मालूम है की ऐसा मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है की तुम याद करोगे !!
जलने वाले की दूआ से ही सारी बरकत है,
वरना अपना कहने वाले तो याद भी नहीं करते !!
तेरी याद कुछ इस तरह से मेरे दिल से लिपटी है,
जैसे गुलाब के फूल पर किसी तितली को नींद आ जाये !!
ये उदास सुबह और तेरी ज़ालिम याद,
खुदा खैर करे अभी तो पूरा दिन बाकी है !!
उसकी #Mohabbat पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
#Dil करता है के पूरी उम्र भर उसी का इंतज़ार करूँ….
“गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ, या आवाज हूँ,
बस जो भी हूँ, मैं तुम बिन बहुत #Sad हूँ ।”
मेरे आंसू और तेरी यादों का कोई तो रिश्ता जरूर है,
कमबख्त जब भी आते है दोनों साथ ही आते है !!
इस रात की उदासियों से पूछो मेरे दिल का हाल,
तुम्हारी यादों से ये अँधेरे और भी गहरे हो जाते है !!
मजबूर नहीं करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए,
बस एक बार आ जा, अपनी सब यादें ले जाने के लिए !!
हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे,
ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए !!
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है की ये कभी मुरझाती नहीं है !!
सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई है तेरी यादें मुझे !!
तेरी यादें ही मेरी इबादत है,
फिर क्यूँ कहते हो दुआओं में याद रखना !!
रोये तो थे तेरी यादों को दिल से भुलाने के लिए,
मगर फिर भी हर अश्क में दिखती रही सूरत तेरी !!
मेरी चाय आज फिर से ज्यादा मीठी हो गयी,
कितनी बार कहा है की सुबह सुबह तुम याद ना आया करो !!
तेरी यादें भी मेरे बचपन के खिलौने जैसी है,Read Also -
तन्हा होता हूँ तो इन्हें लेकर बैठ जाता हूँ !!
Latest Good Morning Status Shayari Quotes Sms in Hindi
Best Sorry Status Shayari in Hindi For BF and GF
125+ Breakup Status & Shayari in Hindi for Boys and Girls
Tags - miss you status in hindi for girlfriend, whatsapp miss you status in hindi, miss you status in hindi for friend, Miss You Status For Boyfriend, miss you status in hindi 2 line, miss you papa status in hindi, Miss You Status in Hindi One Line, I Miss You Status for Boyfriend in Hindi, miss you shayari in hindi two lines
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ