One Line Love Status - हेलो दोस्तों अगर आप One Line Status in Hindi में ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ अच्छे अच्छे One Line Love Status in Hindi में लेकर आये है। आप इन स्टेटस को अपने दोस्तों के साथ Social Media पर भी शेयर कर सकते है। उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
85+ लव स्टेटस वन लाइन - One Line Love Status in Hindi for Whatsapp - 2024
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए, उनकी नज़र में हम पुराने हो गए…
अब कहाँ ज़रुरत है हाथों में पत्थर उठाने की, तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते हैं…
कोशिश तो बहुत की समझदार बनने की… लेकिन खुशी हमेशा पागलपन करने से ही मिली…
रूलाया ना कर हर बात पर ए जिन्दगी, जरूरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हों….
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता… एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…
ताल्लुक कौन रखता है किसी नाक़ाम से लेकिन, मिले जो क़ामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं
खामोश रही वो तितली, थे जिसके रंग हज़ार… कौआ करता रहा शोर, न जाने किस गुमान पर..
कभी भी जो तुम चाहते हो उनके लिए , जो तुम्हारे पास है उसे मत भुलाओ
ज़िंदगी एक ऐसा खेल है जिसे हर किसी को खेलना पढता है और जीतता वही है जिसे नियम पता हैं.
यदि सपने सच न हो तो रस्ते बदलो , मुकाम नही पेड़ हमेशा पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं
खुली आँखों से सपने देखो और उन सपनो के लिए जागते रहो .ै
दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं जो एक व्यक्ति कर सकता है और दूसरा नहींै
तुम्हारी लिमिटेशन तुम्हारी खुद की बनायीं हुई है , बाहर कोई भी लिमिटेन नही हैै
अपने दोस्तों को समझकर चुनो , तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है
दूसरों को देखकर अपने को मत बदलो, सीखते चलो
ज़िंदगी का एक ही नियम है कभी भी हार मत मानो, बढ़ते चलो
ज़िंदगी में हर चीज़ किसी न किसी वजह से होती है.
एक सिक्का हमेशा आवाज़ करता है, पेपर का नोट नहीं, ऐसे ही जब तुम्हारी कीमत बढे तो शांत रहना सीखो
संसार वो नहीं है जो दीखता है
ये पता नहीं था हमको कि कभी चाहने लगेंगे तुमको।
सब कुछ छोडो तुम बस मुझे I Love You बोलो।
मुझे हुई है इश्क़ की बीमारी सुबह शाम बस जरूरत तुम्हारी।
मुझे मिलता है सुकून बस तेरी ही बाँहों में जान।
रोज़ आये तेरा सपना तभी तो तुझे दिल दिया अपना।
कब आएगा वो दिन जब मैं तुम्हारा Lipstick बिगाड़ूँगा।
मेरा दिल हर पल बस तेरी फिक्र करता रहता है।
मेरे हर दर्द की दवा जान की चुम्मी।
तुझसे दुरी अब कितनी रहूं, दिन रात बस तुझे ही देखता रहूं।
सोते हुए तेरे सपने, दिन में तेरा ख्याल आये, कुछ तो है तुझमे जो तेरे बिन जी ना पाए।
जब तक सांसे है हम तेरे साथ रहेंगे।
सुनो मुझे तुम्हारी बाहों में Lockdown होना है।
लोग भी बड़े अजीब होते है, गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है.
दुनिया 🌍 में सबसे 😌 ज्यादा वजनदार ☝खाली जेब ☹ होती है, चलना मुश्किल 🏃हो जाता है
सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से,उसकी गाडी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी..
कहाँ मिलता है कोई समझने वाला , सब समझा कर चले जाते हैं।
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर……अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
झुको उतना ही जितना सही हो, बेवजह झुकना दुसरे के एहम को केवल बढ़ावा देता है।
ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ , बचपन की ज़िद समझौतों में बदल जाती है।
सादगी अगर हो लफ़्हज़ों में तो “इज़्ज़त ” बेपनाह और “बेमिसाल ” दोस्त मिल ही जाते हैं।
तुम दूर होते हो तो अधूरा सा लगता है।
काश तुम पूछो क्या चाहिए मैं पकड़ूँ हाथ तुम्हारा।
Hindi best love whatsapp status
एक तू ही आदत मेरी इस दिल को जरूरत तेरी।
चाहे कुछ भी कहे दुनिया, मैं तो तुम्हें यूँ ही चाहती रहूंगी।
अब तो लगता है कि तेरे बिन कैसे जिएंगे हम।
वजह ना थी कोई बस मोहब्बत हो गई बेशुमार तुमसे।
तुम जिंदगी नहीं जीने की वजह हो मेरी….
इंसान तो हर घर में पैदा होता है पर इंसानियत कहीं -कहीं ही जनम लेती है।
ना जाने कौन से गुनाह कर बैठे हैं। … जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।
दीवार में चुनवा दिया है सब ख्वाइशों को….. अनारकली बन कर बहुत नाच रही थी मेरे सीने पर
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल…..एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए
नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग … वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
इंसान की ख़ामोशी का मतलब ये है कि वो टूट चूका है
अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है 😢
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें —- कि बारिश भी हो , यार भी हो … और पास भी हो
ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को…बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं….!!
हर एक चीज़ में खूबसूरती होती है , लेकिन हर कोई उसे देख नहीं पाता।
कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही, बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है…!!
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी …. लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं।
चेहरे बदल-बदल कर मिलते है लोग मुझसे…. इतना बुरा सुलूक क्यूँ मेरी सादगी के साथ
अपना 👦तो कोई दोस्त नही 😌 है, सब साले 👫 कलेजे ❤ के टुकडे है ।। 😘👫
ना तंग कर…..जीने दे …..ऐ जिन्दगी ….. तेरी कसम हम….तेरे आगे हार गये है……
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए 😦😦😦
हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी …. मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई …
कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती हैं।
दवा जब असर ना करे, तो नज़रें 👀उतारती है माँ …… ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है
शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी, खुदा जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी
Life में जो तुम दूसरों को देते हो वही तुम्हे लौटकर मिलता है
ज़िंदगी एक कहानी है और अपनी कहानी को सबसे अच्छा बनाओ
ज़िंदगी बहुत छोटी है हसो जब तक तुम्हारे दांत हैं
ये मत सोचो की एक महीने में या एक साल में क्या हो सकता है , ये सोचो २४ घंटे में क्या क्या हो सकता है
अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे और हार गए तो समझदार
तुम अपनी ज़िंदगी का अगला पाठ नहीं पढ़ सकते जब तक पिछले पाठ को याद कर रहे हो
में एक perfect ज़िंदगी नहीं चाहता में एक खुशनुमा ज़िंदगी चाहता हु
अपने शब्दों का स्वाद ले लो जो तुम बाहर थूकने वाले हो
अभी कितनी भी कठिन दिखने वाली ज़िंदगी एक दिन आसान हो ही जाएगीै
ज़ज्बा होता है कुछ कर गुजरने का, यू हीं नहीं लोग मिसाल बनते हैं..
उसके खत जला कर, राख़ का सुरमा आँखों में लगा लिया, अब मुझे इश्क़ की नज़र नहीं लगेगी !!!
चलो मर जाते हैं तुम पर…!! बताओ दफ़न करोगे सीने में…?
मैं अपनी सुबह शाम यूँ ही गुजार लेता हूँ, जो भी ज़ख्म मिलते हैं कागज़ पे उतार लेता हूँ…
मिट्टी का बना हूँ… महक उठूंगा… बस तू एक बार बेइँतहा ‘बरस’ के तो देख…
ताल्लुक कौन रखता है किसी नाक़ाम से लेकिन, मिले जो क़ामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं
रहते हैं आस-पास ही, लेकिन साथ नहीं होते… कुछ लोग जलते हैं मुझसे, बस खाक नहीं होते…
Kam to hum HERO wala karte hai.. Bas “Tarika” or “Tevar” Hamare vilen wale hai..!!
Kutte bhonkte hai.. Zinda hone ka ehsas dilane k liye, Jungle ka sanata… Sher ki mauzudgi baya karta hai.
Ek alag si pehchaan banane ki aadat hai humein, Zakhm ho jitna gehra utna muskurane ki aadat hai humein…
ज़िंदगी उन लोगो के लिए आसान नहीं पर दिलचस्प है , जो परिवर्तन का सपना देखते हैं
सुनो देर से मिलना मगर उम्र भर साथ चलना।
Khamosh rahi wo titli, The jiske rang hajar… Kauwa karta raha shor, Na jane kis guman par…
Read Also -
100+ Latest Romantic Love Status, Shayari in Punjabi for Whatsapp
220+ Punjabi Attitude Status for Whatsapp, Facebook and Instagram
Sad Dard Bhare Punjabi Status or Shayari
Tags - hindi best love whatsapp status, Hindi best love whatsapp status, One line Love Quotes, sms love one line, Best love status in Hindi, Hindi Love whatsapp Status image, Love status Hindi quotes image, Best, Two line love photo, One Liner Status For Whatsapp in Hindi, Still Finding One Liner Status For Whatsapp in Hindi.
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
हर दिन नये नये स्टेटस और शायरी पाने के लिए अभी Bookmark करें StatusCrush.in को।
0 टिप्पणियाँ